बुधवार, 5 नवंबर 2025

पश्चिम चम्पारण जिले के प्रत्येक मतदाता 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करे : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


 शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर पश्चिम चम्पारण में जागरूकता की नई लहर.जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में लगातार आयोजित किए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम.महिला और युवा मतदाताओं पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान......

बेतिया.बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है.इसके तहत स्वीप कोषांग द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत एवं ग्राम स्तर तक निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

       नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने बताया कि ये सभी गतिविधियाँ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के सहयोग से रैलियाँ, जागरूकता मार्च, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, साइकिल रैली, और हस्ताक्षर अभियान जैसे आयोजन लगातार किए जा रहे हैं.

           उन्होंने बताया कि जिले के सभी विभागों, कार्यालयों एवं कर्मियों का सक्रिय सहयोग इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके साथ ही कई स्वयंसेवी संस्थाएँ, सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड्स तथा स्थानीय कलाकार भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

       उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में विशेष रूप से महिला मतदाताओं, युवा मतदाताओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल-कॉलेजों और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष संवाद एवं जनसंपर्क कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

           जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. हमारा लक्ष्य है कि पश्चिम चम्पारण जिले का प्रत्येक मतदाता 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करे और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए.

आलोक कुमार

<p>&nbsp;<a href="https://support.google.com/adsense/answer/9274516" rel="noopener" style="background-color: white; color: #0b57d0; font-family: &quot;Google Sans Text&quot;, Roboto, &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, sans-serif, &quot;Noto Color Emoji&quot;; font-size: 16px; letter-spacing: 0.08px; text-decoration-line: none;">&nbsp;AdSense ad code</a></p>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post