सोमवार, 25 सितंबर 2023

' शक्ति संवाद' पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित

  

पटना । राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए इंदिरा फेलोशिप की पहली मीटिंग 'शक्ति संवाद' पटना के सदाकत आश्रम में संपन्न हुई। यूथ कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित इंदिरा फेलोशिप की पहली मीटिंग ' शक्ति संवाद' पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित हुई। जिसमें इंदिरा फेलो का परिचय,अंतिम चयन तथा आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। 

         इंदिरा फेलोशिप मुख्य रूप से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और भारतीय राजनीति की दिशा बदलने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण विकसित करने का एक प्रयास है। इंदिरा फेलोशिप के माध्यम से ऐसी परिवर्तनशील महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जो मुख्य सक्रिय राजनीति में अपना पहचान बनाना चाहती हैं।

      इस शक्ति संवाद में बिहार के विभिन्न जिले से इंदिरा फेलो शामिल हुई। जिनसे ब्लॉक, और तहसील स्तर पर शक्ति क्लब बनाने का भी निर्णय लिया गया। राजनीति में महिलाएं सामाजिक और आर्थिक समस्याओं, अवसर की कमी की वजह से शामिल नहीं हो पाती हैं।इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर शक्ति संवाद की शुरुआत हुई। जिसमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद गरीब दास जी , पूर्णिया जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष  बंटी पोद्दार जी मधुबाला, अवंतिका, रोहन, सहबाज खान  समेत आदि शामिल हुए।


आलोक कुमार

मोदी सरकार ने चालाकी की और इसे परिसीमन और जनगणना से जोड़ दिया


 मोदी सरकार की सोच में ही खोट-कांग्रेस

पटना । आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद के दोनों सदनों में इसलिए समर्थन दिया ताकि इसे 2024 के चुनाव से पहले लागू किया जा सके, लेकिन मोदी सरकार ने चालाकी की और इसे परिसीमन और जनगणना से जोड़ दिया एवं समाज के उपेक्षित और पिछड़े वर्गो की महिलाओं को इससे वंचित कर दिया। इसी बात का खुलासा करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने यह फैसला लिया कि हर प्रदेश में अपना प्रवक्ता भेजकर मीडिया के माध्यम से लोगों को बताएं कि किस तरह यह छल किया गया।

        इसी सिलसिले में पार्टी आलाकमान से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल के द्वारा आज प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। पॉल ने कहा कि महिला आरक्षण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच थीं जिन्होंने सबसे पहले पंचायती चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की। जिसे कांग्रेस के प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा राव ने 1992 में लागू की। जब यू.पी.ए. की मनमोहन सिंह सरकार ने एक वृहत बिल को 2010 में राज्यसभा में पारित करवाई तो उसे लोकसभा में गिरा दिया गया। उस बिल में एस.सी./एस.टी. के लिए उप कोटा शामिल किया गया था। मगर भाजपा के बड़े नेताओं जैसे अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण अडवाणी ने लोकसभा में विरोध किया जिसके कारण यह विधेयक वहां पारित नहीं हो सका।  

     पॉल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की सोच में ही खोट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे धोखे को पूरे देश में उजागर करेगी और जब तक उनको उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता उसके लिए संघर्ष करती रहेगी।  

        सच पूछिये तो केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात करना बेईमानी और हास्यास्पद लगता है। जब कभी भी मोदीजी के मुंह से महिला सशक्तिकरण की बात सुनता हूं तो उनके कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की लम्बी फेहरिस्त मेरे जेहन में दौड़ने लगती है। पॉल ने भाजपा शासन के दौरान महिलाओं पर हुए उत्पीड़न और अत्याचार की घटना को लेकर भाजपा को लताड़ा। उन्होंने कहा कि कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ लगातार सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है कोई कुछ नहीं बोलता।

       देश की राजधानी दिल्ली में महिला पहलवान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर महीनों धरने पर बैठती है। उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सैंगर द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जाता है और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाती है। मगर बीजेपी सैंगर के घर पहुंचकर उसका महिमा मंडन करते हैं। भाजपा के पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगता है मगर सरकार चुप रहती है। हाथरस में दलित लड़की का बलात्कार होता है और उसके बाद हत्या कर दी जाती है।                       प्रशासन पीड़िता की लाश पर मिट्टी का तेल डालकर रात के अंधेरे में जला डालता है और केरल के जिस पत्रकार ने आवाज उठाया उसे तरह-तरह के केस में उलझाकर जेल में बंद कर दिया जाता है।

                    इसी साल हिमाचल प्रदेश के एक भाजपा के पूर्व मंत्री का बेटा अपने होटल में काम करने वाली एक लड़की का बलात्कार करता है और फिर हत्या करवा देता है लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि तब भाजपा की सरकार थी। इस तरह जबसे मोदी सरकार केन्द्र की सत्ता में आसीन हुई है तबसे महिलाओं पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ी है।

            संवाददाता सम्मेलन में विधान मंडल दल के नेता ड0 शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रदेश महिला काग्रेस अध्यक्ष शरबत जहां फातिमा उपस्थित थे।


आलोक कुमार

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में मरीजों को दवा उपलब्ध

  इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में मरीजों को दवा एवं सभी प्रकार के चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क 


पटना.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 10 (दस) एजेंडों पर निर्णय लिए गए. इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में मरीजों को दवा एवं सभी प्रकार के चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की स्वीकृति तथा बिहार चिकित्सा सेवाएँ आधारभूत संरचना निगम लि०, पटना के माध्यम से दवा एवं चिकित्सकीय सामग्रियों की आपूर्ति करने और उपरोक्त व्यवस्था संस्थान में पूर्व से लागू पंजीकरण शुल्क एवं प्राईवेट वार्ड / डीलक्स वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए शय्या शुल्क एवं अन्य शुल्कों को छोड़कर लागू करने की स्वीकृति दी गई.

       उद्योग विभाग के अंतर्गत राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने / इनके बीच स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की स्वीकृति दी गई. उद्योग विभाग के ही तहत मेसर्स ड्यूरेटिक सीमेंट इंडिया लिमिटेड, समस्तीपुर को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के नियम-7 के उप नियम ( 2 ) (पअ) के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई.

        गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत बिहार राज्य में यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य के 12 जिलों में पूर्व से सृजित यातायात थानों के अतिरिक्त 28 (अठाईस) जिलों में यातायात थाना के सृजन एवं उनके संचालन हेतु आवश्यक कुल- 4215 पदों में से जनसंख्या के अनुपात में पूर्व से सृजित सीधी नियुक्ति वाले 3366 पदों के अतिरिक्त शेष 849 पदों के सृजन की स्वीकृति तथा पूर्व से सृजित यातायात थानों के क्षेत्राधिकार का पुनर्निर्धारण करने की स्वीकृति दी गई. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय - 2 के अंतर्गत छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए सेंटेज सहित कुल राशि रू० 134,97,08,900 /- (एक सौ चौतिस करोड़ सन्तानवे लाख आठ हजार नौ सौ रू०) मात्र की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित करने की स्वीकृति दी गई.

   राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अर्न्तगत पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा- मुहर्रमपुर थाना नं०-137, वार्ड सं० - 01, सीट सं०- 22 / 21 म्यूनिसिपल खेसरा सं०-1029, रकबा 0.00542 एकड़ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी को बंदोबस्त सरकारी भूमि पर गाँधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो०- 48,78,000 /- (अड़तालीस लाख अठहत्तर हजार रूपये मात्र के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गई.

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ही तहत मो० शाहिद खाँ तत्कालीन कानूनगो, बन्दोबस्त कार्यालय, नालंदा सम्प्रति निलम्बित को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली- 2005 के नियम - 14  के तहत सरकारी सेवा से बर्खास्तगी जो सामान्यतः सरकार के अधीन भविष्य नियोजन के लिए निरर्हता होगी का दंड अधिरोपित करने की स्वीकृति दी गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ही तहत श्री अश्विनी कुमार तत्कालीन अंचल अधिकारी, कतरीसराय, नालंदा सम्प्रति निलंबित को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम-14 के तहत सरकारी सेवा से बर्खास्तगी, जो सामान्यतः सरकार के अधीन भविष्य में नियोजन के लिए निरर्हता होगी का दंड अधिरोपित करने की स्वीकृति दी गई.

     संसदीय कार्य विभाग के अंतर्गत बिहार विधान परिषद सचिवालय में प्रशासनिक संवर्ग में उप सचिव के पद से सेवानिवृत्त पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, जो संविदा पर प्रभारी निदेशक-सह- कार्यकारी सचिव के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहें हैं, की दिनांक 30.09. 2023 को संविदा अवधि की समाप्ति के उपरांत दिनांक 01.10.2023 से एक वर्ष के लिये उप सचिव के रिक्त पद पर संविदा के आधार पर नियोजन की स्वीकृति दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत माननीय पटना उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में संयुक्त निबंधक आई०टी० के पदनाम के स्थान पर संयुक्त निबंधक आई०टी० प्रशासन परिवर्तित करने की स्वीकृति दी गई.

आलोक कुमार

रविवार, 24 सितंबर 2023

बिशप जेम्स शेखर का स्वागत

बक्सर.आज एक ऐतिहासिक पल गुजर गया.वास्तव में शाहपुर पैरिश के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन ही था.बक्सर धर्मप्रांत के अति मान्यवर बिशप डॉ.जेम्स शेखर का आगमन हुआ.बिशप अभिषेक के बाद पहली बार स्वामी जी अपने परिवार लोगों के बीच में आए थे.पल्ली पुरोहित फादर भास्कर भोज्जा कहते हैं कि हमारे पैरिशियन सुबह 8:30 बजे से ही गेट के सामने एकत्र हुए, फूलों की वर्षा और माला के साथ हमारे प्रिय बिशप जेम्स शेखर का स्वागत किये.
    इसके बाद सुबह 9:00 बजे से ब्रदर फ्रांसिस लाल डीजे ने प्रार्थना सभा का संचालन किया गया.फिर सुबह 10.45 बजे पवित्र मिस्सा के लिए प्रार्थना नृत्य के साथ जुलूस शुरू हुआ. पवित्र मिस्सा के बाद सभी लोग जुलूस के रूप में सेंट  जोसेफ मंडप की ओर गए.यहां पर बिशप स्वामी ने प्रार्थना की और सेंट जोसेफ मंडप का उद्घाटन किया.
    इसके बाद श्रीमती पूनम हेनरी के द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किया गया.इसका मंचन किया गया.बिशप डॉ.जेम्स शेखर के जन्मदिन 23 सितंबर के सम्मान में केक काटने की रस्म अदायगी कर केक का मजा लिया गया.
  इस पावन अवसर पर दादा-दादी को शाल देकर सम्मानित किया गया.अलग-अलग पल्ली से आए सभी बारह पुरोहितों ने भी इस दिन को बहुत ही सुंदर और शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा.उन पुरोहितों को बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर चार्ली का कुशल नेतृत्व मिला.
    सांस्कृतिक समारोह के बाद सहभोज का आयोजन किया गया.यह बहुत ही स्वादिष्ट भोजन था.अंत में पल्ली पुरोहित रेव्ह. फादर विजय भास्कर ने इस दिन को यादगार और अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि हम लोग किसी भी बड़े कार्य को सहजता से पूरा कर सकते हैं.जब हम एक परिवार के समान व्यवहार करते है.एक बार से दिल की गहराई से धन्यवाद दे रहा हूं,उसे स्वीकार करे.



 

उपेक्षित समाज के प्रतिभा को पुरस्कृत करना कांग्रेस की परंपरा-डा0 अखिलेश

 


 उपेक्षित समाज के प्रतिभा को पुरस्कृत करना कांग्रेस की परंपरा-डा0 अखिलेश


पटना । जो लोग यह समझते हैं कि गरीबी और उपेक्षा से प्रतिभा कुंठित होती है उन्हें बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री स्व0 श्री भोला पासवान शास्त्री जी के जीवन को आईना बनाकर अपनी सोच को दुरूस्त करना चाहिए। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भोला पासवान शास्त्री को याद करते हुए अपने संदेश में कही।

      आज कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री स्व0 भोला पासवान शास्त्री का जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह अस्वस्थता के कारण इसमें भाग नहीं ले पाये। बिहार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपानाथ पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व किया।  डा0 सिंह ने अपने संदेश में कहा कि उपेक्षित समाज के प्रतिभा को पुरस्कृत करना कांग्रेस की परंपरा रही है। यही कारण है कि गरीब और दलित समुदाय से ताल्लुक रखने के बावजूद भोला बाबू तीन बार 1968 से 1972 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री बने।

        इससे पहले वे बिहार में मंत्री भी रहे और 1973 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल किया। सबकुछ होने के वावजूद जो चीज भोला बाबू को राजनैतिज्ञों की जमात से अलग करती है वह है उनकी सादगी और जिन्दगी जीने की सहजता। मुख्यमंत्री रहते हुए भी वे अक्सर अपनी बैठक पेड़ के नीचे किया करते थे और वहीं खुरदुरे जमीन पर कम्बल बिछाकर बैठ जाया करते थे।

       इस अवसर पर कृपानाथ पाठक ने भोला पासवान शास्त्री के मुख्यमंत्रीत्वकाल को याद करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में ऐसा ईमानदार और सुलभ उपलब्ध मुख्यमंत्री नहीं देखा। विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा ने भी भोला बाबू को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की। जयंती समारोह का आयोजन पटना महानगर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल पासवान की अध्यक्षता में किया गया। मंच संचालन उमेश कुमार राम ने किया।

             इस अवसर पर विधायक प्रतिमा कुमारी दास, सुश्री पूनम पासवान, लाल बाबू लाल, गरीब दास, ब्रजेश पाण्डेय, प्रवीण सिंह कुशवाहा, विनोद शर्मा, रीता सिंह, राजेश राठौड़, आलोक हर्ष आदि नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

आलोक कुमार

पश्चिम चंपारण में भाजपा का जिला कार्यालय बनकर तैयार

 बेतिया.पश्चिम चंपारण में भाजपा का जिला कार्यालय बनकर तैयार है.केवल वहां पर चहारदीवारी का कार्य अधूरा है. जिसे निकट भविष्य में पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में भाजपा का एक अच्छा कार्यालय बने.इस लिहाज से तो भाजपा ने पूरे देश में 512 जिला कार्यालय बनाने का तय कर लिया है.यह खुशी की बात है कि 290 कार्यालय बन चुके हैं, 115 कार्यालय बन रहे हैं और 123 कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है और इन पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा.

          उत्तर प्रदेश में 72 कार्यालय खुलने थे, यहां पर 69 कार्यालय खुल गए हैं.   बताते चले कि फिलहाल देश के कुल 29 राज्यों में से उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बीजेपी पार्टी की सरकार बनी हुई है.हर जिले में भाजपा का एक अच्छा कार्यालय बनना है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में जब मोदी जी को संसदीय दल का नेता चुना गया था.तब वो पार्टी दफ्तर आए थे. उन्होंने पूछा था कि कहां-कहां पार्टी कार्यालय हैं.हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में पार्टी का एक अच्छा कार्यालय बने.आज की स्थिति में 290 दफ्तर बन चुके हैं. 115 बन रहे हैं.123 कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है. जल्द कार्य शुरू होगा.     

   उन्होंने कहा कि भोपाल में बन रहा कार्यालय मोस्ट मॉर्डन कार्यालय होगा.भोपाल का कार्यालय अत्याधुनिक (वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड) होगा.इसमें सभागार, चार कांफ्रेंस हाल, चार बैठक कक्ष होंगे.बीजेपी का ऑफिस, ऑफिस नहीं, कार्यालय है, ये संस्कार केंद्र है, यहां कार्यकर्ता संस्कार लेता है. आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.हम कार्यकर्ता सम्मेलन भी करते हैं तो वो जनसभा बन जाती है.ये हमारी ताकत है. अब तो विरोधी भी हमसे टकराने में असमर्थ महसूस करते हैं, यह भारतीय जनता पार्टी की ताकत है.     

    उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि प्रदेश कार्यालय भवन का भूमिपूजन करते हैं तो वह देश के सबसे बड़े कार्यालय के सपना देखते हैं.बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करते हैं तो वह जनसभा में परिवर्तित हो जाता है.हमें उन्हें भी याद करना चाहिए, जिन्होंने चार-चार पीढ़ियां खपा दीं तब जाकर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी.

   उन्होंने कहा कि मोदी जी के त्रिवेणी मंत्र से ही त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में दोबारा सरकार बनाना संभव हुआ. मोदी जी ने नीतियों में परिवर्तन, उन्हें लागू करने और परफार्म के माध्यम से आगे बढ़ने का मंत्र दिया है.बता दें कि मौजूदा बीजेपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था. इसके बाद अब कार्यालय को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है. नया कार्यालय करीब 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा. अभी फिलहाल पार्टी का कामकाज पुराना आरटीओ भवन से हो रहा है. बीजेपी ने यह कार्यालय जिला प्रशासन से किराए पर लिया है.खबरों के अनुसार बीजेपी अपना नया कार्यालय आधुनिक और सर्वसुविधा युक्त बना रही है. इस बीजेपी दफ्तर को बनाने में करीब 100 करोड़ खर्च होंगे. इसका रकबा ही 50 हजार वर्ग फुट होगा. कार्यालय को इस तरह से बनाया जाएगा की हेलीकॉप्टर सीधे छत पर उतर सकेगा.

    कार्यालय को 10 मंजिला बनाया जाएगा जिसमें एक बड़ा गार्डन भी होगा. नए कार्यालय के परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं लगाई जांएगी.मध्यप्रदेश बीजेपी राजधानी भोपाल में करीब 100 करोड़ की लागत से नया पार्टी कार्यालय बनाने जा रही है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 26 मार्च को राजधानी भोपाल में बन रहे बीजेपी की नई प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे. नए कार्यालय की खासियत यह है कि इसकी छत पर हेलीकॉप्टर सीधे उतर सकेगा. संभावना है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कार्यालय बनकर तैयार हो सकता है.


आलोक कुमार

शनिवार, 23 सितंबर 2023

बिशप अभिषेक के 206 दिनों के बाद 23 सितंबर को बक्सर के बिशप के रूप में पहली बार जन्मदिन मनाया

बक्सर धर्मप्रांत के माननीय बिशप डॉ.जेम्स शेखर का जन्मदिन

बिशप अभिषेक के 206 दिनों के बाद 23 सितंबर को बक्सर के बिशप के रूप में पहली बार जन्मदिन मनाया

24 सितंबर को बिशप शाहपुर पल्ली में

बक्सर.आज बक्सर धर्मप्रांत के माननीय बिशप डॉ.जेम्स शेखर का जन्मदिन है.उनका जन्म 23 सितंबर, 1967 को हुआ था.वे पटना महाधर्मप्रांत के लिए 26 मई, 1996 को पुरोहित बने थे.   उनका कार्य प्रगति के आलोक में बिशप डॉ. जेम्स को संत पापा फ्रांसिस ने 4 फरवरी, 2023 को बक्सर धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया.उनका बिशप अभिषेक 25 मार्च,2023 को हुआ.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप 25 मार्च को बनने के बाद 23 सितंबर को डॉ.जेम्स शेखर का पहला जन्मदिन है.पटना महाधर्मप्रांत और बक्सर धर्मप्रांत के लोगों ने बिशप डॉ.जेम्स शेखर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बिशप के दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई.जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है.इस अवसर पर दीर्घायु की कामना की है.

    24 सितंबर को बिशप शाहपुर पल्ली में

बक्सर धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली का प्रधान पल्ली पुरोहित फादर भास्कर भोज्जा हैं.फादर भास्कर भोज्जा का कहना है कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर है.शनिवार को बिशप बनने के बाद पहली बार जन्मदिन मनाया. रविवार 24 सितंबर को बिशप बनने के बाद पहली बार शाहपुर पल्ली में आ रहे है.बिशप डॉ.जेम्स शेखर आगमन की पूरी तैयारी कर ली गयी है.फादर भास्कर भोज्जा ने कहा कि बक्सर चर्च से शाहपुर की दूरी लगभग 48.2 किलोमीटर है. कल रविवार को बिशप डॉ.जेम्स शेखर सुबह 8 बजे शाहपुर
पहुंचेंगे.वहां पर अभिवादन करने के बाद हम लोग बैंड बाजा के साथ चर्च परिसर तक जुलूस निकालेंगे.शाहपुर पल्ली में स्थित शीपिंग सेंट जोसेफ मंडप को आशीष देंगे.इसके बाद करिश्माई प्रार्थना का आयोजन है.इसका संचालन ब्रदर फ्रांसिस लाल करेंगे. 9 से 10 बजे तक करिश्माई प्रार्थना कर लेने के बाद बिशप डॉ.जेम्स शेखर का 10 बजे से सामूहिक स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.पल्ली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होगा.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post