पवित्र बाइबल की रहस्यमयी कहानी का रसास्वादन करने का मौका बेतिया में
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com

पवित्र बाइबल की रहस्यमयी कहानी का रसास्वादन करने का मौका बेतिया में
संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल बेतिया की शिक्षिका रेणुका साह, विद्यालय के स्थापना वर्ष 1998 से सेवारत हैं आज दिनांक 22 मई 2025 को 27 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुईं. विद्यालय में छात्रों एवं सह शिक्षकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.प्रधानाचार्य फादर एडिसन जे आर्मस्ट्रांग ने उनकी कर्मठता के प्रति पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता प्रकट की.
उनके 27 वर्षों की सेवा के लिए बेतिया जेसुइट परिवार के फादर रेक्टर थॉमस चिल्लीकुलम के हाथों से सराहना का प्रतीक एवं प्रशस्ति पत्र शिक्षिका रेणुका साह को भेंट स्वरूप प्रदान किया. संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल की अन्य शिक्षिकाें ने श्रीमती साह के बारे में कहा कि रेणुका दीदी जीव विज्ञान की बहुत ही अच्छी शिक्षिका थीं.आगे अन्य शिक्षकों का कहना है कि वह इस विद्यालय की एक अनमोल रत्न थीं उनकी कमी हमेशा इस विद्यालय को खलेगी.
मौके पर श्रीमती साह ने भी अपने बिताए हुए 27 वर्षों को याद की और कहा कि इस स्कूल को जब भी मेरी जरूरत हो मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगी. मौके पर श्रीमती साह के हाथों विद्यालय पत्रिका जेवियर वर्ल्ड का विमोचन भी किया.इस अवसर पर विद्यालय के सचिव एवं रेक्टर फादर थॉमस चिल्लीकुलम, प्रधानाचार्य फादर एडिसन जे आर्मस्ट्रांग, उप प्रधानाचार्य श्री रेमंड रेमी, फादर इसीडोर, फादर पेरिया, समस्त शिक्षकगण, आदि मौजूद रहें.
आलोक कुमार
इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 21 मई,2025 को मध्याह्न 12.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारू जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी एवं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान जी के अलावे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे.
आलोक कुमार
अपने 'नोटबुक' में दिग्वेश राठी एंट्री का इशारा करते हैं
तब आउट होने वाले प्लेयर को विदाई देते हैं
जिससे फैन दिग्वेश राठी को जानने और पहचानने लगे हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी खिलाड़ी हैं. जो पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं.इससे पहले शायद ही कोई क्रिकेट फैन उनको जानता था लेकिन इस एक मौके को राठी ने ऐसे भुनाया कि अब उन्हें हर खिलाड़ी, हर फैन और सभी 10 आईपीएल टीमें याद रखेंगी.
दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुई खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था.वह इस टूर्नामेंट के सबसे सस्ते खिलाड़ियों में से एक हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन राठी ने बाहर होने से पहले भी हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो अहम विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया.अब तक उन्होंने टूर्नामेंट के 12 मैचों में खेलते हुए 8.18 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट झटके हैं.उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट रहा है. अभी लखनऊ के 2 मैच और बाकी हैं और राठी इन बाकी मैचों में अपने विकेटों की संख्या और बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
आलोक कुमार
आवासीय भूमिहीन महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दरम्यान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने महिलाओं के भूमि अधिकार के संदर्भ में मुद्धा उठाते हुए कहा कि आज की दौड़ में महिला को सशक्त होना और आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है.खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भूमिहीन दलित महिलाएं जो खेतिहर मजदूर हैं उनको अपने घर की जमीन की बहुत जरूरी है क्योंकि जमीन ना सिर्फजीने का साधन है बल्कि जमीन इंसान के अस्तित्व और पहचान का प्रतीक भी है. यह सर्वविदित है कि हमारी पहचान हमारी जमीन से ही होती है और महिलाओं पर अत्याचार रोकने में जमीन की हकदारी बहुत जरूरी है .
सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने कहा कि जमीन हमें इज्जत देती है जमीन हमें बराबरी का दर्जा देती है और जमीन हमारे अस्तित्व को समझ में बनती है. इसलिए सरकार को चाहिए की सही ढंग से बिहार का भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण करा कर वैसे परिवार जिनके पास आवास की भूमि नहीं है उन्हें जमीन आवंटित करें .और इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय भी उपलब्ध कारण हाल ही में सरकार द्वारा कराए गए. सर्वे में पता चला है की बिहार में एक करोड़ परिवार के पास पक्का घर नहीं और 38 लाख परिवार आवासीय भूमिहीन है.
प्रमुख समाजसेवी प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा की हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से महिलाओं के भूमि अधिकार को लेकर लगातार अभियान चला रहा है कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन सरकार की ओर से नियमित रूप से अभियान बसेरा को नहीं चलाई जाने के कारण आज भी लाखों परिवार भूमिहीन हैं यदि हम सब मिलकर अभियान चलाएंगे तो जरूर सफलता मिलेगी
सम्मेलन में पटना के प्रख्यात महिला नेत्री मंजू डूंगडूंग ,शिवकुमार ठाकुर, रिंकी कुमारी, नरेश मांझी सहित कई बुद्धिजीवी और संगठन के लोग मौजूद थे.
आलोक कुमार
आलोाक कुमार
नई दिल्ली.किसान संघर्ष समिति द्वारा यह सूचित किया जाता है कि श्रीमती लैला कबीर अब हमारे बीच नहीं रहीं. कैंसर से वे लंबे समय से पीड़ित थीं. उनकी अंत्येष्टि आज, 16 मई 2025 को सुबह 11ः30 बजे ग्रीन पार्क क्रिमेटोरियम, नई दिल्ली में संपन्न होगी.
लैला कबीर जी एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थीं और रेड क्रॉस से लंबे समय तक जुड़ी रहीं. उन्होंने अपने अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ योगदान दिया.मेरी उनसे पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं दिल्ली पी एच डी के लिए आया और वे 26-तुगलक क्रिसेंट में रहती थीं। जॉर्ज फर्नांडिस जी की पत्नी के रूप में उनसे समय-समय पर मुलाकात होती रही.
जब जॉर्ज साहब गंभीर रूप से बीमार हुए, तब लैला जी ने कई वर्षों तक उनकी अथक सेवा की.जॉर्ज फर्नांडिस जी का निधन लैला कबीर जी के पंचशील पार्क स्थित निवास पर ही हुआ था, और जॉर्ज फर्नांडिस का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पंचशील पार्क में रखा गया था.उल्लेखनीय है कि जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर की शादी 22 जुलाई 1971 को हुई थी.तब में रेड क्रॉस में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.उनके पिता हुमायूं कबीर देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. 25 जून 75 को इमरजेंसी लगाए जाने वाले दिन आप और जॉर्ज फर्नांडिस उड़ीसा में थे.वहां से भेष बदल कर जॉर्ज निकल गए.लैला बेटे के साथ अमेरिका चली गई.22 महीने बाद जब आपातकाल समाप्त हुआ तब लौटीं.
इस बीच में जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में व्यस्त रहे. जब उनकी बीमारी बढ़ गई तब फिर से लैला जी ने उन्हें आजीवन सम्हाला.जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर जी का एक पुत्र शीन फर्नांडिस( शांतनु ) है ,जो अमेरिका में रहता है.वह अंत्येष्टि के लिए दिल्ली पहुंच चुका है. पिछली बार जॉर्ज साहेब के देहांत के समय मुलाकात हुई थी आज फिर होगी. हम लैला कबीर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.
आलोक कुमार
About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...