आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
शनिवार, 16 अप्रैल 2022
पास्का जागरण के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम
गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई
पटना.सामान्य आकार का एक पीला नींबू हाथ में ले.साथ में हल्दी का पेस्ट एक पुड़िया बनाकर सफेद कागज, लाल रूमाल और उसके अंदर सिंदूर भी रखें. Nimbu पर आप जिसको वशीकरण करना चाहते हैं उसका नाम का पहला अक्षर haldi से लिखे। कागज पर पूरा नाम लिखें और नींबू को उसपर रखकर रूमाल में लपेट लें.
गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है. हाल ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. दिल्ली के मार्केट में सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बीते कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है. नोएडा में नींबू अलग अलग दामों में बिक रहा है, इसमें 240 रुपए से लेकर 280 रुपये प्रति किलो तक शामिल है. कुछ दुकानदारों का कहना है कि मंडियों में ही नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है, बीते हफ्ते जो नींबू 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वो अब 250 प्रति किलो के पार चला गया है.
इसी तरह की अवैज्ञाणिक करतब करने से नींबू की कीमत आसमान में है. नींबू की कीमत दिन व दिन बढ़ रही है बाजार में दस पीस नींबू की कीमत में एक किलो अंगूर या सेव खरीदा जा सकता है.इस कीमत में चार किलो तरबूज भी आ जाएगा. रमजान में रोजेदारों को दिनभर उपवास रखने के लिए सुबह शाम नींबू का विटामिन चाहिए. ऐसे में खरीददार नींबू के ऊंचे दाम देकर खरीदने को मजबूर हैं थोक बाजार में नींबू की कीमत आठ रुपये प्रति पीस है. बीस रूपये दें और दो नींबू ले.
शौचालय काफी गंदे रहते थे.वह अभी भी बरकरार
आलोक कुमार और स्वीटी माइकल की पोल खोलनी वाली रिपोर्ट...
पटना. इन दिनों राजधानी पटना को पटना नगर निगम स्वच्छ और सुन्दर बनाने में जुटा है.यह सब स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले किया जा रहा है.इसके लिए निगम प्रशासन के तरफ से शहर में 500 से अधिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है. जो स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इन सभी टॉयलेट्स की साफ सफाई और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सुलभ इंटरनेशनल को दी गई है.
बता दें कि पिछली बार पटना स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में फिसड्डी हो गया था. इसका मुख्य कारण शौचालय की गुणवत्ता में कमी थी. निगम प्रशासन किसी भी शौचालय की देखरेख नहीं करता थी. जिसकी वजह से शौचालय काफी गंदे रहते थे.वह अभी भी बरकरार है.
पटना नगर निगम के वार्ड 22 ए के क्षेत्र में स्थित है शौचालय.कुर्जी चर्च के परिसर से सटे निर्मित है शौचालय है.पटना नगर निगम के 22 ए में दर्जनों सफाईकर्मी हैं.जो रोड क्लिन करने में लगे रहते हैं.वार्ड 22 ए के वार्ड पार्षद ध्यान दें.अब स्थिति यह है आवाजाही करने वालों को नाक पर रूमाल रखकर जाने को मजबूर हो रहे हैं.
बता दें कि संत माइकल हाई स्कूल व हार्टमन बालिका उच्च विघालय के बच्चे आते और जाते हैं.यहां पर स्कूल के बच्चों का वाहन खड़ा कर चालक बच्चों की छुट्टी का इंतजार करते हैं.
कुछ माह के बाद पटना नगर निगम का चुनाव होने वाला है.क्षेत्र के वार्ड 22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार उदासीन है.ऐसी स्थिति में वार्ड 22 ए के वार्ड पार्षद के उदासीनता का फायदा भावी प्रत्याशी उठा सकते हैं.भावी प्रत्याशियों में उमेश कुमार काफी सक्रिय हैं.जो इसको मुद्धा बनाकर शौचालय की सफाई करवा सकते हैं.मालूम हुआ है कि पटना नगर निगम ने सभी मॉड्युलर शौचालय और सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई की जिम्मेदारी सुलभ शौचालय को दे दी है. हम लोग हर दिन सुबह शाम शौचालय की सफाई करवाते हैं.साफ है कि इसको शामिल नहीं किया गया है.
यह निगम के द्वारा बनाया है.निगम के जरिए बनाये गये शौचालयों की गुणवत्ता की बात करें तो आर्किटेक्ट का मानना है कि निगम ने जितने भी शौचालय भवनों का निर्माण किया है वो ठीक हैं. लेकिन किसी भी शौचालय का मेंनटेनेंस नहीं होता है, जब अधिकारी शौचालय का निरिक्षण करने आते हैं तो साफ सफाई करा दी जाती है. नगर निगम इस बार शौचालयों की सफाई का पूरा ख्याल रख रहा है. 100 से अधिक शौचालय की जिम्मेदारी सुलभ इंटरनेशनल को दी गई है. सुलभ शौचालय जो लोग उपयोग करते उनसे 5 रुपये भी लिया जाता है. ताकी शौचालय की सफाई करवाई जा सके. वहीं, बाकी सभी शौचालय को निगम अपने मंद से खुद सफाई कराता है. जो लोग इन शौचालय का उपयोग करते है. उनसे पैसा भी नहीं लिया जाता है.
पटना नगर निगम क्षेत्र में निगम ने तीन तरह के शौचालय बनावाए हैं. सुलभ शौचालय, सामुदायिक शौचालय और मॉड्यूलर शौचालय. इनकी संख्या की बात की जाये तो सुलभ शौचालय की संख्या 100 है. यहां लोगों से पैसे लेकर शौच करने दिया जाता है. तो वहीं सामुदायिक शौचालय की संख्या 170 से अधिक है. मॉड्यूलर शौचालय की संख्या 200 है. पटना में मॉड्यूलर टॉयलेट्स का निर्माण दो वर्ष पहले किया गया था. लेकिन इसमें देखरेख का अभाव था.
200 से अधिक शौचालय का टाटा स्टील कंपनी के माध्यम से स्टील युक्त मॉड्युलर शौचालय का निर्माण करवाया गया था. ताकि लोग सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं. लेकिन रखरखाव के अभाव में सभी शौचालय की फ्लश, सीट, नल वगैरह गायब हो जाने और पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वे कारगर नहीं हो पाया था. अब रेनोवेशन और संचालन की व्यवस्था होने के बाद उन्हें आम जन के उपयोग लिए फिर चालू कर दिया गया है.
इन दिनों पटना नगर निगम में सभी शौचालय की सफाई की जा रही है. गुणवत्ता की बात करें तो सफाई के मामले में इन दिनों निगम की ओर से अच्छी पहल की जा रही है पानी की भी व्यवस्था अब सभी शौचालय में रह रहती है'- रविन्द्र कुमार, पटनावासी.
हमारी तरफ से शौचालय की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है. अगर कोई संवेदक द्वारा गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो उस पर निगम प्रशासन कर्रवाई भी करता है. क्योंकि निगम द्वारा बनाए गए सभी शौचालय का बजट काफी अधिक है.
वहीं निगम द्वारा बनाए गए सभी शौचालय की गुणवत्ता को लेकर जब सिविल इंजीनियर अभय राणा से बात की गई तो उनका बताया कि भवन निर्माण में सरकार और निगम प्रशासन गुणवत्ता का तो पूरा ख्याल रखते हैं. लेकिन उन भवनों के रखरखाव का अभाव साफ तौर पर दिखाई देता है. क्योंकि भवनों का मेंटेनेंस इनके द्वारा नहीं किया जाता. जब कोई अधिकारी इन भवनों के निरीक्षण के लिए आते हैं तो सफाईकर्मी साफ सफाई कर देते हैं.
शौचालय की सफाई की बात करें तो अभी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे चल रहा है. इसलिए निगम द्वारा सभी शौचालय की सफाई ठीक से की जा रही है. लेकिन जैसे ही सर्वेक्षण समाप्त होगा फिर शौचालय उसी स्थिति में पहुंच जाएगा-' अभय राणा, सिविल इंजीनियर
आपको बता दें कि पटना नगर निगम ने सभी शौचालयों की दावारों पर नीले रंग करा दिए हैं. इससे आम जन के लिए नजदीकी शौचालय की पहचान करना आसान हो गया है. अगर स्वच्छता सर्वेक्षण के सर्वे के बाद भी ये देख रेख इसी तरह जारी रही तो लोगों को शहर के अंदर टॉयलेट्स के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडे़गा और साथ ही शहर में सफाई भी अच्छी रहेगी.
पास्का जागरण समारोह
पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा के द्वारा प्रो कैथेड्रल चर्च बांकीपुर में रात्रि 10ः30 बजे मिस्सा
पटना.अब से कुछेक घंटों के बाद ईसाई धर्मावलंबी चालीस दिन तक प्रभु येसु की स्तुति में एवं उसके दुख एवं मरण के स्मरण में प्रार्थना, उपवास, तपस्या, परहेज आदि कार्य करते हुए आज पवित्र चरम के दिन में पहुंचने वाले हैं.इसके साथ ही पवित्र शनिवार अर्थात प्रभु येसु का देह कब्र में लेटा रहना एवं ख्रीस्त का पुनरुत्थान दिन मनाया जाएगा.इस समय सभी ईसाई धर्मावलम्बी मौन रहकर एवं विशेष प्रार्थना करते हुए येसु के पुनरुत्थान की बाट जोह रहे है.
आज धर्मी और पवित्र स्त्रियां दुख भरे मन और दिल के साथ एवं सुगंधित द्रव्य लेकर येसु के शव का विलेपन करने के लिए प्यार और भक्ति के साथ कब्र के पास जाती है और कब्र खुला देख कब्र में प्रवेश करती हैं. लेकिन वे येसु का शव न पाकर डर और भय से घबरा जाती हैं. साथ ही साथ विश्वास भरे मन दिल से वे आश्चर्यचकित हो जाती है अर्थात उन्हें येसु का कथन ज्ञात था कि येसु पापियों के हवाले कर दिया जायेगा क्रूस पर चढ़ाया जाएगा और तीसरे तीसरे दिन जी उठेगा.
कुर्जी पल्लाी
कुर्जी स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर कैथेड्रल में पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को रात्रि में पास्का जागरण समारोह 10ः30 बजे से.पास्का रविवार 17 अप्रैल को सुबह में पहला मिस्सा 06ः00 बजे और दूसरा मिस्सा 07ः30 बजे से.
बेतिया पल्ली
आज इस अवसर पर नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को रात्रि 11ः00 बजे से पास्का-जागरण. बपतिस्मा की प्रतिज्ञा दुहराने के लिए सभी लोग अपनी मोमबत्ती साथ लाएं.पास्का रविवार 17 अप्रैल को प्रथम मिस्सा सुबह 06ः00 बजे से, द्वितीय मिस्सा सुबह 07ः30 बजे से होगा.
पाटलिपुत्र पल्ली
यहां के सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में 16 अप्रैल को पुण्य शनिवार के अवसर पर 10ः30 बजे से रात्रि में मिस्सा.पास्का रविवार 17 अप्रैल को प्रथम मिस्सा 07ः00 बजे हिंदी में और 08ः30 बजे से इंगलिश में मिस्सा होगा.
चखनी पल्ली
यहां पर शनिवार की रात में 11ः00 बजे से पास्का जागरण के महासमारोह की धर्मविधि.गिरजाघर के सम्मुख आग तथा मोमबत्ती पर आशीष.बपतिस्मा की प्रतिज्ञा दुहराने के लिए अपनी अपनी मोमबत्ती साथ लाएं. रविवार को प्रथम मिस्सा सुबह 07ः00 बजे से होगा.
चुहड़ी पल्ली
पुण्य शनिवार 16 अप्रैल को पास्का जागरण. रात्रि 11ः30 बजे से पवित्र जागरण का समारोही मिस्सा. पास्का रविवार 17 अप्रैल को येसु ख्रीस्त का पुनरूत्थान पास्का महापर्व.सुबह 06ः30 बजे से पास्का पर्व का समारोही मिस्सा.
मालूम हो कि मानव समाज को पूर्ण विश्वास था कि प्रभु येसु पुनर्जीवित होंगे और उन्हें स्वर्गदूतों का ये कथन, आप लोग जीवित को मृतकों में अर्थात कब्र में क्यों ढूंढती है?उनके विश्वास को और मजबूत बना दिया और इसी के फलस्वरूप वे धर्मी और पवित्र स्त्रियां येसु के पुनरुत्थान के साक्षी बने. आज खाली कब्र दर्शाता है कि येसु का निवास स्थान कब्र नहीं,मृतकों के साथ नहीं बल्कि जीवित के साथ गांव में घर में है. यदि हम भी इन स्त्रियों की भांति धार्मिकता और पवित्रता का जीवन जिए और प्रभु येसु को सारे मन और दिल से प्यार करें तो निश्चय हमारे लिए भी कब्र के पत्थर हटा दी जाएगी और हम पुनर्जीवित प्रभु येसु की भांति पुनर्जीवित होकर येसु के महिमा में सहभागी होंगे.
आलोक कुमार
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
ऑल्ड यूथ समय निकालकर समाजसेवा कर रहे हैं:बंट्टी
आलोक कुमार
रविवार तक के महत्वपूर्ण दिन
रांची। रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने गुरुवार से लेकर रविवार तक के महत्वपूर्ण दिनों के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही इन्हें किन मान्यताओं के साथ मनाया जाता है, पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पुण्य बृहस्पतिवार को तीन विधियां की जातीं है।
इसमें पहला है- प्रभु का अपने चेलों का पैर धोना, जिससे उन्होंने ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं करने का संदेश दिया और कहा कि एक-दूसरे को प्रेम करने के लिए प्रेरित किया। दूसरा- येसु ने एक बलिदान दिया। मानव मुक्ति के लिए उन्होंने खुद का बलिदान दिया।
तीसरा- बलिदान को अर्पित करने के लिए उन्होंने अपने प्रेरितों को पुरोहिताई की शिक्षा दी।
पुण्य बृहस्पतिवार की सुबह वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में क्रिज्म मिस्सा के दौरान अपने उपदेश में संत पापा फ्राँसिस ने पुरोहितों को निमंत्रण दिया कि वे अपनी नजरें येसु पर केंद्रित रखने की कृपा प्राप्त करें, जिससे कि वे ईश्वर एवं लोगों की सेवा बेहतर रूप से कर सकेंगे।
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022
महायुद्ध के खिलाफ उपवास और परहेज रखेंगे
पटना.ईसाई समुदाय का दुःखभोग 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे मनाने के साथ खत्म हो जाएगा. ईसाई समुदाय का कल पुण्य शुक्रवार को पूर्ण उपवास और परहेज का दिन है. ईसाई समुदाय रूस और यूक्रेन के बीच 50 दिनों से जारी महायुद्ध के खिलाफ उपवास और परहेज रखेंगे.पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में पुण्य शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया है. कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के लिए रक्तदान संग्रह किया जा रहा है.वहीं प्रभु ईसा के क्रूस मरण की दुखमय घटना को एक झांकी के रूप में पेश किया जाएगा.परम्परागत मुसीबत गान कुर्जी चर्च में पेश किया जाएगा.
गुड फ्राइडे के पुण्य बेला में कुर्जी चर्च के द्वारा और विक्टर फ्रांसिस के नेतृत्व में प्रभु ईसा के क्रूस मरण की दुःखमयी घटना को एक झांकी के रूप में सुबह 6ः 30 बजे लोयला हाई स्कूल, कुर्जी से निकलकर कुर्जी के मुख्य सड़क से प्रार्थना, गीत और अभिनय द्वारा कुर्जी चर्च के प्रांगण में पहुंचकर एक विशेष प्रार्थना के साथ सम्पन्न होगी.राजधानी पटना के सभी पत्रकार भाई-बहनों से नम्र निवेदन किया गया है कि कृपया इसके कवरेज के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने की कृपा करें.जैसा कि आपको जानकारी होगी कि गुड फ्राइडे के पुण्य अवसर पर पूरे देश और दुनिया में विशेष प्रार्थना होती है.
पश्चिम चंपारण के बेतिया के निवासियों के द्वारा 100 साल पहले शुरू प्रभु येसु ख्रीस्त के चालीस दिवसीय दुःखभोग के ऊपर निर्मित मुसीबत गायन को घर-घर पहुंचाने का प्रयास करने वाले एस.के.लॉरेंस और उनकी टीम का अंतिम मुसीबत गायन गुड फ्राइडे 15 अप्रैल 2022 को कुर्जी चर्च में होगा. टीम का नेतृत्व करने वाले एस. के. लॉरेंस ने कहा कि उनके नेतृत्व में भक्त जनों के साथ कुर्जी चर्च के परिसर में दोपहर 1.50 पर प्रभु येसु के दुःखभोग (प्राणदंड की आज्ञा से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तक की कष्टमय घटना) से सम्बन्धित ‘मुसीबत‘नामक गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम प्रारम्भ होगा.आप सभी से आग्रह है कि इस भक्तिमय कार्यक्रम (गीत) में अवश्य शामिल हों तथा परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...
