अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई
पटना.एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है.उसने अपने सारे सुंदरता को बढ़ाने वाले आभूषणों को बेच दिया.अर्जित धन से स्तन कैंसर के ऑपरेशन करवाने में झोक दी.अब वह पूर्णत: शक्तिहीन हो गई.अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई है.
बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली की रहने वाली बीर कुमारी है.54 साल की है.उसका ऑपरेशन 07 दिसंबर 2023 को बुद्धा कैंसर सेंटर में हुआ.कई बार रक्त चढ़ाना पड़ा.पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी 2024 को बुद्धा कैंसर सेंटर में चढ़ेगा.
वह महिला स्तन कैंसर से जूझ रही है.हौसल्ला बुलंद है.वीरांगना की तरह बीर कुमारी पांचवां कीमोथेरेपी दिलवाने के लिए जुगाड़ में जुट गयी है.फिलवक्त वीरांगना और कीमोथेरेपी के बीच में पचास हजार रू.दीवार बन गई है.
पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी महापल्ली में स्थित बालूपर में बीर कुमारी रहती है.फ्रेडी बापतिस्ट की पत्नी बीर कुमारी हैं.जो बख्तियारपुर में सरकारी टीचर है.फिलहाल 'नो वर्क नो मनी' नियम लागू है.फ्रेडी बापतिस्ट ने कहा कि पत्नी की सहकर्मी टीचर और उनकी दोस्तों ने मिलकर ऑपरेशन समय में सहयोग किये.उनकी सब गहना बेचने के बाद साढ़े तीन लाख रुपए हॉस्पिटल में देकर ऑपरेशन करवाएं.फ्रेडी ने कहा कि ऐसा नहीं करवाने से चिकित्सकों के अनुसार कैंसर से उत्पन्न गिल्टी में कीड़ा हो जाता.किसी तरह से ऑपरेशन हो गया.चिकित्सकों ने कैंसर वाले हिस्सा को काटकर निकाल दिया है.
स्तन कैंसर पीड़िता बीर कुमारी के पति का बैंक ब्यौरा है.जमकर महादान करें..
Bank of India,Patna
FREDRICK BAPTIST
IFSC code - BKI D 0004421
MICR code- 800013010
CUSTOMER ID- 008807519
ACCOUNT NO.- 442110100000512
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/