शुक्रवार, 24 जून 2022

सभी अंचलों का औचक निरीक्षण का फीडबैक सभी संबंधित पदाधिकारियों से लिया

 


सीतामढ़ी.इस जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित परिचर्चा  भवन में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में गुरुवार को हुए  सभी अंचलों का औचक निरीक्षण का फीडबैक सभी संबंधित पदाधिकारियों से  लिया गया. जिसमें दाखिल -खारिज को लेकर काफी अनियमितता पाई गई जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा  निर्देश दिया गया कि तीन दिनों के अंदर अभियान चलाकर ऑनलाइन म्यूटेशन कार्य को सभी अंचलाधिकारी निष्पादित करना सुनिश्चित करें.

सभी हल्का कर्मचारियों एवं संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ अंचल में कैंप कर कार्य को निष्पादित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी मापी पंजी, अतिक्रमण पंजी, जमाबंदी का परिमार्जन एवं अन्य सभी संबंधित योजनाओं के पंजियों का संधारण ठीक से करना सुनिश्चित करें.जिस पर आवेदन प्राप्त करने की तिथि जांच में निष्पादन की तिथि ससमय आवेदन निष्पादन की तिथि निर्धारित हो.उन्होंने ’शनिवारीय भूमि विवाद प्रतिवेदन, परिमार्जन, भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित प्रतिवेदन, जमाबंदी, सरजमीनी सेवाएं, ऑनलाइन लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं  के अतिक्रमण एवं भूदान से प्राप्त भूमि की वितरण संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये.’

’उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, ओएसडी प्रशांत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड, के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.’

आलोक कुमार                             

इनौस के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर सहित अन्य आंदोलनकारी को जेल से रिहा करों

 अग्निपथ योजना के खिलाफ ऐपवा-आइसा का संयुक्त मार्च.अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करें सरकार .नौजवानों को रोजगार देने के बदले दमन पर उतारू है सरकार ....


दरभंगा.ऐपवा-आइसा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज पोलो मैदान से लहेरियासराय टावर तक विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला गया.इस अवसर पर अग्निपथ योजना वापस लेने, अग्निपथ योजना के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे.इनौस के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर सहित अन्य आंदोलनकारी को जेल से रिहा करने, सभी महिला कर्जदारों का कर्ज माफ करने, महंगाई पर रोक लगाने सहित अन्य मांग को उठाया गया.मार्च में मुख्य अतिथि के बतौर ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव शामिल हुई.

 मार्च का नेतृत्व ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, आइसा जिला सह सचिव ओणम कुमारी, आइसा जिला उपाध्यक्ष सबा रौशनी कर रही थी.इस अवसर पर अपने संबोधन में ऐपवा राज्य  सचिव शशि यादव ने कही की मोदी सरकार जब से आई है तब से देश व संविधान को तहस-नहस करके रखी हुई है. आज देश के अंदर लोकतंत्र व संविधान खतरे में पड़ा हुआ हैं.देश के सुरक्षा व्यवस्था में भी निजीकरण का दौर जारी है.

 श्री यादव ने कहा मोदी सरकार देश में महंगाई बेरोजगारी को ढकने के लिए एक पर एक कानून को बहाल कर रही है.लेकिन देश के अमन पसंद लोग किसी भी कानून को लागू नहीं होने देंगे. श्री यादव ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना नौजवानों को जवानी में बेरोजगार करने वाली योजना है.सरकार को जल्द से जल्द इस योजना को वापस लेना चाहिए नहीं तो किसान आन्दोलन की तरह नौजवानों के सड़क पर आन्दोलन तेज होगा.ऐपवा इस पूरे आन्दोलन का समर्थन करेगी.वही उन्होंने बिहार की सरकार से मांग किया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ विधान सभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की मांग की है.

 इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि नौजवानों को साल में 2 करोड़ रोजगार की सपना दिखाने वाली सरकार से जब नौजवान रोजगार की मांग करते है और आन्दोलन करते हैं तो सरकार उनपर मुकदमा लादकर जेल में बंद कर देती है. श्री यादव ने सरकार से मांग किया कि भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिक सहित सभी आंदोलनकारी को रिहा करने की मांग की है.वही इस अवसर पर ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी व जिला अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा कि आज बिहार के अंदर कर्ज से महिला परेशान है.लेकिन सरकार कोई विचार नहीं कर रही है आज कर्ज से परेशान होकर महिलाएं आत्महत्या कर रही है.ऐपवा नेताओं ने सरकार से मांग किया है कि सभी छोटे कर्जदारों का कर्ज माफ करते हुए सभी परिवार को 7500 रुपये देने की मांग की है.

वही आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, व जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना की वापसी तक छात्र-नौजवान को एकजुट कर किसान आन्दोलन के तर्ज पर छात्र-नौजवानों के आंदोलन को भी तेज किया जाएगा.इस अवसर पर प्रमिला देवी ,डोमनी देवी ,ऋतु देवी ,बसंती देवी, रेखा देवी, पूजा कुमारी, पूनम देवी, ऋतु देवी, अनिता देवी, प्रेमा देवी, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य देवेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

आलोक कुमार

  अवैध रूप से आदतन शराब का कारोबार करने वाले एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 19 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा सीसीए के तहत कार्रवाई

नालंदा. शराब के अवैध कारोबार एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में आदतन संलिप्त  जिला के 19 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है.

सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगार हाट निवासी सुबोध चौधरी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सोहसराय थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज हैं. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.पारित आदेश के आलोक में  सुबोध चैधरी को दो माह तक  अपनी उपस्थिति प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को बिहार थाना में दर्ज करानी होगी। इस अवधि में थाना क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर जाने की आवश्यकता होने पर संबंधित थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर ही थाना क्षेत्र से बाहर जाएंगे.

नगरनौसा थाना क्षेत्र के जलालपुर खपुरा निवासी सहेंद्र पासवान के विरुद्ध भा0द0वि0 विभिन्न धाराओं  के तहत नगरनौसा थाना में  चार अलग अलग कांड दर्ज है. विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं। इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में सहेंद्र पासवान को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चंडी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

नगरनौसा थाना क्षेत्र के जलालपुर खपुरा निवासी कारू पासवान के विरुद्ध भा०द०वि० की विभिन्न धाराओं के तहत नगरनौसा थाना में पांच अलग-अलग कांड दर्ज हैं.  विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं. इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में कारू पासवान को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एव शुक्रवार को चंडी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

नगरनौसा थाना क्षेत्र के जलालपुर खपुरा निवासी निवासी बल्लम पासवान  के विरुद्ध भा0द0वी0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नगरनौसा थाना में चार अलग-अलग कांड दर्ज है.विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में बल्लम पासवान को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चंडी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।  इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

नगरनौसा थाना क्षेत्र के जलालपुर खपुरा निवासी निवासी विजय पासवान  के विरुद्ध भा0द0वी0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नगरनौसा थाना में चार अलग-अलग कांड दर्ज है.विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में विजय पासवान को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चंडी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

नगरनौसा थाना क्षेत्र के जलालपुर खपुरा निवासी निवासी जयपत पासवान  के विरुद्ध भा0द0वी0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नगरनौसा थाना में पांच अलग-अलग कांड दर्ज है.विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं। इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में जयपत पासवान को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चंडी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी रामविलास ढाढ़ी उर्फ विलास ढाढ़ी  के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सारे थाना में तीन अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब के विक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में रामविलास ढाढ़ी उर्फ विलास ढाढ़ी को अगले तीन माह तक प्रतिदिन रहुई थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के अम्बा बिगहा निवासी जितेंद्र चौधरी  के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सारे थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है। अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में जितेंद्र चौधरी  को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को बिंद थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के ओन्दा  निवासी रामाश्रय ढाढ़ी के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सारे थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में रामाश्रय ढाढ़ी को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को बिंद थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिंद थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी नागो चौधरी के विरुद्ध भा0द0वि0 एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिंद थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब बिक्री के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में नागो चैधरी को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सारे थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिहार थाना क्षेत्र के बरादरी  निवासी कारू यादव के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिहार थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में कारू यादव को अगले तीन माह तक प्रतिदिन राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिहार थाना क्षेत्र के बरादरी  निवासी मनोज गोप के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिहार थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में मनोज गोप को अगले तीन माह तक प्रतिदिन राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिहार थाना क्षेत्र के बरादरी  निवासी राजू यादव के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिहार थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है.विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में राजू यादव को अगले तीन माह तक प्रतिदिन राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिहार थाना क्षेत्र के बरादरी निवासी सुनील यादव के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिहार थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं.इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.पारित आदेश के आलोक में सुनील यादव को अगले तीन माह तक प्रतिदिन राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

हरनौत (कल्याण बिगहा)थाना क्षेत्र के टाडापर निवासी धूपन बिन्द के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत हरनौत (कल्याण बिगहा) थाना में चार अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में धूपन बिन्द को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चेरो थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिंद थाना क्षेत्र के बिन्द निवासी छोटे चौधरी  के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद  अधिनियम के तहत बिन्द थाना में तीन अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में छोटे चैधरी को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सारे थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बुढानगर निवासी उमेश साव के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत इस्लामपुर थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.पारित आदेश के आलोक में उमेश साव को अगले तीन माह तक प्रतिदिन करायपरसुराय थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी संजीवन रविदास के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत इस्लामपुर थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है.अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.पारित आदेश के आलोक में संजीवन रविदास को अगले तीन माह तक प्रतिदिन करायपरसुराय थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी नीतीश कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दीपनगर थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.पारित आदेश के आलोक में नीतीश कुमार को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लहेरी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सभी व्यक्तियों के विरुद्ध अगले निर्धारित अवधि तक के लिए यह आदेश लागू रहेगा. जिसके पश्चात उनके क्रियाकलाप एवं गतिविधि की पुनः समीक्षा की जाएगी. समीक्षा उपरांत अगर शराब के बिक्री करने या अन्य संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी.

आलोक कुमार

गुरुवार, 23 जून 2022

यह चम्पारण के लिए ऐतिहासिक व गर्व का क्षण है जिलाधिकारी महोदय

  

मोतिहारी :  पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं श्री शीर्षत कपिल अशोक. इस जिलाधिकारी को ‘जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास‘ विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया था.उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए), मसूरी में जाकर 2020 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं को दिया. प्रवीण कुमार कहते हैं कि यह चम्पारण के लिए ऐतिहासिक व गर्व का क्षण है.उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को हार्दिक बधाई दी है.

मृदुल स्वभाव के धनी सबके प्रिय जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक साहब ने जिले का मान सम्मान बढ़ाकर चम्पारण का नाम फिर से रौशन कर दिया है.अपने नाम के अनुरुप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं शीर्षत कपिल अशोक. वे 2011 बैच के आईएएस हैं.सामान्य श्रेणी से आईएएस की परीक्षा पास की और 68 वीं रैंक पाई है. महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सांगली जिले के तालुका मिराज के निवासी हैं.


शीर्षत ने महाराष्ट्र के राहुरी में स्थित देश के सबसे बड़े कृषि इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ से कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक और भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र दिल्ली से एमएससी. की डिग्री ली.अपने उम्दा एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ साथ सारी जिम्मेदारियों का बेहतरीन से निर्वहन किया है. पहले मधुबनी में ही असिस्टेंट जिलाधिकारी बाद में पटना म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में अप्रैल 2016 से लेकर जून 2017 तक म्यूनिसिपल कमिश्नर और फिर जून 2017 से लेकर अभी तक मधुबनी जिले के जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे.मधुबनी के अपने कार्यकाल में शीर्षत ने सख्त और जिले के विकास के लिए दृढ़ जिलाधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. शीर्षत के कार्यकाल में मधुबनी जिले की मिथिला कला को देश-दुनिया में और ख्याति मिली.इन सारे क्रियाकलापों में शीर्षत का अहम योगदान माना जाता है.इस समय पूर्वी चम्पारण का सर्वांगीण विकास करने में लगे हैं.

पूर्वी चंपारण जिले को गौरवान्वित करने वाले जिलाधिकारी को मौका मिला कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को ‘जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास‘ विषय पर प्रशिक्षण दें.जल प्रबंधन पर सर्वोत्तम अभ्यास प्रशिक्षण दिनांक- 22 जून 2022 को  03:00 अपराह्न से 03:55 अपराह्न के बीच की गई आयोजित.

आलोक कुमार

कलस्टर में करायें शहद उत्पादन, किसानों को होगी आमदनी

 * प्रखंड स्तर पर मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन सहित हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

बेतिया. पश्चिमी चंपारण के जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन का हब बनाने की दिशा में ठोस एवं कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है. इच्छुक किसानों को आवश्यक संसाधन सहित ऋण मुहैया कराने की समुचित व्यवस्था की जाय. साथ ही हनी प्रोडक्शन के लिए किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाए. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कृषि, उद्यान एवं जीविका से जुड़े अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कलस्टर में शहद उत्पादन कराया जाय. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाय. कार्य योजना में प्रखंड स्तर पर मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन सहित हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रांडिंग और मार्केटिंग आदि को शामिल किया जाय. सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत मधुमक्खी पालन योजना में जीविका सामान्य को 1500 बक्से एवं जीविका अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 1500 बक्सों का औपबंधिक लक्ष्य की प्राप्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत डीपीएम, जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर इस योजना का क्रियान्वयन समूचे जिले विशेषकर दोन क्षेत्र की महिलाओं के बीच किया जाए ताकि जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं के मध्य स्वरोजगार एवं आय का सृजन किया जा सके.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

मोतिहारी:  पूर्वी चंपारण जिले के अपर समाहर्ता आपदा, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ राजस्व कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, जमाबंदी अपडेशन ,जल जीवन हरियाली, सी डब्ल्यू जे सी ,एम जे सी, अतिक्रमण वाद, लगान वसूली आदि से संबंधित पदाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य को गंभीरता पूर्वक संपादन करना सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि उप समाहर्ता ,जिला राजस्व पदाधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी ,अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.

आलोक कुमार

बुधवार, 22 जून 2022

जमीन बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया

विघानंद राम ने जिलाधिकारी से कहा कि बंदोबस्ती पर्चा तो वितरण कर दिये.जरूरी है दखल कब्जा भी दिलाने का कार्य संपादित करें.दायित्व निर्वहन के लिए धन्यवाद....

मोतिहारी.जिलाधिकारी महोदय ,पूर्वी चंपारण के निर्देशानुसार अभियान बसेरा के तहत बास भूमि विहीन परिवार को सरकारी जमीन बंदोबस्ती पर्चा वितरण समारोह का आयोजन अपर समाहर्ता कार्यालय, मोतिहारी में किया गया.अपर समाहर्ता, श्री अनिल कुमार की उपस्थिति में तिरकौलिया अंचल में 17 एवं मोतिहारी सदर अंचल में 13 यानी कुल 30 सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन/ आवास विहीन लाभुकों के बीच जमीन बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया.

इस अवसर पर भूमि उप समाहर्ता, सदर मोतिहारी, अंचलाधिकारी तिरकौलिया एवं मोतिहारी सदर, राजस्व पदाधिकारी, मोतिहारी एवं तिरकौलिया अंचल के साथ-साथ संबंधित  महिला/ पुरुष लाभार्थी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post