बुधवार, 26 अप्रैल 2023

अपराजिता सम्मान से सम्मानित नीतू सिंह

 राजकीय शिक्षक -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह भी सम्मानित

* समाजसेवी शिक्षिका नीतू सिंह मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया

* अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया



बेतिया. प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित कवि सम्मेलन -सह- अपराजिता सम्मान समारोह में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह को शिक्षा और समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए श्री जयंतकांत, DIG प० चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय, DM प० चम्पारण, श्री अनिल कुमार, DDC प० चम्पारण, श्री सौरभ कुमार, विधान पार्षद ने मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन आज पहचान किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.समाजसेवा बाढ़ पीड़ितों की सेवा, गरीब, जरूरतमंदों की सहायता के साथ ही जागरूकता अभियानों मसलन नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, साक्षरता कार्यक्रम, स्कूल चलें हम जैसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

  मेरी आडलीन ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की चयनित 11 महिलाओं को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया.


आलोक कुमार

40 वर्षों से शिक्षा जगत में योगदान देने के लिए रेणु शर्मा जी को अपराजिता पुरस्कार

 * अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा

* माता रेणु शर्मा जी का 64 वां जन्मोत्सव

बेतिया. महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की 11 महिलाओं को  सम्मानित किया गया.प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में आयोजित "कवि सम्मेलन" में बेतिया की प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी Renu Sharma जी सम्मिलित हुई.

         विगत 40 वर्षों से शिक्षा जगत में योगदान देने के लिए रेणु शर्मा जी को अपराजिता पुरस्कार से बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं चंपारण रेंज के डी.आई.जी. जयंत कांत द्वारा सम्मानित किया गया.

      इस शानदार आयोजन के लिए अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा के पुत्र प्रतीक एडविन शर्मा ने प्रभात खबर के पूरे टीम (Ganesh Verma , Awadh Kishor Tiwari, Alok Augustine) का आभार प्रकट करता हूँ.

      उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को अपराजिता सम्मान समारोह में मां रेणु शर्मा को सम्मानित करने का उत्साह परिवार व शुभचिंतकों के बीच में से अभी उतरा भी नहीं था कि 26 अप्रैल को माता जी का 64 वां जन्मोत्सव भी आ गया.दोनों समारोह को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है.


आलोक कुमार 

कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

 28 अप्रैल को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले में निजी नियोजक के द्वारा 30 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.कहा गया कि बेहतर मानदेय मिलेगा.

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दिनांक-28.04.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

     जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में 28 अप्रैल 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.

    उन्होंने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्थानीय स्तर पर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाई जा सके.


आलोक कुमार 

कुल-401 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान

  जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989, नियम 1995 के तहत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी.

     समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल-401 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है. इसी तरह कुल-33 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है.साथ ही 23 स्वीकृत मुआवजा प्रस्तावों के निष्पादन के लिए पीएफएमएस पर पेयी आईडी तैयार की जा रही है.

    उन्होंने बताया कि हत्या से पीड़ित के कुल-14 आश्रितों को पेंशन भुगतान प्रतिमाह की जाती है. माह 2023 तक उक्त सभी पेंशनधारियों को भुगतान किया जा चुका है.

    जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विभागीय रोस्टर के अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे. विशेष लोक अभियोजकों को निर्देश दिया गया कि माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराएंगे.

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जाए.

   इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री वीरेंद्र गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म साहनी सहित पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र


पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र फादर बने
                                                  1.फादर राजेश जैकब येसु समाजी,कुर्जी 
                                                          2.फादर वीरेंद्र विक्टर येसु समाजी,मनेर
                                                   
3.ब्रदर विजय केरोबिन,येसु समाजी,
फेयर फिल्ड
 4.फादर फिंटन साह, मरियम टोला
                                             
5.फादर जोआकिम ठाकुर,बांसकोठी
                                                         
 6. ब्रदर सोना जोसेफ येसु समाजी,कुर्जी
  7.फादर विमल किशोर येसु समाजी , बरबीघा 8.फादर राजेश कांत येसु समाजी, नवादा.

                पटना महाधर्मप्रांत के विभिन्न पल्ली में जन्म लेने वाले आठ लोगों को प्रभु की बुलाहट होने पर धर्म समाज में जा सके हैं.यह बहुत ही सोचनीय और विचारणीय मसला है.आखिर नौजवान धार्मिक बुलाहट को क्यों नहीं पहचानते हैं. जबकि पल्ली में नौजवानों को विभिन्न कार्यक्रमों में फंसाकर रखते हैं.तब भी धर्म समाज में नहीं जाते हैं.

राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के अध्यक्ष मनोनीत

  

पटना.कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी “सहकारिता विभाग” के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि श्री राजनन्दन कुमार कांग्रेस के एक जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं.उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि इस मनोनयन से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजनन्दन कुमार को पदभार ग्रहण के उपरान्त अतिशीघ्र प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन के ढ़ाचे को मजबूत करने को कहा गया है.

आलोक कुमार

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष



पटना.बिहार में बिहार प्रदेश एकता परिषद का पुनर्गठन हुआ है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.बक्सर जिले के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर काे बनाया गया है.पटना जिले के शिवकुमार और जानकी मिथिलेश को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया है.

    मालूम हो कि गांधीवादी विचारक और सर्वोदयी नेता राजगोपाल पी. वी. को साल 2023 का निवानो शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.इसके बाद राजधानी पटना में आए थे.यहां 'मित्र मिलन समारोह' में नए और पुराने साथियों से मिले.एक बार फिर विपरित परिस्थियों में गांधी,विनोबा, जयप्रकाश आदि के मार्ग पर चलकर जनांदोलन करने का आह्वान किया गया है. 

इस आह्वान के बाद आज रविवार  23 अप्रैल को पटना में एकता परिषद बिहार प्रदेश की प्रांतीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक के बाद एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार राज्य स्तर पर एकता परिषद की प्रांतीय समिति का पुनर्गठन किया गया है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.विजय गोरैया सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं.

  उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर एकता परिषद के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर का चयन किया गया.इसके अलावे जानकी मिथिलेश एवं शिवकुमार को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया.

   एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि अप्रैल से जून माह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ साथ संगठन के विस्तार एवं सशक्तिकरण के निमित्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  एकता परिषद के प्रांतीय समिति ने एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी श्री राजगोपाल पी वी को शांति और अहिंसा के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से नवाजे जाने पर हार्दिक  प्रसन्नता व्यक्त की गई.

          मालूम हो कि गरीबों और वंचित के पक्ष में अहिंसक संघर्ष की राह पर चलने वाले राजगोपाल पी वी को शांति पुरस्कार का प्रमाणपत्र, पदक और 20 मिलियन येन यानी 1.22 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी जाएगी. इसकी घोषणा औपचारिक रूप से जापान की निवानो पीस ऑर्गेनाइजेशन ने की है.02 मई को भारत से जापान सर्वोदय नेता राजगोपाल और बहन जिलकार हैरिस जाएंगे.अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार सम्मान का मुख्य समारोह जापान की राजधानी टोक्यो में 11 मई को होगा.

            मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया ने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि एकता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पद का महत्व मुझे पता है. किसी भी जीवंत जनसंगठन का अध्यक्ष पद  बड़ी जवाबदेही वाला पद होता है. कई तरह की व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे होने के बावजूद मेरी कोशिश रहेगी कि एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथी श्री प्रदीप प्रियदर्शी एवं बिहार प्रदेश संचालन समिति व कोर ग्रुप के प्रिय साथियों के भरोसा पर खड़ा उतर सकूँ.  सभी साथियों का आभार !    प्रांतीय संयोजक, प्रांतीय सचिव एवं विभिन्न जिला के लिए जिला-संयोजक के पदों पर निर्वाचित होने वाले सभी साथियों को बधाई !  सबको जय जगत !  

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post