शनिवार, 7 मई 2022

संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा

 



पटना.आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री भक्त चरण दास ने पार्टी की संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा की.

प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी श्री  प्रदीप तामता,सांसद एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डा0 नरेश कुमार एवं श्री संदीप कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संविधान के अनुरूप संगठनात्मक चुनाव में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को निष्पक्षता के साथ तरजीह दी जायेगी जिन्होंने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है एवं सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल किया है.


पी0आर0ओ0 श्री प्रदीप तामता,सांसद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिला में जाकर जिला के सभी वरीय नेताओं से सम्पर्क स्थापित कर निष्पक्षता के साथ समन्वय कायम कर अत्यधिक सदस्य बनाने वाले नेताओं को भरपूर सम्मान एवं पार्टी में स्थान मिले इस ओर लगनशीलता से काम करने का आह्वान किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने पहली बार बिहार पधारे प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने बड़ी लगन के साथ सदस्यता अभियान की है इसलिए जिन्होंने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग लिया है उन्हें उचित स्थान अवश्य मिले. मंच का संचालन सदस्यता प्रभारी श्री ब्रजेश प्रसाद मुनन ने की.
 
बैठक में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह,विधायक विजय शंकर दूबे, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, आनन्द शंकर, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, चन्द्र प्रकाश सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष सहित सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 6 मई 2022

स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए

 मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी महोदय ने 102 फरियादियों की फरियाद सुन समस्याओं का त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिया.जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए.साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है.उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अनुमंडल में जनता दरबार लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.


सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के समस्याओं का निष्पादन के लिए जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें. साथ ही पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा,  जिला विकास शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी,  सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस,  विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बेतिया धर्मप्रांत के उपयाजक गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक समारोह 25 मई को

चखनी. बेतिया धर्मप्रांत में है चखनी पल्ली.यहां के ही निवासी हैं विक्टर हेनरी ठाकुर.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बनने एवं कार्य सेवा करने के बाद विक्टर हेनरी ठाकुर रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बने.कई दशक के बाद रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर पैतृक स्थल चखनी पल्ली में आ रहे हैं.यहां पर जन्म लेने वाले गुंजन रफायल के पुरोहिताभिषेक समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.वे चखनी पल्ली में आगामी 25 मई को होने वाला पावन पुरोहिताभिषेक समारोह के मुख्य अभिषेककर्ता हैं.


मालूम हुआ है कि इस समय बेतिया धर्मप्रांत के उपयाजक हैं गुंजन रफायल.उनको बुधवार 25 मई को सुबह 08ः30 चखनी पल्ली में स्थित पवित्र परिवार कैथोलिक चर्च में विधिवत याजक बनाया जाएगा.इसको पुरोहिताभिषेक समारोह कहा जाता है.पुरोहिताभिषेक समारोह का मुख्य अभिषेककर्ता रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर हैं. इनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेवास्टियन गोबिएस,रायगंज  धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता,बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिनटन साह, पटना महाधर्मप्रांत के फादर कुलदीप कुमार, बेतिया धर्मप्रांत के फादर बटी पौल,बेतिया धर्मप्रांत के फादर नौरबर्ट कुजूर,बेतिया धर्मप्रांत के फादर रोबर्ट तिग्गा आदि पुरोहित रहेंगे.

इस अवसर पर उपयाजक गुंजन रफायल ने पुरोहित बनने के पूर्व जहां-जहां अध्ययन किये हैं.उनको भी पुरोहिताभिषेक समारोह में बुलाया है.संत मेरी सेमिनरी चकारम,पटना के फादर रेक्टर और अन्य,संत अल्बर्ट कॉलेज,रांची के फादर रेक्टर और अन्य,मॉर्निंग स्टार कॉलेज,कोलकाता.उन्होंने बेतिया धर्मप्रांत के सभी फादर और सिस्टर्स,फादर,सिस्टर,पैरिश काउंसिल,महिला संघ,यूथ और पल्लीवासी चखनी.उपयाजक गुंजन रफायल ने पिताश्री मुकेश रफायल हैं.माताजी पूनम क्लारेंस हैं.दादी जी माग्रेट रफायल हैं.भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट हैं.भाई गुंजेश,फैंकी रफायल,मुन्नी फैंकी,विनोद रफायल,माधुरी विनोद, सुशील शाह,भास्कर शाह,चाचा-चाची निर्मल रफायल,मामा-मामी,मौसा-मौसी,भाई-बहन एवं सभी रिश्तेदारों शुभचिंतक एवं सहयोगी.


आलोक कुमार 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 08.05.2022 (रविवार) को एकल पाली में (12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक) तक आयोजित की जायेगी. जिसमें 150 प्रश्नों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली जायेगी.उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेतिया में कुल-28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी.


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व से ही अच्छे तरीके से सफलतापूर्वक परीक्षाएं सम्पन्न कराते आ रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही यह परीक्षा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.उक्त परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है.उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अच्छे के लिए से पढ़ लेंगे तथा दिये गये दिशा-निर्देंशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे.परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिक्सिंग की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए.महिला परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग  अलग जगह व्यवस्था की जाय तथा महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी द्वारा महिला परीक्षार्थी की फ्रिक्सिंग करायी जाय.

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जाएगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.

 उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में संलग्न प्रतिनियुक्त स्टैटिग दंडाधिकारी/संबंधित जोनल दंडाधिकारी/प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाईल न हो.उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कर ली जाय. 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देश के आलोक में सभी केन्द्रों में प्रत्येक 25 या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे और प्रत्येक अतिरिक्त 25 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सभी वीक्षकों एवं कर्मचारियों की बैठक कर परीक्षा से संबंधित निर्देशों से उन्हें अवगत करा देंगे.

 जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित हो लेंगे कि केन्द्राधीक्षकों द्वारा इस परीक्षा में उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीने का स्वच्छ जल, उपस्कर, जेनरेटर, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र पर निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए  जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

एसडीएम, सदर को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज के व्यासार्ध में द0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला स्तर पर दिनांक-08.05.2022 को प्रातः 09.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक समाहरणालय भवन के दूरभाष संख्या-06254-245144 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.उक्त नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह, सहित सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार 

गुरुवार, 5 मई 2022

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन

 बेतिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास किया गया. पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये के भवन का उद्घाटन हुआ एवं 17204.6500 लाख रुपये भवन का शिलान्यास किया गया.नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में समेकित रूप से 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन (कुल राशि-120239.93 लाख रुपये) एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास (कुल राशि-69715.95 लाख रुपये) किया गया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री, श्री अशोक कुमार चौधरी समेत कई विभाग के माननीय मंत्रीगण एवं वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे.


उक्त कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का उद्घाटन एवं 17204.6500 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया.इस कार्यक्रम में माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार सहित माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी सहित जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे.


उद्घाटित होने वाले भवनों में पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय, बेतिया में 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह भवन, जिला उत्पाद कार्यालय, बेतिया का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत, मालखाना, महिला आईटीआई, बेतिया, आईटी सेन्टर, बैरिया, जिला अतिथिगृह, पश्चिम चम्पारण, अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रक विकास कार्य के तहत पश्चिम चम्पारण जिला में प्रखंड मुख्यालय लौरिया में सद्भाव मंडप, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, लि0 द्वारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सहित योगापट्टी अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत, बगहा-01 अंचल के चखनी रजवटिया पंचायत, पिपरासी अंचल के सेमरा लबेदाहा पंचायत, भितहां अंचल के भुईधरवा पंचायत, ठकराहां अंचल के मोतीपुर पंचायत, चनपटिया अंचल के उतरी घोघा पंचायत, मझौलिया अंचल के हरपुर गढ़वा पंचायत, नरकटियागंज अंचल के हरदीटेढ़ा पंचायत एवं सिकटा अंचल के पुरैना पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल शामिल है.

इसी तरह शिलान्यास होने वाले भवनों में वाल्मीकिनगर में बहुउदेशीय सभागार (500 सीटर) एवं 04 ब्लॉक के 102 कमरों का अतिथिगृह, बेतिया के ऑफिसर्स कॉलोनी में डी0 टाईप आवासीय भवन (न्यू मॉडल) सहित बेलसंडी, रामनगर में 720 क्षमता आवासीय विद्यालय भवन शामिल है.प्रेक्षागृहः- 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह, बेतिया का शिलान्यास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण आने के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, श्री नीतीश कुमार द्वारा महात्मा गांधी की याद में किया गया.इसके निर्माण कार्य के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कुल राशि-41.191 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इस कार्य का कार्य प्रारंभ की तिथि 27.05.2019 एवं कार्य पूर्ण होने की तिथि 30.03.2022 है.


प्रेक्षागृह की आकृति दीर्घ वृत्ताकार है. यह 5.17 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. इसकी कुल ऊंचाई 19.60 मीटर है. इसका फ्रंट व्यू 44.46 मीटर है.इसका रिव्यू 53.54 मीटर है. इसमें कुल 09 सीढ़िया है. इस भवन में दो वीआईपी इन्ट्रेस एवं दो पब्लिक इन्ट्रेस है.इसकी छत स्टील ट्रस्ट्ड बेस ग्लमुनियम धातु से निर्मित है.इस प्रेक्षागृह में एक समय में 2000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.यह भवन पूर्णतः वातानुकूलित है. यह भवन सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं (उच्च कोटि के माईक, वीडियो स्क्रीन, प्रोजेक्टर स्क्रीन) से युक्त है.इस भवन में पब्लिक के लिए अलग वेटिंग हॉल एवं वीआईपी के अलग वेटिंग हॉल है. इस भवन में मेन ऑडिटोरियम के अलावे ग्राउंड फ्लोर में प्रदर्शनी क्षेत्र, रिसेप्शन, सुरक्षा पोस्ट, कंट्रोल ऑफिस आदि है.इस भवन में उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरा लगा है.मेन ऑडिटोरियम का फर्श बम्बू फ्लोरिंग का बना हुआ है.ऑडिटोरियम का दिवाल एकॉस्टिक पैनल से बना हुआ है.भवन के पीछे पार्किंग की व्यवस्था है. भवन के सामने लैंडस्कैपिंग है.इस भवन का डिजाईन स्थानीय वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वाल्मीकिनगर-पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के दक्षिण-पूर्व में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.यह पूर्णरूपेण प्रकृति की गोद में अवस्थित है.यह पहाड़, बराज एवं खुली वातावरण में समाया हुआ है.120.21 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला यह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 25 एकड़ भू-भाग में आच्छादित होगा. इसमें मुख्य रूप से 500 व्यक्तियों के लिए एक सभागार भवन है, 04 अलग-अलग बॉक्स में कुल-102 कमरे का अतिथिगृह है, एक विद्युत सब स्टेशन, सुरक्षा बैरक, गार्ड रूम, रोड पार्किंग एवं परिसर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है.

 सभी भवनों का कुल क्षेत्रफल 16396 वर्ग मीटर है.पार्क, वैन्कवेट हॉल, थीम गार्डन, आउटडोर, एक्जिवीशन एरिया, वेटिंग एरिया और लॉबी इसकी खूबसूरती को चार-चांद लगाते हैं.इस चिर-प्रतिक्षित कन्वेंशन सेंटर के बनने से पश्चिम चम्पारण  में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पायेगा. इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ यहां के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जायेंगे.यही तो है माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि एवं बिहार को विकसित करने का संकल्प.

आलोक कुमार 

प्रत्येक दिन कम से कम 4 योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे

गया.समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जिले के सभी टोलों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन कम से कम 4 योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे.साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तकनीकी सहायक की मदद से हर दिन अपने क्षेत्र में पानी की समस्याओं की जानकारी लेते रहें.

बैठक में प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ वार्डों में स्टार्टर तथा मोटर खराब होने के कारण पेयजल अवरुद्ध होने की सूचना मिली है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की छोटी-छोटी समस्याओं के कारण यदि किसी टोले में अब तक पेयजल आपूर्ति बंद है, उसे चिन्हित करते हुए तेजी से मरम्मती का काम करवाएं और पेयजल व्यवस्था सुचारू करावे.

 प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण होने के दौरान कुछ नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके कारण जलापूर्ति बंद है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित नल जल योजना का स्थान तथा संबंधित पंचायत में निर्माणाधीन सड़क के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नल जल योजना की मरम्मती कराई जा सके.

इसके उपरांत उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि आवास योजना में किसी प्रकार का बिचैलिया का हस्तक्षेप नहीं किया जाए, इसे सुनिश्चित कराएं.यदि किसी प्रखंड में आवास योजना के पात्र लाभुकों को योजना का लाभ देने के क्रम में यदि अवैध तरीके से पैसे की मांग की जाती है, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करावे. साथ ही उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व में आवास सहायकों के विरुद्ध किए गए प्राथमिकी दर्ज का प्रतिवेदन उपलब्ध करावे ताकि संबंधित आवास सहायकों पर कारवाई की जा सके.

आलोक कुमार 

जिले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है


’शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार क्षेत्र के 1-1 भवनों को चिन्हित कर आम जनों को लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में लगाए कूलर’


गया. बढ़ती गर्मी अर्थात हीट वेब/लू को देखते हुए जिले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है, जिसमें मजदूर लोग, ठेला चालक, रिक्शा चालक या जो व्यक्ति लगातार गर्मी में काम करते हैं, वैसे लोगों के लिए शहर के बाजार क्षेत्र में जगह चिन्हित कर उन लोगों के लिये लू से थोड़ा निजात पाने के लिए यह बनाया गया है.ताकि लोग यहाँ पर रुक कर थोड़ी देर आराम कर सके, ठंडा शुद्ध पानी पी सके.वर्तमान में अभी पांच जगह लू/हीट वेब से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र में आश्रय स्थल बनाया गया है तथा हर प्रखंड के बाजार क्षेत्र में 1-1 आश्रय स्थल, भवन चिन्हित कर बनाया जा रहा है तथा वहाँ हीटवेव/लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में पंखे/कूलर, ठंडा शुद्ध पेयजल इत्यादि व्यवस्था कराई जा रही है.


इसी क्रम में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया क्लब में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने वहां कुर्सी की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया.साथ ही 2 अतिरिक्त कूलर लगवाने का निर्देश दिया ताकि और अधिक संख्या में लोगों को यहां लू से राहत पहुंचाया जा सके.इसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान स्थित 4 रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण किया.नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान के रैन बसेरा में हर दिन लगभग 20 से 25 लोग ठहरते हैं.उन्होंने बताया कि दिन के अपेक्षा रात में अधिक लोग यहां आराम करते हैं.लोगों की सुविधा के लिए ठंडा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही पंखा, कूलर एवं अन्य व्यवस्थाएं लोगों के सुविधा के लिये किया गया है.

जिला पदाधिकारी ने सभी आश्रय स्थल को पूरी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा तथा बैरागी डाक स्थान के रैन बसेरा में अतिशीघ्र कूलर की व्यवस्था करते हुए फंक्शनल बनाये ताकि वहां भी आम जन हीट वेब से बचाव के लिए आराम दिया जा सके.

आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post