गुरुवार, 14 जुलाई 2022

मुख्य अतिथियों को बुके व पौधा देकर स्वागत किया

 

सीतामढ़ी: ’75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीतामढ़ी वन प्रमंडल के द्वारा सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर के प्रांगण में 73 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीआरओ विजय कुमार पांडे द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

दीप प्रज्वलित के उपरांत वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को बुके व पौधा देकर स्वागत किया गया.तत्पश्चात सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा, कैसा पावन सुहावन समय आज है आप आए अतिथियों के सरताज है के स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.


आर ओ एफ सीतामढ़ी शुभम कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा वन महोत्सव के बारे में तथा इसे मनाने के उद्देश्य के बारे में बताया गया साथ ही पौधा लगाने व इसकी रक्षा करने को आगे आने तथा लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही गई. जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सीतामढ़ी वन प्रमंडल द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पौधरोपण एवं वितरण का लक्ष्य 1122875 रखा गया है. जिसकी प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. डीपीआरओ विजय कुमार पांडे ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को वन महोत्सव की हार्दिक बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है उन्होंने जिले के नदियों के बांधों एवं कटाव वाले क्षेत्रों में मिट्टी को बांधकर रखने वाले पौधरोपण करने का अनुरोध  वन प्रमंडल पदाधिकारी से किया. जिससे कटाव एवं बाढ़ के प्रभाव को रोका जा सकता है.उन्होंने कहा कि किसी भी हरे भरे पौधों को नहीं काटे इससे हमारे वायुमंडल प्रतिकूल असर पड़ता है.साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जन्मदिन या अपनी शादी के सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगाएं इससे हमारे जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा दिया जा सकता है एवं प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाया जा सकता है.


वहीं अपर समाहर्ता मनीष शर्मा ने वन महोत्सव को सभी को बधाई देते हुए बताया की नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत पर्यावरण संतुलन के लिए एक आयाम के रूप में पौधरोपण का भी लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने विस्तृत रूप से मृदा संरक्षण, जल संरक्षण के बारे में विशेष रूप से जानकारियां दी उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाएं आने वाले समय में वातावरण बहुत ही बदल रहा है. पौधरोपण कितना जरूरी है इसकी विशेषता पर बल दिया सभी को एक पौधा जरुर लगाना चाहिए  पौधरोपण नहीं करने से जमीन बंजर पड़ जाती है सीतामढ़ी जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां पौधरोपण बहुत जरूरी है. साथ ही आम जनता एवं स्कूल के प्राचार्य विद्यार्थियों को भी सुझाव दिया गया कि अपने स्तर से भी व्यापक स्तर पर पौधरोपण के लिए प्रचार प्रसार एवं पौधरोपण करें। कार्यक्रम के अंत में सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में सभी मुख्य अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया.

आलोक कुमार                                           

2 अक्टूबर से कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा

                                                * कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा


                           *3500 किमी की पदयात्रा कर कांग्रेस करेगी भारत जोड़ो यात्रा

पटना : कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के क्रियान्वयन की योजना को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) और फ्रंटल संगठनों के सभी अध्यक्षों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.भारत जोड़ो कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व पार्टी महासचिव जयराम रमेश हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के लिए केंद्रीय योजना समूह की पहली बैठक 12 जुलाई को हुई थी. राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए थे. गांधी के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, भवर जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद और दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी भाग लिया था.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के उदयपुर के नव संकल्प चिंतन शिविर के अंतिम दिन 16 मई को “भारत जोड़ो” के नारे के साथ ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने के लिए इस जन अभियान की घोषणा की गई थी कि भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर 2022 को शुरू होगी. इस यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल होंगे. मोदी सरकार तथा भाजपा द्वारा हमारे लोकतंत्र, हमारे देश के संविधान, राष्ट्र की संस्थाओं और हमारे समाज के सामाजिक ताने-बाने पर बार-बार और उग्र रुप से हो रहे हमलों को समक्ष रखते हुए, कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा को निर्धारित तिथि से पहले शुरू करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है.यदि ऐसा होता है, तो जैसे ही प्रदेश कांग्रेस समितियाँ अपनी तैयारियों के संबंध में प्रत्युत्तर देंगी, वैसे ही यात्रा को आरंभ करने की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह सारी दूरी पदयात्रा के रुप में तय की जाएगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी का पूरा नेतृत्व और कार्यकर्ता भाग लेंगे. देश के कोने-कोने से कई अन्य यात्राएं इस पदयात्रा में शामिल होंगी. यात्रा के मार्ग का विशिष्ट विवरण की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.

स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उन सभी को कोटिशः श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, और जिन्होंने फूट डालो और राज करो की राजनीति को पराजित किया, विभाजन के गहरे घावों पर मरहम लगाया तथा जो देश को इसका महान संविधान देने के लिए एक साथ आए और भारत को प्रगति, समृद्धि और सद्भाव के पथ पर आगे बढ़ाया.

आज, जबकि नफरत की राजनीति का अनुपालन उन लोगों के द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने कभी भी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया और जिनकी विचारधारा के परिणाम स्वरुप राष्ट्रपिता की हत्या हुई, इन परिस्थितियों में भारत जोड़ो यात्रा उन सभी भारतीयों को एकसूत्र में बांधने का एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है -

*  जो महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अंतर्निहित मूल्यों की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध है;

*   जो नफरत, कट्टरवाद और ध्रुवीकरण की राजनीति से लड़ने के प्रति समर्पित है;

*  जो ये मानते हैं कि सरकार का ध्यान विभाजनकारी राजनीति की अपेक्षा करोड़ों युवाओं को उत्पादक रोजगार प्रदान करने, हमारे करोड़ों परिवारों को आवश्यक वस्तुओं में हो रही असहनीय मूल्य वृद्धि से निजात दिलाने, किसान और खेत मजदूर का कल्याण और सुख-सुविधा सुनिश्चित करने तथा करोड़ों आदिवासियों, दलितों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों की आजीविका और सम्मान की रक्षा के लिए हमारे जल जंगल और जमीन की रक्षा करना होना चाहिए;

*  जो सभी विपरीत परिस्थितियों के समक्ष देश के संविधान की मर्यादा को बनाए रखने के प्रति दृढ़ संकल्प हैं और जाति, वर्ग, आस्था, लिंग या भाषा की भावना से ऊपर उठकर सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित करने में विश्वास रखते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों, नागरिक समाज समूहों, व्यापारिक और व्यावसायिक संघों और उपरोक्त उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध सभी भारतीयों से अपील करती है कि वे सब एकजुट होकर इस भारत जोड़ो यात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हों.

आलोक कुमार

बाबा सोमेश्वर नाथ की पूजा अर्चना एवं गंगा आरती की गई

 
मोतिहारी: अरेराज अनुमंडल में बाबा सोमेश्वर नाथ धाम मंदिर के प्रांगण में  जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, माननीय विधायक अरेराज, श्री सुनील मणि तिवारी, माननीय विधायक हरसिद्धि, श्री कृष्ण नंदन पासवान, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती ममता राय के द्वारा श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.सभी माननीय अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया.सभी माननीय अतिथि द्वारा बाबा सोमेश्वर नाथ की पूजा अर्चना एवं गंगा आरती की गई.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रावणी मेले में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने संबंधी सोमेश्वर नाथ धाम मंदिर समिति के सदस्यों, प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया.श्रावणी मेला में भीड़ पर नियंत्रण के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी, शौचालय, साफ सफाई, चिकित्सा सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है.महिला श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.भूले बिछड़े श्रद्धालुओं के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मोतिहारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ  सोमेश्वर नाथ मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार


बुधवार, 13 जुलाई 2022

विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

बेहतरीन और आकर्षक व्यू के लिए इनोवेटिव स्ट्रक्चर का करें निर्माण,वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को लेकर अमवा मन में विकसित किये जा रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा




बेतिया: इंगेजमेंट प्वाइंट, क्राउड मैनेजमेंट, प्रोमिनाड, वॉकवे, प्रीफैब गजीबो, चेंजिंग रूम, मेन गेट, सेल्फी प्वाइंट, थीमेटिक वॉल, किड्स स्पोर्ट्स, वीआईपी लाउंज, पार्किंग, मॉड्यूलर शौचालय आदि की व्यवस्था करने का निर्देश.डीएफओ को नेशनल, इंटरनेशनल कयाकिंग स्पर्धा में भाग लेने के लिए अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करने का निर्देश. अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज उक्त कार्यों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है. अब तक की कार्य प्रगति संतोषजनक है. अमवा मन में इनोवेटिव स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य को और अधिक तेजी के साथ करते हुए सितंबर माह के अंत तक पूर्ण करने का प्रयास किया जाय. उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर का निर्माण इस तरीके से हो कि बेहतरीन एवं आकर्षक व्यू प्रदर्शित हो.


जिलाधिकारी द्वारा अमवा मन वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स में पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर किये जा रहे विभिन्न स्ट्रक्चर निर्माण का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता, पर्यटन विभाग, आर्किटेक्ट सहित संवेदक को इंगेजमेंट प्वाइंट, क्राउड मैनेजमेंट, प्रोमिनाड, वॉकवे, प्रीफैब गजीबो, चेंजिंग रूम, मेन गेट, सेल्फी प्वाइंट, थीमेटिक वॉल, किड्स स्पोर्ट्स, वीआईपी लाउंज, पार्किंग, मॉड्यूलर शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभी कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट बन जाने के उपरांत आस पास के बेरोजगार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। जिला मत्स्य पदाधिकारी को अमवा मन के आसपास क्षेत्र के वैसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया जो क्यॉक में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को नेशनल/इंटरनेशनल कयाकिंग स्पर्धा में भाग लेने के लिए अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराया जायेगा। साथ ही इन युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स में उपलब्ध विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स को संचालित करने के लिए भी प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था की जाय.


इस क्रम में पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रीफैब मेन गेट के अलावे तीन अन्य गेट का निर्माण कराया जा रहा है. प्रयास ऐसा किया जा रहा है कि वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स में हर जगह सेल्फी प्वाइंट का नजारा दिखे. अमवा मन के दोनों साइड में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासनिक भवन का निर्माण 30 प्रतिशत कम्पलीट हो चुका है. पार्किंग एवं वॉकवे में पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन कराया जायेगा. इसको बेहतरीन लुक देने के लिए इनोवेटिव आइडिया पर कार्य किया जा रहा है.    

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे.



आलोक कुमार

निरीक्षण के दौरान दिवस के अनुरूप बेड पर चादर लगाने का निर्देश दिया

 

किशनगंज:  श्री श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा ‘आपका प्रशासन आपके द्वार ‘ कार्यक्रम के तहत पोठिया प्रखण्ड सह अंचल का भ्रमण किया गया.

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भ्रमण के क्रम में कौशल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया. कौशल विकास केन्द्र में मई, 2022 एवं जून, 2022 के लिए निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था.जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आर.टी.पी.एस. काउंटर का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आर.टी.पी.एस. केन्द्र पर आमजन उपस्थित नहीं थे. केंद्र में कार्यरत कर्मी उपस्थित थे.


भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोठिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आज मरीजों की जांच दन्त चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था. आज ओ.पी.डी. में एम.बी.बी.एस. चिकित्सक कार्यरत नहीं थे.

निरीक्षण के क्रम में रोस्टर ड्यूटी चार्ट एक छोटे से कागज के टुकड़े पर दीवाल पर चिपका पाया गया. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इसे बड़े अक्षरों में सुलभ प्रदर्श के लिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.मरीज वार्ड में बेड पर चादर की जगह कपड़ा बिछा हुआ पाया गया जबकि विभाग द्वारा दिवस के अनुरूप अलग-अलग रंगों के चादर बेड पर लगाने का निर्देश है. निरीक्षण के दौरान दिवस के अनुरूप बेड पर चादर लगाने का निर्देश दिया गया.


जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आपका प्रशासन आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रम में बिजली बिल, नल-जल योजना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें आम जनों द्वारा बताया गया कि विद्युत विपत्र सामान्य से अधिक आता है.साथ ही नल जल योजना में पानी ठीक से नहीं आने की शिकायत की सुनवाई की गई तथा संबंधितों को निर्देशित किया गया कि वे आम जनों द्वारा किये गये शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें.

आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त किशनगंज, अपर समाहर्त्ता किशनगंज,वरीय प्रभारी पदाधिकारी पोठिया प्रखंड,जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशनगंज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पोठिया, अंचलाधिकारी पोठिया तथा संबंधित प्रखण्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

 


मोतिहारी:  एम .जे .के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में  ‘वन महोत्सव -2022 ‘ के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.एमजेके, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.

पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किए गए.आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में 75 पौधे लगाए गए.जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वन महोत्सव का महत्व अतुलनीय है.


उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मनरेगा के द्वारा जीविका दीदी के पौधशाला एवं वन विभाग के पौधशाला से जिले भर में लगभग 7 लाख से अधिक पौधे लगाने का कार्य प्रगति पर है.उन्होंने कहा कि दिनोंदिन धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को संरक्षित कर एवं वृक्षारोपण करके ही इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर पृथ्वी को ग्रीन कवर में मदद कर सकती हैं.

इस अवसर पर सुश्री श्वेता कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी, लालबाबू साह, प्राचार्य, एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,श्री सुशील कुमार, गौरैया संरक्षण एवं प्राकृतिक प्रेमी, संगीत शिक्षिका, रीना झा, आरती रानी, अमृता कुमारी  के साथ-साथ कॉलेज की  छात्राएं आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में जिला विकास समन्वय समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि आरटीपीएस में लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए.जल जीवन हरियाली अंतर्गत सोख्ता  निर्माण, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार , सामुदायिक शौचालय निर्माण,अमृत सरोवर , पौधारोपण जैसे कार्य लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए.ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश उन्होंने दिया.उन्होंने कहा कि सभी घरों में शत-प्रतिशत नल जल योजना को पूर्ण रूप से आच्छादित करें.


 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विधि शाखा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जीविका प्रबंधक, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत

 महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत: क्यों आम आदमी आर्थिक दबाव में है? सरकारी आंकड़े कहते हैं—महंगाई नियंत्रण में है. रिपोर्टें बताती है...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post