मंगलवार, 26 जुलाई 2022

विभिन्न वादों में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा

 


किशनगंज। जिला अभियोजन एवं एमपावर्ड कमिटी तथा मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी ,किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।   

  बैठक में विशेष रूप से विभिन्न वादों में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं इनके त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ उनके एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है ताकि अभियोजन पदाधिकारियों को विभिन्न न्यायालयों में वादों को निष्पादित कराने में पुलिस पदाधिकारियों का संपूर्ण सहयोग मिल सके। साथ ही,प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखा जा सके,ताकि विभिन्न वादों में आधिकाधिक दोषसिद्धि कराया जा सके।

  डीएम द्वारा जिला अंतर्गत सभी अभियोजन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अपने कार्यों में पर्याप्त सुधार लाने का निर्देश दिया गया तथा अगले माह में प्रत्येक न्यायालय में दोषसिद्धि सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।निष्पादन के अंतिम स्थिति वाले केस में गवाहों की गवाही समय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया, ताकि माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके।

  जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं अपर लोक अभियोजकों को निर्देशित किया गया कि सभी थानेदारों के साथ अभियोजन की मासिक बैठक कर समीक्षा करें ताकि उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत केस डायरी एवं चार्ज शीट की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। इससे न्यायालय में केस के खारिज होने की संभावना कम होगी और अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सकेगी।

  बैठक में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम, मद्य निषेध आदि विषयों से संबंधित अभियोजन एवं उसके अनुसंधान पर भी चर्चा की गई।

   इसी प्रकार  राज्य में प्रभावी मद्य निषेध नीति के मद्देनजर जिला में मद्य निषेध की गहन समीक्षा की गई। पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब परिवहन,बिक्री और सेवन के विरुद्ध छापेमारी,जब्ती और दोषसिद्धि की समीक्षा की गई।बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा छापामारी,एंटी लिकर टास्क फोर्स के भ्रमणशील रहने,शराब बरामदगी और जब्ती पर निर्देश दिया गया।

  समीक्षात्मक बैठक में विधि उप समाहर्त्ता, एसडीपीओ,अधीक्षक मद्य निषेध, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजक, पोस्को, एसटी/एससी,एनडीपीएस एवं मद्य निषेध शामिल थे।



आलोक कुमार

लोकतंत्र में सरकार की गलत नीतियों की आलोचना

 

पटना: बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अमिता भूषण ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में सरकार की गलत नीतियों की आलोचना, आमजन की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना  एक मजबूत विपक्ष की न सिर्फ जिम्मेदारी होती है बल्कि उसका लोकतांत्रिक अधिकार भी है.


 विपक्ष की ओर से आम लोगों की आवाज बनकर सरकार को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा रहे आदरणीय नेता राहुल गांधी जी की गिरफ्तारी न सिर्फ इस बात का सबूत है कि इस सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं में कोई भरोसा नही है बल्कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो इस सरकार की हर नाकामी और तानाशाही के खिलाफ जनता की  आवाज बनकर खड़े हैं.


आलोक कुमार

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा के माताजी जनक दुलारी का निधन

 


पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा  के माताजी जनक दुलारी के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । जनक दुलारी 92 वर्ष की थी ।

अपने शोक संदेश में डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि जनक दुलारी एक मृदुभाषी एवं धर्म परायण महिला थी। वे सामाजिक एवं धार्मिक कार्याे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को इस दारूण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव  तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास. सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, संगठन प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कुमार आशीष, अमित आनंद, स्नेहाशीष वर्द्धन ने भी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


आलोक कुमार

सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ के खिलाफ गांधी मूर्ति पर सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसजन

 



ईडी के सोनिया गांधी से पूछताछ और राहुल गांधी को हिरासत में लेने पर सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसजन

सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ के खिलाफ गांधी मूर्ति पर सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसजन

ईडी के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसजन, राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर क्षुब्ध हुए कार्यकर्ता

पटना: देश में निरंकुशता के आधार पर शासन चलाने के जिद में भाजपा अंधी हो गयी है। सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक द्वेष में करना बेहद गंभीर मामला है और यह कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उक्त बातें आज पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसजन को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार साजिशें रच रही है जिन्होंने दो बार देश के प्रधानमंत्री बनने के अवसर को ठुकरा दिया था। अस्पताल से हाल में बाहर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ मानसिक तौर पर उन्हें प्रताड़ित करने की भाजपाई नीति के कारण ईडी बार-बार उन्हें पूछताछ को बुला कर परेशान कर रही है। कांग्रेस ने अहिंसा का रास्ता शुरू से अख्तियार किया है और आगे भी करेगी। भारतीय राजनीतिक इतिहास में अब तक ऐसी कोई सरकार सत्ता में नहीं आयी होगी जो पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर फैसले ले रही है।

 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल गांधी को विरोध प्रदर्शन से हिरासत में लिए जाने को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादा को तार-तार करता वर्तमान सत्ता पक्ष देश में असंतुलन पैदा कर अंग्रेजों की तरह राज करने के नीति पर काम कर रहा है।


सत्याग्रह के बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज पुनः हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था इसके तहत देश के सभी राज्य राजधानियों पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सत्याग्रह का आयोजन किया।  

आज के सत्याग्रह कार्यकर्म में कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डॉ. अशोक कुमार, अनुशाशन समिति के अध्यक्ष कृपा नाथ पाठक, विधायक शकील अहमद खान, मुख्य सचेतक राजेश कुमार, मिडिया के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक सिद्धार्थ सिंह, आनंद शंकर, प्रतिमा कुमारी दास, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष, नरेन्द्र कुमार, लाल बाबू लाल, गजानंद शाही, डॉ. अजय कुमार सिंह, विनय वर्मा, भावना झा, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, प्रवीन सिंह कुशवाहा, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, शरवत जहाँ फ़ातेमा, ललन यादव, राजेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, श्कीलुर रहमान, कमल देव नारायण शुक्ला, शशि कान्त तिवारी, अम्बुज किशोर झा, सुधा मिश्रा, अरबिंद लाल रजक, सौरभ सिन्हा, अनुराग चन्दन, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, शशि रंजन, डॉ. आशुतोष शर्मा, अरविन्द चौधरी, सुधीर शर्मा, उदय शंकर पटेल, विनोद पाठक, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृणाल अनामय, कपिलदेव प्रसाद यादव, मोहम्मद खान अली, कुंदन गुप्ता, उमेश कुमार राम, राजेश मिश्रा, रीता सिंह, सुनीता साक्षी, अमित कुमार, निरंजन कुमार, अनीता राम, निधि पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, पंकज यादव,वेंकटेश रमण, गुरुजीत सिंह, वसी अख्तर, गुरुदयाल सिंह, रवि गोल्डन, अनूप कुमार, मंजीत आनंद साहू, अरुण पाठक, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शाहनवाज, इर. कमलेश, अखिलेश्वर सिंह, अविनाश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा,मिथलेश शर्मा मधुकर, एस एम शरफ, रणजीत यादव, राम सागर पाण्डेय, अर्फराज साहिल, दीपक कुमार, विश्वनाथ बैठा, विमलेश तिवारी, फ़िरोज़ हसन, जीतेन्द्र यादव, रमेश तिवारी, खोखा सिंह सहित अधिकांश जिला समेत सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।


आलोक कुमार




देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है


पटना:देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है. आज से 23 साल पहले कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत का देश जश्न मना रहा है. आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ हैं. आज करगिल वॉर को पूरे 23 साल पूरे हो गए हैं. आज के ही दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल की पहाड़ियों में घुसपैठ कर चुके 5000 पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था. वैसे तो पाक ने कारगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को ही कर दी थी, जब उसने ऊंची पहाड़ियों पर 5,000 सैनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था.इस बात की जानकारी जब भारत सरकार को मिली तो सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिएऑपरेशन विजय' चलाया. इस मौके पर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन कर रहा है.आज ही के दिन भारत के जांबाजों  ने (Indian Army) ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी. इस मौके पर नई दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल जल और वायु तीनों सेनाओं  के प्रमुखों ने  शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल युद्ध के 23 साल पूरे हो गए हैं. 26 जुलाई 1999 को भारत इस युद्ध में विजय हुआ था.बिहार के 18 लाल भी कारगिल वॉर में शहीद हुए थे. वे शहीद हैं पटना के नायक गणेश प्रसाद यादव,पूर्वी चंपारण के सिपाही अरविंद कुमार पांडेय,मुजफ्फरपुर के सिपाही प्रमोद कुमार, औरंगाबाद के सिपाही शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, भोजपुर के लांस नायक विद्यानंद सिंह, नालंदा के सिपाही हरदेव प्रसाद सिंह, सारण के नायक विशुनी राय,रांची के नायक सूबेदार नागेश्वर महतो, सिवान के सिपाही रंबू सिंह, पलामू के गनर युगंबर दीक्षित,शिवहर के मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी, भागलपुर के हवलदार रतन कुमार सिंह, सहरसा के सिपाही रतन कुमार झा, सिवान के सिपाही हरिकृष्ण राम, भागलपुर के गनर प्रभाकर कुमार सिंह,लखीसराय के नायक नीरज कुमार, मुजफ्फरपुर के नायक सुनील कुमार सिंह और वैशाली के लांसनायक रामवचन राय.

 

उन्हीं में से एक थे बिहटा (पटना) के पांडेचक गांव निवासी शहीद नायक गणेश प्रसाद यादव. आज जब देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है तो शहीदों के परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे हैं लेकिन शहीद गणेश के बूढ़े माता पिता को इस बात का मलाल है कि जिस बेटे ने देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी उसी के परिवार को सरकार भूल गई है.

                         

शहीद गणेश प्रसाद के परिवार से सरकार की तरफ से किए गए तमाम वादे आज भी अधूरे हैं. बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान 29 मई 1999 को बटालिक सेक्टर से प्वाइंट 4268 पर चार्ली कंपनी की अगुवाई कर रहे नायक गणेश प्रसाद यादव शहीद हो गए थे. देश की सुरक्षा चक्र में कारगिल युद्ध को भूला नहीं जा सकता, जहां हमारे देश की रक्षा के लिए 527 जवानों ने शहादत दी थी. इसी दिन को लेकर पूरा देश विजय दिवस मनाता है. इस अवसर पर कारगिल शहीदों को याद किया जाता है. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ करऑपरेशन विजयको पूर्ण किया था.

                                                                                

 30 जनवरी 1971 को बिहटा के पाण्डेयचक गांव निवासी रामदेव यादव और बचिया देवी के घर गणेश यादव का जन्म हुआ था. गणेश प्रसाद यादव बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद ही सेना में भर्ती हुए. उनकी शादी 1994 में पुष्पा राय से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए. इनके नाम अभिषेक और ज्योति हैं. अभिषेक सैनिक स्कूल से ग्रेजुएशन कर चुका है और बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. कारगिल दिवस जब भी आता है, उनकी शहादत की घटना को याद कर पत्नी पुष्पा देवी, पिता रामदेव यादव और माता बचिया देवी का कलेजा गर्व से चौड़ा हो जाता है.

 

वहीं आपको बता दें कि 23 साल पहले शहीद के अंतिम दर्शन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. गांव की बदहाली को देखते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी गई थी. इनमें शहीद के नाम पर गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क, अस्पताल और स्कूल सबसे अहम था. इससे पूरे क्षेत्र के लोग भी सरकार से प्रभावित और उत्साहित हुए थे. सरकार ने अपने खर्चे से स्कूल का भवन बना दिया. लेकिन आज तक उसे प्राथमिक विद्यालय का दर्जा नहीं मिला. अब भी उसमें एक शिक्षक का इंतजार है.

        

शहीद की मां बचिया देवी बताती हैं कि अपने बेटे को खोने का गम तो बहुत है लेकिन गर्व भी है. 23 साल बीतने के बाद भी उसकी यादें आज भी हमारे सीने में दफन है. राज्य सरकार की तरफ से जो वादे किए गए थे उसे अभी तक सरकार पूरा नहीं की है.बचिया देवी, शहीद गणेश प्रसाद की मां कहती हैं कि कुछ वादे तो केंद्र सरकार की तरफ से पूरा किया गया लेकिन राज्य सरकार की तरफ से किए गए वादे अभी भी अधूरे हैं. यहां तक कि सरकारी लाभ भी हमें नहीं मिल पाया है. इंदिरा आवास हो या राशन कार्ड हो इन सभी योजनाओं से हम वंचित हैं.23 साल बाद भी सरकारी वादे अधूरे हैं.

 

वहीं शहीद के पिता रामदेव यादव बताते हैं कि आज 23 साल कारगिल युद्ध का पूरा हुआ लेकिन 23 साल के बाद भी सरकार के कई वादे अभी भी अधूरे रह गए. शहीद के पिता रामदेव यादव ने बताया कि गांव में तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शहीद बेटे के नाम पर सड़क, अस्पताल, विद्यालय एवं समुदायिक भवन बनाने का वादा किया था. सामुदायिक भवन और विद्यालय का भवन बनकर तैयार है. इसके बावजूद भी उसमें कोई व्यवस्था अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी है. 

 

विद्यालय में सरकार की तरफ से किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है जिसके कारण गांव के बच्चे दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा सड़क निर्माण बेटे के नाम पर करने की बात भी कही गई थी वो वादा भी अधूरा है. केवल शहीद बेटे का स्मारक लाल चौक पर बनाया गया. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से पटना में शहीद की पत्नी को गैस एजेंसी दिया गया लेकिन राज्य सरकार ने नौकरी का वादा भी किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका.

 

आलोक कुमार

सोमवार, 25 जुलाई 2022

गया जिले के लिए एक व्यापक जिला पर्यावरण योजना बनाने के लिए सहमति बनी

 


गया:  ’जिला में पर्यावरण संबंधित समस्याओं के निदान के लिए  गठित जिला पर्यावरण समिति की पहली बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।’ बैठक में गया जिला के पर्यावरण से संबंधित सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई.

           बैठक में गया जिले के लिए एक व्यापक जिला पर्यावरण योजना बनाने के लिए सहमति बनी. इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने अपने विभाग के आंकड़े जिसकी जरूरत जिला पर्यावरण योजना के लिए है, को एक सप्ताह के भीतर समर्पित करने का निर्देश दिया गया. पर्यावरण योजना बनाने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रक परिषद के द्वारा एजेंसी RSP Green Development and Laboratories Pvt Ltd.  का चयन किया गया है. उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि ने योजना बनाने की चरणबद्ध प्रक्रिया से समिति के सदस्यों को अवगत कराया. हर एक जिले में जिला पर्यावरण योजना बनाने का निर्देश माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिया गया है.

            जिला पर्यावरण समिति की बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे.


आलोक कुमार

विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 


गया: इस जिले के जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विष्णुपद अवस्थित आवास सदन समिति के सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला 2022 के सफल आयोजन के लिए बनाये गए विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 09 सितंबर से 25 सितंबर तक निर्धारित है. पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए अलग अलग कार्य समिति का गठन किया गया है. सभी पदाधिकारियों को कहा कि अपने अपने कोषांग अंतर्गत दिए गए कार्य को अपने देखरेख में अनुपालन करावे.

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए बुडको द्वारा जलापूर्ति योजना के लिए विष्णुपद क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर पाइप बिछाने के क्रम में काटे गए सड़कों को जिला पदाधिकारी के पहल से तेजी से सड़को को रिस्टोर करवाया जा रहा है ताकि पितृपक्ष मेला के पहले सभी सड़कें बिल्कुल फंक्शनल रहे. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मुकम्मल व्यवस्था करवाने के लिए अग्रसारित है.

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको को सख्त हिदायत दिया कि विष्णुपद मेला क्षेत्र में बिना नगर आयुक्त या जिला पदाधिकारी के अनुमति के बगैर किसी प्रकार का सड़को को काटने का कार्य नहीं करेंगे. मेला क्षेत्र के छोड़ कर अन्य जगहों पर आप पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि ’वर्तमान समय में वैसे सड़के जो विष्णुपद मंदिर की ओर जाती है, उस बीच में जो भी काटे गए सड़के हैं उसे 5 अगस्त तक सड़क निर्माण करने का कार्य करें. अन्यथा संबंधित अभियंता एवं संवेदक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि मरम्मति गैंग की संख्या बढ़ाकर तेजी से सड़कों का रिस्टोर करावे.


पेयजल के समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में हर 200 से 500 मीटर के बीच पेयजल व्यवस्था रखें. इसके लिए अभी से ही संबंधित पंडा जी एवं वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा और आकलन तैयार कर ले. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पंडा समाज के प्रतिनिधियों को कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी के अतिरिक्त यदि कहीं भी पेयजल, शौचालय, स्नानागार इत्यादि की आवश्यकता है, तो संबंधित जगहों की सूची उपलब्ध करावे.

नगर आयुक्त, गया नगर निगम ने बताया कि 66 स्थानों पर टॉयलेट, 20 स्थानों पर चेंजिंग रूम तथा 29 स्थानों पर स्नानागार की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके लिए सभी इक्विपमेंट्स की खरीदारी की जा चुकी है. 15 अगस्त के बाद संबंधित कार्यों को संबंधित स्थानों पर लगाने का कार्य करना प्रारंभ किया जाएगा.

          बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त आवासन स्थल की सूची के आलोक में कुल 168 टॉयलेट को मरम्मत करने का कार्य प्रारंभ किया गया है.जिला पदाधिकारी ने यात्री आवासन स्थल, पुलिस आवासन स्थल, वेदी स्थल, पार्किंग स्थल, मेला क्षेत्र इत्यादि स्थानों में नगर निगम तथा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अच्छे से आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावे.

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्या, जर्जर तारों को बदलने का कार्य, बिजली पोल में करंट आने की शिकायत इत्यादि को ठीक कराते हुए ’20 अगस्त तक सभी कार्य दुरुस्त किए गए हैं, से संबंधित प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें ताकि यह माना जाएगा कि आपके द्वारा मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए गए हैं.’

          बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थानों पर वाच टावर लगवाएं ताकि पुलिस के जवानों को वायरलेस सिस्टम के साथ प्रतिनियुक्त किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसके लिए हर हाल में भीड़ नियंत्रण के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए. उन्होंने पंडा समाज के प्रतिनिधियों को कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में यातायात व्यवस्था को और स्मूथ रखने के उद्देश्य से पुलिस के जवानों का स्पेशल डिप्लॉयमेंट किया जाएगा. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि किन किन स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ड्राप गेट की आवश्यकता, वन वे ट्रैफिक प्लान इत्यादि किया जाना है, इस पर अभी से ही प्लान तैयार कर ले.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत

 महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत: क्यों आम आदमी आर्थिक दबाव में है? सरकारी आंकड़े कहते हैं—महंगाई नियंत्रण में है. रिपोर्टें बताती है...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post