मंगलवार, 17 मई 2022

नगर निगम क्षेत्रों में की जा रही है नाला उड़ाही

 



मोतिहारी. बरसात के आने के पहले पूर्वी चंपारण जिले में नाला उड़ाही करने में कर्मी लग गये हैं.नगर निगम मोतिहारी के सफाई कर्मियों द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में की जा रही है नाला उड़ाही.इस पर सत्यम सिंह राठौर का कहना है कि मोतिहारी आदर्श नगर की स्वच्छ गली वार्ड नंबर-14 और वार्ड नंबर -15 की ये दुर्दशा है.हमलोगों ने याचिका भी दर्ज करवाया था, लेकिन अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.जिलाधिकारी से हमारे मोहल्ले वासियों की तरफ से निवेदन है कि इस समस्या का उधार किया जाए.बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं अफरोज आलम का कहना है कि चांदमारी में व ऐसा काम किया जाएगा तो बहुत बेहतरीन होगा बहुत बुरा हाल है चांदमारी में. इनामुल सिद्दीकी ने कहा कि मोतिहारी नगर निगम के सामने मीना बाजार वाली गली की स्थिति चिराग तले अंधेरा वाली कहावत को साक्षात चरितार्थ कर रही है.सतीश कुमार ने कहा कि जमला रोड, बाला जी चिउरा मिल के पास के गली भी देख लिया जाए 9 महीने से जलजमाव है. आने जाने मे कितना कठिन है इसका निदान अति आवश्यक है.

प्रभाकर कुमार ने कहा कि मैडम आपकी मेहनत काबिले तारीफ है, इस कड़ी धूप में भी आप अपने कर्तव्य के निर्वहन में लगी है बहुत ही सराहनीय है।बस ध्यान रहे श्री कृष्ण नगर में नाला उड़ाही तो हो रहा है लेकिन पानी निकल नहीं रहा है और एलएनडी कॉलेज के मोड़ पर नाला में ही रिलायंस कंपनी के नेट वाला खंभा गाड़ दिया है जिससे नाला अवरुद्ध हो गया है और पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। पलीता सिंह के होटल के पास नाला का पानी रोड पर बह रहा है , कृपया एक बार आकर देख लें.

आलोक कुमार








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post