मंगलवार, 3 मई 2022

ऐसे ही लोगों के बल पर पटना में साम्प्रदायिक एकता का माहौल बना रहता

 पटना. इस जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाई जा रही है. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.


ईद-उल-फितर का त्योहार आज पटना सहित पूरे बिहार में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पिछले दो साल कोविड गाइडलाइन के सख्‍त प्रतिबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्‍साह थोड़ा कम रहा था.इस बार पटना के गांधी मैदान, सहित तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में रौनक देखते ही बन रही है.कई और स्‍थलों पर भी ईद की नमाज के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.पटना जंक्शन स्थित मजिस्द में भी काफी चहल-पहल दिखी.मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुद मुख्‍य सचिव आमिर सुबहानी के साथ गांधी मैदान पहुंचे.यहां लोगों को बधाई दी और नमाज के बाद सेवई खाई.

ईद के पावन अवसर पर सोमवार को पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने तोरण द्वार और राह को फूलों से सजावट कर दी.इसी खुशनुमा माहौल में मंगलवार को ईद की नमाज अदा करने की तैयारियों में मुस्लिम रोजेदार एवं धर्मावलंबी सुबह से ही नए नए कपड़े पहनकर एवं इत्र लगाकर मस्जिदों में जमा होना शुरू हो गए. वही सबसे ज्यादा नमाजियों की चहलकदमी वार्ड नम्बर-22 ए में स्थित नवाब कोठी मस्जिद की तरफ देखने को मिली. यहां पर हर इंसान के कदम मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे.


ईद की नमाज अता करने के बाद ईद मिलन समारोह आयोजित की गयी.इसमें सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, संजय राय,उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी आदि शामिल हुए.सभी लोगों ने गला मिलकर ईद की बधाई दी. सेवई का लुफ्त उठाये. उनलोगों ने समस्त जनता को ईद की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.बता दें कि रमजान काल में वार्ड संख्या 22 ए के वार्ड पार्षद प्रत्याशी के उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी ने हरदम प्रयास करके अल्पसंख्यकों की सहायता किये.इसके पीछे सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय भी पीछे नहीं रहे.उन्होंने तन,मन और धन से सहायता किये.मालूम हो कि ऐसे ही लोगों के बल पर पटना में साम्प्रदायिक एकता का माहौल बना रहता है.

आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post