मंगलवार, 30 अगस्त 2022

कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया

  

पटना: महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली का आयोजन होगा.रैली में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की.

महानगर जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला कांग्रेस मुख्यालय नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान कदमकुंआ में संपन्न हुई.जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि चार सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ प्रस्तावित हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया गया.उन्होंने कहा कि रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी एनडीए सरकार को घेरेगी. इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने का कहा ने कहा कि इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं जिला स्तर के पदाधिकारीगण एवं प्रखंड अध्यक्षगण शामिल हुए. कांग्रेस समर्थित बिहार सरकार के समग्र विकास में कांग्रेसजन की भूमिका, बिहार में पिछले 16 सालों में भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचारी राजनीति व अपराधी अर्थतंत्र पर लगाम लगाने के साथ, भाजपा शासन काल में बेलगाम नौकरशाही व संपन्न वर्गों की हिस्सेदारी पर रोक लगाने पर बल दिया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के लिए न्यूनतम आर्थिक साख, निर्णय प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व के साथ विशेष अवसर पर आधारित हिस्सेदारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने का कहा कि कांग्रेस का बिहार सरकार के सत्ता में भागीदारी की वजह से बिहार सरकार के खिलाफ़ सडकों पर भले कांग्रेस के संघर्ष कम हों मगर जनता की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों यथोचित दबाव बनाने से हम परहेज नहीं करेंगे. हम ऐसे समाज व्यवस्था के लिए आगे बढ़ना है जिसमें मात्र सत्ता की वासना से प्रेरित राजनीति के बजाए निर्बल और असहाय लोंगो के दुख दर्द को मिटाने का ही लक्ष्य सर्वाेच्च होगा. हम ऐसे समाज का संकल्प लेते हैं जिसमें अंतिम मानव हमारी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि मंहगाई की चक्की में पीस रहे, लोअर मिडिल क़्लास एवं गरीबों की मांग को लेकर 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली में पटना महानगर कांग्रेसकी सशक्त भागीदारी रहेगी. गौर करने की बात है  कि कांग्रेस की विरासत में ही जद्दोजहद और संघर्ष रहा है चाहे अंग्रेजों के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता संग्राम हो या फिर आज के दौर में हिन्दुस्तानी गंगा जमुनी संस्कृति की रक्षा सुरक्षा की बात हो कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की बुलंद आवाज बनकर सड़क से संसद तक संघर्ष करती है. 4 सितंबर को हल्लाबोल रैली में शामिल होने के लिए आवाह्न किए गए एवं पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के सैकड़ो कार्यकर्त्तागण हल्ला बोल रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाने का संकल्प लिए.

जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय ने उपस्थित कांग्रेस जनों के बीच बदले राजनीतिक परिदृश्य और समीकरण में जन सरोकार के मसले पर कांग्रेस की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की और खुल कर अपने विचार व्यक्त किए.


आलोक कुमार


महज चार दिनों के अंदर फादर जौन डिमेलो ने देहदान और बड़े भाई पुरुषोत्तम के सहयोग से छोटे भाई रोहित ने नेत्रदान कर दिया

  पटनाः कभी विश्व प्रसिद्ध मालदह आम को लेकर दीघा पटना प्रसिद्ध था. इसके बाद अब बिहारवासियों को मरीन ड्राइव का मजा लेने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ रहा है.बल्कि पटना में ही खूबसुरत नजारों के बीच दीघा में ही पिकनिक मना सकते हैं. सबसे बड़ी बात ये कि मुंबई मरीन ड्राइव से कई ज्यादा एडवांस पटना का मरीन ड्राइव प्रतीत हो रहा है. इस बीच दो सज्जन व्यक्तियों ने  जीते जी रक्तदान और  मरणोपरांत नेत्रदान/देहदान का संकल्प पूरा को कर दिखाया है.महज चार दिनों के अंदर फादर जौन डिमेलो ने देहदान और बड़े भाई पुरुषोत्तम के सहयोग से छोटे भाई रोहित ने नेत्रदान कर दिया है.

फादर जौन डिमेलो के देहदान से चिकित्सा जगत को फायदा


फादर जौन डिमेलो ने अपने जीवन में समाज के जन जन की सेवा की और मरने के बाद भी समाज सेवा के लिए अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान कर दिए ताकि मेडिकल के छात्र छात्राएं बेहतर पढ़ाई कर सके.फादर जौन डिमेला विख्यात विख्यात येसु समाज पटना जेसुइट प्रोविंस के पूर्व प्रोविंशियल थे. फादर जौन डिमेलो एक जेसुइट पुरोहित थे.वे एक जेसुइट के रूप में 65 साल कार्य किए.वहीं 56 साल पुरोहित का जीवन व्यतीत किए.खास बात है कि फादर डिमेलो ने 2012 में पीएमसीएच में जाकर देहदान करने की लिखित घोषणा कर दी थी.इस तरह पटना जेसुइट प्रोविंस के 65 पुरोहितों में प्रथम पुरोहित बने जो देहदान कर दिये.इसी तरह बिहारी ईसाइयों में भी प्रथम शरीर दान करने वाले बन गए हैं.उनका निधन 89 वर्ष में हुआ.

दीघा स्थित एक्सटीटीआई में पटना, बक्सर,मुजफ्फरपुर आदि धर्मप्रांतों के आम से खास लोग देहदान करने वाले फादर डिमेलो को श्रद्धांजलि और पार्थिव शरीर का दर्शन करने सैकड़ों लोग आए.इस अवसर पर बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक सह निवर्तमान आर्चबिशप विलियम डिसूजा,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजिटेन फ्रांसिस ओस्ता,फादर ग्रेगरी गोम्स के अलावे दर्जनों जेसुइट और धर्मप्रांतीय पुरोहितों ने पवित्र मिस्सा किए और आगंतुकों को ‘हैप्पी बर्थडे‘कहने वाले फादर डिमेलो को स्वर्गलोक में जगह देने के लिए सर्वेश्वर से प्रार्थना की. समाजसेवी एसके लौरेंस ने कहा कि किसी से मुलाकात होने के बाद फादर सबको हैप्पी बर्थडे कहते थे.अब हैप्पी बर्थडे कहने वाला हमलोगों के बीच नहीं रहे. परमेश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे.

फादर ग्रेगरी गोम्स ने प्रवचन दिए.उनके व्यक्तियों एवं कृतियों पर प्रकाश डाला.वहीं पटना जेसुइट प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड जे मिरांडा ने फादर जौन डिमेलो के बारे में बताया कि फादर का जन्म 14.12.1932 को हुआ था.जब 25 वर्ष के थे,तब 20.06.1957 में ‘येसु समाज‘ में प्रवेश किए. विख्यात ‘येसु समाज‘ में प्रवेश करने के 9 साल के बाद 34 वर्ष में 09.06.1966 को विधिवत पुरोहित बने.उनका अंतिम मन्नत 45 साल में 26.01.1977 में पूरा किए.येसु समाजी बनकर 65 साल कार्य किए.इसमें 56 साल पुरोहित का जीवन था.

उन्होंने कहा कि संत माइकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल भी रहे.कई पल्ली के पल्ली पुरोहित रहे.दीघा स्थित एक्सटीटीआई के रेक्टर रहे.विख्यात कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में अकाउंट्स डिपार्टमेंट में थे.कुर्जी होली फैमिली से जुड़े लोग फादर का व्यवहार के मुरीद थे.अब एक दूसरे से केवल यही कह रहे हैं कि ‘कइसे इनके भुलावा जइहे‘. 1983 में पटना जेसुइट प्रोविंस के प्रोविंशियल थे.

पवित्र मिस्सा के समापन पर पटना जेसुइट प्रोविंस के 65 पुरोहितों के बीच से देहदान करने वाले प्रथम पुरोहित फादर जौन डिमेलो का पार्थिव शरीर को पीएमसीएच भेजा गया. सूचना के अनुसार पार्थिव शरीर को पीएमसीएच ने स्वीकार कर लिया है.इस बीच फादर डिमेलो के कुछ बाल और नाखून को एक बॉक्स में रखकर प्रतीक के रूप में एक्सटीटीआई के कब्रिस्तान में दफन कर दिया.इस तरह एक अध्याय जन्म 14.12.1932 से निधन 24.08.2022 तक खत्म हुआ.दूसरा अध्याय 25.08.2022 से पीएमसीएच में शुरू हो गया.इस पार्थिव शरीर के अस्थियों से शिक्षण कार्य में उपयोग होगा.

इस अवसर पर फादर जौर्ज,फादर अमल राज,फादर जौर्ज शेखर, फादर जोआकिम ठाकुर, फादर फ्रांसिस जेवियर,फादर राजेश आदि लोग उपस्थित थे.


अब कोई शख्स रोहित की आंख से देख पाएगा

पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में पड़ता है वार्ड नम्बर-01.इस वार्ड में है दीघा घाट पाटीपुल है.पाटीपुल में रहते हैं पुरुषोत्तम. वे 2017 में वार्ड नम्बर-01 से चुनाव लड़े थे.काफी कम मतों से पराजित हो गये.इस समय दीघा विधानसभा अंतर्गत बीजेपी के दीघा मंडल के महामंत्री हैं.रविवार को पुरुषोत्तम जी को सदमा लगा,उनके छोटे भाई रोहित का निधन हो गया.


बताया जाता है कि अग्रज पुरुषोत्तम और अनुज रोहित के बीच याराना संबंध था.इस बीच पुरुषोत्तम का छोटे भाई रोहित बीमार पड़ गया.चिकित्सकों ने कहा कि रोहित किडनी रोग से पीड़ित हैं.उसे किडनी ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता है. बता दें कि अंतिम चरण का गुर्दा रोग, एक ऐसी स्थिति है जहां गुर्दे अपरिवर्तनीय रूप से खराब हो जाते हैं और अपनी सामान्य क्षमता की अपेक्षा सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत कार्यक्षमता से कार्य कर पाते हैं.अंतिम चरण में मरीज को जिंदा रखने के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट) की आवश्यकता होती है.

इसके आलोक में बड़े भाई पुरुषोत्तम ने किडनी रोग से पीड़ित छोटे भाई रोहित को किडनीदान कर दिया.दो साल के बाद रविवार को बड़े भाई का छोटे भाई रोहित का निधन हो गया. छोटे भाई रोहित के निधन के पश्चात बड़े भाई पुरुषोत्तम जी ने अपने भाई का नेत्र दान कर एक सकारात्मक पहल कर दिया है.अब कोई शख्स रोहित की आंख से देख पाएगा. जीते जी रक्तदान और  मरणोपरांत नेत्रदान /देहदान का संकल्प पूरा करवाने वाले पुरुषोत्तम को लोग धन्यवाद दे रहे हैं और उनके राह पर चलने पर बल दे रहे हैं.

महामंत्री पुरुषोत्तम जी के छोटे भाई के अंतिम संस्कार में दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया दीघा घाट पर सम्मिलित हुए.इनके अलावे अरविंद कुमार वर्मा, अचल कुमार सिन्हा,धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, एवीएन भाजपा परिवार से बहुत सारे कार्यकर्ता गण मोबाइल से ही पुरुषोत्तम जी के साथ हमदर्दी जता रहे थे.इस तरह संसद श्री रविशंकर प्रसाद ने पुरुषोत्तम जी से बात किया और हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया.

आलोक कुमार


आज से महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी,बेतिया कैथेड्रल में पांच बजे शाम से मिस्सा और नोवेना प्रार्थना

  

बेतिया: आज से महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी,बेतिया कैथेड्रल में पांच बजे शाम से मिस्सा और नोवेना प्रार्थना की जाएगी.जो 7 सितंबर तक नोवेना की प्रार्थना होगी.इस अवसर पर बेतिया चर्च से नोवेना के अवसर पर होने वाली प्रार्थना जारी की गयी है.

प्रत्येक साल ईसाइयों का गढ़ बेतिया में नोवेना की प्रार्थना की जाती है.आज नोवेना के प्रथम दिन महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी,बेतिया कैथेड्रल में पांच बजे शाम से मिस्सा और नोवेना प्रार्थना की जाएगी.इसकी शुरूआत बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिंटन साह के मिस्सा के साथ होगी.

बता दें कि हरेक दिन अलग-अलग थीम को लेकर प्रार्थना की जाएगी. आज 30 अगस्त का थीम ‘मां मरियम, परिवारों के लिए आदर्श है‘. इस दिन का आशय ‘सभी परिवारों के लिए है.‘ फादर फिंटन साह, विकर जनरल के द्वारा उपदेश दिया जाएगा.बेतिया चर्च 1 की गीतमंडली द्वारा प्रस्तुति.


आलोक कुमार

अब कोई शख्स रोहित की आंख से देख पाएगा

                                * इस संसार से अलविदा कह देने वाले रोहित ने नेत्रदान किया


पटना: पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में पड़ता है वार्ड नम्बर-01.इस वार्ड में है दीघा घाट पाटीपुल है.पाटीपुल में रहते हैं पुरुषोत्तम. वे 2017 में वार्ड नम्बर-01 से चुनाव लड़े थे.काफी कम मतों से पराजित हो गये.इस समय दीघा विधानसभा अंतर्गत बीजेपी के दीघा मंडल के महामंत्री हैं.रविवार को पुरुषोत्तम जी को सदमा लगा,उनके छोटे भाई रोहित का निधन हो गया.

बताया जाता है कि अग्रज पुरुषोत्तम और अनुज रोहित के बीच याराना संबंध था.इस बीच पुरुषोत्तम का छोटे भाई रोहित बीमार पड़ गया.चिकित्सकों ने कहा कि रोहित किडनी रोग से पीड़ित हैं.उसे किडनी ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता है. बता दें कि अंतिम चरण का गुर्दा रोग, एक ऐसी स्थिति है जहां गुर्दे अपरिवर्तनीय रूप से खराब हो जाते हैं और अपनी सामान्य क्षमता की अपेक्षा सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत कार्यक्षमता से कार्य कर पाते हैं.अंतिम चरण में मरीज को जिंदा रखने के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट) की आवश्यकता होती है.


इसके आलोक में बड़े भाई पुरुषोत्तम ने किडनी रोग से पीड़ित छोटे भाई रोहित को किडनीदान कर दिया.दो साल के बाद रविवार को बड़े भाई का छोटे भाई रोहित का निधन हो गया. छोटे भाई रोहित के निधन के पश्चात बड़े भाई पुरुषोत्तम जी ने अपने भाई का नेत्रदान कर एक सकारात्मक पहल कर दिया है.अब कोई शख्स रोहित की आंख से देख पाएगा. जीते जी रक्तदान और  मरणोपरांत नेत्रदान /देहदान का संकल्प पूरा करवाने वाले पुरुषोत्तम को लोग धन्यवाद दे रहे हैं और उनके राह पर चलने पर बल दे रहे हैं.

महामंत्री पुरुषोत्तम जी के छोटे भाई के अंतिम संस्कार में


दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया दीघा घाट पर सम्मिलित हुए.इनके अलावे अरविंद कुमार वर्मा, अचल कुमार सिन्हा,धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, एवीएन भाजपा परिवार से बहुत सारे कार्यकर्ता गण मोबाइल से ही पुरुषोत्तम जी के साथ हमदर्दी जता रहे थे.इस तरह संसद श्री रविशंकर प्रसाद ने पुरुषोत्तम जी से बात किया और हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया.


आलोक कुमार


सोमवार, 29 अगस्त 2022

परिमार्जन के अभिलेखों की रैंडम जांच करने का निर्देश

 इस्लामपुर: आज जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा राजस्व शाखा की समीक्षात्मक वैठक की अध्यक्षता की गई.आर ओ आर में इस्लामपुर एवं राजगीर में अपेक्षाकृत प्रगति थोड़ा कम पाया गया तथा सभी अंचल पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत आर ओ आर कार्य पूर्ण करने का  निर्देश   दिया गया.


परिमार्जन के कई मामलों में निष्पादन की गुणवत्ता ठीक नहीं रहने पर अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को परिमार्जन के अभिलेखों की रैंडम जांच करने का निर्देश दिया गया.

भूमि सुधार उप समाहर्ता को परिमार्जन के लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन कराने के निर्देश दिए गए.म्युटेशन के कई मामले 63 दिन बाद भी लंबित पाए गए.जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता को लंबित मामलों की जांच करने का निर्देश दिया.

अभियान बसेरा में सबसे अधिक मामले अस्थावां अंचल के लंबित पाए गए.सभी अंचलाधिकारियों को आगामी बैठक के पूर्व मामले के निष्पादन के आदेश दिए गए.

जल- जीवन-हरियाली के तहत सार्वजनिक कुओं को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है परंतु जल-जीवन-हरियाली पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है.सभी अंचलाधिकारियों को अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

विभिन्न   योजनाओं यथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र,गोदाम,सब्जी संग्रहण केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता कराने के निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया.सब्जी संग्रहण केंद्र की अद्यतन जानकारी के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी की खोज की गई पर वे अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण  उनसे   स्पष्टीकरण पूछा गया. 

आपदा के तहत अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराई गई राशि का भुगतान 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया.कचड़ा प्रसंस्करण इकाई निर्माण के लिए 50 में से 44 जगहों पर कार्य नहीं शुरू होने की जानकारी दी गयी.भू उपलब्धता के लिए सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वास्तविक भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए.आवास योजना में राशि लेकर आवास योजना का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध दायर नीलाम पर वाद की समीक्षा करते हुए अंचल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.

सभी नगर पंचायत में सॉलिड वेस्ट प्रबंधन तथा शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिली इमारत के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.


आलोक कुमार

 

मद्य निषेध कानून का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

  *मद्य निषेध को लेकर नियमित रूप से करें पेट्रोलिंग, लगातार चलायें सघन छापेमारी अभियान : जिलाधिकारी


बेतियाः सोमवारीय बैठक में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, शनिवारीय जनता दरबार आदि की हुई समीक्षा।अनुमंडलस्तर, थाना स्तर पर नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन कराने का निर्देश.जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवारीय बैठक सम्पन्न हुयी.

 इस बैठक में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, शनिवारीय जनता दरबार आदि की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.

जिलाधिकारी ने कहा कि मद्य निषेध को लेकर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करायी जाय तथा लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. ऐसे जगहों पर पैनी नजर रखी जाय और मद्य निषेध कानून का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

अनुमंडल स्तरीय एवं थाना स्तरीय जनता दरबार की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय.जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करायें तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखें.

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए राज्य सरकार द्वारा भू-समाधान पोर्टल की शुरुआत की गयी है. भू-समाधान पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यालय स्तर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी संबंधित अधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें और विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्रवाई करें. भू-समाधान पोर्टल के संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है.  

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि थानाध्यक्ष मद्य निषेध कानून के प्रभावी अनुपालन के लिए अलर्ट मोड में रहें. बॉर्डर एरिया में विशेष नजर रखनी है तथा शराब की बिक्री करने वाले, पीने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें. उन्होंने निर्देश दिया कि स्प्रीट कारोबारियों पर पैनी नजर बनाए रखें. साथ ही शराब का विनष्टीकरण आदेश पारित होने के उपरांत अविलंब कराना सुनिश्चित करें.शराब विनष्टीकरण के मामले लंबित नहीं रखें.

आलोक कुमार

उत्तराधिकारी के बीच कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया

  


* सजावार बंदियों के बंदी पारिश्रमिक से पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी के बीच होगा 113748 रूपये का वितरण

*जिलास्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय


बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक में अधीक्षक, उपकारा, बगहा द्वारा कुल-11 सजावार बंदियों (जो वादों के सजावार बंदी हैं) द्वारा अर्जित की गयी बंदी पारिश्रमिक में से काटे गये अंश कुल राशि-113748.00 (एक लाख तेरह हजार सात सौ अड़तालीस) रूपये का वितरण पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी के बीच कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.


जिलास्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण समिति द्वारा अधीक्षक, उपकारा, बगहा द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि उपकारा, बगहा के उपरोक्त 11 सजावार बंदियों के द्वारा किए गए श्रम के बदले उन्हें भुगतान की गई राशि से कटौती की गयी राशि 113748.00 का भुगतान पीड़ित परिवार/उत्तराधिकारी को किया जाय.

अधीक्षक, उपकारा, बगहा द्वारा बताया गया कि गृह विभाग के संकल्प में उल्लेखित प्रावधानों के अनुरूप सजावार बंदियों के पारिश्रमिक में से प्रतिदिन 10 रुपये की कटौती की जाती है. उक्त कटौती की गयी राशि पीड़ित परिवारों/उत्तराधिकारियों के बीच भुगतान किया जाता है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत

 महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत: क्यों आम आदमी आर्थिक दबाव में है? सरकारी आंकड़े कहते हैं—महंगाई नियंत्रण में है. रिपोर्टें बताती है...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post