रविवार, 1 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को दिया गया निर्देश

नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

     एक आवेदक द्वारा मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गाँव अंतर्गत पइन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।

    हरनौत थाना के पोआरी के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन को दबंग द्वारा जबरन जोत लिया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का  निर्देश  दिया।

    अस्थावां प्रखंड के शेरपुर के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि नाली की निकासी को उनके दबंग पड़ोसी द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे गली में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

   हरनौत प्रखंड के नूरनगर के चनिरक महतो ने गलत बिजली बिल के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने उक्त मामले को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया।

     चंडी प्रखंड के अस्ता बढ़ौना निवासी सत्यानंद शुक्ल द्वारा उनकी कायम जमाबंदी में से छूटे हुए प्लॉट की ऑनलाइन प्रविष्ट कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता हिलसा को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

      कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिएआवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पुलिस की निरंकुशता के कारण लोग अपनी बातों को सही तरीके से नहीं रख सकते 

Chandan Gupta लिखते है कि दीपनगर थाना, बिहार शरीफ, नालंदा के द्वारा हमारे दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि, हमने पुख्ता दस्तावेज़ के साथ अपनी परेशानी को उनके सामने रखा है, साथ में हमने हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से सभी दस्तावेज़ भी उनको उपलब्ध करवाया है हैं। लेकिन, दीपनगर थाने द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, और वे हमें बार-बार थाने में बुला कर अपमानित कर रहे हैं। मुझे भी उन्होंने दो बार दिल्ली से बुलाया और बुलाने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। क्योंकि मैं दिल्ली में रहता हूँ, इसलिए बार बार आना जाना संभव नहीं है इसलिए जब हमने अपनी अर्धांगिनी को उनके पास भेजा, तो उन्होंने हमारी अर्धांगिनी को भी अपमान किया।

अभियुक्त को कानून का कोई डर नहीं है क्युकी वे पैसे वाले लोग है और उनका कहना है कि तुम कोर्ट, पुलिस और थाना करते रह जाओगे मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ पाओगे और तुम्हे कुछ भी हासिल नहीं होगा I साथ में उसने यह भी कहा की थाने का रेट 10,000 रुपया है, उतने में ही हमारा काम हो जायेगा।

यह की अभियुक्त ने जाँच अधिकारी सामने हमें थप्पड़ मरने की धमकी की लेकिन हमारी पुलिस वह पर भी मूक दर्शक बनकर देखती रही जब हमने इस सम्बन्ध में आवाज़ उठया तो वो लोग हमें ही जलील करने लगे ।

यह की अभियुक्त ने हमारे द्वारा किये गए बॉउंड्री को भी तोड़ दिया लेकिन फिर भी पुलिस के द्वारा कोई भी करवाई नहीं किया गया ।

पुलिस की निरंकुशता के कारण लोग अपनी बातो को सही तरीके से नहीं रख सकते है। यह की इससे पहले भी जाँच अघिकारी के कहने पर ही हमने करारनामा बनवाया था और केस वापस लिया थे इसी के आधार पे उन्हें कोर्ट से बेल मिला और केस को ख़त्म कर दिया गया है । करारनामे मे साफ़ साफ़ लिखा है की एक साल के बाद अभियुक्त हमें जमीन दे देगा इसके बाबजूद भी पुलिस ने अभियुक्तगन को एक बार भी तलब नहीं किया जबकि हमें 20-25 बार थाने बुलाया गया और इसके अलबे काम से काम हमने 100 बार इनलोगो से फ़ोन बात की है । वॉट्स्ऐप पे भी हमने संपर्क किया लेकिन कभी कोई जवाव नहीं एक बार मिला भी तो उन्होंने सिर्फ थाने बुलाया । पुलिस का यह कहना है की यह मामला कोर्ट में है तो हम इस पे कुछ नहीं कर सकते जबकि कोर्ट में जो मामला है उसमे जमीन नहीं देने की बात है जबकि इस मामले में अभियुक्तगण के हामी भरने के बाद भी वो लोग हमें 2 डिसमिल जमीन नहीं दे रहे है और पुलिस कह रही है की हम इसमें कुछ नहीं कर सकते जबकि समझौता इन्होने ही करवाया था ।

प्रशासन के इस तरह के रवैये से समाज में एक नकारात्मक संदेश जायेगा और लोग इन सबसे बचेंगे । मैं देखता हूँ की बिहार में सबसे जायदा मामला भूमि से ही सम्बंधित है जिसका एक बड़ा कारण प्रशासन की सुस्ती  प्रतीत   होती है । इन्ही सब से गुंडों बदमाश के हौसले बुलंद है और जो बेचारे सीधे साधे लोग है वो थक हर कर छोड़ देते है  क्योंकि उन्हें लगता है हमारा कोई सुनने वाला है । एक चीज़ मैं और देखता हूँ की परिवादी को ही परेशान किया जाता एक ही आबेदन को बार बार लिखवाया जाता है बार-बार दस्तावेज मांगे जाते थाने बुलाया जाता जबकि यही काम वो लोग अभियुक्त के साथ नहीं करते है इससे भी परिवादी ही परेशान होता है । चुकी हमलोग दिल्ली में रहते है इसलिए हम लोग सुनवाई पे उपलब्ध रह सकते है अगर हमसे कोई जानकारी लेनी है तो नीचे दिए गए फ़ोन पे संपर्क कर सकते है मोबाइल :- 8700038187 और 9311162448     

अतः हम आपके पास आये है ताकि हमें न्याय मिल सके ।

दस्तावेज की सूची :-

आवेदन पत्र - 13.04.23 & 19.08.23

करारनामा

जमीन से संबंधित दस्तावेज

मापी रजिस्ट्री से पहले

मापी करारनामा से पहले

सरकारी नक्शा

ऑडियो रिकॉर्डिंग


आलोक कुमार

किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित

 केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा  सिपाही के पद पर नियुक्ति  07  अक्टूबर (शनिवार) एवं 15 अक्टूबर (रविवार) को दो पालियों  में होगी लिखित परीक्षा आयोजित

नालंदा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 01 अक्टूबर (रविवार) को संपन्न हो गयी. अब 07 अक्टूबर (शनिवार) एवं 15 अक्टूबर (रविवार) को दो अलग-अलग पालियों में किया जाएगा।

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10ः 00 बजे से 12ः00 बजे मध्याह्न तक  तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 03ः 00 बजे अपराह्न  से 05ः 00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।

   प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 13 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 06 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे।

    प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिये 8 बजे पूर्वाह्न तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों के लिए 1 बजे अपराह्न रिपोर्टिंग समय निर्धारित है।किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल /कक्ष में मोबाइल फोन/ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

         परीक्षा के सुगम संचालन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06112-235288 है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है । साथ ही नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

        टाऊन हॉल में की गई संयुक्त ब्रीफ़िंग में सभी पदाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरशरू अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाहन 7: 00 पूर्वाह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

        संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

       परीक्षा के आयोजन के अवसर पर जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

image.png

आलोक कुमार

शनिवार, 30 सितंबर 2023

मिशनरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया


पटना.‘पेड़ लगाओं और पर्यावरण बचाओं‘ का नारा के साथ मिशनरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा फुलवारीशरीफ में संत मेरीस स्कूल खोला गया है.इस स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज हैं.इसका सचिव फादर जोआकिम ठाकुर हैं.

     सर्वविदित है कि पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित स्कूलों के सचिव पल्ली पुरोहित होते हैं.तो फुलवारीकारीफ पल्ली में संचालित संत मेरीज स्कूल के सचिव जोआकिम ठाकुर हैं.उन्होंने कहा कि आशियाना नगर में संचालित संत मेरीज स्कूल की ब्रांच संत मेरीज स्कूल,फुलवारीशरीफ है.आशियाना नगर और फुलवारीशरीफ में संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज है.

आज संत मेरीज स्कूल,फुलवारीशरीफ के सचिव जोआकिम ठाकुर ने कहा कि माननीय सचिव महोदय के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. मौके पर इस वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के नेतृत्व करने वाले एवं स्कूल के सचिव फादर जोआकिम नेे अपने संभाषण में पेड़ों का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार में रहने वालों को वायु की जरूरत है.हम लोगों को पेड़ों के माध्यम से ऑक्सीजन मिलता है.इसकी अहमियत को देखते हुए हर मनुष्य को पर्यावरण संबंधी जागरूकता पैदा करना चाहिए.इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.

इस स्कूल के अलावे संत मेरीस के परिवार के सचिव, कोऑर्डिनेटर, कार्यालय कर्मी, शिक्षकगण, अभिभावक गण के साथ नन्हे-मुन्ने छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सहयोग रहा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण करते रहने का वादा किया.


आलोक कुमार

 भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने थामा कांग्रेस का दामन

पटना.डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से भाजपा नेताओं का भगवा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह वदस्तूर जारी है. इसमें भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए के विभिन्न घटक दल भी शामिल हैं.

      कांग्रेस नेतृत्व के बदले तेवर और उसके प्रभाव से प्रेरित होकर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अरविन्द ठाकुर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सत्यजीत सिन्हा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी. इसके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी आज विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

      इनमें प्रमुख हैं औरंगाबाद के डा0 तुलसी यादव एवं सिद्धि यादव तथा गया के धर्मेन्द्र कुमार. इसके अलावा जिन महिला नेत्रियों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें सविता वर्मा एवं अंजलि सिन्हा प्रमुख हैं. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो0 जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह में इन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को  कांग्रेस में शामिल कराया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मौजूद था.  



आलोक कुमार

लोकसभा सांसद मो0 जावेद के सम्मान में समारोह

 बिहार परिवर्तन के लिए बेचैन है-डा0 अखिलेश

पटना.परिवर्तन का संकल्प लेकर पिछले चार दिनों में मैंने पांच जिलों का दौरा किया. भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सासाराम और औरंगाबाद. दिल में एक बात थी कि लोगों का मिजाज जानू कि परिवर्तन के प्रति उनकी सोच क्या है और उनका नजरिया क्या है. और जो अपार जन समर्थन मिला उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार के परिवर्तन के लिये बिहार तैयार है और बेचैन भी.

यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार के किशनगंज से इकलौते कांग्रेस लोकसभा सांसद मो0 जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. मो0 जावेद को हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है.

    डा0 सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले मैं सिवान, बेगूसराय और गया में रैली कर चुका हूँ. और मैं पूरे विश्वास के साथ अब यह बात कह सकता हूँ कि बिहार परिवर्तन का मन बना चुका है. बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि बिहार केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार का परिवर्तन के लिए तैयार बैठा है.और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा यहां से साफ हो जायेगा.

          इस अवसर पर डा0 सिंह ने मो0 जावेद से अपने ताल्लुकात को याद करते हुए कहा कि सन् 2000 में मैं और जावेद साहब दोनों बिहार विधान सभा के सदस्य थे और बाद में एक ही साथ बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा उल्लेखनीय रही है. केंद्रीय चुनाव समिति में जावेद साहब का आना बिहार कांग्रेस के लिए गौरव की बात है और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

          इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मो0 जावेद को सम्मानित किया और बधाईयाँ दी. इनमें जो प्रमुख हैं वे हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 शकील अहमद,चंदन बागची, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, संजीव प्रसाद टोनी, राजेश कुमार, इजरारूल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास,विजेन्द्र चौधरी,डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन,ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल एवं पूनम पासवान.


आलोक कुमार

24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी

 दीघा थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपए की लूट

पटना. दीघा थाने के थानाध्यक्ष राम प्रीत पासवान ने बताया कि इस थानांतर्गत बाँस कोठी के पास पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकालकर आ रहे एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार 2 अज्ञात अपराधियों द्वारा  छिनतई की सूचना प्रतिवेदित हुई है.घटना की जांच की जा रही है.24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

    पटना में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 2 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीघा थाना इलाके की है. बाइक सवार 2 बदमाशों ने बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे कारोबारी से रुपयों से थैला छीनकर भाग गए.पूरी    घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है कि एक महिला थैला पकड़ कर  जा रही थी. गली में बाइक सवार 2 बदमाशों ने उक्त महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं किया.उसके बाद एक व्यक्ति थैला पकड़कर आ रहा था.गली में खड़े बाइक सवार ने उक्त व्यक्ति से थैला छिनकर बाइक घुमाकर नौ दो ग्यारह हो गया.उसके पीछे थैला छिनाने वाले शख्स पीछे दौड़ा परंतु परिणाम सार्थक सामने नहीं आया.मामला सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी के बाद दीघा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.

   प्रभावित राम दयाल सिंह ने बताया कि राजीव नगर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे.उस समय 12.03 मिनट बज रहा था. ऑटो से अपने घर से थोड़ी दूर पहले उतर गए और पैदल ही अपने घर की तरफ जाने लगे. राम दयाल सिंह अपनी गली में जा रहे ही रहे थे कि बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे. राम दयाल सिंह जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे वैसे ही दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए.उस समय 12.36 मिनट बज रहा था. जिसके बाद राम दयाल सिंह ने दीघा थाना को इसकी सूचना दी.दीघा थाना क्षेत्र के तटबंध संख्या 97 के पास एक छिनतई की घटना हुई.

   मौके पर पहुंचे दीघा थाना के थानाध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली की बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार हो कर आए 2 बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला लूट लिया. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की तस्वीर कैद हो गई. बाइक की पहचान कर ली गई. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.24 घंटे के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

आज 29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन


 पटना.होली क्रॉस कॉन्वेंट की एक और सिस्टर का निधन हो गया.28 सितंबर को सिस्टर  शोभा अट्टुपुरम का निधन हो गया था. आज 29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन हो गया. वह 90 साल की थीं.

    वह अनन्त जीवन के लिए बुलाया गया है.उनका जन्म 08 जून 1933 को चंगनाचेरी, केरल में हुआ था. .होली क्रॉस कॉन्वेंट के विभिन्न पदों पर शानदार 63 साथ सेवा की थी. 90 वर्ष की सिस्टर 29 सितंबर 2023 को शाम 05ः15 बजे आशा सदन, बालूपर, पटना अंतिम सांस ली.इस तरह उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार का मिस्सा सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 03ः 00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में आयोजित किया जाएगा.

   उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना, बिहार- 800 011 एसएन में दफनाया जाएगा. सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने जानकारी दी है. सिस्टर पुष्पिता उत्तर-पूर्व प्रांत,  प्रांतीय सुपीरियर हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post