बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया

 

नालंदा। आज शशांक शुभंकर ,जिला दंडाधिकारी-  सह-जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक , नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोगल कुआं प्राचीन ब्रह्म स्थान धलहरी थाना के समीप गगन दीवान /सोगरा कॉलेज/ पक्की तालाब  एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे /लाइटिंग/ साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रामनवमी के अवसर पर  जुलूस गुजरने वाले सड़क के किनारे से अनावश्यक रूप से रखें ईंट/ पत्थर को हटाना सुनिश्चित करे

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

आलोक कुमार


सोमवार, 15 अप्रैल 2024

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

नालंदा। आज 15 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, नालंदा श्री शशांक शुभंकर एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में एनआईसी मीटिंग हॉल में  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सप्तम चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 7-5 -2024 है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 14. 5.2024 है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 15 .5. 2024 है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 17 .5. 2024 है। मतदान की तिथि 1.6.2024 है। मतगणना की तिथि 4. 6 .2024 है। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 6.6. 2024 है।

     बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए नजीर रसीद योजना भवन के प्रथम तल पर स्थित जिला निर्वाचन शाखा में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जाएगा. नाम निर्देशन के लिए निर्धारित शुल्क की राशि मो 25000 रूपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु मो 12500 रूपए है। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने का स्थल जिला पदाधिकारी का कार्यालय प्रकोष्ठ है।

     लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक दलों /उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों द्वारा निर्वाचन के दौरान आम सभाओ/ रैलियां /जुलूस/ लाउडस्पीक चुनाव प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग एवं हवाई अड्डा/हेलीपैड आदि के उपयोग की स्वीकृति/ अनुमोदन के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो सिस्टम) आपूर्ति कार्यालय, अनुमंडल कैंपस, बिहार शरीफ में स्थापित किया गया है। नालंदा जिला के मतदाताओं /चुनाव कर्मियों एवं राजनीतिक दलों के लिए इलेक्शन साथी एवं चैट वोट एप बनाया जा रहा है, जिसमें मतदाता / मतदान कर्मी एवं अभ्यर्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

      सभी  2364 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, बिजली, पहुंच पथ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं। धारा 107 के तहत 13372 नोटिस निर्गत किए गए हैं,  बंध पत्र की संख्या 7868 /धारा 110 के तहत निर्गत नोटिस की संख्या 400 , वारंट 255 ,बंध पत्र की संख्या 105 /सीसीए  प्रस्ताव की संख्या 151 है। रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने बताया कि एक जुलूस में अधिकतम 200 लोगों की संख्या होगी, 10 लोगों का पहचान पत्र के साथ परमिशन लेना नितांत आवश्यक होगा।

    उन्होंने बताया कि अभी तक रामनवमी जुलूस के लिए शर्तों के अनुसार सात लाइसेंस निर्गत किया जा चुके हैं, जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं है , जुलूस के लिए अन्य संगठन शर्तों के अनुसार अपना परमिशन ले सकते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के लिए परमिशन लेना आवश्यक होगा, डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, एक जुलूस के लिए 200 लोगों का परमिशन 10 लोगों का परिचय पत्र के साथ निर्गत किया जा रहा है,  शर्तों के अनुसार जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार का रोक नहीं है। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिलेभर में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ।

       इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 14 अप्रैल 2024

डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती


डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती

जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की

पटना। आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जन्म जयंती मनायी गयी। इस जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना कर अद्वितीय कार्य किये है। डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनकी विचारधारा का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बावजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया।  उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में डा0 अम्बेडकर के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है तथा आज कृतज्ञ राष्ट्र उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।

इस अवसर पर लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, राजेश राठौड़,  अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, डॉ. संजय यादव, ब्रह्मदेव आनंद पासवान, उदय शंकर पटेल, संजय कुमार पाण्डेय, गुरुदयाल सिंह, सुदय शर्मा, राजनन्दन कुमार, आदित्य पासवान, गोरखनाथ, मोहम्मद शाहनवाज, राहुल पासवान, यसवंत कुमार चमन, कुंदन गुप्ता, डॉ. जवाहर लाल चौधरी , रंजीत कुमार राम, सत्येन्द्र प्रसाद, नदीम अंसारी, महेश प्रसाद राय, अब्दुल बकी, विनय कुमार सिंह, श्याम पासवान, आशीष पासवान, हिरा लाल चैधरी, अमित कुमार सहित अन्य कांग्रेसजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  


आलोक कुमार 

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, कोई मतदाता छूटे नहीं


चिट्ठियां देंगी 25 मई को मतदान करने का संदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चिट्ठी पर मतदाता जागरूकता संदेश का मुहर लगाकर किया गया अभियान का शुभारंभ

लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, कोई मतदाता छूटे नहीं


बेतिया। पश्चिम चंपारण में 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय सजग हैं। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने को प्रत्यनशील है।  25 मई 2024 को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाताओं को लगातार जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए एक-एक मत की महता से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधान डाकघर बेतिया में स्वीप गतिविधि के तहत चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश से संबंधित मुहर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश (लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, 25 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, कोई मतदाता छूटे नहीं) से संबंधित मुहर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक एवं डाकघर के अधिकारियों ने चिट्ठियों पर मुहर लगाया।

     इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार सहित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य यह है कि जिले के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें। जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सबसे सशक्त, कारगर और सार्थक माध्यम चिट्ठियां हैं। प्रधान डाकघर बेतिया से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाने वाली चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश अंकित रहेगा। इससे मतदाता जागरूक एवं प्रेरित होंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, डाक निरीक्षक, श्री राम विनय उरांव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत


 मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत


कोलंबो.पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा 16 जून 2009 को नियुक्त कोलंबो के वर्तमान आर्चबिशप कार्डिनल पैटाबेंडिज आल्बर्ट मैल्कम रंजीत हैं. इस भूमिका में उन्हें सहायक बिशपों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है.सहायक बिशप मैक्सवेल सिल्वा (2012-आज तक),एंथोनी जय कोडी (2018 जून-आज तक) और एंटोन रंजीत पिल्लैनायगम (2020 जुलाई-आज तक हैं.

         आर्चडायोसेसन मदर चर्च और इसके महानगरीय आर्चबिशप की कैथेड्रल सीट सेंट लूसिया कैथेड्रल है. इसके अन्य राष्ट्रीय मंदिर तेवाट्टा में बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ लंका और सेंट एंथोनी नेशनल श्राइन , कोच्चिकडे में एक छोटी बेसिलिका हैं.     

   श्रीलंका में कैथोलिक चर्च रोम में पोप के आध्यात्मिक नेतृत्व के तहत विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च का हिस्सा है. यह देश कोलंबो प्रांत के अंतर्गत आता है और एक महाधर्मप्रांत सहित 12 धर्मप्रांतों से बना है.श्रीलंका में जनसंख्या के अनुसार कैथोलिक चौथे स्थान पर हैं जो कुल जनसंख्या का लगभग 6.1ः प्रतिनिधित्व करते हैं.        

 श्रीलंका में 51 पुरोहित हैं. (39 डायोकेसन, 12 धार्मिक), 329 सामान्य धार्मिक (149 ब्रदर, 180 सिस्टर्स) और 15 सेमिनरियों के साथ 27 पैरिशों और 2 मिशनों में 5,733 किमी 2 पर 81,293 कैथोलिकों (कुल 2,578,000 में से 3.2%) को देहाती रूप से सेवा प्रदान की.

पैटा बैंडिज अल्बर्ट मैल्कम रंजीत, जिन्हें मैल्कम रंजीत के नाम से जाना जाता है, कैथोलिक चर्च के एक श्रीलंकाई प्रीलेट है, जो 2009 से कोलंबो, श्रीलंका के आर्चबिशप रहे हैं. उन्हें 2010 में कार्डिनल बनाया गया था.जन्म की तारीख 15 नवंबर 1947 (आयु 76 वर्ष 4 माह 28 दिन ).


आलोक कुमार


गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

बेहतरी के उपायों पर विस्तृत चर्चा


 कांग्रेस का चढ़ा चुनावी पारा

पटना। गुरूवार का दिन बिहार कांग्रेस के लिए गहन चिंतन-मंथन में गुजरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में गहन राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिली। टिकटार्थियों का हुजूम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह को घेरे रही। प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा टिकट के अभ्यर्थियों की दलीलें अलग-अलग सुनीं एवं कार्यकर्ताओं से विभिन्न अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी हासिल की।

     इसके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति काडिनेटरों से चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत की संभावना एवं बेहतरी के उपायों पर विस्तृत चर्चा की एवं फीडबैक ली। इसके अलावा प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए बने वार रूम का दौरा किया एवं विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। वाररूम के सदस्यों के साथ बेहतर तैयारी को सुचारू बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गयी।

    इसके अलावा  कांग्रेस के न्याय पत्र में दी गयी गारंटी कार्ड को लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुँचाने के तरीको पर विचार-विमर्श किया गया तथा लोगों की प्रतिक्रिया का विशलेषण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आगामी 19-20 को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए उठाये जाने वाले कारगर कदमों को लेखा-जोखा लिया गया। इस तरह गुरूवार का दिन सदाकत आश्रम में चुनावी मंथन का दिन रहा।


आलोक कुमार

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

वोट न डालना पाप है: बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो

 वोट न डालना पाप है: बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो

आर्चबिशप डॉ. पीटर मचाडो बैंगलोर आर्चडायसिस के 7वें आर्चबिशप हैं

कर्नाटक.कर्नाटक
राज्य का होन्नावर तटीय एक बंदरगाह शहर है जो अपने खूबसूरत परिदृश्य और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. बंदरगाह ने अरब दुनिया के विदेशी व्यापारियों के साथ-साथ बाद में पुर्तगाल, इंग्लैंड और नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों से भी मेजबानी की.

    उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर के रहने वाले हैं डॉ. पीटर मचाडो. उनका जन्म 26 मई, 1954 को हुआ.वे धार्मिक प्रवृत्ति के थे.वे ईसाई धर्म समाज में प्रवेश कर गए.धार्मिक अध्ययन करने के बाद

8 दिसंबर 1978 को कारवार धर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किये गए. उन्होंने रोम के पोंटिफिकल अर्बनियाना विश्वविद्यालय से कैनन लॉ में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है.

    बताया गया कि 2 फरवरी 2006 को तत्कालीन पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा बेलगावी धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया गया था, और उसी वर्ष 30 मार्च को उन्हें बेलगावी धर्मप्रांत में बिशप अभिषेक किया गया था.परम पावन पोप फ्रांसिस ने बिशप पीटर मचाडो को बैंगलोर के 7वें आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया और 19 मार्च, 2018 को वेटिकन में आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई और 31 मई 2018 को स्थापित किया गया.

     मौलिक और अल्पसंख्यक अधिकारों पर,हाल ही में बुलाई गई एक धर्मोपदेश में बेंगलुरु महाधर्मप्रांत के शीर्ष कैथोलिक आर्चबिशप आर्चबिशप पीटर मचाडो ने ईसाइयों से आगामी संसदीय चुनावों में वोट डालने का आह्वान किया.

    मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक आर्चबिशप, जो सार्वजनिक बयान देने से नहीं हिचकिचाते, ने कहा कि ईसाई समुदाय को धर्मनिरपेक्ष, गैर सांप्रदायिक और कम भ्रष्ट राजनेताओं को वोट देना चाहिए जो भारत के संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने ईसाइयों से मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करने का आह्वान किया और उन्हें चुनाव के दिन अन्य कार्य करने से मना किया.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post