सोमवार, 16 मई 2022

नल-जल की समीक्षा करते हुए आवश्यक जगहों पर चापाकल गड़वाने के आदेश


नालंदा.आज सोमवार को हरदेव भवन सभागार में जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा संभावित/सुखाड़ से  बचाव के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.रहुई प्रखंड के डिहरा, लोहानचक, मथुरापुर, अब्दुलहिचक, कमरपुर तथा बासत सैदी में पंचाने नदी पर तटबंध मरम्मती के कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण से ली गई.


बताया गया कि हवनपुरा तथा लोर्हांचक में कार्य चल रहा है. डिहरा में मैटेरियल गिरा हुआ है,कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा. मथुरापुर,कमारपुर,दुलचनपुर,अब्दुलहीचक तथा बासत सैदी के प्रस्ताव विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है.जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि कार्य की प्रगति की जांच करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.बिंद प्रखंड के गोविंदपुर,जमसारी तथा बरहोग गांव में तटबंध के रिसाव के कारण बाढ़ की स्थिति आ जाती है. तटबंध मरम्मती की जानकारी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण से ली गई. अद्यतन जानकारी नहीं रखने के कारण जिला पदाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा.

अस्थावां प्रखंड के जाना गांव में एसएच 82 ए के बाएं जिरायन नदी के तटबंध मरम्मती की जानकारी ली गई. अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिर्फ मिट्टी गिराया गया है.सरमेरा के काजीचक तथा मलामा पंचायत के बड़ी घरियारी से मालचक में जमींदारी बांध के मरम्मती कार्य अगले 10 दिनों में कार्य पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गई.हिलसा के केसोपुर, कतरी सराय के कटौना से दरवेशपुरा तक,राजगीर के गिरियक से दरियापुर वियर तक,करायपरसुराय के वेरमा,बिंद के सैदपुर,नौरंगा में तटबंध मरम्मती के प्रस्ताव विभागीय स्वीकृति जिला पदाधिकारी के स्तर से भेजने का निर्देश दिया गया. स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने संभावित सुखाड़ से राहत के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों से समीक्षा किया.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण तथा पंचायती राज विभाग के तहत नल-जल की समीक्षा करते हुए आवश्यक जगहों पर चापाकल गड़वाने के आदेश दिए गए.अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक नए चापाकलों की जरूरतों वाले स्थलों को सूचीबद्ध कर तुरंत गड़वाने के आदेश दिए गए.जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि अगले 3 दिनों में कार्य पूर्ण कराएं.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव,नगर आयुक्त,बिहारशरीफ श्री तरंजोत सिंह,अपर समाहर्ता, नालंदा,श्री नौशाद अहमद सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी,संबंधित प्रखंडों के बी डी ओ,सी ओ तथा कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post