मंगलवार, 17 मई 2022

राज्य भर में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने पर विशेष बल

 

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में उद्योग विकसित करने संबंधी राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने जिले में उद्योग को विकसित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए.

राज्य भर में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने तथा उद्यमिता विकास एवं रोजगार सृजन के लिए राज्य के सभी वर्गों को स्वरोजगार एवं उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने पर उन्होंने विशेष बल दिया.मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत संचालित योजनाएं यथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ी जाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना , मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का लाभ इच्छुक बेरोजगारों को आसानी से मुहैया कराएं.उन्होंने कहा कि हथकरघा बुनकरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा उन्हें कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की योजना संचालित किया जाए.उद्योग के लिए भूमि ,यातायात साधन, बैंक ऋण, प्रशिक्षण आदि विषयों पर  विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस अवसर पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी , जिला उद्योग प्रबंधक  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.

आलोक कुमार

अनुकंपा के आधार पर चयनित 4 लाभुकों को नियुक्ति पत्र


मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी , शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा  कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार पटना के द्वारा निहित प्रावधानानुसार जिला अनुकंपा समिति , पूर्वी चंपारण , मोतिहारी के द्वारा  जिला स्थापना शाखा , मोतिहारी के तत्वावधान में अनुकंपा के आधार पर चयनित 4 लाभुकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.वहीं श्री सौरभ कुमार , पिता - स्वर्गीय उमाशंकर पांडेय , प्रखंड रक्सौल, शाहरुख आलम , पिता - स्वर्गीय मोहम्मद आलम  , प्रखंड ढाका, प्रिंस राज , पिता - स्वर्गीय लाल बाबू प्रसाद , प्रखंड केसरिया, मोहम्मद साहिल खान , पिता -स्वर्गीय आजाद खां , प्रखंड मोतिहारी का नाम शामिल है.


आलोक कुमार

सोमवार, 16 मई 2022

मई माह के अंत तक 10 हजार पुराने वृक्षों की जिओ टैगिंग

 

मोतिहारी.जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियान यथा-  guardians  ऑफ ट्री चम्पारण, अमृत सरोवर, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, स्माइल, सीआईएसएस सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का किया गया.समीक्षा के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश.Guardians tree के तहत मई माह के अंत तक 10 हजार पुराने वृक्षों की जिओ टैगिंग करने एवं एक लाख तक ओनरशिप करने के लिए निर्देशित किया गया.अमृत सरोवर का कार्य सभी पंचायतों में करने एवं वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया.उक्त बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीएम मनरेगा, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.


आलोक कुमार

शहरी क्षेत्र में पौधारोपण इत्यादि कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा

 


गया.समाहरणालय सभागार में गया शहर क्षेत्र के विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रुप से गया शहर में गंगा उद्वव योजना, शहरी जलापूर्ति योजना, रबर डैम निर्माण योजना, सड़क मरम्मत एवं निर्माण, रेलवे ओवर ब्रिज, शहरी क्षेत्र में पौधारोपण इत्यादि कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी.उक्त बैठक में माननीय सांसद गया श्री विजय कुमार एवं माननीय विधायक गया शहर डॉक्टर प्रेम कुमार भी उपस्थित थे.

सर्वप्रथम बैठक में आए माननीय नगर विधायक एवं माननीय सांसद को जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा स्वागत किया गया.गंगा उद्भव योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में 42 किलोमीटर क्षेत्र में मेन पाइप लाइन तेतर होते हुए अफगिल्ला तक लाया जा रहा है, पाइप बिछाने में लगभग 41 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष 1 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य बचा है, जिसे 15 जून तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा. बैठक में बताया गया कि तेतर में जलाशय निर्माण के लिए 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 31 मई तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.इसके साथ ही अफगिल्ला में जल शोधन संचय का कार्य 96 प्रतिशत पूर्ण हो गया है  अति शीघ्र है शत-प्रतिशत पूर्ण कर दिया जाएगा.


 माननीय सांसद तथा माननीय विधायक नगर ने कार्यपालक अभियंता डूडा को हाउसहोल्ड पाइप डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमे तेजी लाने का निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि गंगा का पानी को बुडको द्वारा निर्मित विभिन्न ओवरहेड टैंक में पानी पहुंचाया जाएगा तथा वहां से गया एवं बोधगया के लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी आपूर्ति किया जाएगा.

 समीक्षा बैठक में माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि हाउसहोल्ड पाइप डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य मे पाइप को और गहराई में रखे। साथ ही काटे गए सड़कों को अति शीघ्र समतल करावे ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के कार्य में और अधिक मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय अवधि में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा किया जा सके.

सिंगरा स्थान में निर्माण किये गए जलमीनार में पानी की रिसाव को बंद कराने के लिए गुणवत्ता पूर्ण वाटर प्रूफिंग संबंधित कार्य अति शीघ्र करने का सख्त हिदायत कार्यपालक अभियंता डूडा को दिया गया. एनएच 82 पहाड़पुर ज्ञान भारती विद्यालय के पास सड़क पर बह रहे पानी के कारण सड़क काफी जर्जर स्थिति में हो गई है उसे अति शीघ्र मरम्मत करवाने के लिए निर्देश दिए. एनएच-83 सड़क के समीक्षा के दौरान बेला प्रखंड में बनाए जा रहे बाईपास को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिए ताकि बेला बाजार में जाम की समस्या से निजात पाया जा सके. उन्होंने एन एच 82 एवं एन एच 83 के अभियंता को निर्देश दिया कि अपने-अपने सड़क के बीचों-बीच एवं सड़क के दोनों ओर पर्याप्त संख्या में पौधारोपण करवाने का कार्य करें साथ ही अपने-अपने सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव करते रहे. इसके साथ ही रामशिला अवस्थित कुष्ठ रोग अस्पताल के समीप पानी के बहाव होने के कारण सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए हैं जिसके कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि संबंधित वाटर लीकेज को बंद करवाना सुनिश्चित करें साथ ही गड्ढों को समतल करवाएं.

 गया शहर में आरओबी निर्माण के संबंध में माननीय सांसद एवं विधायक ने निर्देश दिया कि रेलवे के अधिकारी एवं पुल निर्माण निगम के अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लावे. बैठक में उपस्थित रेलवे के अभियंता को निर्देश दिया कि गया रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई एवं मेंटेनेंस को अच्छी गुणवत्ता से करवाना सुनिश्चित करे. रेलवे परिसर में फैली गंदगी को साफ सुथरा करवाते रहें साथ ही रेलवे के पार्क में लगे पौधों में लगातार पानी छिड़काव करवाये.रबड़ डैम निर्माण के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद एवं माननीय नगर विधायक ने पितृपक्ष मेला के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करवाने को कहा साथ ही मनसरवा नाला का पानी फल्गु नदी एवं रबड़ डैम में ना जाए इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर, कार्य कराने का निर्देश दिए.

बैठक में माननीय विधायक एवं माननीय सांसद ने नगर आयुक्त गया नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि जीबी रोड, के पी रोड सहित अन्य बड़े सड़को जहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जाम की समस्या से निजात के लिए कार्य योजना तैयार करें.शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद एवं माननीय विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवनहीन विद्यालय तथा जर्जर भवनों वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार कर भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें.

बैठक में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन गया, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थें.

आलोक कुमार

नल-जल की समीक्षा करते हुए आवश्यक जगहों पर चापाकल गड़वाने के आदेश


नालंदा.आज सोमवार को हरदेव भवन सभागार में जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा संभावित/सुखाड़ से  बचाव के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.रहुई प्रखंड के डिहरा, लोहानचक, मथुरापुर, अब्दुलहिचक, कमरपुर तथा बासत सैदी में पंचाने नदी पर तटबंध मरम्मती के कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण से ली गई.


बताया गया कि हवनपुरा तथा लोर्हांचक में कार्य चल रहा है. डिहरा में मैटेरियल गिरा हुआ है,कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा. मथुरापुर,कमारपुर,दुलचनपुर,अब्दुलहीचक तथा बासत सैदी के प्रस्ताव विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है.जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि कार्य की प्रगति की जांच करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.बिंद प्रखंड के गोविंदपुर,जमसारी तथा बरहोग गांव में तटबंध के रिसाव के कारण बाढ़ की स्थिति आ जाती है. तटबंध मरम्मती की जानकारी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण से ली गई. अद्यतन जानकारी नहीं रखने के कारण जिला पदाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा.

अस्थावां प्रखंड के जाना गांव में एसएच 82 ए के बाएं जिरायन नदी के तटबंध मरम्मती की जानकारी ली गई. अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिर्फ मिट्टी गिराया गया है.सरमेरा के काजीचक तथा मलामा पंचायत के बड़ी घरियारी से मालचक में जमींदारी बांध के मरम्मती कार्य अगले 10 दिनों में कार्य पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गई.हिलसा के केसोपुर, कतरी सराय के कटौना से दरवेशपुरा तक,राजगीर के गिरियक से दरियापुर वियर तक,करायपरसुराय के वेरमा,बिंद के सैदपुर,नौरंगा में तटबंध मरम्मती के प्रस्ताव विभागीय स्वीकृति जिला पदाधिकारी के स्तर से भेजने का निर्देश दिया गया. स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने संभावित सुखाड़ से राहत के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों से समीक्षा किया.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण तथा पंचायती राज विभाग के तहत नल-जल की समीक्षा करते हुए आवश्यक जगहों पर चापाकल गड़वाने के आदेश दिए गए.अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक नए चापाकलों की जरूरतों वाले स्थलों को सूचीबद्ध कर तुरंत गड़वाने के आदेश दिए गए.जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि अगले 3 दिनों में कार्य पूर्ण कराएं.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव,नगर आयुक्त,बिहारशरीफ श्री तरंजोत सिंह,अपर समाहर्ता, नालंदा,श्री नौशाद अहमद सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी,संबंधित प्रखंडों के बी डी ओ,सी ओ तथा कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

आलोक कुमार

रविवार, 15 मई 2022

संत देवसहायम पिल्लाई

10 नये संतों के नाम इस प्रकार हैं- संत देवसहायम पिल्लाई, संत चेसर दी बुस, संत लुइजी मरिया पालाजोलो, संत चार्ल्स दी फौकल्ड,  संत जुस्तिनो मरिया रूसोलिलो, संत तितुस ब्रैंडस्मा, संत अन्ना मरिया रूबातो, संत मरिया दोमेनिका मंतोवानी, संत मरिया रिवियर और संत करोलिना संतोकनाले.


रोम.आज संत पिता फ्रांसिस ने 10 नये संतों के नामों की घोषणा कर दी. उनका नाम इस प्रकार हैं- संत देवसहायम पिल्लाई, संत चेसर दी बुस, संत लुइजी मरिया पालाजोलो, संत चार्ल्स दी फौकल्ड,  संत जुस्तिनो मरिया रूसोलिलो, संत तितुस ब्रैंडस्मा, संत अन्ना मरिया रूबातो, संत मरिया दोमेनिका मंतोवानी, संत मरिया रिवियर और संत करोलिना संतोकनाले.संत पापा ने कहा, ‘ख्रीस्त जो हमारे भाई-बहनों में दुःख सहते हैं उनका स्पर्श करें और उन्हें देखें। यह बहुत महत्वपूर्ण है.जीवन देना यही है.यह स्वार्थ से ऊपर उठना है, दूसरों की आवश्यकता को देख पाना जो हमारे बगल में चल रहे हैं, उन लोगों के साथ समय बिताना जिन्हें हमारी आवश्यकता है, शायद थोड़ा सुनने, समय देने, एक फोन कोल करने के द्वारा। संतता थोड़े साहसिक भावों से नहीं बनते बल्कि दैनिक जीवन के बहुत सारे प्यार से।‘संत पापा ने समर्पित महिलाओं और पुरूषों को सम्बोधित कर कहा, ‘अपना दान खुशी से देकर पवित्र बनें.‘


 विवाहित लोगों से संत पापा ने कहा, ‘अपने पति अथवा पत्नी को प्यार करें एवं उसकी देखभाल कर पवित्र बनें, जैसा कि ख्रीस्त ने कलीसिया से प्रेम किया.‘नौकरी करने वालों से उन्होंने कहा क्या आप काम करनेवाले हैं? अपने कामों को भाई-बहनों की सेवा के मनोभाव से ईमानदारी और दक्षता से पूरा करने के द्वारा पवित्र बनें, अपने साथियों के न्याय के लिए संघर्ष करें ताकि वे बेरोजगार न रहें, ताकि हमें हमेशा उचित वेतन मिल सके. क्या आप माता-पिता अथवा दादा-दादी हैं? बच्चों को धीरज से येसु का अनुसरण करने की शिक्षा देकर पवित्र बनें.क्या आप एक अधिकारी हैं? सार्वजनिक भलाई के लिए संघर्ष करने एवं व्यक्तिगत स्वार्थ का त्याग करने के द्वारा आप पवित्र बनें. यही संत बनने का रास्ता है, अत्यन्त सरल, दूसरों में हमेशा येसु को देखना है.


सुसमाचार एवं भाई-बहनों की सेवा करना, बिना कुछ पाये ही अपना जीवन दूसरों के लिए अर्पित करने का अर्थ है, दूसरों से पाने की आशा किये बिना देना, दुनियावी महिमा की खोज नहीं करना, यही राज है, जिसके लिए हम सभी बुलाये गये हैं. हमारे सहयात्री जो आज संत घोषित हुए, उन्होंने इसी तरह जीया, उत्साह पूर्वक अपनी बुलाहट को अपनाया, कुछ पुरोहित के रूप में, कुछ समर्पित लोगों के रूप में और कुछ लोकधर्मी के रूप में, अपना जीवन सुसमाचार के लिए अर्पित किया, उन्होंने एक ऐसे आनन्द की खोज की जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है वे इतिहास में प्रभु के प्रकाशमान प्रतिबिम्ब बन गये. हम भी उस रास्ते पर चलने का प्रयास करें जो बंद नहीं है, एक वैश्विक रास्ता है, हम सभी के लिए एक बुलावा है. यह बपतिस्मा से शुरू होता है. आइये, हम इसपर चलने का प्रयास करें क्योंकि हम सभी संत बनने के लिए बुलाये गये हैं, अद्वितीय और अपरिवर्तनीय पवित्रता के लिए बुलाये गये हैं.पवित्रता हमेशा वास्तविक है, धन्य कार्लो अकुतिस ने कहा है रू फोटोकॉपी पवित्रता नहीं है, यह मेरा है, आपका है और हम सबका है.प्रभु के पास हम सबके प्रेम की योजना है, उनके पास हमारे जीवन का सपना है। हम इसे ग्रहण करें और आनन्द के साथ अपनायें.


आलोक कुमार

जब एक ट्रक ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post