भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव
नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है.जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, यातायात सुविधा, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम , रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय सुनिश्चित की जाए.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार








