शनिवार, 28 जून 2025

फादर अरोकिअम जॉन बोस्को प्रभु के प्यारे हो गये

 


फादर अरोकिअम जॉन बोस्को प्रभु के प्यारे हो गये फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एक दयालु व्यक्ति थे.वे स्वभाव के दयालु, सहानुभूतिशील और मेहनती थे.इन्हीं सब कारणों से आरा के बच्चों के दुलारे हो गए. बच्चे उनके दोस्ताना स्वभाव के कारण ही पसंद किया करते थे.उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया और उनकी दयालुता के लिए हमेशा लोग याद करेंगे. सभी लोगों उनकी याद आ रही है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एसजे, आरा में काम कर रहे थे. बीमार पड़े तो उनको अपोलो अस्पताल, पटना भर्ती कराया गया.उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने तत्काल आई.सी.यू. में जाकर वेंटिलेटर पर रखा. उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी थी.चिकित्सकों और परिचारिकों ने फादर को बचाने की बहुत कोशिश की पर विधि के विधान के सामने हार मान लिए. अन्ततः 27 जून को शाम 7 बजे फादर जाॅन बोस्कों प्रभु के प्यारे हो गये. उनका अंतिम संस्कार की सेवा सोमवार, 30 जून को शाम 4ः00 बजे एक्सटीटीआई चैपल में शुरू होगी.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डा.जेम्स शेखर ने फादर से अपोलो अस्पताल में मिलने गये थे.

सोसायटी में प्रमुख कार्यभार:

पदनाम संस्था और स्थान वर्ष

सोशियस से नौसिखिए मास्टर XTTI दीघा घाट, पटना 1997-1998

शिक्षक सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, औरंगाबाद 1998-2001

प्रधानाध्यापक आर आर हाई स्कूल, बरबीघा 2003-2006

उप प्राचार्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया 2006-2011

निदेशक के.आर. कैंडिडेट्स हाउस 2012-2015

शिक्षक कैथोलिक हाई स्कूल, आरा 2016-2018

प्रधानाध्यापक कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा 2018 -2025

शुक्रवार, 27 जून 2025

आयुष और वैभव जमे

 भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला यूथ वनडे मैच शुक्रवार, 27 जून को खेला गया. 2025 भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला वनडे मैच दोपहर 3ः30 बजे शुरू से शुरू हुआ.आयुष और वैभव जमे हैं.भारत की सुनिश्चित जीत दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं.दोनों के लिए बेतहर मौका है.


आलोक कुमार

गुरुवार, 26 जून 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता


 सामाजिक कार्यकर्ता कमला कुमारी मांझी और बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ मोहम्मद  यूनुस  हुसैन हकीम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में मुसहर समाज के झुग्गी झोपड़ी में विगत 15 वर्षों से नालंदा, खगड़िया और गया जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता कमला कुमारी मांझी और बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं अन्य कई संगठनों के अध्यक्ष रह चुके समस्तीपुर निवासी डॉ० मोहम्मद यूनुस हुसैन हकीम ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

           सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजेश राम ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों का कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि कमला कुमारी मांझी और डॉ मोहम्मद  यूनुस  हुसैन हकीम ने लगातार समाज के सबसे निचले वर्ग के बेहतरी के लिए काम किया है.उन्होंने दोनों के पार्टी से जुड़ने को कांग्रेस के सामाजिक न्याय की लड़ाई को बल देने वाला बताया और कहा कि प्रदेश में हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी के प्रयासों के कारण समाज के अंतिम वर्ग तक सामाजिक न्याय की लड़ाई का उद्देश्य प्रसारित हुआ है जिसके कारण कांग्रेस के प्रति वंचित समाज में लोकप्रियता बढ़ी है। कांग्रेस ने हमेशा वंचित समाज की लड़ाई लड़ी है और आगे भी हम उनके हक हुकूक को लेकर गंभीर हैं और उनकी हिस्सेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

       सदस्यता ग्रहण करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता कमला कुमारी मांझी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है जो सामाजिक न्याय की लड़ाई को जीवंत और हकीकत में लेकर चल रहा है.राहुल गांधी के बिहार में दौरों ने मुझे प्रभावित किया और कांग्रेस के सामाजिक न्याय के संघर्ष को मैंने अपनाते हुए अपने समाज के बेहतरी के लिए कांग्रेस का हाथ थाम क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो वंचित समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर सकती है.मुसहर समाज की स्थिति सुधर सके उसके लिए कांग्रेस के प्रति हमारा समाज आशा भरी निगाहों से देख रहा है.

  सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ० मोहम्मद यूनुस हुसैन हकीम ने कहा कि अल्पसंख्यक नीतीश भाजपा राज में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रदेश की सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग को भयाक्रांत कर रखा है और हमें कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के साथ ही सुरक्षित महसूस होता है क्योंकि वें सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.मंच का संचालन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद  मुनन  ने किया .

        मिलन समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव  सह प्रभारी देवेंद्र यादव, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, नागेंद्र कुमार विकल, मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, अजय चौधरी,  सौरभ सिन्हा, मंजीत आनंद साहू, राजीव मेहता, अरविंद लाल रजक, ज्ञान रंजन, असित नाथ तिवारी, शिशिर कौंडिल्य, राहुल पासवान, कमल कमलेश, आशुतोष शर्मा, मनोज शर्मा, गुरुदयाल सिंह, अश्वनी कुमार, मो शाहनवाज , विश्वनाथ बैठा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

आलोक कुमार

बुधवार, 25 जून 2025

खराब प्रदर्शन ने भारत से जीता हुआ मैच छीन लिया

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच में इंडियाको मुंह की खानी पड़ी



पटना.आजकल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला जा रहा है.विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडिया दो बार पहुंची और दोनों बार पराजित हो गई.इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआती मैच में भी इंडिया को मुंह की खानी पड़ी.इंग्लैंड ने वाली इंडिया को पांच विकेट से पराजित कर दिया.इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी को 465 पर रोककर 6 रनों की बढ़त ली हो. लेकिन इस मुकाबले में भारत की कमियां खुलकर सामने आई हैं. 

            खासतौर पर टीम इंडिया की फील्डिंग सवालों के घेरे में है. कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.इंग्लैंड ने भारत को लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने पहली पारी 471 रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर रोक दिया और 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की. भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 371 का लक्ष्य दिया और इंग्लैंड ने बेन डकेट के शतक, जैक क्रॉली और जो रूट के शानदार अर्धशतकों के चलते 82 ओवर में 5 विकेट खोकर 373 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस हार के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है.

  इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड का ये इंग्लैंड में दूसरा सबसे हाईएस्ट सफल रन चेज है. ये इंग्लैंड का ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे हाईएस्ट सफल रन चेज है. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ भी ये दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है.

              जिस मैच में भारत की ओर से 5 शतक लगे हों और एक गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हों, अगर इसके बाद भी टीम हार जाए तो आप क्या कहेंगे. आसान जवाब तो यह है कि दूसरी टीम ने भारत से भी बेहतर खेल दिखाया. लेकिन एक जवाब और है. वह यह कि अगर भारत के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खिल दिखाया तो बाकी अपना औसत प्रदर्शन भी नहीं कर पाए. इस मैच में ऐसे 7 खिलाड़ी रहे, जिनके खराब प्रदर्शन ने भारत से जीता हुआ मैच छीन लिया. इन खिलाड़ियों की छवि जो भी हो लेकिन यह कहने में गुरेज नहीं कि वे लीड्स टेस्ट में भारत के ‘गुनहगार’ साबित हुए.


आलोक कुमार

मंगलवार, 24 जून 2025

कभी मिलन, कभी टकराव और कभी अवसर की राजनीति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है

 


पटना . सन् 74 आंदोलन के छात्र नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार राजनीति में आए.दोनों केवल राजनीति में नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव का दबदबा 1990 से 2005 तक रहा.उसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार 2005 से 2025 तक बरकरार है.वहीं दोनों के बीच बिहार की राजनीति में ‘बड़े भाई - छोटे भाई‘ वाली सियासी शैली जारी है, जो वर्षों से चर्चा का विषय रही है.

     राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (1990-1995) ‘बड़े भाई‘की छवि -राजनीतिक चतुराई, जनाधार और सामाजिक न्याय के प्रतीक रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति में सीमित, लेकिन संगठन और निर्णयों में असरदार भूमिका निभाते हैं

    जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005-2025 ‘छोटे भाई‘के रूप में पहचान तब बनी जब उन्होंने 1990  में लालू के साथ मिलकर राजनीति की. बाद में गठबंधन और अलगाव के कई दौर - 2024-25 में फिर साथ आना चलता रहा.

         ‘बड़े-छोटे भाई‘की राजनीति का मतलब बड़ा भाई (लालू यादव)और छोटा भाई (नीतीश कुमार) से है. विचारधारा और जनाधार के संरक्षक, प्रशासन और शासन संचालन के विशेषज्ञ, संगठन और जातीय समीकरणों में मजबूत पकड़, प्रशासनिक अनुभव और संतुलित छवि और भावनात्मक अपील के साथ व्यवहारिक निर्णयकर्ता के गुण है.गठबंधन की राजनीति में लालू और नीतीश फिर एक साथ आए.राजद-जदयू का गठबंधन भाजपा के खिलाफ विकल्प के रूप में उभरा.लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं-पार्टी की  विचारधारा संभालते हैं.नीतीश कुमार सीएम बने रहते हैं-सत्ता और प्रशासनिक गठबंधन चलाते हैं.दोनों दल ‘संघर्ष में साथ, सत्ता में साझीदार‘ की नीति पर चलते हैं.

    जनमानस में प्रतीकात्मक अर्थ “लालू यादव बड़े भाई हैं- सामाजिक न्याय की विचारधारा के वाहक.नीतीश कुमार छोटे भाई हैं-व्यवस्था और सुशासन की पहचान.”लेकिन समय-समय पर यह रिश्ता सत्तालोभ, अवसरवादिता और वैचारिक अस्थिरता के कारण कटु भी हुआ है.

         बिहार की राजनीति में ‘बड़े और छोटे भाई‘ का संदर्भ अब सिर्फ संबंध नहीं, बल्कि राजनीतिक शैली, रणनीति और गठबंधन की स्थायी बुनियाद बन चुका है. यह कभी मिलन, कभी टकराव और कभी अवसर की राजनीति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.


आलोक कुमार


शनिवार, 21 जून 2025

‘भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा बिहार को बर्बाद किए जाने की कहानी


 भाजपा-जेडीयू सरकार ने किया बिहार को बर्बाद : सीरीज - 1

शुक्रवार, 20 जून 2025

जिन्होंने माँ गंगा को दिया धोखा, उन्हें बिहार नहीं देगा अब मौका : राजेश राम

 


*ना बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए कदम बढ़ाया, ना गंगा का जल नहाने व पीने लायक बनाया : राजेश राम’

*नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार सरकार पर 50,000 का जुर्माना लगाया : राजेश राम

*आज प्रधान मंत्री जी बिहार आ रहे हैं और माँ गंगा पर चुनावी चिंता जता रहे हैं  : राजेश राम

पटना. आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर माँ गंगा के प्रदूषण पर अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगे और पटना के दीघा में एक अवैधानिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे.माँ गंगा की सफाई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की पूरी कहानी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की जुबानी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने खोल कर रख दी.

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन में अपने संबोधन में बताया कि हाल ही में, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गंगा नदी की स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मामले में बिहार सरकार की गंभीर लापरवाही के लिए ₹50,000 का जुर्माना लगाया है. यह आदेश एनजीटी ने एम.सी. मेहता द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

बिहार राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के लिए बनाए गए की कुल संख्या 13 है. जिनमें से पूर्णतः फंक्शनल (चल रहे) एसटीपीएस 7 हैं तथा गैर-मानक भी 7 हैं, यानी सभी 7 फंक्शनल एसटीपीएस मानकों पर फेल हैं.

1. फीकल कोलीफॉर्म (एफ) बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होने का अर्थ है कि उसमें मानव और पशुओं के मल-मूत्र की मात्रा इतनी ज्यादा है कि एनजीटी ने कहा कि पीना तो दूर, यह नहाने लायक भी नहीं है.

2. नामामि गंगे योजना के अंतर्गत 2014-2024 के बीच बिहार को ₹3,914.53 करोड़ मिले, लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपीएस) आधे से ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं, और जो काम कर रहे हैं, वह एक भी मानक स्तर पर खरे नहीं उतरे. 

3. एनजीटी ने पाया किः

* बिहार सरकार ने गंगा व उसकी सहायक नदियों के जल गुणवत्ता की रिपोर्ट तय समय पर जमा नहीं की.

* 38 जिलों में से केवल खगड़िया जिले की एक अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर की रिपोर्ट सौंपी गई.

* बाढ़ क्षेत्र का सीमांकन नहीं किया गया.सर्वे आॅफ इंडिया से 1 मीटर कंटूर मैप लेकर फ्लडप्लेन जोन का सीमांकन करना था, जो अब तक शुरू नहीं हुआ है.

* दीघा में बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) नदी के बाढ़ क्षेत्र में स्थित है, जिससे बाढ़ के समय प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है.

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह,  प्रेमचंद मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कपिलदेव प्रसाद यादव, कुमारी माला, मोनी पासवान, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा, असित नाथ तिवारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post