गुरुवार, 26 मई 2022

निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश

मुजफ्फरपुर.इस जिले के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों/ पंचायतों में जांच एवं निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का  निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा आज विभिन्न प्रखंडो से सम्बंधित पंचायतो में सरकार की  विभिन्न योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, पंचायत में प्राथमिक/ माध्यमिक/ उच्च विद्यालय का निरीक्षण (छात्रों/शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र/छात्राओं के शौचालय, पेयजल, बिजली मध्यान भोजन की गुणवत्ता), अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओ में लाभुकों के खातों में वितरण की जाने राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण, खादान की गुणवत्ता की स्थिति, मनरेगा योजनाओं के अघतन स्थिति की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अघतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू-राजस्व मामले से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया.निरीक्षण प्रतिवेदन सभी पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत खेतलपुर ,औराई  के अंतर्गत जनवितरण प्रणाली, पंचायत भवन, नल जल योजना आंगनवाड़ी केंद्र के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही निरीक्षण भी किया गया.

आलोक कुमार


बुधवार, 25 मई 2022

धर्मान्तरण के नाम पर उड़ीसा चर्च में ताला जकड़ दिया

                        


उड़ीसा.मंगलवार को ओडिशा के भद्रक में जिला प्रशासन ने निर्दोष आदिवासियों के ईसाई धर्म में धर्मांतरण की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की.प्रशासन ने गेलुटा में चर्च को सील कर दिया, क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी, और आदेश जारी किए कि चर्च के आसपास तीन से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाए.

स्थानीय निर्दोष आदिवासियों को जबरन ईसाई बनाने के बारे में प्रशासन को कई शिकायतें मिलने के बाद ऐसा हुआ है.रिपोर्टों के अनुसार , ग्रामीण पीएस के कार्यकारी मजिस्ट्रेट और आईआईसी द्वारा की गई एक संयुक्त जांच से पता चला कि ओडिशा के भद्रक ब्लॉक के अंतर्गत गेल्टुआ गांव में स्थित चर्च के आसपास के समुदायों के बीच शांति भंग हुई थी.

“आदिवासियों के ईसाई धर्म में परिवर्तित होने की शिकायतें थीं. हमने पाया कि समुदायों के बीच शांति भंग हुई है. जिला प्रशासन ने गेल्टुआ में धारा 144 लागू कर दी है, तीन लोगों को चर्च के आसपास इकट्ठा होने की अनुमति है, ”भद्रक के उप कलेक्टर मनोज पात्रा ने कहा.

यह पहली बार नहीं है जब ओडिशा राज्य में धर्मांतरण की घटना सामने आई है. इससे पहले, सितंबर 2021 में, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के तंगरडीही गांव में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में ग्रामीणों के एक समूह ने एक ईसाई पादरी को हिरासत में लिया था. महेंद्र साहू के रूप में पहचाने जाने वाले पादरी तंगरडीही गांव के नियमित आगंतुक थे.ग्रामीणों के अनुसार, वह हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए गांव में आया करता था.

विहिप की सुंदरगढ़ इकाई ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए ओडिशा धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1967 को सख्ती से लागू करने की मांग की.

“ओडिशा में पहले से ही एक अधिनियम है। उड़ीसा फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट, 1967 में यह प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति बल प्रयोग या प्रलोभन या किसी कपटपूर्ण तरीके से किसी भी व्यक्ति को एक धार्मिक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित या परिवर्तित करने का प्रयास नहीं करेगा.लेकिन दुर्भाग्य से, राज्य सरकार द्वारा अधिनियम को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है. इसलिए हम ओएफआरए अधिनियम के सख्त कार्यान्वयन की मांग करते हैं, ”राम चंद्र नाइक, आयोजन सचिव, विहिप, सुंदरगढ़ ने कहा.

यह ध्यान दिया जा सकता है कि आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिला हमेशा धर्मांतरण गतिविधियों के लिए ईसाई मिशनरी का लक्ष्य रहा है.

साथ ही, वर्ष 2018 में, ओडिशा के गजपति जिले में एक व्यक्ति को उसकी ईसाई पत्नी और सास द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जब उसने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर दिया.पीड़ित थबीर पांडा और उनकी पत्नी सुरभि ने 2014 में भवानी पटना कोर्ट में कानूनी रूप से एक-दूसरे से शादी की थी. शादी के बाद थाबीर के हिंदू धर्म को छोड़ने से इनकार करने के कारण दंपति के बीच लगातार मतभेद पैदा हुए थे. कथित तौर पर, पांडा पर सुरभि और उसकी मां ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार करने पर हमला किया था.

वर्तमान मामले में, भद्रक प्रशासन ने गेल्टुआ गांव स्थित चर्च के गेट को सील कर दिया है, इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और चर्च के आसपास तीन लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति देने के आदेश जारी किए हैं.



आलोक कुमार 

 

संभावित बाढ़/सुखाड़ के मद्दे नजर पूर्व में की गई बैठक


नालंदा.आज जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरदेव भवन सभागार में संभावित बाढ़/सुखाड़ से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की गई.अपर समाहर्ता नालन्दा श्री नौशाद अहमद सहित सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता,संबंधित प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता बैठक में उपस्थित थे.जिला पदाधिकारी ने संभावित बाढ़/सुखाड़ के मद्दे नजर पूर्व में की गई बैठक में दिये गए अनुपालन की जानकारी ली.तटबंधों की मरम्मती तथा सड़क निर्माण की अद्यतन जानकारी ली गई.

आपदा राहत से संबंधित शिकायत लिए आए आम आदमियों के आवेदन पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा राहत में किसी प्रकार की विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के परिभ्रमण के अवसर पर प्रखंडों में मिले शिकायतों के निष्पादन की भी जानकारी ली.आर टी पी एस की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी राजस्व तथा लोक शिकायत के मामलों में ढिलाई वरत रहे हैं.उन्होंने निर्देश दिया कि भू-अर्जन के भुगतान में अनावश्यक बिलम्ब बर्दाश्त के लायक नहीं.

लोक शिकायत में लगाए गए जूर्माने की राशि बसूली पर भी सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.समीक्षा में पाया गया कि हरनौत में म्यूटेशन के 06 मामले ,बिहारशरीफ में एल पी सी के 02 मामले तथा एकंगरसराय में 05 मामले एक्सपायर्ड हो चुके हैं.कतरीसराय अंचलाधिकारी से ऑनलाइन म्यूटेशन के आवेदन को बिना पर्याप्त कारण के  लौटाने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया.

बिंद में साइबर कैफे की दुकानों पर भीड़ रहने तथा आर टी पी एस काउंटर पर आवेदन कम आने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया.राजस्व शाखा की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचलाधिकारी अस्थावां द्वारा अपर समाहर्ता के दिए गए आदेश के बाबजूद कार्यों को करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी फटकार लगाई.

सड़क दुर्घटना,अग्नि कांड तथा पानी से डूबने की घटना से संबंधित मामलों में आपदा राहत राशि नहीं मिलने तथा आवेदन लंबित रहने पर जिला पदाधिकारी ने काफी नाराजगी दिखाई.बिहारशरीफ में कुल 88 आवेदन,हिलसा में कुल 84 आवेदन तथा राजगीर में कुल 63 सहित पूरे जिले में कुल 235 मामले लंबित बताए गए.जिला पदाधिकारी ने इसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया.

जमाबंदी सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि अभी जिले में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है.जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को इसकी मॉनिटरिंग लगातार करते रहने का निर्देश दिया.अभियान बसेरा के तहत जिले के लक्ष्य 535 के विरुद्ध कुल 334 प्राप्ति हो पाया है तथा 201 शेष बताया गया.ऑनलाइन म्यूटेशन में जिले का कुल निष्पादन 93.44 फीसदी है।75 से अधिक दिनों से लंबित जिले में कुल 1077 मामले हैं.हिलसा तथा बेन में क्रमशः 51 तथा 47 फीसदी रिजेक्शन है,वहीं एकंगरसराय में मात्र 22 फीसदी रिजेक्शन हैं.जिला पदाधिकारी ने बढ़ती रिजेक्शन पर सख्त निर्देश दिया.परिमार्जन में पूरे जिले में 32 फीसदी रिजेक्शन है.

अंचलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों द्वारा प्रत्येक शनिवार को भू-विवादों से संबंधित बैठक की जाती है।जिला पदाधिकारी ने उक्त बैठक के कार्यवाही को शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया.

आलोक कुमार 


गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक के अवसर पर बेतिया गुंज उठा


चखनी. आज गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक के अवसर पर बेतिया गुंज उठा.148 साल पुरानी चखनी पल्ली में उत्साह पूर्ण माहौल था. आखिर क्यों न होगा ! यहां के रहवासी मुकेश रफायल और पूनम क्लारेंस  के पुत्र गुंजन रफायल का विधिवत पुरोहिताभिषेक समारोह था.यहां के होली फैमिली कैथोलिक चर्च में पुरोहिताभिषेक समारोह आयोजित किया गया. चखनी पल्ली में जन्म लेने वाले रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर मुख्य अनुष्ठानकर्ता थे.इनके तीन धर्मप्रांतों के धर्माध्यक्ष यथा बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता सहयोगी में थे.

आज बेतिया धर्मप्रांत में उत्साह का माहौल है. चुहड़ी पल्ली में स्थित चर्च में उप याजक बनने वाले  गुंजन रफायल का चखनी पल्ली में याजक बन गये.इस पुरोहिताभिषेक समारोह में चखनी पल्ली में जन्म लेने वाले रायपुर महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे.इनके अलावे फादर बर्टी पौल,फादर चार्ली, सिस्टर अलाकोक,सिस्टर किरण ठाकुर,ब्रदर आनीश साह,फादर संजीव आदि पल्ली में जन्म लिये हैं.

आज के दिन बेतिया धर्मप्रांत के लिए स्मरणीय दिवस रहा.इस धर्मप्रांत में जन्म लेने वाले गुंजन रफायल  याजक बने हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस के नेतृत्व में याजक समारोह का मिस्सा में शामिल हुए.रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता.इनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिन्टन साह आदि पुरोहित भी थे. चखनी पल्ली में बुधवार को पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्न हुआ.पुरोहिताभिषेक समारोह में  चखनी पल्ली के अलावा गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, चुहड़ी, रामनगर, रामपुर, नरकटियागंज,चनपटिया, बेतिया, पादरी दूसैया सहित अन्य पल्ली के लगभग हजारों ईसाई जनता शामिल हुए.


इस अवसर पर  फादर गुंजन रफायल के पिताश्री मुकेश रफायल से.माताजी पूनम क्लारेंस हैं.दादी जी माग्रेट रफायल हैं.भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट हैं.भाई गुंजेश,फैंकी रफायल,मुन्नी फैंकी,विनोद रफायल,माधुरी विनोद, सुशील शाह,भास्कर शाह,चाचा-चाची निर्मल रफायल,मामा-मामी,मौसा-मौसी,भाई-बहन एवं सभी रिश्तेदारों शुभचिंतक एवं सहयोगी.


आलोक कुमार 


गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक समारोह

                                                         *और धन्य हो गया परिवार

चखनी.पश्चिम चंपारण में है बगहा प्रखंड-1 .इस बगहा प्रखंड में है चखनी रजवटिया पंचायत.इस चखनी रजवटिया पंचायत में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय रहते हैं.आज बुधवार को यहां जश्न का माहौल था. मुकेश रफायल और पूनम क्लारेंस के पुत्र गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक समारोह हुआ.इस अवसर पर होली फैमिली कैथोलिक चर्च में समारोही मिस्सा हुआ.रायपुर महाप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे.महाधर्माध्यक्ष का जन्म चखनी में ही हुआ है.

इस पुरोहिताभिषेक समारोह में एक महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे. तीन धर्माध्यक्ष बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिन्टन साह के अलावे  फादर चैबर्लिन, फादर हर्मन, फादर क्रिस्टोफर, फादर अमीर, फादर देवासी, फादर अनूप, फादर राजेश, फादर लुकास, फादर रंजीत, फादर तेलेस्फोर , फादर नॉरबर्ट, फादर संजय, फादर संदीप, फादर किशोर, फादर पिपिन, फादर महकुर, फादर दीपक, फादर अमित, फादर टोबियास, फादर बर्टी पौल, फादर रॉबर्ट, फादर अल्फोंस, फादर मूसा, फादर हेनरी क्लाउड, फादर जॉनराज, फादर साजी, फादर शेखर अन्य फादरों ने मिलकर फादर गुंजन रफायल को आशीर्वाद दिये.

अभिषेक्त महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर को और पुरोहिताभिषेक समारोह में शामिल होने वाले धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को धन्यवाद फादर गुंजन रफायल के साथ उनके पिताश्री मुकेश रफायल, माताजी पूनम क्लारेंस,दादी जी माग्रेट रफायल , भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट , भाई गुंजेश आदि ने धन्यवाद दिया है.


आलोक कुमार 


मंगलवार, 24 मई 2022

चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित

 पटना.एक जून को सर्वदलीय बैठक होगी. उस दिन राज्य में जातीय जनगणना कराने को लेकर दोपहर बाद चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित की गयी है. इसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे. इस संबंध में सभी दलों के नेताओं से बात हो चुकी है.

संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इस बैठक को जल्द कराये जाने की घोषणा की थी.इसके आलोक में 27 जून को सर्वदलीय बैठक करने के सिलसिले में सरकार की ओर से राजनीतिक दलों से राय ली गयी थी. कुछ दलों ने सहमति दी थी, लेकिन कुछ दलों से सहमति नहीं आयी थी.बैठक को बिहार की सियासत के लिहाज से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत बेहद गर्म रही है. खासकर तब से तो और जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंद कमरे में एक घंटे से ज्यादा समय तक जातिगत जनगणना के बहाने मुलाकात कर चुके हैं. इसी मुलाकात के बाद बिहार के सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गई थीं.


गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने का सरकार का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में दो-दो बार पारित हो चुका है. इसी मांग को लेकर बिहार की तरफ से सर्वदलीय टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जातिगत जनगणना कराने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तब इस मामले में कुछ तकनीकी समस्या बताई गई थी. अब बिहार सरकार ने भी तय कर लिया है कि बिहार की सरकार अपने दम पर बिहार में जातिगत जनगणना कराएगी और ये कैसे होगा इसी को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है और उम्मीद है कि बैठक का सकारात्मक नतीजा मिलेगा.


केंद्र सरकार ने देर हो जाने के कारण इसमें असमर्थता जताई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर सभी दल सहमत हों तो राज्य सरकार अपने स्तर से इसे कराने का विचार रखती है. इसी सिलसिले में सभी दलों से विमर्श के बाद यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई है.


मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हमलोग शुरू से जातीय जनगणना कराना चाहते हैं. इस बार सभी पार्टियों की बैठक करके और निर्णय लेकर कैबिनेट के माध्यम से इसको स्वीकृत किया जायेगा. फिर इस पर काम शुरू किया जायेगा. बैठक में सबकी राय ली जायेगी कि कैसे बेहतर ढंग से जातीय जनगणना कराया जाए. सरकार ने भी इसके लिये पूरी तैयारी की है, लेकिन सबकी राय लेने के बाद ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. 

आलोक कुमार

आरटीपीएस की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है


 * आमजन के हितों का रखें ख्याल, आरटीपीएस आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में करायें सुनिश्चितः जिलाधिकारी

* आरटीपीएस में कम प्रगति वाले अंचलाधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश

* आरटीपीएस में कम प्रगति वाले अंचल अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश

बेतिया.जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जाय.आवेदनों को लंबित रखने और निष्पादन में देरी होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि आरटीपीएस की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है. आरटीपीएस काउंटर का संचालन नियमित रूप से हर हाल में होना चाहिए. आमजन के हितों का ख्याल रखते हुए आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अबतक 5252 प्राप्त आवेदन को डिस्पोजल करा दिया गया है. इसके साथ ही अनुमंडल स्तर पर 24628 प्राप्त आवेदनों को डिस्पोजल करा दिया गया है.साथ ही लंबित आवेदनों का निष्पादन तुरंत करा दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आरटीपीएस के तहत मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post