मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

जंक्शन चेम्बर तथा नाली आउटलेट का निर्माण पूरा करने का निर्देश


नालंदा।आज उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत लक्षित ग्राम पंचायतों‌ में लक्ष्य के अनुसार सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, जंक्शन चेम्बर तथा नाली आउटलेट का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया।

   उपरोक्त परिसम्पतियों का मानक अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण स्थल का अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

      स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए ग्राम पंचायतों  में   जागरूकता कार्यक्रम संचालन का निर्देश दिया गया। संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन वाले बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया गया। बैंक में जमा किया गया स्वच्छता शुल्क के पावती को  ग्राम पंचायत के लेखा पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया गया। संग्रहित राशि का अंकेक्षण पंचायत के लेखपाल से कराने का निर्देश दिया गया।

   इस बैठक में सहायक परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार  प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।


आलोक कुमार
 

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

सिस्टर लॉरिन सी का निधन

पटना.पटना सिटी में चर्च ऑफ़ दी विसिटेशन ऑफ़ ब्लेस्सेड विर्जिन मेरी है.इसे कैथोलिक चर्च,पादरी-की-हवेली भी कहा जाता है.पटना सिटी पल्ली में होली क्रॉस कॉन्वेंट,त्रिपोलिया है.इसके द्वारा त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल संचालित है.इसका होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर पर भी है.इसी का होली क्रॉस (एससीएससी) (प्रोविंशिलेट),फेयरफील्ड कॉलोनी,दीघा में भी है.

 गत पांच दिनों में होली क्रॉस कॉन्वेंट की तीन सिस्टरों का निधन हो गया है.28 सितंबर को फेयरफील्ड कॉलोनी में होली क्रॉस कॉन्वेंट के प्रोविंशियल हाउस में रहने वाली सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में निधन हो गया.वे 69 साल की थी.केरल की रहने वाली थी.29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन हो गया. आशा सदन, बालूपर, पटना अंतिम सांस ली.वह 90 साल की थीं.ये भी केरल की रहने वाली थी.आज 2 अक्टूबर को होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में रहने वाली सिस्टर लॉरिन सी का निधन हो गया.रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.वे 65 साल की थी.

 नॉर्थ-ईस्ट प्रांत की प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने कहा कि अंतिम संस्कार का मिस्सा बुधवार, 04 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में आयोजित किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना में किया जाएगा. तमिलनाडु की रहने वाली थी. उनका 19 नवंबर 1958 को अज़चिकल, तमिलनाडु में जन्म हुआ था. धार्मिक संस्था में 38 साल सेवा की है.


आलोक कुमार 

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित

 






पटना.आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित  कर दिए गए हैं.जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !

 जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव  पारित किया गया था. बिहार विधानसभा के  सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई गई एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी. इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है. इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.                                                                                                              

   बिहार में  कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.


आलोक कुमार

नौबतपुर में नारी शक्ति समागम आयोजित किया गया


पटना.आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. कृतज्ञ राष्ट्र दोनों महानुभावों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.इस अवसर पर एकता परिषद बिहार ने पटना जिले के नौबतपुर में नारी शक्ति समागम आयोजित किया गया.

       मौके पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हुए महिला अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दो अभियानों पर  बल दिया गया.पहले  अभियान में हर परिवार की महिला मुखिया को मासिक ₹3000 की आर्थिक सहायता की मांग की गई और दूसरे अभियान में हर आवासीय भूमिहीन परिवार को आवास भूमि अधिकार कानून के तहत आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. 

यह भी चर्चा की गई कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं को आर्थिक अधिकारों से वंचित रखा गया है कई क्षेत्रों में बिहार की महिलाएं आज भी आर्थिक तौर पर सशक्त नहीं हो पा रही हैं. खासकर वह महिला जो चूल्हा चौका से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि उन्हें हर महीने ₹3000 कर्नाटक सरकार की तरह दिया जाए तो कुछ हद तक जो मानसिक तनाव और पीड़ा है उसे महिलाओं को मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ महिलाओं को भूमि अधिकार देने से उनके आत्म सम्मान और सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

        इस अवसर पर महिलाओं ने सरकार से हाथ उठाकर इन मांगों का समर्थन किया और इसके लिए आगे संघर्ष का ऐलान किया.गांधी जी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर जीने वाले समुदायों के हक अधिकार की बात किया है.      

एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि गांधी जी के जयंती के अवसर पर पूरी दुनिया में आज अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है हम यह भी मानते हैं कि ग्रामीण कामगार महिलाएं ज्यादातर हिंसा का शिकार आज भी हो रही है चाहे वह घर हो या खेत. ऐसे में उन्हें यदि हम भूमि अधिकार एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं तो वह पूरे सम्मान के साथ जीने के हकदार होंगे और देश के विकास में अपनी पूरी भागीदारी को निभा सकेंगे.

        इस अवसर पर एकता महिला मंच की मंजुला  बहन सिंधु सिन्हा पुष्पा जी शिव ठाकुर नरेश मांझी राम विनोद प्रसाद इत्यादि ने अपने विचार रखें और इन मांगों को लोग लेकर संघर्ष का आह्वान किया.

आलोक कुमार


सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को अविलंब लागू हो

* बिहार ओबीसी कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में एक दिवसीय मौन धारण सत्याग्रह किया

पटना.पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सदाकत आश्रम पटना में बिहार कांग्रेस की पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग द्वारा एक दिवसीय मौन सत्याग्रह किया गया.यह मौन व्रत सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को अविलंब लागू करने को लेकर था.

   इस मौन व्रत सत्याग्रह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान,किशनगंज विधायक इजहारूल हक ,कांग्रेस ओबीसी के बिहार प्रभारी अरुण कुमार यादव जी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. मौन सत्याग्रह के बाद बिहार प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण के नाम पर महिलाओं को धोखा दे रही है.

   मौन सत्याग्रह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी के नेतृत्व में हुआ. मौन व्रत में बिहार ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार, पटना नगर अध्यक्ष शशि यादव, कांग्रेस ओबीसी यूपी प्रभारी मुद्रिका यादव,  ओबीसी महासचिव किशोर कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर बी के रंजन प्रदेश महासचिव  राकेश यादव, प्रदेश महासचिव उमेश प्रसाद, मिथिलेश शर्मा मधुकर,राकेश कुमार निकम्मा,आत्म चरण राय, समेत प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया.


आलोक कुमार

 

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

मलहरिया में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई

 

समेली.कटिहार जिला में समेली प्रखंड है. इस प्रखंड में ग्राम पंचायत राज मलहरिया है.इस पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती है.युवा मुखिया के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्र , सुरक्षा शिविर चला.

भारत को कचड़ा मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में 1अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला जल संरक्षण एवं स्वच्छता समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में चलाया जा रहा है.

   इस अवसर पर स्वच्छता एवं कचड़ा प्रबंधन पर कचड़ा मुक्त भारत निर्माण के उद्देश्य से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई‌. बताते चलें कि यह अभियान पंचायत के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों सहित कृष्ण मंदिर,राम जानकी मंदिर, पंचायत भवन परिसर विद्यालय परिसर आदि स्थलों की व्यापक पैमाने पर साफ सफाई किया गया.

   मुखिया राज कुमार भारती व पंचायत सचिव नवीन कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा तो उसमें राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि उसमें विकसित भारत व स्वच्छ भारत की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है हम देश वासियों को संकल्प लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर इसे साकार करने की जरूरत है.

   मौके पर उपस्थित यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल सह पंचायत लेखा सहायक अनिल कुमार रजक ने अपने संयुक्त सम्बोधन में बताया कि हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे समय निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत व निर्मल भारत की कल्पना को पूरा किया जा सकता है. हमें मालूम है कि स्वच्छता के प्रति बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.

   मौके पर उपस्थित स्वच्छता ग्राही रंजीत कुमार मंडल, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, पूर्व सरपंच संजय कुमार पासवान,उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, पंच अवधेश कुमार मंडल,ललन बिहारी, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, चंदन रविदास, विजय कुमार पासवान, संजय मंडल, सुभाष कुमार हिटलर, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद राय, आदि वक्ताओं ने कचड़ा प्रबंधन व स्वच्छता प्रति कारगर कदम बताया। कचड़ा प्रबंधन से गांव मुहल्ले में स्वच्छता का अलख में सरकार का यह कदम कारगर सिद्ध होगा.


आलोक कुमार

अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक

कुढ़नी.मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड में "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान की दमदार शुरुआत की गई है.यह अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक जारी रहेगा.बिहारी महिलाएं सदैव गृह-प्रबंधन में आर्थिक खींचतान से गुजरती रहती हैं.इन तनाव ग्रस्त महिलाओं का फिक्र एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार ने किया है.उन्होंने कहा है कि बिहार की महिलाओं को भी कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश की सरकार की तरह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार भी मात्र तीन हजार रुपये मासिक हर महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करें. 

"हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान 

बिहार में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान की दमदार शुरुआत की गई है.एकता परिषद बिहार द्वारा आहूत उपरोक्त अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक जारी रहेगा.इस अभियान से जुड़े विजय गोरैया ने कहा कि मैं अभिभूत हूँ. अभियान के समर्थन में गाँव-गाँव से उमड़ पड़ी महिला साथियों को नमन. अभियान की सफलता के लिए अथक परिश्रम करने वाले जिला व प्रखंड स्तर के सभी प्रभारी तथा अन्य प्रमुख मित्रों का नमन.

इस अभियान का जोरदार आगाज

एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार का आह्वान पर एकता परिषद बिहार के सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं.केवल सक्रिय ही नहीं बल्कि तन,मन,धन से जुड़ गए हैं.इस अभियान को महिलाओं के मनोविज्ञान की गहरी समझ रखने वाली वरिष्ठ साथी श्रीमती पुष्पा लकड़ा, एकता महिला मंच में राष्ट्र स्तरीय भूमिका निभाने वाली साथी मंजुला डुंगडुंग एवं सिंधु सिन्हा, पूर्व एकता परिषद बिहार पूर्व प्रांतीय संयोजक उमेश कुमार, एकता परिषद बिहार के लिए बड़ी जवाबदेहियां निभा चुके आलोक कुमार एवं साथी अनिल पासवान, चंद्रशेखर भाई, बाबूलाल  और अन्य वरिष्ठ साथियों के सुझाव, सहयोग व जगह-जगह  आवश्यकतानुसार नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.उनका सहयोग अपेक्षित है.

इस अभियान को मंजिल तक पहुँचाने में है कष्ट

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान शुरू हो चुका है.  आगे यह कार्यक्रम संगठन के कार्यक्षेत्र के हर प्रखंड और जिला में सफलता पूर्वक पूरा हो इसके लिए हर जिला व प्रखंड के साथियों में अतिरिक्त उत्साह की आवश्यकता है. किसी मंजिल तक पहुँचने के लिए थोड़ा कष्ट उठाना ही पड़ता. उत्साह को संजोग कर रखने से मंजिल आसान हो जाती है.इस अभियान में अभियान एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल का मार्गदर्शन मिल रहा है.वहीं एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी का पर्याप्त समय मिल रहा है.

सरजमीन पर उतारने के तरीके पर कर रहे हैं आत्म-मंथन

बताया गया कि इस समय बिहार एकता परिषद के साथी गण इस अभियान को अपने जिला एवं ब्लॉक में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान को सरजमीन पर उतारने के तरीके पर आत्म-मंथन, विचार-मंथन और जनसंपर्क में लग गए हैं. बता दें कि कुछ साथियों ने अपने प्रयास को शेयर किया है. मुरलीगंज जिले के मधेपुरा प्रखंड से सुनील कुमार कहते है कि मुरलीगंज के लिए जमात तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अपने जिला के अलावे सहरसा के संयोजक ओमप्रकाश सादा से फोन संपर्क के आधार पर हीरालाल सदा के साथ मिलकर वहाँ के तीन ब्लॉक में अभियान को सफल करेंगे. ओमप्रकाश अभी बाहर हैं.पूर्वी चंपारण के श्याम नंदन भी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. बताया कि दो जिला पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण के दो ब्लॉक के साथ एक जिला हेडक्वार्टर में मांगपत्र जमा कराने की उनकी तैयारी चल रही है.आरा में धरना के माध्यम से मांगपत्र जमा करने की बात लगभग तय है, ऐसा साथी मिथिलेश-जानकी जी ने सूचित किया है.  

कटिहार के हरि प्रसाद की तैयारी 

कटिहार के हरि प्रसाद कहते है कि मैं आपके हर पोस्ट को देखकर समझ रहा हूं.महिलाओं के लिए मासिक तीन हजार प्रस्तावित अभियान को माननीय बड़े भाई पी वी राजगोपाल ने इस अभियान को कारगर कदम बताया है.प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिलों में व्यापक पैमाने पर चलाये जाने की जरूरत है.इस कड़ी में कटिहार जिला भी सक्रिय भागीदारी निभायेगा.मैं इसके लिए समस्त महिला/युवा मंडल एवं समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर प्लानिंग तैयार कर महिलाओं को मासिक तीन हजार अभियान को चलाने के संवेदनशील रहूंगा ताकि इस कार्यक्रम को और सशक्त बनाया जा सके.

बहुत आसान है यह अभियान 

*हर महिला के लिए मासिक तीन हजार वाला मांग-पत्र बिहार के मुख्यमंत्री के लिए लिखा जायेगा. *हर प्रभारी साथी अपने द्वारा तय तिथि को अपने ब्लॉक और जिला अधिकारी के कार्यालय में मांग-पत्र जमा करायेंगे.  *प्रभारी साथी कार्यालयों अकेले जाकर मांगपत्र जमा कराकर पावती ले सकते हैं.  *पाँच-दस साथियों की जमात में जमा करा सकते हैं.  *दो.तीन घंटे का धरना कार्यक्रम चलाने के बाद जमा करा सकते हैं.  *जुलूस-प्रदर्शन के साथ जमा करा सकते हैं.आज की तारीख में जहाँ भी थोड़ा या बहुत सक्रिय साथी मोजूद हैं उस प्रखंड/जिला से मांग पत्र जरूर भेजी जाये, ऐसी हमारी कोशिश होनी चाहिए.  *अपने जिला व प्रखंड में मांग-पत्र जमा करने की तिथि अब हमें घोषित कर देनी चाहिए.मासिक तीन हजार अभियान,बिहार.


हाथ उठाकर समर्थन

वरिष्ठ साथी मंजुला डुंगडुंग जी ने सूचित किया है कि पुनपुन ब्लॉक के लछमिनिया गाँव में स्थानीय महिलाओं ने ‘मासिक तीन हजार अभियान‘ के समर्थन में हाथ उठाया. कार्यक्रम में मंजु जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी जी भी उपस्थित थे. 


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post