सोमवार, 23 मई 2022

पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी

पटना.माकपा नेता एवं विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा का निधन हो जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने रामदेव वर्मा के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. एवं शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा ईश्वर से इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.अपने शोक संदेश में डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि रामदेव वर्मा छः बार विभूतिपुर से विधायक चुने गये एवं विभूतिपुर की धरती पर कम्युनिस्ट आन्दोलन के सफल नेता रहे हैं. वे हमेशा कमजोर और दलितों की हितों की हिमायत करने के लिए जाने जाते थे.उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीति क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष ने भी रामदेव वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.


विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा का रविवार रात पटना में निधन हो गया. करीब 75 वर्षीय श्री वर्मा प्रखंड के पतैलिया गांव निवासी के थे. वे दो-तीन वर्षों से लगातार बीमार थे. रविवार रात पटना स्थित अपने निजी आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.वे अपने पीछे जीवन संगिनी व पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, पुत्र रोहित कुमार व पुत्रवधू विनीता को छोड़ गये हैं. विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 1980 में पहली बार माकपा उम्म्ीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. उसके बाद 1985 के चुनाव में वे हार गये थे, लेकिन 1990 के बाद 2005 लगातार माकपा उम्मीदवार के रूप में विधायक चुने गये. 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें उम्म्ीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए. गरीबों व शोषितों की आवाज बुलंद करने के लिए वे काफी प्रसिद्ध थे.विधायक कार्यकाल में वे लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी रहे चुके थे. इन दिनों वे भाकपा माले में थे. 2020 में उन्होंने माले की सदस्यता ली थी. 1947 में विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया गांव में उनका जन्म हुआ. उनकी मां का नाम लखिया देवी व पिता का रामगुलाम महतो था.1967 में उन्होंने माकपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद 1978 में ग्राम पंचायत राज पतैलिया से मुखिया निर्वाचित हुए थे. इसके बाद माले पार्टी की मजबूती के लिये जीवन भर काम करते रहे.श्री वर्मा की शादी बक्सर जिला के इटारी थाना अंतर्गत इंदौर गांव के प्रसिद्ध वाम नेता ज्योति प्रकाश की पुत्री मंजू प्रकाश के साथ हुई थी.मंजू प्रकाश भी बक्सर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी है. वह बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी है. श्री वर्मा दो बार लोकसभा का भी चुनाव लड़े पर जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे गरीब, किसान, मजदूर व भूमिहीनों की आवाज सदन में मजबूती से उठते थे.जिले में माकपा के संगठन को मजबूत बनाने में भी उनका महत्वपर्ण योगदान था.जिसके कारण माकपा ने उन्हें राज्य सचिव मंडल का सदस्य बनाया था.उन्होंने बिहार के बंटवारा का सवाल सहित दो तीन पुस्तक भी लिखे. पटना से उनका पार्थिव शरीर पैतृक स्थान पतैलिया लाने के बाद बूढ़ी गंडक नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post