शुक्रवार, 20 मई 2022

एक एक्सपोर्ट सेल का गठन कराना सुनिश्चित किया जाय

 

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले से सकारात्मक खबर आ रही है.खबर यह है कि स्टार्टअप जोन, चनपटिया के प्रोडक्ट्स की मांग मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई से होने लगी है.लाख में नहीं करोड़ों में स्टार्टअप जोन को ऑर्डर मिला.स्थिति यह है कि विदेशों के व्यापारियों ने कह दिया है कि स्टार्टअप जोन में जितना भी प्रोडक्शन होगा, वह सभी ले लेंगे.इस तरह से ऑर्डर मिलने के बाद स्टार्टअप जोन के उद्यमी  खासे उत्साहित हैं.वहीं दिल्ली टेक्सटाईल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट ने भी मार्केटिंग करने की रुचि दिखाई है.इस बीच पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने उद्यमियों से बातचीत कर उत्पादन अधिक से अधिक करने पर बल दिया.

यूट्यूब पर स्टार्टअप जोन, चनपटिया के प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलने के बाद मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई के टेक्सटाईल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों ने स्टार्टअप जोन के उद्यमियों से संपर्क साधा और करोड़ों रुपये के साड़ी, लहंगा, शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट, ट्रैक सूट आदि का ऑर्डर दे दिया है. उन्होंने यहाँ तक कहा है कि स्टार्टअप जोन में जितना भी प्रोडक्शन होगा, हम सभी ले लेंगे.

ऑर्डर मिलने के बाद स्टार्टअप जोन के उद्यमी खासे उत्साहित हैं और उक्त बातों की जानकारी देने के लिए आज जिलाधिकारी, पश्चिमी चंपारण से मिलने पहुंचे.उद्यमियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके ही प्रयास से चनपटिया स्टार्टअप जोन की ख्याति विदेशों तक में पहुँच गयी है.

उद्यमियों ने बताया कि विदेशों से जितना ऑर्डर मिला है उतना प्रोडक्शन करने में और मशीन लगानी होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्टार्टअप जोन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई से इतने बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलना प्रशंसनीय है.सभी उद्यमी खूब मेहनत करें, भरपूर प्रयास करें और डिमांड को पूरा करें.

इसी दरम्यान वाइस प्रेसिडेंट, दिल्ली टेक्सटाइल एसोसिएशन, श्री टंडन से भी दूरभाष पर जिलाधिकारी एवं उद्यमियों से वार्ता हुई. श्री टंडन ने चनपटिया स्टार्टअप जोन के प्रोडक्शन  की मार्केटिंग के लिए रुचि दिखाई है. उन्होंने चनपटिया स्टार्टअप जोन के उद्यमी, श्री ओमप्रकाश पटेल से विभिन्न प्रोडक्ट की रॉ-मटेरियल, प्रोडक्शन, रेट, क्वालिटी, ट्रांसपोर्ट आदि की विस्तृत जानकारी ली. उनके द्वारा प्रोडक्शन से संबंधित डिजिटल कैटलॉग की मांग भी की गई है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश को निर्देश दिया कि एक्सपोर्ट की बेहतर व्यवस्था एवं निगरानी के लिए अविलंब एक एक्सपोर्ट सेल का गठन कराना सुनिश्चित किया जाय. इस सेल में ऊर्जावान अधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल किया जाए जो बेहतर तरीके से स्टार्टअप जोन चनपटिया से एक्सपोर्ट आदि का क्रियान्वयन कर सकें.

आकांक्षा पौल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post