सोमवार, 13 जून 2022

.सोमवार को पटना में बिस्कोमान भवन के नजदीक प्रवर्तन निदेशालय के निकट कांग्रेस नेता धरना पर बैठे



पटना.बिहार के विभिन्न जगहों पर धरना दिया गया.नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. बिहार कांग्रेस के नेता भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने हैं.सोमवार को पटना में बिस्कोमान भवन के नजदीक प्रवर्तन निदेशालय के निकट कांग्रेस नेता धरना पर बैठे.जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे हैं.प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व में ऐलान कर दिया था कि जितने वक्त तक ईडी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए कार्यालय में रोकेगी, कांग्रेस का धरना उतने वक्त तक जारी रहेगा.

सोमवार की सुबह की कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच गए और उन्होंने यहां धरना प्रारंभ किया. नेताओं के आरोप हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के जरिए अपने विरोधियों पर शिकंजा कसने चाहती है. राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूमकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं. इस वजह से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है. पटना में आयोजित धरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, मदन मोहन झा, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, महिला कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण समेत पार्टी के सभी कोषांग के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं.                                          

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post