शनिवार, 27 जनवरी 2024

हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को

 हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को 

अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई

पटना.एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है.उसने अपने सारे सुंदरता को बढ़ाने वाले आभूषणों को बेच दिया.अर्जित धन से स्तन कैंसर के ऑपरेशन करवाने में झोक दी.अब वह पूर्णत: शक्तिहीन हो गई.अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई है.

      बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली की रहने वाली बीर कुमारी है.54 साल की है.उसका ऑपरेशन 07 दिसंबर 2023 को बुद्धा कैंसर सेंटर में हुआ.कई बार रक्त चढ़ाना पड़ा.पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी 2024 को बुद्धा कैंसर सेंटर में चढ़ेगा.

     वह महिला स्तन कैंसर से जूझ रही है.हौसल्ला बुलंद है.वीरांगना की तरह बीर कुमारी पांचवां कीमोथेरेपी दिलवाने के लिए जुगाड़ में जुट गयी है.फिलवक्त वीरांगना और कीमोथेरेपी के बीच में पचास हजार रू.दीवार बन गई है.

     पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी महापल्ली में स्थित बालूपर में बीर कुमारी रहती है.फ्रेडी बापतिस्ट की पत्नी  बीर कुमारी हैं.जो बख्तियारपुर में सरकारी टीचर है.फिलहाल 'नो वर्क नो मनी' नियम लागू है.फ्रेडी बापतिस्ट ने कहा कि पत्नी की सहकर्मी  टीचर और उनकी दोस्तों ने मिलकर ऑपरेशन समय में सहयोग किये.उनकी सब गहना बेचने के बाद साढ़े तीन लाख रुपए हॉस्पिटल में देकर ऑपरेशन करवाएं.फ्रेडी ने कहा कि ऐसा नहीं करवाने से चिकित्सकों के अनुसार कैंसर से उत्पन्न गिल्टी  में कीड़ा हो जाता.किसी तरह से ऑपरेशन हो गया.चिकित्सकों ने कैंसर वाले हिस्सा को काटकर निकाल दिया है.

        फ्रेडी ने कहा कि इधर-उधर से सहयोग लेकर एक नहीं चार बार कीमोथेरापी करवाने में सफल हो गया है.पांचवां कीमोथेरेपी पर संकट का बादल मंडरा रहा है.पचास हजार रूपए की जरूरत है.15 हजार रूपए का सहयोग मिला है.35 हजार रूपए का जुगाड़ करना है.इस तरह की परिस्थिति के आलोक में ननद खाना खिलाती है.जिससे पैसा खर्च न हो जाए.फ्रेडी ने कहा कि खुद बेरोजगार है.एक निजी स्कूल में कार्यरत थे.पत्नी की खिदमतदारी करने में समय व्यस्त करने के आरोप में दूध में पड़े मक्खी की तरह से नौकरी से निकाल दिया गया हूं.


स्तन कैंसर पीड़िता बीर कुमारी के पति का बैंक ब्यौरा है.जमकर महादान करें..


Bank of India,Patna


FREDRICK  BAPTIST


IFSC code - BKI D 0004421


MICR code- 800013010


CUSTOMER ID- 008807519


ACCOUNT NO.- 442110100000512


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post