मंगलवार, 19 अगस्त 2025

प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहे हैं संगठन

प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहे हैं संगठन

 


बिलासपुर.हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ईसाई समाज के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार और रविवार को होने वाले प्रार्थना सभा को टारगेट कर रहें हैं. संगठन के लोगों का आरोप है कि इस प्रार्थना सभा में हिन्दू वर्ग के लोगों को बुलाया जाता है. उन्हें लालच देकर, बीमारी ठीक करने का भरोसा देकर उनका ब्रेनवॉश किया जाता है. जिसके बाद उनका धर्मांतरण कराया जाता है.

       प्रार्थना सभा के नाम पर चंगाई सभा और धर्मान्तरण पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों की बीमारी ठीक करने और प्रलोभन देकर धर्म बदलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पास्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.दरअसल, बिलासपुर जिले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अभियान छेड़ दिया है.इसके तहत प्रार्थना सभा के बहाने हिंदुओं को बर्गलाने और शहर से लेकर गांव तक चंगाई सभा करने का आरोप लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया जा रहा है.

  हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार घूम-घूम कर शुक्रवार और रविवार को होने वाले प्रार्थना सभा को ही टारगेट कर रहें हैं, जहां हिन्दू वर्ग के लोगों को बुलाया जाता है. उनका आरोप है कि गरीब और ज़रुरतमंद लोगों के साथ बीमारी सहित अन्य तरह से परेशान लोगों को उनकी मदद करने का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. साथ ही उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई.थाने में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया.उन्होंने धर्मांतरण के लिए प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही थाने में एक आवेदन भी दिया. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पास्टर सुखनंदन लहरे और उसके भाई रघुनंदन लहरे के खिलाफ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम और बीएनएस की धारा 299 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


रविवार, 17 अगस्त 2025

इन दिनों गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव चर्चा में

 

गोड्डा.इन दिनों गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव चर्चा में है.यहां पर नीलमणी मुर्मू रहती हैं.उसके बेटा का नाम सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा है.वह इस समय बीमार चल रहा था.जिसके कारण वह अपनी मौसी के घर देवघर के मोहनपुर नावाडीह में रहता था.वहीं पर रहकर इलाज करवा रहा था.गोड्डा.जिले के एसपी मौसी के घर आकर सूर्या हांसदा से  पूछताछ करने के उद्ेश्य से उठाकर ले गयी.वह रविवार का दिन था और 10 अगस्त की शाम.उसे पुलिस हिरासत में लिया गया.

रात होने पर पुलिस ने सूर्या हांसदा को हथियार खोजने के लिए ले गयी.और बहुत ही नाटकीय ढंग से भाजपा, झाविमो और जेकेएलएम जैसी पार्टियों से चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुर्या हांसदा पर आरोप लगाया गया कि वह पुलिस से रायफल छिनने लगा.इसी क्रम में सूर्य नारायण हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई.बोआरीजोर थाना के जोलोकुण्डी एवं राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से सोमवार 11 अगस्त की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है.

   सूर्यनारायण हांसदा की मां निलमनी मुर्मू को घटना स्थल पर रोकती है.सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था. कल रात मुठभेड़ करने की बात कही जा रही है. आज सोमवार की सुबह सूर्या के शव को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटना स्थल से सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है.गोड्डा पुलिस की ओर से सुर्य नारायण हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इस मामले में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.

       इधर सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू और उसकी मां नील मुनि मुर्मू ने फर्जी मुठभेड़ में उसके निहत्थे पति या पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए उसका शव लेने से फिलहाल इंकार कर रही है. पत्नी और मां का कहना है कि सूर्या बीमार था और चलने फिरने में असमर्थ था. उसे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली थी. लेकिन पुलिस की ओर से इस संबंध विधिवत रूप से परिवार कोई को सूचना नहीं दी गई,इस बीच आज ललमटिया थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में उसके मारे जाने की खबर मिलने पर वे लोग गोड्डा सदर अस्पताल पहुंची हैं और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

   इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के खिलाफ कार्रवाई की, वह कई संदेह खड़ा करता है.वक्त ने एक आदिवासी को अपराधी बनाया, लोकतंत्र ने मंच दिया, लेकिन पुलिस ने आखिरी सांस छीन ली.सूर्या हांसदा चार बार चुनाव लड़ चुके थे, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन करते थे.

   विगत दिनों सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे जानकारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबु लाल मरांडी जी ने सात सदस्यीय टीम का गठन किए हैं जो टीम स्वर्गीय सूर्य नारायण हांसदा के डकैता ग्राम में उनके परिवार से मिलेंगे  जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा,पूर्व मंत्री झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी व श्री रणधीर सिंह,पूर्व सांसद श्री सुनील सोरेन,पूर्व विधायक श्री भानु प्रताप शाही व श्री अमित कुमार मंडल,महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अनीता सोरेन उनके परिवार से मिलेंगे.


आलोक कुमार


शनिवार, 16 अगस्त 2025

बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने फहराया तिरंगा


बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने फहराया तिरंगा

*आजादी की लड़ाई में किसका योगदान रहा वें समझेंगे इस देश की नब्ज: प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  

पटना . देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने तिरंगे को सलामी दी.राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम  ने उपस्थित कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है और हमारे खून में देशभक्ति है. अपने सम्बोधन में श्री राजेश राम ने कहा कि आज का दिन उन सभी वीर सपूतों को नमन करने का अवसर है जिन्होंने अपने बलिदान से हमें आजादी दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को बनाए रखना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है.

          प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज हमें महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, डा0 राजेन्द्र प्रसाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष को याद करना चाहिए। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं बल्कि यह हमारी एकता,अखंडता और सम्प्रभुता का प्रतीक है. उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश की सदन से लेकर सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे है , देश को राहुल गांधी के जैसा मजबूत नेतृत्व देना होगा तभी इस देश में अराजकता की सरकार चलाने वाले लोगों से हम निपट सकते हैं.इससे पूर्व सेवादल ने ध्वज गीत का गायन किया और तत्पश्चात सभी कांग्रेसजन ने राष्ट्र गान का गायन किया.

     स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह प्रभारी शाहनवाज आलम, विधान परिषद कांग्रेस दल नेता डा0 मदन मोहन झा, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, मोती लाल शर्मा,डा0 ज्योति, जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, बंटी चैधरी, विनय वर्मा, आनन्द माधव, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, डा0 हरखू झा,  राजेश कुमार सिन्हा, राज कुमार राजन, नागेन्द्र कुमार विकल, शरबत जहां फातमा, डा0 संजय यादव, तारानन्द सदा, शशि रंजन,सौरभ सिन्हा, मंजीत आनन्द साहू, रौशन कुमार सिंह,  अनुराग चंदन वैद्यनाथ शर्मा, आशुतोष शर्मा, अरविन्द लाल रजक, शशिकांत तिवारी, कैसर खां, ललन यादव, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, रीता सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिंह, वसी अख्तर, प्रदुम्न यादव, आदित्य पासवान,  मो0शाहनवाज, अमित सिकन्दर, मनोज शर्मा, विमलेश तिवारी, ममता निषाद, संजय पाण्डेय, अरशद अब्बास आजाद, दुर्गा प्रसाद, मोनी पासवान, साधना रजक, गुरूदयाल सिंह, रवि गोल्डन, अश्विनी कुमार सिंह,प्रो0विजय कुमार,,केसर कुमार सिंह, निरंजन कुमार, नवनीत जयपुरियार,अमित सिकन्दर सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त

 बीमा क्लेम विवाद पर अदालत सख्त, नेशनल इंश्योरेंस की संपत्तियों की कुर्की का आदेश


नई दिल्ली. सात वर्षों से लंबित बीमा दावे के मामले में अदालत ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए संपत्ति कुर्की का वारंट जारी करने का निर्देश दिया है. यह मामला 018 से पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली में लंबित था.

     वादी सुचिता डेविड, निवासी ए-ब्लॉक हट्स, धोबी घाट, किरबी प्लेस, नई दिल्ली, ने वाहन संख्या DL-ILS-5501 के लिए बीमा पॉलिसी संख्या 35101031176340031147 के तहत नेशनल इंश्योरेंस से बीमा कराया था। पॉलिसी 03 अप्रैल 2017 से 02 अप्रैल 2018 तक वैध थी. 23 जून 2017 की सुबह अकबर रोड, जिमखाना क्लब गोलचक्कर के पास उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,वादी के अनुसार, वाहन का बीमा घोषित मूल्य ₹2,05,000/- था और दुर्घटना के बाद इसे मरम्मत से परे माना गया.

बीमा कंपनी से क्लेम न मिलने पर वादी ने 26 अप्रैल 2018 को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सुचिता डेविड ने 06 जुलाई 2018 को सिविल वाद (CS SCJ No. 875/2018) दायर किया. 08 दिसंबर 2023 को सीनियर सिविल जज, पटियाला हाउस कोर्ट ने कंपनी को ₹2,05,447/- राशि 9% वार्षिक ब्याज सहित अदा करने का आदेश दिया. लेकिन आदेश के बावजूद नेशनल इंश्योरेंस ने भुगतान नहीं किया.वर्तमान में वादी ₹2,20,477/- राशि के साथ 24% वार्षिक ब्याज की मांग कर रही है.

अदालत ने पाया कि आदेश पालन में जिला मजिस्ट्रेट भी विफल रहे हैं। अब निर्देश दिए गए हैं कि चल संपत्तियों की कुर्की का नया वारंट जारी किया जाए.1 जुलाई 2025 को बेलीफ नियुक्ति के लिए उपस्थित होने का निर्देश.19 अगस्त 2025 को अगली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश.यह मामला भारतीय बीमा क्षेत्र में दावों के निपटान में देरी और आदेश अनुपालन की गंभीर समस्या को उजागर करता है.धारा 151 CPC (न्यायालय की अंतर्निहित शक्तियों) के तहत अदालत ने कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कंपनी का आदेश पालन न करना अवमानना के दायरे में आ सकता है.यह केस उपभोक्ता संरक्षण कानूनों और बीमा अधिनियम, 1938 के तहत दावों के समय पर निपटान के महत्व को रेखांकित करता है.अगर नेशनल इंश्योरेंस आदेश का पालन नहीं करता, तो संपत्तियों की नीलामी और वादी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अगली कार्यवाही और कठोर दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं.


गुरुवार, 14 अगस्त 2025

बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र

 


पटना.बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र में 1024.52 एकड़ जमीन का अघिग्रहण कर लिया था,यह जमीन किसानों की है.इस जमीन पर किसान खेती करते थे,यहां का भुट्टा (मकई) नामी था.जिसके कारण युवकों ने "भुट्टा फुटबॉल टीम" बनाकर मैच खेलते थे.


राजीवनगर और दीघा थाना क्षेत्र में 1024.52 एकड़ जमीन का मसला बिहार राज्य आवास बोर्ड ने लटकाकर रख दिया है.जिसका फायदा राजनैतिक दल उठाने लगते है,1974 में छात्र नेता के रूप में लालू प्रसाद यादव मखदुमपुर मोहल्ला में आकर कहे कि आपलोग जेपी आंदोलन में सहयोग करें.सत्ता में आने के बाद दीघा की जमीन का मसला खत्म कर देंगे.मखदुमपुर मोहल्ला के नौजवान जेपी आंदोलन में जेल गए.उसके बाद 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी की सरकार सत्तासीन रहे.परंतु दीघा की जमीन की समस्या का समाधान न कर सके.  1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी की सरकार की तरह नीतीश कुमार 2005 से 2025 तक 20 वर्षों से सत्तासीन है.परंतु सीएम नीतीश भी दीघा की जमीन की समस्या का समाधान न सके. 
 
     इस बीच बिहार राज्य आवास बोर्ड ने मनमौजी

1024.52 एकड़ में से जमीन बेचने लगी.वहीं वह किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने का मआवजा नहीं दिया,
राजीवनगर और दीघा में 1024.52 एकड़ जमीन से जुड़े मामले का जल्द ही स्थायी समाधान होगा, बने मकानों को न्यूनतम शुल्क पर नियमित किया जाएगा। किसानों को खाली जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा,
मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अभय सिंह और आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव श्रीवास्तव के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद विधायक ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के वादे का सकारात्मक रूप जल्द ही देखने को मिलेगा। यह मामला अब समाधान के अंतिम चरण में है। जो निर्णय आएगा, वह निश्चित रूप से मध्यम वर्ग के हित में होगा.

आलोक कुमार

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे


मतदाता सूची से नाम कटने से मचा है हाहाकार,जनता से मांग के अनुरूप है सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप कि विलोपित मतदाताओं के बारे विस्तृत जानकारी दे चुनाव आयोग.माले शिष्टमंडल  दरभंगा जिलाधिकारी से मिला,उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्थाई तौर पर माइग्रेंट लोगों का नाम जोड़ा जाएगा.दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे नाम को जुड़वाने को लेकर भाकपा माले का बूथ चलो अभियान चल रहा है....

दरभंगा.दरभंगा,मधुबनी और समस्तीपुर जिला के कई विधानसभा के कई बूथों का जमीनी रिपोर्ट लेने के बाद आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा  ने कहा कि विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण में उत्तर और पूर्वी बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों का नाम बाहर कर दिया गया है। 2003 के जिंदा मतदाताओं के नाम भी बाहर कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों और प्रवासी बिहारियों की छंटनी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यही लोग बिहार की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं.

   आगे उन्होंने कहा कि विलोपित मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश स्वागतयोग्य है।चुनाव आयोग को आधारकार्ड,राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र को पहचान के कागज के रूप में स्वीकार करना चाहिए। आमजन को मिला मताधिकार हमारे संविधान का अहम हिस्सा है।जनता के इस अधिकार को छीनने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है. महागठबंधन दलों के बूथ चलो अभियान के बाबत उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.इस अभियान में सभी स्तरों के नेताओं को लगना चाहिए। इंडिया गठबंधन के राज्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 7अगस्त को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। इससे आगे की रणनीति बनेगी.

    भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जाले,हायाघाट,बहादुरपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में माले का अभियान शुरू हो गया है, शीघ्र ही अन्य प्रखंडों में अभियान तेज होगा.इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि दलितों और अकलियतों के नाम बड़े पैमाने पर कटे हैं।इनके नाम जोड़ने को लेकर माले का अभियान चल रहा है.

जिला स्थाई समिति के सदस्य पूर्व मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि वंचितों के मताधिकार की रक्षा के इस मुहिम में सभी जन प्रतिनिधियों को सेवा भाव से लगना चाहिए.वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा डीएमसीएच में हुए गोली कांड को बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज के अन्दर सामंतवादी सोच हावी है जिसका ताजा उदाहरण डीएमसीएच की घटना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के समाज को इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने डीएमसीएच के छात्र और छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होना चाहिए.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post