मानव जीवन विकास समिति की रजत जयंती
कटनी . सामाजिक परिवर्तन की ढाई दशकों की गूंज मानव जीवन विकास समिति (MJVS) ने अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए—यह सिर्फ एक संस्था का उत्सव नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की जिजीविषा, श्रम और विश्वास का उत्सव है, जिनके जीवन में इस समिति ने उम्मीद की रोशनी जगाई है. रजत जयंती समारोह का यह भव्य आयोजन प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक श्री राजगोपाल पी. वी. की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसने इस ऐतिहासिक क्षण को और भी गरिमामय बना दिया।समिति के सचिव निर्भय सिंह ने जब 250 से अधिक गाँवों में 25,000 परिवारों के साथ आजीविका निर्माण के निरंतर प्रयासों का विवरण साझा किया, तो यह स्पष्ट हो गया कि MJVS का सफर सिर्फ सामाजिक सेवा का नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का रहा है.
समिति के अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण नरडिया ने गर्व के साथ कहा कि इन 25 वर्षों में संगठन ने आजीविका और जल संरक्षण के क्षेत्र में स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक अपनी सार्थक पहचान स्थापित की है. यह यात्रा कठिन जरूर थी, लेकिन साथियों की प्रतिबद्धता और मार्गदर्शकों के स्नेह ने इसे संभव बनाया.समारोह के दौरान समिति के 25 वर्षों की समर्पित यात्रा का दस्तावेज—प्रगति रिपोर्ट—का विमोचन भी हुआ. गांधीवादी चिंतक राजगोपाल पी. वी. ने बापू के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की गरिमा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना ही सच अर्थों में विकास है.उन्होंने MJVS के सफल 25 वर्ष पूरे होने पर सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए भविष्य में और व्यापक सामाजिक हस्तक्षेप का संकल्प व्यक्त किया.कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी अनुराधा शंकर ने समिति के प्रयासों की सराहना की और बापू के बताए हुए मार्ग—सादगी, सेवा और सत्य—को आधुनिक समाज की आवश्यक दिशा बताते हुए प्रेरक वक्तव्य दिया.
कृषि विभाग कटनी के उपसंचालक श्री रामनाथ पटेल ने समिति के कार्य को जनहितकारी बताते हुए विभागीय सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री रामसुजान द्विवेदी ने MJVS की टीम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई है.
पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने इसे “दिखावे से दूर, जमीनी स्तर पर ईमानदारी से काम करने वाली संस्था” बताते हुए सराहना की.बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने समिति के सचिव निर्भय सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने सामाजिक सेवा और जल संरक्षण के अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.
सर्वोदय प्रेस सर्विस के संपादक श्री राकेश दीवान ने समिति के कार्य को ‘निरंतरता और निष्ठा की मिसाल’ बताते हुए इसे व्यापक सामाजिक परिवर्तन का भरोसेमंद मंच कहा.कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि जहाँ भी समाज हित का काम होगा, पुलिस प्रशासन उसकी मदद करने के लिए तैयार है.समिति ने इस अवसर पर अपने उन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया, उन्होंने बिना किसी प्रसिद्धि की चाह के, समाज सेवा की असली भावना को जीवित रखा है. केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मुंबई, भोपाल और डिंडोरी से आए 20 समाजसेवियों, कटनी प्रशासन के 29 अधिकारियों और लगभग 500 ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस समारोह को वास्तव में जन-उत्सव का रूप दे दिया.MJVS की रजत जयंती सिर्फ अतीत का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य की राह का प्रकाश है.
इन 25 वर्षों में बोए गए भरोसे, परिश्रम और परिवर्तन के बीज आने वाले वर्षों में और घने, और फलदार होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का साया पहुँचाएँ—यही इस समारोह की वास्तविक उपलब्धि है.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/