शनिवार, 4 नवंबर 2023

इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद

बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू

गुमला.आज शनिवार है.गुमला धर्मप्रांत के संत पैट्रिक स्कूल के द्वारा बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू की गयी.इस प्रतियोगिता की शुरूआत गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का  ने दीप प्रज्वलन कर किया.इसमें गुमला धर्मप्रांत के अल्पसंख्यक 12 स्कूल के लड़कों की टीम और 13 लड़कियों की टीमों के साथ एसएस स्कूल ब्यॉज की टीम भी भाग ले रही है.इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद चलेगा.

        गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि गुमला धर्मप्रांत की स्थापना 28 मई, 1993 को पोप जॉन पॉल द्वितीय के द्वारा रांची के महाधर्मप्रांत से अलग कर दिया.रांची महाधर्मप्रांत से अलग होने के बाद गुमला धर्मप्रांत के प्रथम बिशप माइकल मिंज को बनाया गया.उन्होंने धर्मप्रांत को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश की है. इसके बाद गुमला धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप पौल अलोसियुस लकड़ा बने.महामारी कोरोना के शिकार 2021 में हो गये.तब से गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का हैं.इस धर्मप्रांत की कैथोलिक आबादी में अनुसूचित जनजातियाँ शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से खरिया, मुंडा, ओराँव और बड़ाइक शामिल हैं.

               बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि  बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे.








बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि  बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे... 


आलोक कुमार

बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 9 बजे से

 

ऐतिहासिक नगरी गोरखपुर में कैथोलिक गोरखपुर धर्मप्रांत के बिशप डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 

गोरखपुर.गोरखपुर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में, नेपाल की सीमा के पास, गोरखपुर ज़िले में स्थित एक प्रसिद्ध नगर है.इस लिए और गोरखपुर विशेष हो जाता है यहां के सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंपर जीत दर्ज कराई है.इसी ऐतिहासिक नगरी गोरखपुर में कैथोलिक गोरखपुर धर्मप्रांत के बिशप डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 9 बजे से होने जा रहा है.

           मालूम हो कि सिरो-मालाबार मेजर आर्चीपिस्कोपल चर्च के बिशपों की धर्मसभा ने, मोस्ट रेव थॉमस थुरुथिमट्टम द्वारा प्रस्तुत देहाती देखभाल से इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, फादर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल को चुना.उसके बाद संत पिता फ्रांसिस ने अधिकारिक तौर पर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल (53), सीएसटी, को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बिशप के रूप में अपनी सहमति दी थी.

फादर मैथ्यू नेलिकुन्नेल का जन्म 13 नवंबर, 1970 को इडुक्की के इपार्ची में मारियापुरम में हुआ था.1986 में उन्होंने साइरो-मालाबार चर्च के सेंट टेरेसा ऑफ द चाइल्ड जीसस (लिटिल फ्लावर कॉन्ग्रिगेशन) में प्रवेश किया.उनका पुरोहिताभिषेक 30 दिसंबर, 1998 को हुआ था.

                   बता दें कि गोरखपुर के कैथोलिक  धर्मप्रांत की स्थापना 19 जून, 1984 को परम पावन पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा बुल ‘एक्सक्वो डिवाइनम कॉन्सिलियम‘के माध्यम से वाराणसी के  धर्मप्रांत  को विभाजित करके की गई थी. रेव्ह फादर डोमिनिक कोक्कट सीएसटी को इसका पहला बिशप नियुक्त किया गया. रेव. थॉमस थुरुथीमट्टम, सीएसटी गोरखपुर के बिशप एमेरिटस दूसरा बिशप नियुक्त किया गया.

                 इस कैथोलिक धर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सात नागरिक जिले शामिल हैं. 19,070 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर. इसकी आबादी लगभग 17.2 मिलियन है, जिसमें से कैथोलिक और अन्य ईसाई संप्रदाय लगभग 15 हजार का एक बहुत छोटा अल्पसंख्यक हिस्सा हैं. कैथोलिक केवल 3356 से कुछ अधिक  हैं. इस क्षेत्र की प्रमुख बोली जाने वाली भाषाएँ हिंदी, भोजपुरी और उर्दू हैं और यह क्षेत्र हिमालयी देश नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है.

                कैथोलिक डायसिस गोरखपुर धर्मप्रांत में 35 पल्ली हैं.यहां फिमेल रिलीजियस 210 और मेल रिलीजियस 50 हैं. 49 रिलीजियस  पर एक पुरोहित हैं. कुल प्रीस्ट 68 हैं. रिलीजियस  प्रीस्ट 23 है. डायोसेसन प्रीस्ट 45  हैं.कैथोलिकों की संख्या  3356 से कुछ अधिक   हैं. कैथोलिक 2 प्रतिशत हैं।कुल जनसंख्या 1,825,480 हैं।

               बता दें कि कैथोलिक धर्मप्रान्त के तीसरे धर्माध्यक्ष (बिशप) के रूप में फादर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदभार ग्रहण समारोह 05 नवम्बर 2023 को सेंट जोसेफ स्कूल, खोराबार गोरखपुर के प्रांगण में पूरे विधि-विधान एवं भव्य तरीके से किया जायेगा. नवनियुक्त बिशप डॉ मैथ्यू सीएसटी बिशप थॉमस थुरुथीमट्टम सीएसटी की सेवानिवृत्ति के बाद वह उनका स्थान लेंगे.

        नवनियुक्त बिशप का सर्वप्रथम धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) 5 नवम्बर को सुबह नौ बजे से किया जायेगा. इसके बाद पवित्र यूखरिस्तीय पूजा होगा. पूजा समापन के बाद नवनियुक्त बिशप का पदभार ग्रहण समारोह पूरे विधि विधान एवं भव्य तरीके से किया जायेगा. इसके बाद धर्माध्यक्ष (बिशप) का उपस्थित जनों द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित होगा. धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) समारोह का नेतृत्व सिरो मालाबार चर्च के मेजर आर्चबिशप  महामहिम जॉर्ज कार्डिनल अलनचेरी द्वारा किया जायेगा. उनके साथ आगरा के  आर्चबिशप राफी मंजली और  बिशप थॉमस थुरुथीमट्टम सीएसटी धर्माध्यक्षीय अभिषेक के सह-समारोही अनुष्ठाता होंगे.

             इस अवसर पर आर्चविशप लियोपोल्ड गिरेली अपोस्टोलिक नुनशियो यानी भारत एवं नेपाल के लिए पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि और वेटिकन सिटी के राजदूत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहकर नये धर्माध्यक्ष का अभिनन्दन करेंगे. इसके अलावा भारत के विभिन्न धर्मप्रान्तों के कई आर्चबिशप, बिशप, धर्मसंघीय वरिष्ठ अधिष्ठाता, प्रान्तीय अधिष्ठाता, मेजर सेमिनरी के रेक्टर, विभिन्न धर्मप्रान्तों से बड़ी संख्या में पुरोहित एवं धर्म बहनें भाग लेंगे. इस अवसर पर गोरखपुर धर्म प्रान्त के सभी सदस्य, शहर के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

बालू माफियाओं ने 250करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की

 *बालू माफिया को राजद-जदयू सरकार का पूरा संरक्षण

* सुभाष यादव, अरुण यादव, राधाचरण सेठ बड़े बालू माफिया

* गैंगवार, पुलिस और खनन अधिकारियों पर हमले की 50 घटनाएँ

* 14 महीनों में दो दर्जन लोग मारे गए, हजारों चक्र फायरिंग, मशीनें फूँकी गईं

* बालू माफियाओं ने 250करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की


पटना.बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बालू माफिया को राजद-जदयू का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए नीतीश सरकार इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है.पुलिस का मनोबल टूट चुका है और सशस्र खनन पुलिस बल के गठन की बातें हवा में रह गईं.

        उन्होंने कहा कि लालू और बालू का पुराना रिश्ता राजद के सत्ता में आने से बालू माफिया के दुस्साहस में बदल गया, इसलिए इस सरकार के 14 महीनों में गैंगवार, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों पर हमले की 50 से अधिक घटनाओं में दो दर्जन लोग मारे जा चुके हैं.गैंगवार में हजारों राउंड गोली चल चुकी है और दो दर्जन पोकलेन मशीनें फूंकी जा चुकी हैं.

      श्री मोदी ने कहा कि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और सुभाष यादव बड़े बालू माफिया हैं.इन्होंने ही एक दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे.

     उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन और 250 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी के मामले में जिस ब्राडसंस कंपनी पर ईडी ने छापा मारा, उसके मालिक सुभाष यादव हैं.ईडी इसी मामले में जदयू के विधान पार्षद राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

         श्री मोदी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार बालू माफिया ने एक वर्ष में 355 करोड़ की हेराफेरी की.उन्होंने कहा कि जब राजद और जदयू की पूरी सरकार बालू-शराब माफिया से मिली हो, तब द्रोन कैमरे से निगरानी और अलग खनन सशस्त्र बल बनाने जैसी बातें कौन लागू करेगा?

       श्री मोदी ने कहा कि पिछले साल बिहटा के दियारा में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें 5 लोग मारे गए.बालू माफिया के गुंडों ने खनन विभाग के कार्यालय में घुसकर भी मारपीट की थी.

   उन्होंने कहा कि बिहटा के अमनाबाद में माफिया गैंग वार की ताजा घटना में सौ चक्र गोली चली और पांच पोकलेन मशीने फूँक दी गईं, लेकिन दोनों गुटों के 20 नामजद आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.


आलोक कुमार


कौन अपराधियों पर लगाम लगाएगा?

 लक्ष्मीपुर थाना की पुलिसकर्मी सुस्त


जमुई.इस क्षेत्र में नजारी पंचायत है.इस पंचायत में भीम दास रहते हैं.उनके दो पुत्र चंदन कुमार दास और नंद किशोर दास हैं.लक्ष्मीपुर थाना की पुलिसकर्मी सुस्त है.जिसके कारण पिता और पुत्र पेशेवर अपराधी बन गये है.इन अपराधियों ने सबसे पहले अपने पड़ोसी पर ही निशाना साधा.नजारी में सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्यम कुमार गौतम से अपराधियों ने मुंह खोलकर चर्च चलाने वाले संस्थापक से तीन लाख रुपये बतौर रंगबाजी देने का कहा था.जिसे सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्यम कुमार गौतम ने नकार दिया.

         सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्य कुमार गौतम ने विस्तार से बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को चकाई गये थे.वहां पर विशाल प्रार्थना सभा का आयोजन था.प्रार्थना सभा के समापन होने के बाद अगले दिन 25 अक्टूबर को दिन में ही घर वापस आ गये.शाम में घर में ही विश्राम कर रहे थे. गौतम ने कहा कि हम लोग गाय पालते हैं. माता जी नियमित देखभाल करती हैं.

        नियमित देखभाल के क्रम में माता जी 25 अक्टूबर को रात्रि 9ः30 बजे के आसपास गौशाला में जाकर गाय को देखने गयी थी.वहां पर जाने से माता जी देखी कि भीम दास और उनके दोनों पुत्र चंदन कुमार दास और नंद किशोर दास उप स्वास्थ्य केंद्र के सटे बैर के पास खड़े है. माता जी जब टॉच जलाई तब भी तीनों व्यक्ति वहीं पर उपस्थित थे.उसके बाद माता जी घर आ गयी.और रात होने के कारण  जाकर सो गयी.

           संस्थापक सत्यम कुमार गौतम ने कहा कि 25 अक्टूबर की रात में ही तीनों मिलकर सत्यम मिनिस्टृी चर्च से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं नगदी 20 हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गया.इस बाबत इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. मौके पर एस आई मुकेश करहरी उपस्थित थे.उनको बताया गया कि भीम दास,नंद किशोर कुमार दास और चंदन दास ने ही सत्यम मिनिस्ट्री से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं


नकदी 20 हजार रुपये चोरी कर चम्पत हो गया. इसलिए तीनों व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की आग्रह किया.वहीं एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. अनुसंधान जारी है,दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

       इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को देने के बाद पिता और पुत्र संयम खो दिया.एक दिन तीनों मिलकर हत्या कर देने की नियत से गोली चला दी.बताया गया कि चर्च के बगल का लाइट बंद कर दिया. इतने में भीम दास पिता अकलू दास तथा चंदन दास पिता भीम दास अपने घर से हथियार पिस्टल के साथ बाहर निकले. लाइट ऑफ करने वाले नंद किशोर दास को पिस्टल थमाकर उसके पिता भीम दास ने कहा कि अभी सत्यम कुमार गौतम इसी जगह पर है उसको गोली मारकर हत्या कर दो, ताकि सारा झंझट ही समाप्त हो जाए.इतना सुनते ही नंद किशोर दास ने पिस्टल से मेरे उपर फायर कर दिया.किसी तरह से अपना जान बचाते हुए पीछे के रास्ते होकर अपने घर पहुंच गया.

         जय नारायण दास के पुत्र सत्यम कुमार गौतम नजारी ने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना पुलिस की अकर्मण्यता के कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक थाना के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.इस संदर्भ में एसपी से मिलने गये थे मगर एसपी साहब नहीं मिले.


आलोक कुमार

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं


गया. गया जी के पूरे विश्व मे सुप्रसिद्ध तिलकुट को नेशनल एव इंटरनेशनल लेवल पर  एक नया आयाम देने के उद्देश्य से बेहतर पैकेजिंग की आवयश्कता को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ज़िला उद्योग कार्यालय गया में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में ज़िले के सैकड़ो तिलकुट निर्माता/ व्यवसाय एव उत्पादक के लोगो ने भाग लिया. गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं.

      कार्यशाला में आये हुए ज़िले के सभी तिलकुट व्यवसायिक को जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि उद्योग विभाग बिहार सरकार से समन्वय कर गया जिले में निर्माण होने वाले तिलकुट को और इंटरनेशनल लेवल पर कैसे उतारा जाए, इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच और कैसे पहुंचाया जाय इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग न्यू दिल्ली द्वारा जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है. जिससे आप सभी गया जी के तिलकुट को विश्व के कोने कोने तक बेहतर पैकेजिंग के माध्यम से लोगो को खाने हेतु बड़े बड़े मार्केट में उतार सके.

          तिलकुट व्यवसाय के लिए पैकेजिंग एक अहम रोल है. आज कल में दौर में मार्केटिंग में ई-कॉमर्स का ज्यादा डिमांड है. देश के विभिन्न कोने में गया जी की तिलकुट की डिमांड रहती है, लेकिन बेहतर पैकेजिंग नही होने के कारण बड़े लेवल के मार्केट में लाने में थोड़ी कठिनाई होती है. तिलकुट काफी खस्ता एवं बहुत जल्द नमी लगने के कारण गिला हो जाता है, इसी बातों को ध्यान में रख कर पैकिंग की आवश्यकता है। प्रोडक्ट को कैसे बेहतर पैकेजिंग करें ताकि प्रोडक्ट और बेहतर दिखे. उन्होंने कहा कि जो दिखता है वही बिकता है। उसी अनुरूप पैकेजिंग करें। लंबी अवधि तक पैकेट के अंदर नमी नहीं पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रखें. कलर कॉम्बिनेशन के साथ-साथ अलग-अलग क्वालिटी के अनुरूप पैकेजिंग का डिजाइन तैयार करें.

     उन्होंने कहा कि पैकेजिंग बेहतर होने से ग्राहक तुरंत इंप्रेस हो जाते हैं. पैकेजिंग से प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ता है।साथ ही मार्केटिंग भी पकड़ती है. बेहतर पैकेजिंग के लिए जिले के तिलकुट व्यवसाय अलग-अलग छोटे पैमाने पर मशीन लगाना चाहते हैं, उन्हें बैंकर्स के माध्यम से लोन/ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के तिलकुट व्यवसाययों में 31 व्यवसाय ने मशीन अधिष्ठापन हेतु आवेदन किया था जिनके विरुद्ध 22 व्यवसाईयों को लोन स्वीकृत कर दी गई है, शेष 9 व्यवसाय को दीपावली तक लोन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा.जिला पदाधिकारी में गया जिले के तमाम तिलकुट व्यवसाययों से अपील किया है कि जिन्हें भी अपनी उद्योग को बढ़ावा देने तथा बेहतर पैकेजिंग का मशीन संस्थापित करना चाहते हैं साथ ही जिन्हें उद्योग विभाग द्वारा मशीन संस्थापित करने के लिए लोन की आवश्यकता है वह तुरंत आवेदन करें. उद्योग विभाग द्वारा निश्चित रूप से लोन उपलब्ध करवाने में आपकी सहयोग करेगी.

    उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के लोग खाने-पीने की वस्तुओं को अपने हाइजीन के अनुसार आंकते हैं, इसलिये अपने प्रोडक्ट के पैकेजिंग में तिलकुट के विशेषताएं एवं फायदेमंद के बारे में जरूर अंकित करवाये। प्रोडक्ट एक निश्चित अवधि तक खाने में सुरक्षित रहे इसी अनुरूप पैकेजिंग करवाये.

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ने पूरी विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोडक्ट के पैकेजिंग के बारे में सभी व्यवसाईयों को बताया. उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो के जो भी प्रसिद्ध वस्तुएं यथा कतरनी चावल, जर्दालु आम, मखाना इत्यादि के बारे में बताया। इन सभी वस्तुओं को बेहतर पैकेजिंग डिज़ाइन तैयार के कारण आज बेहतर मार्केट मिला है. गया जी के तिलकुट को भी बेहतर पैकेजिंग की आवश्यकता है जिससे गया के अलावा अन्य  ज़िलों, राज्यों एव देशों में मार्केटिंग हो सके.

    बैठक में उप विकास आयुक्त, एलडीएम, ज़िला उद्योग पदाधिकारी, विभिन्न स्टेकहोल्डर, विभिन्न तिलकुट व्यवसाय से जुड़े हुए बड़े दुकानदार उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 1 नवंबर 2023

प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं आवश्यकताओं के बारे में बताया

 *जिलाधिकारी ने  इस्लामपुर   में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

*जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश


 इस्लामपुर । आज इस्लामपुर प्रखंड के मोहनचक एवं पनहर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा


प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

   मुहाने नदी पर छिलका एवं जलवार नदी पर छिलका का जीर्णोद्धार एवं पइन की उड़ाही के लिए कार्रवाई का निदेश कार्यपालक अभियंता लघु  जल संसाधन विभाग को दिया गया।

   सोनमा एवं मेघी के बीच में संपर्क पथ एवं पुल के निर्माण  के लिए   कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का  निर्देश   दिया गया।

      वेश्वक में खेल मैदान के निर्माण के लिये प्रोग्राम पदाधिकारी को कार्रवाई का  निर्देश  दिया गया।

जनसंवाद में संज्ञान में लाए गए अन्य मांगों को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता हिलसा, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आलोक कुमार

कब्र पर्व के दिन उसके लिए प्रार्थना की जाती है

ईसाई समुदाय मृत परिजनों का पर्व वृहस्पतिवार को मनाएंगे

पटना. पूर्वजों के आत्मा की अनंत शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है.ईसाई धर्म की मान्यता है कोई व्यक्ति मर जाते हैं तो कर्म के अनुसार न्याय किया जाता है.कोई स्वर्ग में निवास करता है. तो कुछ लोग शोधक अग्नि में चले जाते है.कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो पाप की दशा में मर जाते है तो वह स्वर्ग नहीं जा पाते है.


कब्र पर्व के दिन उसके लिए प्रार्थना की जाती है और वह पाप मुक्त होकर स्वर्ग में जा सके .....

पटना महाधर्मप्रांत में ईसाई समुदाय मृत परिजनों का पर्व वृहस्पतिवार को मनाएंगे.इसे मुर्दों का पर्व भी कहा जाता है.रोमन कैथोलिक मसीसी अपने पूर्वजों के कब्र के पास जाकर फूल अर्पण करेंगे और मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर उन्हें याद करेंगे.

   चूंकि कुर्जी पल्ली में रोमन कैथोलिकों की संख्या अधिक है.इसके आलोक में प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर एल्विन जेवियर ने तीन पालियों में पवित्र मिस्सा और कब्रों पर आशीष देने का कार्यक्रम तय किया है.वृहस्पतिवार को सुबह 6:00  व 07:30 बजे विशेष पवित्र मिस्सा किया जाएगा.इसके बाद दोपहर को 03:00 बजे भी पवित्र मिस्सा किया जाएगा.

      पवित्र मिस्सा अर्पित करने के बाद मौके पर चर्च के फादर कब्रिस्तान में जाकर पवित्र जल का छिड़काव मृत परिजनों के कब्र में जाकर करेंगे .

        मालूम हो कि रोमन कैथोलिक मसीही समुदाय ऑल सोल डे यानि कब्र पर्व प्रतिवर्ष दो नवंबर को मनाते हैं.मौके पर सभी अपने पूर्वजों को याद करते हैं.इसके पूर्व कब्र स्थल की साफ सफाई करते हैं. अपने पूर्वजों की कब्र को मसीही समाज के लोग रंग-रंगोली से सजाते है.

          कुर्जी कब्रिस्तान की साफ- सफाई करने के लिए एक महिला को रखा गया है.उक्त महिला को मजदूरी संत कैरेंस स्कूल के द्वारा दी जाती है.संत दोमनिक सावियों के संस्थापक व एग्लो इंडियन समुदाय  के एमएलए बने महान आत्मा ने चारदीवारी निर्माण करवाए थे.

    उसके बाद चारदीवारी को मजबूतीकरण और ऊंचा करने का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह ने लोकल विधायक डॉ.संजीव चौरसिया के फंड से करवाया है.कुर्जी कब्रिस्तान के चारदीवारी का रंग रोगन का दायित्व लेकर रंग रोगन किया गया है.वह शख्स संत दोमनिक सावियों के निदेशक सह विधायक ग्लेन गोलेस्टेन है.जो झारखंड विधानसभा में  एग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व करते हैं.


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post