बुधवार, 22 जून 2022

शीघ्र ही पैसासेलिंग आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

 * फिलहाल जेट स्की स्कूटर, मोटर बोट/पैसेंजर बोट, टू सीटर क्यॉक, जॉर्बिंग बॉल का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक

* माननीय मंत्री, पर्यटन विभाग, श्री नारायण प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया विधिवत उद्घाटन

बेतिया.पश्चिम चंपारण के वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के प्रेमियों सहित जिलेवासियों का इंतजार अब खत्म हुआ. अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को ओपन कर दिया गया है, जहां अब कोई भी आकर विभिन्न वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.इसका मतलब हे कि अगर आप बेतिया गये हैं तो जरूर ही वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा लीजिए.

माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार, श्री नारायण प्रसाद द्वारा आज दिनांक-22.06.2022 को अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

 उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण द्वारा टिकट काउंटर से टिकट कटाकर विभिन्न वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आनंद लिया गया तथा पश्चिम चम्पारण जिले में वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के अधिष्ठापन पर प्रसन्नता जाहिर की गयी.माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार, श्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा अमवा मन को वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया गया है. इसे करने में जिला प्रशासन की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई आधारभूत संरचनाओं को तेजी के साथ डेवलप कराया जा रहा है. आने वाले निकट भविष्य में अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का ख्याति राज्य ही नहीं देश और विदेशों तक पहुंचेगी और वहां के पर्यटक भी यहां आकर लुत्फ़ उठायेंगे.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है.गत माह पैरासेलिंग, मोटर बोट, क्याक, टॉय राइड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के संचालन की व्यवस्था वर्तमान में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग आदि की समुचित व्यवस्था है.संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को हर हाल में सुरक्षा मानकों का पूर्णतः अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि अमवा मन आने वाले पर्यटक पैरासेलिंग के साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमेनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है.उन्होंने कहा कि अमवा मन अवस्थित वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग आदि की सुविधा पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा.यहां पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सारी व्यवस्था की जा रही है. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था की गई है.

वरीय उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेंवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के दिशा-निर्देश के आलोक में वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में फिलहाल जेटस्की स्कूटर, मोटर बोट पैसेंजर बोट, टू सीटर क्यॉक, जॉर्बिंग बॉल का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. शीघ्र ही अन्य वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आनंद ले पाएंगे.उन्होंने बताया कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में टिकट काउंटर की व्यवस्था कर दी गयी है. जेटस्की स्कूटर का आनंद उठाने के लिए व्यस्क पर्यटकों को एक राउंड, एक पर्सन 400 रुपये दर निर्धारित किया गया है.साथ ही स्टूडेंट के लिए एक राउंड, एक पर्सन के लिए 300 रुपये दर निर्धारित है. मोटर बोट का लुत्फ एक पर्सन 100 रुपये में उठा सकेंगे.वहीं टू सीटर क्यॉक का आनंद उठाने के लिए 100 रूपये दर निर्धारित है, जिसमें 15 मिनट तक आनंद लिया जा सकता है.इसी तरह 100 रुपये में 10 मिनट तक जॉर्बिंग बॉल का आनंद एक पर्सन ले सकते हैं.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post