मंगलवार, 14 जून 2022

16 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन

 

मोतिहारी.जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा दिनांक 16.06.2022  को प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.इस कैम्प का आयोजन संयुक्त श्रम भवन परिसर, महिला आई0टी0आई0 के निकट, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में होना है.

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री मुकुंद माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि Himalaya Impact Management Pvt. Ltd. द्वारा इस जॉब कैंप  के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन Store Incharge, Supervisor और Assistant Branch Manager (ABM) पदों के लिए किया जाएगा.नियोजक हिमालया इम्पैक्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Himalaya Impact Management Pvt. Ltd.) द्वारा शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक पास और उम्र सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित किया गया है.

उक्त जॉब का कार्यस्थल बिहार तथा झारखंड होगा और इसका मानदेय 10500 से 14500 प्रति माह निर्धारित किया गया है.इस रोजगार कैम्प में कुल 95 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है.इच्छुक सभी अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, ओरिजिनल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैनकार्ड और 2 फ़ोटो के साथ उक्त स्थान पर ससमय उपस्थित होकर जॉब कैंप में भाग ले सकते है.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post