बुधवार, 3 जनवरी 2024

विकास को गति देने में निरंतर सार्थक प्रयास करना

 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी



बेतिया। डॉ0 संजय जायसवाल, माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय अध्यक्ष सहित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत किया गया तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। इसके उपरांत माननीय अध्यक्ष को विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बारी-बारी से विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी।

       जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास को गति देने में जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर तत्परतापूर्वक कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ससमय कराया जा रहा है। कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कार्य में माननीय जनप्रतिनिधिगणों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी की सक्रियता एवं संवेदना के साथ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों को लाभान्वित करना ही जिला प्रशासन का उदेश्य है। विकास को गति देने में निरंतर सार्थक प्रयास करना है।

        दिशा की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बाल विकास परियोजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन योजना), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया आदि के कार्य प्रगति की समीक्षा माननीय अध्यक्ष द्वारा की गयी।

           समीक्षा के क्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 385948 लाभुकों को माह नवंबर 2023 तक का भुगतान कर दिया गया है। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 8968 परिवारों का उन्मुखीकरण स्वयं सहायता समूहों में किया गया है। अब तक 713 स्वयं सहायता समूह का गठन कर लिया गया है। गठित ग्राम संगठनों की संख्या-31 एवं बैंकों द्वारा वित्त पोषित स्वयं सहायता समूहों की संख्या-3571 है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत कुल-5454 युवाओं का कौशल विकास किया गया है। इसमें से 2544 का प्लेसमेंट भी कराया गया है।

              बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से कुल-465 लोगों को दुधारू पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, घरेलु अगरबत्ती निर्माण हेतु प्रशिक्षित कराया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत 68.36 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत बेतिया नगर निगम अंतर्गत 114 योजना को पूर्ण करा लिया गया है। इसी तरह नरकटियागंज में 174, बगहा में 626, चनपटिया में 244 एवं रामनगर में 177 आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

मनरेगा अंतर्गत 4331518 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। 75 अमृत सरोवर निर्माण का कार्य प्रारंभ है। सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत जीविका द्वारा चिन्हित 422 परिवारों के लिए पशु शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत कुल-536192 बीपीएल धारक परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

             इस अवसर पर डॉ0 संजय जायसवाल, माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष ने उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में प्रगति सराहनीय है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित किया जाय। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत लाभुकों को ससमय प्लेसमेंट कराने की व्यवस्था की जाय।

               माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाये जा रहे सभी आवासों पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी अवश्य रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों में योजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

             समीक्षा के क्रम में माननीय अध्यक्ष द्वारा डीपीओ, आइसीडीएस को निर्देश दिया गया कि चनपटिया नगर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन से संबंधित कार्रवाई त्वरित गति से करें। साथ ही अबतक इस दिशा में की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्ड योजना से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। माननीय अध्यक्ष द्वारा नगर निगम, बेतिया अंतर्गत नल-जल योजना की फंक्शनालिटी की जांच, बेलाटाड़ी में एकलव्य भवन की जांच कराने की बात कही गयी।

              दिशा की बैठक में माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार ने सेमरा अस्पताल, सड़क, नरकटियागंज में जिला परिषद की जमीन पर गेस्ट हाउस का निर्माण कराने, थरूहट विकास अभिकरण से संबंधित विषयों से माननीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया। इसी तरह माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों को भुगतान, श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने, पंचायत सरकार भवन हेतु स्थल का सीमांकन, बभनौली में विद्यालय भवन निर्माण, श्री नारायण प्रसाद ने मनरेगा योजना अंतर्गत पौधों की देखभाल करने वाले कर्मियों के भुगतान, सरकारी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने, खड्डा स्टेडियम निर्माण/जीर्णोद्धार, श्रीमती भागीरथी देवी ने बेलाटाड़ी एकलव्य भवन निर्माण, नरकटियागंज में जिला परिषद की जमीन पर भवन निर्माण, रामनगर में अतिक्रमण, माननीय विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी ने साधु, नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में सुचारू अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन, बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत वार्ड 15 से वार्ड 35 तक आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन कराने, श्री आफाक अहमद ने अल्पसंख्यक विद्यालय, श्री सौरभ कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विद्युत कनेक्शन से संबंधित बातों को रखा। साथ ही अन्य माननीय विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिनिधिगणों द्वारा अपनी-अपनी बातों से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।

             उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपस्थित माननीय अध्यक्ष सहित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया गया कि दिशा की बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका त्वरित गति से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

                        इस अवसर पर माननीय लोकसभा सांसद, श्री सुनील कुमार, माननीय राज्यसभा सांसद, श्री सतीश चन्द्र दूबे, माननीय विधायक श्रीमती भागीरथी देवी, श्री नारायण प्रसाद, श्री उमाकांत सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माननीय विधान पार्षद श्री वीरेन्द्र नारायण यादव, श्री भीष्म साहनी, श्री आफाक अहमद, श्री सौरभ कुमार, माननीय मेयर, नगर निगम, बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, जिले के सभी नगर निकायों के माननीय मुख्य पार्षद, माननीय प्रखंड प्रमुख, अन्य माननीय मुखिया गण सहित जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post