गुरुवार, 19 मई 2022

एक फोन काॅल से आपकी पेयजल की समस्या दूर करने का प्रयास होगा:जिला पदाधिकारी


सीतामढ़ी.आप सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं! पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे हैं! तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप जिले के सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना सीतामढ़ी जिला के पी0एच0ई0डी0 कंट्रोल रूम के नंबर 06226- 251818 पर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक फोन करके सूचना दे सकते हैं.एक फोन काॅल से आपकी पेयजल की समस्या दूर करने का प्रयास होगा.                                          

इस जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के आदेशानुसार जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए चलंत मरम्मती दलों द्वारा प्रतिदिन 20 से 30 चापाकलों की मरम्मती कराया जा रहा है.अब तक जिला के कुल 1603 चापाकलो की मरम्मती कराकर चालू करा दिया गया है.किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना सीतामढ़ी जिला के पी0एच0ई0डी0 कंट्रोल रूम के नंबर 06226-251818 पर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक फोन कर सूचना दिया जा सकता है. पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के कंट्रोल रूम अथवा टोल फ्री नंबर 18001231121 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है.                                        

आलोक कुमार                                        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post