सोमवार, 16 मई 2022

शहरी क्षेत्र में पौधारोपण इत्यादि कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा

 


गया.समाहरणालय सभागार में गया शहर क्षेत्र के विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रुप से गया शहर में गंगा उद्वव योजना, शहरी जलापूर्ति योजना, रबर डैम निर्माण योजना, सड़क मरम्मत एवं निर्माण, रेलवे ओवर ब्रिज, शहरी क्षेत्र में पौधारोपण इत्यादि कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी.उक्त बैठक में माननीय सांसद गया श्री विजय कुमार एवं माननीय विधायक गया शहर डॉक्टर प्रेम कुमार भी उपस्थित थे.

सर्वप्रथम बैठक में आए माननीय नगर विधायक एवं माननीय सांसद को जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा स्वागत किया गया.गंगा उद्भव योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में 42 किलोमीटर क्षेत्र में मेन पाइप लाइन तेतर होते हुए अफगिल्ला तक लाया जा रहा है, पाइप बिछाने में लगभग 41 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष 1 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य बचा है, जिसे 15 जून तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा. बैठक में बताया गया कि तेतर में जलाशय निर्माण के लिए 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 31 मई तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.इसके साथ ही अफगिल्ला में जल शोधन संचय का कार्य 96 प्रतिशत पूर्ण हो गया है  अति शीघ्र है शत-प्रतिशत पूर्ण कर दिया जाएगा.


 माननीय सांसद तथा माननीय विधायक नगर ने कार्यपालक अभियंता डूडा को हाउसहोल्ड पाइप डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमे तेजी लाने का निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि गंगा का पानी को बुडको द्वारा निर्मित विभिन्न ओवरहेड टैंक में पानी पहुंचाया जाएगा तथा वहां से गया एवं बोधगया के लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी आपूर्ति किया जाएगा.

 समीक्षा बैठक में माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि हाउसहोल्ड पाइप डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य मे पाइप को और गहराई में रखे। साथ ही काटे गए सड़कों को अति शीघ्र समतल करावे ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के कार्य में और अधिक मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय अवधि में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा किया जा सके.

सिंगरा स्थान में निर्माण किये गए जलमीनार में पानी की रिसाव को बंद कराने के लिए गुणवत्ता पूर्ण वाटर प्रूफिंग संबंधित कार्य अति शीघ्र करने का सख्त हिदायत कार्यपालक अभियंता डूडा को दिया गया. एनएच 82 पहाड़पुर ज्ञान भारती विद्यालय के पास सड़क पर बह रहे पानी के कारण सड़क काफी जर्जर स्थिति में हो गई है उसे अति शीघ्र मरम्मत करवाने के लिए निर्देश दिए. एनएच-83 सड़क के समीक्षा के दौरान बेला प्रखंड में बनाए जा रहे बाईपास को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिए ताकि बेला बाजार में जाम की समस्या से निजात पाया जा सके. उन्होंने एन एच 82 एवं एन एच 83 के अभियंता को निर्देश दिया कि अपने-अपने सड़क के बीचों-बीच एवं सड़क के दोनों ओर पर्याप्त संख्या में पौधारोपण करवाने का कार्य करें साथ ही अपने-अपने सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव करते रहे. इसके साथ ही रामशिला अवस्थित कुष्ठ रोग अस्पताल के समीप पानी के बहाव होने के कारण सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए हैं जिसके कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि संबंधित वाटर लीकेज को बंद करवाना सुनिश्चित करें साथ ही गड्ढों को समतल करवाएं.

 गया शहर में आरओबी निर्माण के संबंध में माननीय सांसद एवं विधायक ने निर्देश दिया कि रेलवे के अधिकारी एवं पुल निर्माण निगम के अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लावे. बैठक में उपस्थित रेलवे के अभियंता को निर्देश दिया कि गया रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई एवं मेंटेनेंस को अच्छी गुणवत्ता से करवाना सुनिश्चित करे. रेलवे परिसर में फैली गंदगी को साफ सुथरा करवाते रहें साथ ही रेलवे के पार्क में लगे पौधों में लगातार पानी छिड़काव करवाये.रबड़ डैम निर्माण के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद एवं माननीय नगर विधायक ने पितृपक्ष मेला के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करवाने को कहा साथ ही मनसरवा नाला का पानी फल्गु नदी एवं रबड़ डैम में ना जाए इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर, कार्य कराने का निर्देश दिए.

बैठक में माननीय विधायक एवं माननीय सांसद ने नगर आयुक्त गया नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि जीबी रोड, के पी रोड सहित अन्य बड़े सड़को जहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जाम की समस्या से निजात के लिए कार्य योजना तैयार करें.शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद एवं माननीय विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवनहीन विद्यालय तथा जर्जर भवनों वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार कर भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें.

बैठक में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन गया, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थें.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post