गुरुवार, 26 मई 2022

निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश

मुजफ्फरपुर.इस जिले के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों/ पंचायतों में जांच एवं निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का  निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा आज विभिन्न प्रखंडो से सम्बंधित पंचायतो में सरकार की  विभिन्न योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, पंचायत में प्राथमिक/ माध्यमिक/ उच्च विद्यालय का निरीक्षण (छात्रों/शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र/छात्राओं के शौचालय, पेयजल, बिजली मध्यान भोजन की गुणवत्ता), अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओ में लाभुकों के खातों में वितरण की जाने राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण, खादान की गुणवत्ता की स्थिति, मनरेगा योजनाओं के अघतन स्थिति की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अघतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू-राजस्व मामले से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया.निरीक्षण प्रतिवेदन सभी पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत खेतलपुर ,औराई  के अंतर्गत जनवितरण प्रणाली, पंचायत भवन, नल जल योजना आंगनवाड़ी केंद्र के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही निरीक्षण भी किया गया.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post