गुरुवार, 29 सितंबर 2022

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया

 

पटना.महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा के पर कार्रवाई और पद से हटाने की मांग अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया है. 

बता दें कि महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व अन्य के सहयोग से लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए 27 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यशाला में महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर का वक्तव्य आपत्तिजनक है और एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. 

कार्यशाला में जब एक स्कूल की छात्रा ने स्कूल में लड़कियो के शौचालय का दरवाजा टूटे होने की शिकायत की जिसके कारण उस शौचालय में कई बार लड़के घुस जाते हैं तो हरजोत कौर ने उससे पूछा 'तुम्हारे घर में अलग-अलग शौचालय है?' एक छात्रा ने सैनिटरी पैड की बात की तो एमडी महोदया ने कहा कि 'फिर तो जींस पैंट, सुंदर जूते की मांग भी होगी और परिवार नियोजन के लिए निरोध भी सरकार को ही मुफ्त में देना होगा'! जब छात्राओं ने सरकार के कर्तव्य पर कुछ तर्क करना चाहा तो उन्होंने कहा 'पाकिस्तान चली जाओ' !

 गरीब परिवार की इन बच्चियों के प्रति इस अधिकारी का यह बर्ताव महज संवेदनहीनता नहीं है बल्कि यह गरीबों के प्रति इनके भीतर का घृणा भाव है जो यहां प्रकट हुआ है. इसलिए छात्राओं के लिए शौचालय और उसमें दरवाजे की बात भी (जो किसी भी मनुष्य की गरिमा के लिए जरूरी है) इन्हें बड़ी मांग लगती है, मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराने की मांग गैरवाजिब लगती है. 

भाजपा और आरएसएस के नेताओं की तरह हरजोत कौर को भी लगता है कि गरीबों को 'मुफ्तखोरी की आदत' है.भाजपा के लोग हर सवाल उठाने वाले को पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हैं और बिहार की एक प्रशासनिक अधिकारी भी आज उसी भाषा में बात कर रही हैं. ऐसे अधिकारियों के भरोसे न तो 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' बनेगा न ही सभी लड़कियों को स्कूल तक पहुंचाने का संकल्प पूरा हो सकता है. इसलिए, ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कारवाई जरूरी है. इसलिए आपसे अपील और मांग है कि -

1.तत्काल इस अधिकारी को महिला विकास निगम के एमडी पद से हटाया जाए. 

2.बिहार के सभी स्कूलों की जांच कर वहां छात्राओं के लिए अलग से नल जलयुक्त शौचालय बनवाया जाए.

3.सभी विद्यालयों में छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाए.

इस बीच ‌सभी महिला संगठनों की ओर से‌ मीना तिवारी ने

आमंत्रण दिया है कि आपलोग आकर सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया गया है उस पर घोर आपत्ति व्यक्त करें.महिला विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर ने महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है. यह महिलाओं और खास तौर पर गरीब बच्चियों के लिए अपमानजनक है.यह एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. सरकार एक तरफ लड़कियों के लिए बड़ी बात करती है और उनकी अधिकारी लड़कियों को अपमानित कर रही हैं. इसलिए हरजोत कौर को निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग पर आज शुक्रवार पटना में महिला संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम बुद्ध स्मृति पार्क के पास दोपहर 3:00 बजे आयोजित है.     

   इस बीच ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यशाला के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) हरजोत कौर बम्हरा की बेटियों के सवाल पर अमर्यादित प्रतिक्रिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. सीएम ने कहा है कि अगर इस मामले में कुछ भी गड़बड़ होगा, तो कार्रवाई होगी.वहीं, आयोग ने इस मामले में सात दिनों में जवाब मांगा है.इस बीच गुरुवार को श्रीमती कौर ने मंगलवार को उस कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है.

महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी के अमर्यादित बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक-एक चीज को देख रहे हैं. जरा भी कुछ गड़बड़ होगा तो कार्रवाई होगी.चिंता मत कीजिएगा.मुख्यमंत्री संवाद में गुरुवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज सुबह पता चला कि पदाधिकारी ने ऐसा कुछ बोल दिया है, जिससे कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को बुरा लगा है। हमने तुरंत जानकारी ली है.दिल्ली के कुछ अखबारों में यह छपा था.मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए हम मदद कर ही रहे हैं.

आलोक कुमार


मासिक 1000 रु० पारितोषिक का बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग


पूसा.आशा कार्यकर्त्ताओं को मासिक 'पारितोषिक' मिलता था.आशा कार्यकर्त्ताओं ने  'पारितोषिक' शब्द को हटाकर मासिक 'मानदेय' करने व कहने पर बल दिया है.वहीं सरकारी संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 से  मासिक 1000 रु० पारितोषिक का बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग की है.

भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्त्ताओं के जन्म तिथि में विसंगति के कारण देय प्रोत्साहन राशि को रोकने और सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गयी है.इसके अलावे मांग है कि आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार - कमीशनखोरी पर सख्ती से रोक लगाने, कोरोना कार्यों के लिए सभी आशाओं-फैसिलिटेटरों को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता भुगतान करने, फैसिलिटेटरों को 20 दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता भुगतान करने, कोरोना से (ज्ञात/अज्ञात) मृत आशाओं को  राज्य योजना का 4 लाख और केंद्रीय योजना का 50 लाख रुपया के बीमा राशि का शीघ्र भुगतान करने, जनवरी'19 समझौते के अकार्यान्वित बिन्दुओं को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के बैनर तले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पूसा के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया.इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. 

इस दौरान पीएचसी के मुख्य गेट पर ही सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा व संचालन प्रखंड सचिव उषा कुमारी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता व  फैसिलिटेटर का काम के हिसाब से वेतन बढ़ना चाहिए. आशाओं की मांग को सरकार को मानना ही होगा.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जमीनी कार्यकर्ता जो दिन रात काम करती है, उन्हें  सम्मानजनक राशि देने से केंद्र व राज्य सरकार दोनों भाग रही है.

मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार समेत रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, राजू कुमारी, शांति कुमारी, निभा कुमारी, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, अनुराधा कुमारी, मीरा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुनिता देवी, सुमित्रा कुमारी, प्रीति बाला कुमारी, गीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, ममता देवी, ललिता देवी, शिव कुमारी,सुशीला देवी आदि मौजूद थीं.

आलोक कुमार


रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम


गया.आने वाले दुर्गा पूजा में रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज अजय कुमार सिंह के द्वारा रसलपुर में आयोजन किए जाने वाले रावण दहन के संबंध में आयोजन समिति के साथ रसलपुर मैदान में बैठक की गई एवं साथ ही रावण दहन के स्थल का निरीक्षण भी किया गया.

पूर्व की भांति इस वर्ष भी रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना आयोजन समिति के द्वारा दी गई. आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि यहां पर लगभग चालीस से पचास हजार लोगों की भीड़ होती है. इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है.अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि स्थल का पूरी तरह से मुआयना कर संवेदनशील रास्तों भीड़भाड़ वाली जगहों के वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दे ताकि दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके.

 आयोजन समिति को सुझाव दिया गया कि जलाए जाने वाले पुतले के चारों तरफ लगभग 30 से 40 फीट की दूरी बनाकर मजबूत बैरिकेटिंग करें ताकि किसी भी अवस्था में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके एवं आवश्यकता पड़ने पर हटाया जा सके. निरीक्षण के समय अंचलाधिकारी मानपुर अनुज कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुफस्सिल कुंदन कुमार भी उपस्थित थे.

आलोक कुमार


अवर निबंधन पदाधिकारी को शटल सेवा सुचारू करने का निर्देश

  अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया हुआ फंक्शनल, जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता को होगी सहूलियत.जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेजों का किया गया निबंधन, क्रेता एवं विक्रेता से की गयी पूछताछ.अवर निबंधन पदाधिकारी को शटल सेवा सुचारू करने का निर्देश..


लौरिया. जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया का आज विधिवत शुभारंभ किया गया. अवर निबंधन कार्यालय के लौरिया में फंक्शनल हो जाने के उपरांत जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी. अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है. साथ ही ई-स्टाम्प काउंटर भी कार्यरत है. लौरिया, योगापट्टी एवं रामनगर अंचल क्षेत्र के लोग अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का निबंधन करा सकेंगे.


अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेज का निबंधन किया गया. क्रेता कटैया, लौरिया निवासी रामसकल राम द्वारा फुलवरिया, लौरिया निवासी नागेन्द्र साह को 02 कट्ठा जमीन विक्रय किया गया. जिलाधिकारी द्वारा क्रेता एवं विक्रेता से पूछताछ की गयी तथा जमीन निबंधन के उपरांत क्रेता एवं विक्रेता को दस्तावेज वापस किया गया.

तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा कम्प्यूटर कक्ष, इजलास, पदाधिकारी एवं कर्मी कक्ष, द नेशनल कॉपरेटिव बैंक की शाखा का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गयी शटल सुविधा से लोगों को लाभान्वित किया जाए. शटल सेवा का सुचारू संचालन अनिवार्य है ताकि क्रेता एवं विक्रेता को निबंधन कार्यालय आने में सहूलियत हो सके. शटल सेवा का रूट निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय.


इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी, दीक्षित, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी, लौरिया, श्री केशव राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार


योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की जाएगी

 नालंदा.कुछ स्थानों पर खबर प्रकाशित हुई है की गंगा जल आपूर्ति योजना दशहरा पर चालू हो रही है. जिला प्रशासन स्पष्ट करता है की योजना का अभी ट्रायल चल रहा है. अगले कुछ दिनों तक योजना के ट्रायल चलाए जाने का निर्णय हुआ है ताकि पाइप और कनेक्शन संबंधी सभी कमियों को दूर किया जा सके. एक बार सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा तभी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की जाएगी.

इसको लेकर गंगा जल आपूर्ति की आर आई सी सी राजगीर में समीक्षा की गयी.गंगा उद्वह योजना से जुड़े जल संसाधन तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिए गए.

जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा आर आई सी सी राजगीर में गंगा जल आपूर्ति की समीक्षा की गई जिसमें निम्न जानकारी  तथा आदेश दिए गए.1.जापानी मंदिर संप से जलापूर्ति की जाने की जानकारी दी गयी. जलापूर्ति की क्वालिटी चेकिंग भी कर लेने की जानकारी दी गई. 2.राजगीर के पुराने 01 से 19 वार्ड तक जलापूर्ति की पूर्ण होने की जानकारी दी गयी. सुबह एवं शाम दो बार गंगा जल की आपूर्ति की जा रही है.

3.बताया गया कि जापानी मंदिर के पास बाला संप फल्गु नदी से भी जोड़ा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर फल्गु के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सके.4.बताया गया कि पुराने वार्डों के कुल 8031 घरों में कल से दो बार गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी.5.कुंड के आस-पास के सभी होटलों में एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति करने के निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. 6.वार्ड 7,8 एवं 9 में दिनांक 20/09/2022 से जलापूर्ति की गयी. 7.जिला पदाधिकारी ने पूछा कि क्यों नहीं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद छूटे 478 घरों में अब तक जलापूर्ति की गई?इन छूटे घरों में एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए.8.जिला पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर को निर्देश दिया कि पुनः सभी घरों का सर्वे करें और देखें कि कोई घर छूटा तो नहीं?9.नालंदा विश्वविद्यालय तथा पुलिस अकादमी के पास जलापूर्ति का कनेक्शन करा दिया गया है.10. चक रसूल में पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है तथा स्टोरेज टैंक दिसम्बर तक पूर्ण होने की जानकारी दी गयी.11.वेणु बन तक पाइप लाइन बिछ गया है तथा नेचर सफारी एवं जू-सफारी में पाइप बिछाने का कार्य थोड़ा बाकी है.12.जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को निर्देश दिया कि राजगीर के चिन्हित 82 होटल मालिकों/प्रबंधकों  के साथ बैठक कर वहां संप बनवाना सुनिश्चित कराएं.13.गुरुद्वारा के संप को जलापूर्ति से कनेक्ट करने के निर्देश दिए गए.

14.कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को जलापूर्ति के लिए सड़कों की खुदाई को ठीक करने तथा सभी लीकेज को ठीक करने के निर्देश दिए गए.


आलोक कुमार

जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम  के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई.

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अधिनियम के तहत 174 मामलों में मुआवजे के रूप में लगभग 2.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 42 मामलों में मृतकों के निकटतम आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. अद्यतन अगस्त-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुआवजा भुगतान के लिए स्वीकृत 49 अन्य मामले में आवंटन की मांग की गई है. आवंटन प्राप्त होते ही डीबीटी के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान सीधा लाभुकों के बैंक खाता में किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बैठक में उठाये गए बिंदुओं का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व  उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार


10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी

  


दिल्ली.लालू प्रसाद राजद के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.वे पार्टी के लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद लालू ने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों ने पीएफआई के बैन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पीआईएफ पर जांच हो रही है. पीआईएफ की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें आरएसएस भी शामिल है. सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए. सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है. इस दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को हुई थी. इस दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं.इस दल का मुख्य जनाधार भारत के बिहार और झारखंड राज्य में है.राजद की स्थापना हुए 25 साल हो गया.रजत जयंती वर्ष में 74 वर्षीय लालू प्रसाद यादव के कंधे पर राष्ट्रीय जनता दल के जिम्मेवारी लगभग मिल गया है.इसकी औपचारिक घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी.

इस बीच बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चुनाव संबंधी पूरी प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन दिल्ली पहुंच चुके हैं.आरजेडी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी निर्वाचन के दौरान मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया था.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 12वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.लालू ने बुधवार को आरजेडी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राजद प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह और बेटी मीसा भारती मौजूद रहे.बुधवार को ही उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.क्योंकि इस पद के लिए कोई और नेता नामांकन नहीं करने वाला है.राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना और सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया.

हालांकि 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र मिलेगा.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 अक्टूबर को 12वीं बार पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं. हालांकि, जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव 1997 में पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे.उसके बाद ये लालू यादव निर्विरोध ही चुने जा रहे है. यहां तक की चारा घोटाले में सजा के बाद भी लालू निर्विरोध ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. 

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post