बुधवार, 13 जुलाई 2022

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

 


मोतिहारी:  एम .जे .के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में  ‘वन महोत्सव -2022 ‘ के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.एमजेके, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.

पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किए गए.आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में 75 पौधे लगाए गए.जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वन महोत्सव का महत्व अतुलनीय है.


उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मनरेगा के द्वारा जीविका दीदी के पौधशाला एवं वन विभाग के पौधशाला से जिले भर में लगभग 7 लाख से अधिक पौधे लगाने का कार्य प्रगति पर है.उन्होंने कहा कि दिनोंदिन धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को संरक्षित कर एवं वृक्षारोपण करके ही इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर पृथ्वी को ग्रीन कवर में मदद कर सकती हैं.

इस अवसर पर सुश्री श्वेता कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी, लालबाबू साह, प्राचार्य, एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,श्री सुशील कुमार, गौरैया संरक्षण एवं प्राकृतिक प्रेमी, संगीत शिक्षिका, रीना झा, आरती रानी, अमृता कुमारी  के साथ-साथ कॉलेज की  छात्राएं आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में जिला विकास समन्वय समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि आरटीपीएस में लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए.जल जीवन हरियाली अंतर्गत सोख्ता  निर्माण, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार , सामुदायिक शौचालय निर्माण,अमृत सरोवर , पौधारोपण जैसे कार्य लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए.ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश उन्होंने दिया.उन्होंने कहा कि सभी घरों में शत-प्रतिशत नल जल योजना को पूर्ण रूप से आच्छादित करें.


 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विधि शाखा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जीविका प्रबंधक, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

युवाओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं

 


पटना: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम पटना में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने किया.

इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और युवाओं को उचित भागीदारी देने के लिए कृतसंकल्पित है. युवाओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है. देश के युवाओं की लड़ाई, गरीबों,मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर थी और हमेशा रहेगी.

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’’ कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों, विधान सभा अध्यक्षों की कमिटी यथा शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया.

मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूती से अमलीजामा पहनाने के लिए आह्वान किया गया. (1) यूथ जोड़ों-बूथ जोड़ो, (2) अग्निपथ योजना के विरोध में मशाल जुलूस, (3) महंगाई (4) सरकारी उपक्रमों.

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव लोकेश वशिष्ट ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने ‘‘अग्निपथ योजना’’ का विरोध किया सरकार ने उन लोगों पर झूठा मुकदमा किया. उन जैसे तमाम लोगों (जिन पर केस) हुआ है युवा कांग्रेस कानूनी मदद करेगी.

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि निवाला छिनने वाली भाजपा सरकार युवाओं के पीठ पर खंजर भोंकने का काम ‘‘अग्निपथ योजना’’ के माध्यम से कर रही है उसे युवा कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. ये क्या बात हुई कि 17 साल में नौकरी और 4 साल में रिटायर? इस योजना के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा/मशाल जुलूस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी.

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित, श्रीकृष्ण हरि, राजबाला रशिम, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अबू तनवीर, चंदन राय, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, शिव प्रकाश गरीब दास, अखिलेश दयाल, विकास झा, मुदस्सिर शम्स, निशांत सिंह, अरफराज साहिल, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, पूनम यादव, रविन्द्र कुमार, विवेक चौबे, आरिफ नवाज,ईशा यादव, प्रमोद मंडल, सुजीत चौधरी, आसिफ इकबाल, विनोद यादव, जयवर्द्धन सिंह, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शेख सद्दाम, विशाल कुमार सिंह,रूपम कुमारी, अखलाखुर रहमान सिद्दीकी,रवि कुमार,आलोक आनंद,मनीष चौबे, के अलावे संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को व्यक्तिगत रूप से मिलकर विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा

पटना के जिलधिकारी चंद्रशेखर सिंह से मिले बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ,विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शर्मा 

पटना: आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा ने पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को व्यक्तिगत रूप से मिलकर विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा ,जिसमें विक्रम प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा और गुड्डू को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजना ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना, जिले में भीषण सुखाड़ की स्थिति, पेयजल की गंभीर समस्या, 1000 नलकूपों की मांग से संबंधित जिलाधिकारी से विशेष वार्ता की गयी. 

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना पर आपत्ति दर्ज करते हुए गंभीर चिंता प्रकट की, वही विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सिंह ने प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शर्मा उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए जिलाधिकारी महोदय से कहा कि अविलंब इस केस की समीक्षा की जाए तथा गंभीर आरोपों से बरी किया जाए, अन्यथा हम आंदोलन करने पर विवश होंगे.

विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह ने क्षेत्र में गंभीर पेयजल की समस्या पर चिंता जिलाधिकारी महोदय को अविलंब एक टीम गठित कर क्षेत्र की स्थिति को देखने का आग्रह किया तथा  पटना जिला को एक सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए विशेष अनुदान की मांग की, पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने क्षेत्र में अभिलंब 1000 नलकूपों की व्यवस्था करने की मांग की, क्योंकि वर्तमान में नल जल की स्थिति काफी खराब है, नलकूपों के कमी के कारण लोगों को पानी की भीषण संकट से जूझना पड़ रहा है ,जिलाधिकारी महोदय ने इन बातों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है.


आलोक कुमार


 

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश

 

नालंदा: सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार श्री पंकज कुमार पाल ने आज हरदेव भवन सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की.

विभाग के विभिन्न सड़क निर्माण की योजनाओं से संबंधित जमीन मापी के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. अधिकांश योजनाओं से संबंधित जमीन मापी का कार्य पूरा हो चुका है, शेष मामलों में मापी का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया.

विगत मार्च एवं अप्रैल माह में माननीय मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण पथ/पुल निर्माण एवं मरम्मती से संबंधित कई आवेदन किए गए थे. विभागीय प्रावधान के अनुरूप इनमें से उपयुक्त पाए गए मामलों में विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है.इस संदर्भ में बैठक में उपस्थित विभाग के मुख्य अभियंता को एक-एक मामले की समीक्षा कर विभागीय प्रावधान के अनुसार सभी उपरोक्त मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.सड़क संपर्कता से छूटे हुए एवं विभाग द्वारा सर्वेक्षित ग्रामीण बसावटों के संपर्क पथ निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए तुरंत विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया.

अनुरक्षण नीति के तहत सड़क मरम्मती से संबंधित सभी उपयुक्त मामलों में अविलंब डीपीआर तैयार कर सक्षम स्तर (अधीक्षण अभियंता/ मुख्य अभियंता) से स्वीकृति प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया.बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजीव नयन सिंह, अधीक्षण अभियंता कार्य अंचल नालंदा सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

आलोक कुमार


किशनगंज अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया.

 


किशनगंज  : आज दिनांक - 12.07.2022 को श्री श्रीकांत शास्त्री भा0प्र0से0, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा जिला अभिलेखागार, किशनगंज का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार में नमी पाये जाने के कारण खिड़कियों में जाली लगवाने तथा अभिलेखागार में हो रहे रिसाव को ठीक कराने के लिए मौके पर उपस्थित भवन प्रमंडल के अभियंता को निर्देशित किया गया.

अभिलेखागार में अग्निशमन यंत्र काफी पुराना होने के कारण उसे नवीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अभिलेखागार में संरक्षित अभिलेखों में नियमित अंतराल पर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. अभिलेखागार में प्रतिदिन प्राप्त हो रहे आवेदकों को पंजी में संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया.

निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर समाहर्त्ता किशनगंज, प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार किशनगंज, भवन प्रमंडल के अभियंता एवं अभिलेखागार के कर्मीगण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

जिले के लिए वरदान साबित होंगी एंबुलेंस



किशनगंज : आज 12.07.2022 को श्री श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा 06 नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा प्राप्त 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं 03 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया .

ज्ञात हो की जिले में पूर्व से 19 एंबुलेंस संचालित हैं. वहीं पूर्व में संचालित एंबुलेंस के जर्जर होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र को पुरानी एंबुलेंस के स्थान पर एक नई एंबुलेंस आवंटित की गई हैं. उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत दिनों 534 एंबुलेंस गाड़ियों को सूबे के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया था .

इस दौरान जिलापदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री  ने बताया स्वास्थ्य केन्द्रों को नई एंबुलेंस मिलने से अब मरीजों व सड़क हादसों में घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. जिला पदाधिकारी  को रवाना करने के पूर्व एंबुलेंस के अंदर की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज आम लोगों को बेहतर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 06 नई एम्बुलेंस का आम लोगों को सुपुर्द  किया जा रहा है.उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर , एसीएमओ डॉ सुरेश प्रसाद , जिला योजना समन्वयक विस्वजित कुमार , एवं एनी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

जिले के लिए  वरदान साबित होंगी एंबुलेंस


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने  बताया की  जिले को कुल 06 एम्बुलेंस आवंटित किया गया है  इसमें से 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला सदर अस्पताल , ठाकुरगंज और बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए  है. इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर-सह-कार्डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर आदि की सुविधा उपलब्ध होती है. इस प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है.शेष 03 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं जिसे पोठिया , कोचाधामन एवं तेधागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिया गया है जो ऑक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस होते हैं जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाता है.उक्त एम्बुलेंस एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली से संचालित जननी एवं 102 एवं 112  एंबुलेंस एप के माध्यम से घर में बुलाई जा सकती हैं. यह उन लोगों के लिए वरदान साबित होंगी जो सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें जिला या स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रेफर किया जाता है. पूर्व में जो गाड़ियां थीं वे पुरानी हो गई थी. अब यह नई गाड़ियां मरीजों के लिए वरदान होंगी. इनमें से कुछ गाड़ियों में आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण लगाए गए हैं जिनमें तत्काल मरीज को मदद मिल सकेगी.

गर्भवती, शिशुओं, गंभीर रूप से बीमारों को होगा फायदा

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर  ने कहा कि इन एम्बुलेंसों के परिचालन से आपात कालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा और आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा.उन्होंने कहा कि यह जो काम हुआ है, वह बहुत ही अच्छा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी. इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने काफी सुविधा होगी. ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post