मंगलवार, 1 जुलाई 2025

नवनियुक्त कोएड जुटर एलियास फ्रैंक हैं

 


पोप लियो 14वें ने धर्माध्यक्ष एलियस फ्रैंक को कलकत्ता महाधर्मप्रांत का नया सहायक महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया 

 नवनियुक्त कोएड जुटर एलियास फ्रैंक हैं

परमधर्मपीठीय उर्बानिया विश्वविद्यालय में कैनन लॉ में डॉक्टरेट की पढ़ाई की है

आसनसोल .यह बहुत ही कम लोगों के साथ होता है.कलकत्ता महाधर्मप्रांत विभक्त होने पर आसनसोल धर्मप्रांत में फादर एलियस फ्रैंक शामिल हो गये.फादर एलियस फ्रैंक को आसनसोल धर्मप्रांत के दूसरे धर्मप्रांत बनने का मौका मिला.अब कलकत्ता महाधर्मप्रांत के नये सहायक महाधर्माध्यक्ष कोएड जुटर नियुक्त हो गये.

    कलकत्ता महाधर्मप्रांत में 23 अप्रैल 1993 कांे फादर एलियस फ्रैंक का पुरोहिताभिषेक हुआ. इस बीच कलकत्ता महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 1997 में आसनसोल धर्मप्रांत बनाया, तब वे इस नए धर्मप्रांत में शामिल हो गए.यह संयोग रहा कि वे असनसोल धर्मप्रांत का दूसरा धर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिये गए. उनको 2023 में संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्ष नियुक्त किये. अब वे कलकत्ता महाधर्मप्रांत में आ गये. वे केवल आए ही नहीं बल्कि कलकत्ता महाधर्मप्रांत का नया सहायक महाधर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिए गये.पोप लियो 14वें ने 28 जून 2025 को कलकत्ता महाधर्मप्रांत का नया सहायक महाधर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिये हैं.

    नवनियुक्त कलकता महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के कोएड जुटर एलियास फ्रैंक का जन्म 15 अगस्त 1962 को मैंगलोर के बंटवाल धर्मप्रांत में हुआ था.बारासात में संत जॉन वियानी मेजर सेमिनरी में पढ़ाई के बाद, उन्होंने बैरकपुर के मॉर्निंग स्टार रीजनल सेमिनरी में दर्शनशास्त्र और रोम के परमधर्मपीठीय उर्बानिया विश्वविद्यालय में ईशशास्त्र का अध्ययन किया.23 अप्रैल 1993 को कलकत्ता महाधर्मप्रांत में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ था.1997 में जब आसनसोल धर्मप्रांत  बना, तो वे इस नए धर्मप्रांत में शामिल हुए.

    अभिषेक के बाद सबसे पहले उन्होंने बर्दवान के सेक्रेड हार्ट पल्ली में सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में कार्य किया (1993-1995 और 1996-1999) और बसिंडा के क्रिस्टो ज्योति पल्ली के पल्ली प्रशासक (1995-1996) की भूमिकाएँ निभाईं.उन्होंने कैनन लॉ में लाइसेंसिएट (1999-2001) और रोम के परमधर्मपीठीय उर्बानिया विश्वविद्यालय में न्यायशास्त्र में डिप्लोमा के लिए अध्ययन किया। दुर्गापुर में येसु की छोटी संत तेरेसा पल्ली के पल्ली प्रशासक (2002-2003) के रूप में सेवा करने के बाद उन्होंने परमधर्मपीठीय उर्बानिया विश्वविद्यालय (2003-2004) में कैनन लॉ में डॉक्टरेट की पढ़ाई की. उसके बाद बर्दवान में सेक्रेड हार्ट पल्ली के पल्ली पुरोहित और कलकत्ता के अंतर-धर्मप्रांतीय ट्रिब्यूनल में न्यायाधीश (2005-2006) और रोम के अलफोंसियानुम अकादमी में अतिथि प्रोफेसर (2020 से) रहे. उन्होंने दिव्य उपासना और संस्कारों के अनुशासन के लिए गठित विभाग के सलाहकार, विश्वास के सिद्धांत के लिए विभाग में विवाह मामलों के आयुक्त और रोम भिखारियेट के न्यायालय में बाहरी न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है.


आलोक कुमार


कलकत्ता आर्चडायसिस के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा हैं


 वाटिकन के नियमानुसार कलकत्ता आर्चडायसिस के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा पद त्याग करेंगे

कलकत्ता. कलकत्ता आर्चडायसिस के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा हैं.उनका जन्म तिथि 26 अगस्त, 1950 है.वाटिकन के नियम के अनुसार 75 वर्ष होने पर पद मुक्त हो जाना है.इसके आलोक में आर्चबिशप थॉमस डिसूजा ने पोप लियो 14 वें के पास पद मुक्त होने के लिए पत्र प्रेषित कर दिया है.जिसे बहुत जल्द ही स्वीकार कर लिया जाएगा.आग्रह स्वीकार होते ही आर्चबिशप थॉमस डिसूजा एमेरिटस हो जाएंगे.एमेरिटस एक सम्मानित शब्द है.जो विशिष्ट पद धारकों को दिया जाता है.

कलकत्ता आर्चडायसिस के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा का पुरोहिताभिषेक 16 अप्रैल, 1977 को हुआ था. वे बागडोगरा, पश्चिम बंगाल, भारत के बिशप 14 जून, 1997 को नियुक्त हुए थे. उनका बिशप अभिषेक 25 जनवरी, 1998 को हुआ.उसके बाद कलकत्ता आर्चडायसिस के कोएड जुटर 12 मार्च, 2011 को मनोनीत हुए. मात्र 11 माह के बाद थॉमस डिसूजा कलकत्ता के आर्चबिशप 23 फरवरी, 2012 नियुक्त किया गया.इस पद पर 13 साल से हैं.

    एमेरिटस एक शब्द है जिसका उपयोग उन लोगों में किया जाता है जो किसी दिए गए संगठन में अपने कार्यों को समाप्त करने के बाद भी कुछ विशेष विशेषाधिकार प्राप्त करते हैं जो उनकी स्थिति के पूर्ण कार्यों में आनंद ले सकते हैं.सामान्य तौर पर, जिन लोगों को किसी संस्थान में एमेरिटस की उपाधि से सम्मानित किया जाता है, वे एक उत्कृष्ट पेशेवर करियर का प्रतिनिधित्व करते हैं और ज्ञान और सलाह के गढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं, इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि इस प्रकार के शीर्षक आम तौर पर संगठनों में दिए जाते हैं वे एक विशिष्ट सिद्धांत जैसे कि ईसाई चर्च, सरकारी प्रशासनिक प्रणाली, कानून फर्म, आदि को आधार बनाते हैं.

आलोक कुमार


सोमवार, 30 जून 2025

आज उनका अंतिम संस्कार की सेवा



आज फादर अरोकिअम जॉन बोस्को का अंतिम विधि


एक्सटीटीआई चैपल में शाम 4ः00 बजे से मिस्सा


पटना.  शिक्षाविद फादर अरोकिअम जॉन बोस्को थे. आज कैथोलिक चर्च,न्यू आरा में मिस्सा अर्पित करने के बाद भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.यहां पर फादर जॉन बोस्को ने एक शिक्षक के रूप में कैथोलिक हाई स्कूल, आरा में 2016-2018 तक कार्य सेवा निभाया.उसके बाद कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा में 2018-2025 तक प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य किया.वे 63 वर्ष के थे.मृत्यु का कारण लंग्स फेलियोर यानी फेफड़ों का काम करना बंद करना बताया गया.यह एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है जिसमें फेफड़े शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं दे पाते या कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर नहीं निकाल पाते.

   कैथोलिक हाई स्कूल और कैथोलिक मिडिल स्कूल आरा के साथ कैथोलिक चर्च,न्यू आरा में है. इसे जेसुइट सोसायटी के द्वारा संचालित है,यह क्षेत्र बक्सर धर्मप्रांत के अधीन है.इसके आलोक में बक्सर धर्मप्रांत की ओर से श्रद्धांजलि एवं मिस्सा किया गया.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डा. जेम्स शेखर ने मिस्सा अर्पित किया.अन्य पुरोहित ने फादर जॉन बोस्को की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये.

   बताते चले कि फादर अरोकिअम जॉन बोस्को का जन्म 27.5.1962 को तमिलनाडु में हुआ था.वे 15.7.1981 को जेसुइट में प्रवेश किये.उनका पुरोहिताभिषेक 30.12.1996 को अंतिम व्रत धारण 15.5.2005 में हुआ था.सोशियस से नौसिखिए मास्टर एक्सटीटीआई दीघा घाट, पटना में 1997-1998 तक थे.शिक्षक सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, औरंगाबाद में 1998-2001 तक थे. प्रधानाध्यापक आर आर हाई स्कूल, बरबीघा में 2003-2006 तक थे. उप प्राचार्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया में 2006-2011 तक थे.निदेशक के.आर. कैंडिडेट्स हाउस में 2012-2015 तक थे.शिक्षक कैथोलिक हाई स्कूल, आरा में 2016-2018 तक थे.प्रधानाध्यापक कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा में 2018 -2025 मृत्युलोक तक थे.

   आज उनका अंतिम संस्कार की सेवा सोमवार, 30 जून को शाम 4ः00 बजे एक्सटीटीआई चैपल में शुरू होगी.


आलोक कुमार

आजतक मुंगेरी ग्राम नहीं बन सका

पटना . पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत वार्ड नम्बर-22 बी के कुर्जी मोहल्ला में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुंगेरी लाल रहने वाले थे.बीमार पड़ने के बाद परिजनों ने मुंगेरी बाबू को कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पीटल में भर्ती कराया.यहां पर इलाज के दरमियान दैनिक हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित हुई.इस खबर से नीतीश सरकार के महकमे में हलचल मच गया.आनन फानन में नीतीश सरकार ने मुंगेरी बाबू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था कर दी थी.कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक डा.एल.बी.सिंह साथ जाने वाले थे.इस बीच मुंगेरी बाबू की हालत खराब हो गयी और प्रभु के दरबार में चले गए.

     इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक विवशता के कारण जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए दिए.उनके कार्यकाल में बिहार विधान परिषद में कुर्जी मोहल्ला को मुंगेरी ग्राम नामकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया.जो आजतक मुंगेरी ग्राम नहीं बन सका. कुर्जी मोहल्ला का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी और राज्य के पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल के नाम पर होगा.अब इसे मुंगेरी ग्राम के नाम से जाना जाएगा.मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को विधान परिषद में इसकी घोषणा की. ध्यानाकर्षण के माध्यम से यह मांग सदस्य दिलीप कुमार चौधरी ने उठाई थी.

      परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने भी इस मांग का समर्थन किया और मुख्यमंत्री से इसकी अपील की. रामवचन राय ने भी इसका समर्थन किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेरी लाल बड़े नेता थे और गरीबों के मसीहा थे.सदन और विपक्ष के नेता की भावनाओं को देखते हुए कुर्जी नामकरण मुंगेरी ग्राम करने की घोषणा करता हूं.

आलोक कुमार.

रविवार, 29 जून 2025

मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे: राजेश

 स्व. मुंगेरी लाल जी की 24वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


पटना . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, स्वतंत्रता सेनानी स्व0 मुंगेरी लाल जी की 24वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

            इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि स्व0 मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने दलितों के विकास की कई योजनाएँ चलायीं. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसी के आधार पर आज तक बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिये आरक्षण की व्यवस्था है.

            इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावे कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,अभय दूबे, डा0 अशोक कुमार, अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, राजेश राठौड, प्रमोद कुमार सिंह, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन,अजय  चौधरी  ,सौरभ सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, असित नाथ तिवारी, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,ज्ञान रंजन, वैद्यनाथ शर्मा,अरविन्द लाल रजक, रौशन कुमार सिंह अश्विनी कुमार, रीता सिंह, उदय शंकर पटेल, संतोष श्रीवास्तव, शरीफ रंगरेज, वसीम अहमद, अखिलेश्वर सिंह, वसी अख्तर, दुर्गा प्रसाद , संजय कुमार भारती, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विश्वनाथ बैठा, सुनील कुमार सिंह, डा0 सुमन कुमार झा, मो0 शहनवाज,बद्री प्रसाद यादव, कृपा शंकर शाही, जलाधर कुमार, डा0 शैलेन्द्र कुमार, विनय कुमार देव, जय प्रकाश शर्मा, विन्ध्याचल आनन्द, रामशरण कुमार, बी0के0 सिंह कुशवाहा,मो0मुराद सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

शनिवार, 28 जून 2025

फादर अरोकिअम जॉन बोस्को प्रभु के प्यारे हो गये

 


फादर अरोकिअम जॉन बोस्को प्रभु के प्यारे हो गये फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एक दयालु व्यक्ति थे.वे स्वभाव के दयालु, सहानुभूतिशील और मेहनती थे.इन्हीं सब कारणों से आरा के बच्चों के दुलारे हो गए. बच्चे उनके दोस्ताना स्वभाव के कारण ही पसंद किया करते थे.उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया और उनकी दयालुता के लिए हमेशा लोग याद करेंगे. सभी लोगों उनकी याद आ रही है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एसजे, आरा में काम कर रहे थे. बीमार पड़े तो उनको अपोलो अस्पताल, पटना भर्ती कराया गया.उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने तत्काल आई.सी.यू. में जाकर वेंटिलेटर पर रखा. उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी थी.चिकित्सकों और परिचारिकों ने फादर को बचाने की बहुत कोशिश की पर विधि के विधान के सामने हार मान लिए. अन्ततः 27 जून को शाम 7 बजे फादर जाॅन बोस्कों प्रभु के प्यारे हो गये. उनका अंतिम संस्कार की सेवा सोमवार, 30 जून को शाम 4ः00 बजे एक्सटीटीआई चैपल में शुरू होगी.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डा.जेम्स शेखर ने फादर से अपोलो अस्पताल में मिलने गये थे.

सोसायटी में प्रमुख कार्यभार:

पदनाम संस्था और स्थान वर्ष

सोशियस से नौसिखिए मास्टर XTTI दीघा घाट, पटना 1997-1998

शिक्षक सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, औरंगाबाद 1998-2001

प्रधानाध्यापक आर आर हाई स्कूल, बरबीघा 2003-2006

उप प्राचार्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया 2006-2011

निदेशक के.आर. कैंडिडेट्स हाउस 2012-2015

शिक्षक कैथोलिक हाई स्कूल, आरा 2016-2018

प्रधानाध्यापक कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा 2018 -2025

शुक्रवार, 27 जून 2025

आयुष और वैभव जमे

 भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला यूथ वनडे मैच शुक्रवार, 27 जून को खेला गया. 2025 भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला वनडे मैच दोपहर 3ः30 बजे शुरू से शुरू हुआ.आयुष और वैभव जमे हैं.भारत की सुनिश्चित जीत दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं.दोनों के लिए बेतहर मौका है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post