गुरुवार, 5 मई 2022

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन

 बेतिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास किया गया. पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये के भवन का उद्घाटन हुआ एवं 17204.6500 लाख रुपये भवन का शिलान्यास किया गया.नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में समेकित रूप से 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन (कुल राशि-120239.93 लाख रुपये) एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास (कुल राशि-69715.95 लाख रुपये) किया गया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री, श्री अशोक कुमार चौधरी समेत कई विभाग के माननीय मंत्रीगण एवं वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे.


उक्त कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का उद्घाटन एवं 17204.6500 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया.इस कार्यक्रम में माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार सहित माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी सहित जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे.


उद्घाटित होने वाले भवनों में पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय, बेतिया में 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह भवन, जिला उत्पाद कार्यालय, बेतिया का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत, मालखाना, महिला आईटीआई, बेतिया, आईटी सेन्टर, बैरिया, जिला अतिथिगृह, पश्चिम चम्पारण, अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रक विकास कार्य के तहत पश्चिम चम्पारण जिला में प्रखंड मुख्यालय लौरिया में सद्भाव मंडप, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, लि0 द्वारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सहित योगापट्टी अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत, बगहा-01 अंचल के चखनी रजवटिया पंचायत, पिपरासी अंचल के सेमरा लबेदाहा पंचायत, भितहां अंचल के भुईधरवा पंचायत, ठकराहां अंचल के मोतीपुर पंचायत, चनपटिया अंचल के उतरी घोघा पंचायत, मझौलिया अंचल के हरपुर गढ़वा पंचायत, नरकटियागंज अंचल के हरदीटेढ़ा पंचायत एवं सिकटा अंचल के पुरैना पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल शामिल है.

इसी तरह शिलान्यास होने वाले भवनों में वाल्मीकिनगर में बहुउदेशीय सभागार (500 सीटर) एवं 04 ब्लॉक के 102 कमरों का अतिथिगृह, बेतिया के ऑफिसर्स कॉलोनी में डी0 टाईप आवासीय भवन (न्यू मॉडल) सहित बेलसंडी, रामनगर में 720 क्षमता आवासीय विद्यालय भवन शामिल है.प्रेक्षागृहः- 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह, बेतिया का शिलान्यास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण आने के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, श्री नीतीश कुमार द्वारा महात्मा गांधी की याद में किया गया.इसके निर्माण कार्य के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कुल राशि-41.191 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इस कार्य का कार्य प्रारंभ की तिथि 27.05.2019 एवं कार्य पूर्ण होने की तिथि 30.03.2022 है.


प्रेक्षागृह की आकृति दीर्घ वृत्ताकार है. यह 5.17 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. इसकी कुल ऊंचाई 19.60 मीटर है. इसका फ्रंट व्यू 44.46 मीटर है.इसका रिव्यू 53.54 मीटर है. इसमें कुल 09 सीढ़िया है. इस भवन में दो वीआईपी इन्ट्रेस एवं दो पब्लिक इन्ट्रेस है.इसकी छत स्टील ट्रस्ट्ड बेस ग्लमुनियम धातु से निर्मित है.इस प्रेक्षागृह में एक समय में 2000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.यह भवन पूर्णतः वातानुकूलित है. यह भवन सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं (उच्च कोटि के माईक, वीडियो स्क्रीन, प्रोजेक्टर स्क्रीन) से युक्त है.इस भवन में पब्लिक के लिए अलग वेटिंग हॉल एवं वीआईपी के अलग वेटिंग हॉल है. इस भवन में मेन ऑडिटोरियम के अलावे ग्राउंड फ्लोर में प्रदर्शनी क्षेत्र, रिसेप्शन, सुरक्षा पोस्ट, कंट्रोल ऑफिस आदि है.इस भवन में उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरा लगा है.मेन ऑडिटोरियम का फर्श बम्बू फ्लोरिंग का बना हुआ है.ऑडिटोरियम का दिवाल एकॉस्टिक पैनल से बना हुआ है.भवन के पीछे पार्किंग की व्यवस्था है. भवन के सामने लैंडस्कैपिंग है.इस भवन का डिजाईन स्थानीय वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वाल्मीकिनगर-पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के दक्षिण-पूर्व में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.यह पूर्णरूपेण प्रकृति की गोद में अवस्थित है.यह पहाड़, बराज एवं खुली वातावरण में समाया हुआ है.120.21 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला यह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 25 एकड़ भू-भाग में आच्छादित होगा. इसमें मुख्य रूप से 500 व्यक्तियों के लिए एक सभागार भवन है, 04 अलग-अलग बॉक्स में कुल-102 कमरे का अतिथिगृह है, एक विद्युत सब स्टेशन, सुरक्षा बैरक, गार्ड रूम, रोड पार्किंग एवं परिसर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है.

 सभी भवनों का कुल क्षेत्रफल 16396 वर्ग मीटर है.पार्क, वैन्कवेट हॉल, थीम गार्डन, आउटडोर, एक्जिवीशन एरिया, वेटिंग एरिया और लॉबी इसकी खूबसूरती को चार-चांद लगाते हैं.इस चिर-प्रतिक्षित कन्वेंशन सेंटर के बनने से पश्चिम चम्पारण  में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पायेगा. इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ यहां के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जायेंगे.यही तो है माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि एवं बिहार को विकसित करने का संकल्प.

आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post