शुक्रवार, 6 मई 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 08.05.2022 (रविवार) को एकल पाली में (12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक) तक आयोजित की जायेगी. जिसमें 150 प्रश्नों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली जायेगी.उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेतिया में कुल-28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी.


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व से ही अच्छे तरीके से सफलतापूर्वक परीक्षाएं सम्पन्न कराते आ रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही यह परीक्षा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.उक्त परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है.उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अच्छे के लिए से पढ़ लेंगे तथा दिये गये दिशा-निर्देंशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे.परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिक्सिंग की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए.महिला परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग  अलग जगह व्यवस्था की जाय तथा महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी द्वारा महिला परीक्षार्थी की फ्रिक्सिंग करायी जाय.

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जाएगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.

 उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में संलग्न प्रतिनियुक्त स्टैटिग दंडाधिकारी/संबंधित जोनल दंडाधिकारी/प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाईल न हो.उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कर ली जाय. 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देश के आलोक में सभी केन्द्रों में प्रत्येक 25 या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे और प्रत्येक अतिरिक्त 25 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सभी वीक्षकों एवं कर्मचारियों की बैठक कर परीक्षा से संबंधित निर्देशों से उन्हें अवगत करा देंगे.

 जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित हो लेंगे कि केन्द्राधीक्षकों द्वारा इस परीक्षा में उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीने का स्वच्छ जल, उपस्कर, जेनरेटर, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र पर निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए  जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

एसडीएम, सदर को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज के व्यासार्ध में द0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला स्तर पर दिनांक-08.05.2022 को प्रातः 09.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक समाहरणालय भवन के दूरभाष संख्या-06254-245144 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.उक्त नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह, सहित सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post