शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे

 
गया.इस जिले के जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए करीब 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है.

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे.

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए.उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए.

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए बेला, नगर, बोधगया सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें.

जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत अगलगी, सामूहिक सड़क दुर्घटना, कुआं में डूब ना वज्रपात कोरोना से मृत्यु इत्यादि मामलों में जिला आपदा पदाधिकारी  को तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए.

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए.

टिकारी प्रखंड के केस्पा पंचायत में सेविका बहाली में गड़बड़ी से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया. जिला पदाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को केस्पा पंचायत में सेविका बहाली से संबंधित मामले में जांच करवाने का निर्देश दिए.

आमस अंचल के मोहन कुमार व्यक्ति ने आवेदन दिया कि उनकी जमीन सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किया जा रहा है तथा उक्त जमीन की मापी अंचल कार्यालय के अमीन द्वारा मापा जा रहा है, जो गलत तरीके से मापी कर रहे हैं. उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि किसी अन्य अमीन के माध्यम से मापी कराई जाए. जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता गया को निर्देश दिया कि अंचल अमीन तथा भू अर्जन के अमीन संयुक्त रूप से उक्त जमीन की मापी करे.

जनता दरबार में कुछ मामले लोक शिकायत के तहत पारित आदेश के बावजूद अब तक अब तक अनुपालन नहीं किए जाने के संबंध में प्राप्त हुआ है, जिसे जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को सख्त निर्देश दिया है कि लोक शिकायत के तहत पारित आदेशों का अनुपालन प्राथमिकता देकर करावे, अन्यथा संबंधित पदाधिकारी/ कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

बेला प्रखंड के आवेदक ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बताया कि बेला प्रखंड में कई वर्षों से निर्माण किए जा रहे स्वास्थ्य उप केंद्र अब तक अधूरा है, निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को संबंधित स्वास्थ्य उप केंद्र के संबंध में समुचित जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय को अवगत करवाने का निर्देश दिए ताकि अर्ध निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके.

वजीरगंज अंचल के बिशुनपुर गांव के आवेदक ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा उक्त गांव आहर की खुदाई में में 8 फीट के जगह 4 फीट ही मिट्टी का कटाव किया जा रहा है जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि स्वयं उक्त संबंधित स्थल पर जाकर जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करावे. साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करें.

आवेदक शशि भूषण ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि मगध मेडिकल अस्पताल गया में हड्डी विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लगातार लापरवाही किया जा रहा है. उन्होंने आवेदन में कहा कि मगध मेडिकल अस्पताल के हड्डी विभाग में मरीजों का इलाज सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. मरीजों को मजबूरन बस प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है.जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि हड्डी विभाग के पदाधिकारियों को जवाबदेही तय करते हुए कार्य करावे, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

वजीरगंज प्रखंड के तेल बीघा पंचायत के ग्राम पंचायत मंगरावां में आर डब्ल्यू डी विभाग के लगभग 2.5किलोमीटर से 3 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर एवं दयनीय स्थिति में है.बरसात के मौसम में चलना बिल्कुल ही मुश्किल पड़ रहा है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि उक्त सड़क को प्राथमिकता देकर सड़क निर्माण कार्य करवाएं.

आलोक कुमार

01-15 जुलाई तक चलाया जाएगा प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान

 

* एक-एक बच्चे की मॉनिटरिंग करते हुए नामांकन लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
* 01-15 जुलाई तक चलाया जाएगा प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान
* प्रवेशोत्सव के तहत प्रभात फेरी, माइकिंग, साईकिल रैली, कला जत्था युक्त नामांकन रथ एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

बेतिया.वार्षिक परीक्षा 2022 में उतीर्ण कक्षा 08 वीं के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 09 वीं में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए दिनांक-01.07.2022 से दिनांक-15.07.2022 तक जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान 2022 का आयोजन किया गया है.

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी.इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कक्षा 08 वीं उतीर्ण शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का 09 वीं कक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाए. यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. इस कार्य में किसी भी स्तर पर तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने कहा कि एक-एक बच्चे की मॉनिटरिंग करते हुए नामांकन लक्ष्य को प्राप्त किया जाय. प्रत्येक हाईस्कूल अंतर्गत कितने 08 वीं के बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, का एक्जेक्ट नंबर प्रधानाध्यापक के पास होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि 08 वीं उतीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रखंडवार, अनुमंडलवार एवं जिलास्तर पर अद्यतन सूची तैयार किया जाए. इसके लिए एक कॉमन फॉर्मेट तैयार करें. प्रधानाध्यापकों का व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार करें. प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दें कि कैंप मोड में 08 वीं उतीर्ण अनामांकित बच्चों का निकटतम माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में 09 वीं कक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवेशोत्सव के समापन के पश्चात सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह प्रमाण देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कक्षा 08 वीं उतीर्ण कोई भी छात्र-छात्रा अनामांकित नहीं हैं. साथ ही नामांकित होने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय के छात्र संसद, यूथ एवं इको क्लब आदि के सहयोग से रंगोली अथवा स्थानीय सामग्री का उपयोग कर तोरण द्वार निर्माण की व्यवस्था सहित विद्यालय परिसर को अच्छे तरीके से साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने की व्यवस्था करेंगे.

उन्होंने कहा कि कक्षा 08 वीं उर्तीण शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कक्षा 09 वीं में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी. इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय होना आवश्यक है. प्रधानाध्यापक इसे हर हाल में कराना सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रवेशोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए प्रभात फेरी, माइकिंग, साइकिल रैली, कला जत्था युक्त नामांकन रथ एवं सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते हुए गांव-टोलों के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण का सहयोग भी लिया जाय.

उन्होंने कहा कि कक्षा 09 वीं के लिए विद्यालय परित्याग पत्र (एसएलसी) आवश्यक होगा.अन्य प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नहीं रखने की स्थिति में माता/पिता /अभिभावक की घोषणा के आधार पर ही नामांकन लिया जाय. नामांकन होने के उपरांत आधार कार्ड अथवा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था की जाय.

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवेशोत्सव का लगातार पांच दिनों तक फॉलोअप ड्राइव चलाया जाय.मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित किया जाय.प्रत्येक पांच विद्यालय पर एक नोडल अधिकारी को तैनात किया जाए जो लगातार प्रवेशोत्सव कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा लक्ष्य के अनुरूप नामांकन कार्य सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही प्रतिदिन कार्य प्रगति की अद्यतन रिपोर्ट से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे.

इसी क्रम में जागरूकता अभियान अंतर्गत कला जत्था युक्त नामांकन रथ को आज समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. नामांकन रथ गांव-टोले के प्रत्येक घरों तक जाएगा और प्रवेशोत्सव के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करेगा.

आलोक कुमार

पश्चिम चंपारण जिले के करुणा, सागर और सत्यम राज ने पश्चिम बंगाल में परचम लहराने के बाद घर वापस

             * सत्यम राज को गोल्ड, सागर को ब्रॉन्ज और करुणा** को मिला सिल्वर मेडल

            * जिलाधिकारी ने कराटे चैम्पियन को किया गया सम्मानित, दी शुभकामनाएं

 


बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के करुणा, सागर और सत्यम राज ने पश्चिम बंगाल में परचम लहराने के बाद घर वापस आ गये हैं.11 वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैम्पियनशिप 2022 में परचम लहराने वालों को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 25-26 जून को आयोजित 11 वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैम्पियनशिप 2022 में करूणा कुमारी, सागर कुमार और सत्यम राज ने परचम लहराया है. सत्यम राज ने गोल्ड, सागर कुमार ने ब्रॉन्ज एवं करूणा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. मेडल के साथ तीनों कराटे चैम्पियन को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है.

पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में करुणा कुमारी (उम्र-09 वर्ष) पिता-श्री चन्दन कुमार, चरगाहां, नौतन को सम्मानित किया गया तथा शुभकामनाएं दी गयी.सागर कुमार एवं सत्यम राज स्वास्थ्य लाभ लेने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. जिलाधिकारी द्वारा इन्हें भी खूब शुभकामनाएं दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले, राज्य तथा देश का नाम रौशन करें.

करूणा कुमारी ने कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित ओलंपिक में मेडल जीतना है और पूरे देश का नाम रौशन करना है.कराटे का प्रशिक्षण लेने में उनके माता-पिता तथा अभिभावकों का पूरा समर्थन मिलता है तथा वे हमेशा उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं.

चम्पारण फाईट क्लब, बेतिया के चम्पारण चीफ, श्री सेन्सेई अनिल सहनी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद बच्चों ने गोल्ड, ब्रॉंन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है तथा जिले का नाम रौशन किया है. सभी बच्चों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है.इसी के फलस्वरूप उक्त बच्चों ने मेडल जीता है.


आलोक कुमार

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिहार के प्रदेश कार्यसमिति की एक विस्तारित बैठक

 


पटना.केंद्र सरकार के द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का विरोध जारी है.केन्द्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना के तहत केवल चार साल की सेवा युवकों के ऊपर थोपा जा रहा है. इस चार वर्षीय सैनिक कानून को वापस लेने पर जोर दिया जा रहा है.

देश की सेना में केंद्र सरकार के द्वारा इस प्रकार का प्रयोग देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकता है केंद्र सरकार नौजवान बेरोजगारों को केवल चार वर्षों के लिए सेना में भर्ती देकर उन्हें बाद में सेवा से मुक्त करने की योजना बनाई है जिसके कारण से आज देश का बेरोजगार नौजवान अपने भविष्य के प्रति चिंतित है और इस योजना का विरोध कर आंदोलन करने बाध्य हो रहे है. इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (बिहार) द्वारा कल दिनांक 2 जुलाई, 2022 को अपराह्न 01.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिहार के प्रदेश कार्यसमिति की एक विस्तारित बैठक बुलायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री चुन्नू सिंह जी करेंगे.

उक्त बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा जी के अलावे कई गणमान्य नेतागण उपस्थित रहेंगे.

आलोक कुमार

स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 118 वीं जयंती

 



पटना.स्वतंत्रता सेनानी थे अब्दुल कयूम अंसारी.उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद भी संभाला. कांग्रेसी सरकार में मंत्री भी थे. आज उनकी 118 वीं जयंती है. आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में जनाब कयूम को शिद्दत   से याद कर जयंती मनायी गयी.

इस अवसर पर अब्दुल कयूम अंसारी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि स्व0 अंसारी साहब उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं गरीबों के मसीहा थे. राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में गरीबों के इलाज के लिये कई योजनाएं चलायी. राज्य के बुनकरों के विकास के लिये उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफी सम्मान था.मौके पर सर्वप्रथम अंसारी साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, प्रवक्ता असितनाथ तिवारी, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन,चुन्नू सिंह, अरविन्द लाल रजक,, मृणाल अनामय, बिमलेश तिवारी,मिहिर झा,ताहिर अनिश खान,उदय शंकर पटेल, सतेन्द्र पासवान, हसीब खान, अरफराज़ साहिल,हरिअक्ष कमलनाथ ,एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भी अब्दुल कैयूम अन्सारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

आलोक कुमार

गुरुवार, 30 जून 2022

उद्घाटन के छह दिन बाद ही जेपी गंगा पथ का फुटपाथ का एक हिस्सा धंसा

 

पटनाः मानसून की पहली बारिश में ही सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथवे का हाल बेहाल हो गया. जेपी गंगा पथवे का एक बड़े हिस्से की मिट्टी धंस गई. जिससे सड़क का हिस्सा कई फीट तक धंस गया. गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में पिछले शुक्रवार 24 जून को ही सीएम नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था. लेकिन अब उसी की टूटने की तस्वीर सामने आ रही है. दीघा के पास जेपी गंगा पथवे का हिस्सा धंस गया. इससे इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठने भी लगे हैं. इस हाईटेक पथ को लेकर लंब-लंबी बातें कही जा रही थीं. अभी मानसून के दस्तक के साथ बारिश शुरू ही हुई थी कि पथवे का हाल-बेहाल हो गया. अभी तो पूरी मानसून की बारिश बाकी ही है.


बिहार के राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है. दरअल पटना में जेपी गंगा पथ की ओर जाने वाले फुटपाथ का एक हिस्सा उद्घाटन के छह दिन बाद ही धंस गया है. इस जेपी गंगा पथ को बिहार का मरीन ड्राइव कहा जा रहा था.पटना में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को    घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है.मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं.

पिछले शुक्रवार को ही सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था. जेपी गंगा पथ से डेढ़ घंटे का सफर महज 20 मिनट में पूरा हो जाएगा.बता दें कि उसी दिन यानि 24 जून को सीएम नीतीश इसके अलावे मीठापुर करबिगहिया आरओबी का भी उद्घाटन किया था. जेपी गंगा पथ के बनने से पटना के साथ-साथ उत्तर बिहार के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. जेपी सेतु के पास से ही जेपी गंगा पथ बनायी गयी है. इसके अलावे अटल पथ को भी इससे जोड़ा गया है 

जेपी गंगा पथ के उद्घाटन के बाद इसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.पिछले रविवार को तो मेरिन ड्राइव को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी की यहां जाम की स्थिति देखी गयी. पटना के मेरिन ड्राइव को देख लोग भी काफी खुश नजर आए. उद्घाटन के छह दिन बाद ही इसकी पोल खुल गयी. महज दो दिन की बारिश से सड़क किनारे बना पाथवे धंस गया.

इसकी नींव सीएम नीतीश ने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर वर्ष 11 अक्टूबर 2013 को रखी थी. पिछले 9 साल में यह बनकर तैयार हुआ है, लेकिन अभी भी इसका दूसरा फेज बनना बाकी है. इस पर 3831 करोड़ रुपये खर्च किया गया लेकिन मात्र 6 दिनों में ही दीघा के पास पथवे धंस गया. इस उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश ने इसके निर्माण में लगे कर्मियों का सम्मानित भी किया था. वहीं उद्घटान के दो दिनों बाद ही पहली छुट्टी को इस देखने आये लोगों की इस पथ पर लंबी भीड़ लग गयी थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना के पहले फेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्धाटन किया था. इसे जेपी गंगा सेतु का नाम दिया गया है, जिसे क्वीन नेकलेस के नाम से भी जाना जाता है. इसके उद्घाटन के साथ ही पटना में लोग मुंबई मरीन ड्राइव का मजा ले रहे हैं. बता दें कि दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किलोमीटर है, जिसमें 6.5 किलोमीटर में 13 मीटर ऊंचाई तक बांध बनाकर निर्माण किया गया है. यह परिजना कुल 20 किलोमीटर का है, शेष हिस्सा 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, मानसून की पहली बारिश से सड़क का हिस्सा धंस जाने से लोग भी हैरान हैं.

आलोक कुमार

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया


                          * बिहार विधानसभा में वंदे मातरम गाने से माननीय विरोध में सीट पर बैठे रहे


पटनाः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का समापन हो गया है.यह मानसून सत्र गत 24 जून से शुरू हुआ था.आज पांचवा और आखिरी दिन था. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. अग्निपथ योजना  को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने एतराज जताया.

इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. विधान परिषद की कार्यवाही पहले ही स्थगित हो गई. वहीं विधान सभा की कार्यवाही दूसरे हाफ के सेशन के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

सत्र के एक दिन पहले बिहार के सियासी हलचल का असर विधान सभा में दिखा. दरअसल बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायकों ने आरजेडी की सदस्यता ले ली. इसके साथ ही आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. 80 विधायकों के साथ राजद विधान सभा में मौजूद रहेगी तो उसका असर कार्यवाही पर भी दिखा.

बता दें कि बुधवार को सत्र के चौथे दिन बिना विपक्ष के ही सदन की कार्यवाही संचालित की गई. पहले हाफ में प्रश्नकाल में कई प्रश्नों के उत्तर हुए तो वहीं ध्यान कर्षण में भी सरकार ने सत्ताधारी दल के सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया, क्योंकि विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था. इसलिए उनके प्रश्न नहीं पूछे जा सके. लेकिन, दूसरे हाफ में सरकार ने सदन से प्रथम अनुपूरक बजट को पास करा लिया.


बिहार विधानसभा के  मानसून  सत्र के समापन पर आज राष्ट्रीय गीत के दौरान फिर से कंट्रोवर्सी पैदा हो गई. आरजेडी के ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम जब राष्ट्रीय गीत बज रहा था तो अपनी सीट पर बैठे हुए थे. आरजेडी विधायक सऊद आलम ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि हमारा मुल्क हिंदू राष्ट्र अभी नहीं हुआ है और हम राष्ट्रगान के समय ही खड़ा होते हैं, इसीलिए बैठे रह गए. इस पर बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो राष्ट्रगीत नहीं गाए वह देशद्रोही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं आरजेडी विधायक के बचाव में आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि- विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई थी. राष्ट्रगान में तो किसी तरह की कंट्रोवर्सी नहीं हुई लेकिन समापन राष्ट्रीय गीत से हुई, किसी को कोई खड़ा होने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. हमारे देश का राष्ट्रगान जन गण मन है, इसको हम लोग मानते हैं.

विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.इस बीच बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा के अध्यक्ष बनने के बाद इनके कार्यकाल में विधानसभा सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है और समापन राष्ट्रगीत से होता है. आज जब  मानसून   सत्र के समापन से पहले राष्ट्रगीत गाया जा रहा था. ऐसे में राष्ट्रगीत के सम्मान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सदन में मौजूद तमाम विधायक खड़े थे. लेकिन आरजेडी के अल्पसंख्यक विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर ही बैठे रहे. जिसको लेकर बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post