शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

मोदी राज में संविधान हुआ तार-तार- डा0 अखिलेश

 

गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें

पटना। आज गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें, कि हम कहां पहुंचे। 1950 में जब हमें नया संविधान मिला तो भारत को समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और प्रजातांत्रिक देश बनाने की बात प्रस्तावना में कही गयी, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। 75 वें साल में हम देख रहे हैं कि समाजवाद की जगह पूंजीवाद ने ले लिया। धर्मनिरपेक्षता की जगह साम्प्रदायिकता ने ले लिया और प्रजातंत्र की जगह एकतंत्र ने ले लिया है। मसलन भाजपा सरकार की करतूत के कारण भारतीय संविधान आज तार-तार हो चुका है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम, में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।

              उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके साथ अन्याय हो रहा है चाहे गरीब हो, नौजवान हो, राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो या बहु-बेटियाँ। सब के सब अन्याय से त्रस्त हैं इसलिए राहुल जी न्याय यात्रा लेकर निकले हैं। देश की 80 करोड़ आबादी राशन की दुकान पर लाईन लगाकर खड़ी है और मोदी जी कहते हैं देश तरक्की कर रहा है। तरक्की की ऐसी परिभाषा कभी सुना नहीं।

                  गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की परंपरागत तरीको से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इकट्ठा हुए सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गयी। जो लोग इस समारोह में उपस्थित थे उनमें शामिल हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0मदन मोहन झा, अनिल कुमार शर्मा, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, प्रेमचन्द्र मिश्रा, समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, डा0 ज्योति, नरेन्द्र कुमार,विश्वमोहन शर्मा, हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, भावना झा, राजेश राठौड़, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, चन्द्र प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, शरवत जहां फातिमा, आनन्द माधव, अमित कुमार टुन्ना, जितेन्द्र सिंह, विनय वर्मा, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, राज कुमार राजन,डा0 संजय यादव, राजकिशोर सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, संजय पाण्डेय, शशि रंजन, डा0 विनोद शर्मा, गुंजन पटेल, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, सौरभ सिन्हा, खुशबू कुमारी, उदय शंकर पटेल, अनोखा देवी,शंकर स्वरूप, सत्येन्द्र कुमार सिंह,  अखिलेश्वर सिंह,अमरेन्द्र सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव,राजन यादव, रूपम यादव, सुमन कुमार मल्लिक,शशि कुमार सिंह, निरंजन कुमार, अरविन्द लाल रजक, अजमी बारी, पुरूषोत्तम मिश्रा, कुंदन गुप्ता, डा0 गौतम, नीतू सिंह निषाद, आदित्य कुमार पासवान, सुनील कुमार सिंह, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय,मोनी देवी, वसी अख्तर,राजेश मिश्रा, अरूणा सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, रवि गोल्डन, मृणाल अनामय, रमाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post