बुधवार, 22 जून 2022

यह प्रथम आयोजन शनिवार 25 जून को

बेतिया.इस साल बेतिया पल्ली में परिवार दिवस मनाने का निश्चय किया गया है. इस आशय का निर्णय पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष फादर हेनरी फर्नांडो की अध्यक्षता वाली बैठक में ली गयी. बेतिया पल्ली के गौरवमयी इतिहास में पहली बार परिवार दिवस मनाया जाएगा.यह पूर्णत: जन आधारित है.

जी हां,यह प्रथम आयोजन शनिवार 25 जून को होगा.ईसाई धर्मावलंबियों का कार्यक्रम होने के कारण परिवार दिवस के अवसर पर संध्या 5:00 बजे से नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी बेतिया चर्च  में मिस्सा होगा.मिस्सा उपरांत रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम किया जाएगा.इसके बाद प्रीतिभोज का आयोजन है.प्रभु येसु ख्रीस्त के नाम प्रीतिभोज का लुफ्त उठाया जाएगा.इसके बाद परिवार दिवस संपन्न हो जाएगा.

 पल्ली परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार दिवस-2022 की सफलता के लिए आयोजन समिति बनायी जाए.सर्वप्रथम बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो को आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाया गया.उसके बाद  तेज तर्रार पल्ली परिषद के सदस्य जेम्स माइकल को संयोजक बनाया गया.इस आयोजन समिति के  रेमंड रिचर्ड, आलवर्ट माइकल, मेल्विन, श्रीमती स्टेला श्रीमती वायलेट जैकब,सुश्री तारा और अन्य सभी सदस्य गण को सदस्य बनाया.इस समिति में फादर अमित को भी रखा गया है.जो सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार दिवस पूर्णत: जन आधारित है.चावल 100 किलोग्राम कीमत ₹1450 प्रति गोल्डेन चार बैग.सब्जी की कुल कीमत ₹4000. अंडा 4  कार्टून की कीमत ₹4000. रिफाइंड तेल 10 लीटर ₹2000 .चिकन 80 किलो  ₹18000.बर्तन,टेंट, कुर्सी टेबल इत्यादि में ₹6000. कुक ₹4000. एलपीजी गैस और चूल्हा  ₹1500.प्लेट और गिलास (1000) ₹5000. मसाला ₹7000. पानी और गिलास ₹3000. मिठाई ₹4000.कुल ₹69300.

आयोजन समिति परिवार दिवस के संयोजक जेम्स माइकल ने कहा कि  इसमें से एक या अधिक मद का प्रयोजन आप अपने परिवार सहित कर सकते हैं.सार्थक सुझाव का स्वागत है.उन्होंने कहा कि पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो का फोन नंबर है 9304297344. संयोजक जेम्स माइकल का  फोन नंबर है 9430488928. फादर अमित का फोन नंबर है 866919 3162.उपर्युक्त सामग्रियों को प्रायोजित कर सकते हैं.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post