बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया है कि 20 से 25 जून तक पदभार ग्रहण करने का निवेदन किया गया है.चनपटिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बर्टी पौल का स्थानान्तरण छपरा मिशन में पल्ली पुरोहित के रूप में किया गया है.वहां पर संचालित सेक्रेड हार्ट स्कूल,खालपुरा के सचिव होंगे. जो बेतिया पैरिश सोसाइटी द्वारा संचालित है. इस समय यहां संचालित सेक्रेड हार्ट स्कूल,खालपुरा के प्राचार्य फादर सी.ए.मोजेज हैं.
चनपटिया पल्ली में फादर अनूप प्रकाश मिंज का स्थानान्तरण किया गया है.यहां पर संचालित सेंट जॉन पौल द्वितीय एकेडमी,चनपटिया के सचिव बनाया गया है.रामपुर पल्ली में फादर हरमन रफायल का स्थानांतरण किया गया है.यहां पर संचालित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल के सचिव भी होंगे.फादर सिलवेस्टर पी रेयान सहायक पल्ली पुरोहित छपरा के होंगे. यहां संचालित सेक्रेड हार्ट स्कूल,खालपुरा के प्राचार्य होंगे. रामपुर मिशन के पैरिश प्रीस्ट सी.ए.मोजेज होंगे.सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल और सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के सचिव होंगे.सिरसिया मिशन पैरिश ईंचार्ज फादर नौबर्ट कुजूर होंगे.यहां संचालित सेंट ऐन इंगलिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल होंगे.
नरकटियागंज मिशन के प्रीस्ट इंचार्ज हैं फादर फिनटन साह.बेतिया धर्मप्रांत के विकार जनरल भी हैं फादर फिनटन साह.फादर रॉबर्ट तिग्गा स्टडी पर रहेंगे.बेतिया धर्मप्रांत के लैंड इंचार्ज फादर बिपिन किस्पोट्टा होंगे.इसके साथ बिशप हाउस,बेतिया के फूड इंचार्ज होंगे.रामपुर पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर तेलेस्फोर टोप्पो होंगे. इसके साथ सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल,रामपुर के वाइस प्रिंसिपल होंगे.फादर पंकज पीटर को सेकेंड सहायक पल्ली पुरोहित नियुक्त किया गया है.इसके साथ सेंट थॉमस मिशन स्कूल,बेतिया के वाइस प्रिंसिपल होंगे.डा. येशु राज को चखनी में नियुक्त किया गया है.यहां संचालित स्कूल में अध्यापन कार्य करेंगे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/