संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
गुरुवार, 30 नवंबर 2023
संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व
बुधवार, 29 नवंबर 2023
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पटना के ज्ञान भवन में
गया । उद्योग विभाग, बिहार सरकार, राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 13 और 14 दिसंबर 2023 को पटना के ज्ञान भवन में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बीटीएमसी बोधगया के सभाकक्ष में विभिन्न देश के तमाम मॉनेस्ट्री के केयरटेकर एवं मॉनेस्ट्री के हेड ऑफ़ मोंकगण के साथ बैठक कर कैसे बड़े-बड़े उद्योग को बिहार में संस्थापित किया जाए इसपर विचार विमर्श किया गया। आज बैठक में 63 मॉनेस्ट्री प्रतिनिधि/ केअर टेकर उपस्थित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी मॉनेस्ट्री के प्रतिनिधि को बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन का प्रयास है कि आप सभी अलग-अलग विभिन्न देशों से जुड़े हुए हैं आप सभी बोधगया में आपका मॉनेस्ट्री भी है। बिहार के साथ-साथ गया जिला को इकोनॉमिकली ग्रोथ करने में आगे बढ़े। बिहार में बड़े-बड़े अपने उद्योग संस्थापित करने के लिए आप अपने स्तर से भी अपने देश के उद्योगपतियों को प्रेरित करे।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद राज्य में बाहरी निवेशकों को आकर्षित (Attract Investors) करना होता है. इसमें दुनिया भर के निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है।
13 दिसंबर को टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग, जनरल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एवं ईएसडीएम जैसे उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
आज की बैठक में बिहार में विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहन पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना, उत्तम कानून व्यवस्था और शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की जानकारी दी गई तथा अपने देश के निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में सभी देशों के मोनास्ट्री के केयर टेकर को बताया गया कि इस दो दिवसीय मेगा इवेंट में बिहार के बदलते औद्योगिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मकसद निवेशकों को प्रोत्साहित और आकर्षित है। दो दिन के इस कार्यक्रम में बिजनेस नेटवर्किंग, ज्ञानवर्धक चर्चाएं, तालमेल और साझेदारी के अवसरों की खोज से संबंधित सत्र होंगे।
इतिहास, संस्कृति और कृषि के के लिए जाने जाना वाला बिहार अब औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 2021-22 में बिहार की विकास दर (10.98%, देश में तीसरी सबसे अधिक थी। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 ने राज्य में औद्योगिक भागीदारी के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार किया है। अब यहां उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए यहां निवेशकों के अनुकूल औद्योगिक नीतियां बनायी गयीं हैं जिनमें प्रमुख हैं- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022, बिहार ब्योफ्यूएल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023, बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 । इन नीतियों के तहत आकर्षक इंसेंटिव और सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। उपयुक्त अवसर और अनुकूल वातावरण के कारण बिहार अब औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार है।
आज की बैठक में उप उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, पटना से आये उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी विवेक आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, सचिव बीटीएमसी, बीटीएमसी के सभी सम्मानित सदस्यों, आईबीसी के जनरल सेक्रेटरी सहित 63 मोनास्ट्री के हेड/इंचार्ज/केअर टेकर उपस्थित थे।
आलोक कुमार
सोमवार, 27 नवंबर 2023
कैथेड्रल से शाम 4बजे जुलूस निकला
रविवार, 26 नवंबर 2023
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
पटना l अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है l इसी क्रम में रविवार को सदाकत आश्रम,पटना में श्री लालजी देसाई तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशों के बाद सेवा दल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की l निर्देश मिलने के बाद सेवादल के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुनावी तैयारियों पर मंथन किया। बिहार कांग्रेस सेवादल प्रभारी अफरोज खान तथा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई l
इस बैठक में पूरे प्रदेश से प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी l इसमें सेवा दल की ओर से गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान, बीजेपी और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है l
बिहार कांग्रेस सेवादल प्रभारी अफरोज खान ने कहा की हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत की जो विचारधारा है वो संकट से गुजर रही है, जिसकी वजह से इंसान-इंसान में भेद हो रहा है. इससे मानवीय परंपराएं टूट रही हैं और ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है l
बैठक में मोहम्मद रजा खान आदित्य पासवान विपिन झा आशुतोष कुमार राजकुमार मंडल तथा रुचि सिंह सहित वरिष्ठ सेवा दल के नेता शामिल थे.
प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सेवादल के विपिन जाने मंच का संचालन किया। उपस्थित सेवा दल बिहार प्रभारी अफरोज खान -प्रदेश प्रभारी, प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार यादव कार्यकारी मुख्य संगठक , रुचि सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष, आदित्य पासवान प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड, सुनील कुमार सुमन प्रदेश महासचिव, राहुल सिंह, वीरेंद्र देव चौधरी, असित कुमार चौधरी, आशुतोष रंजन, राजकुमार पूर्वे, रमेश ठाकुर, मथुरा पंडित, सायला खातून, निर्मला देवी, विनोद कुमार पप्पू, सफी उर रहमान अंसारी, सकरी प्रसाद, रस्म खातून, विजय प्रताप, एमडी अबरार उल हक, जगत नारायण, सुभाष प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार उर्फ लाली, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, पंकज ओझा, कुंदन कुमार, जगदंबा देवी, राहुल कुमार, हेमंत कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, विक्रम राज, नुसरत बीवी खातून, गुप्तेश्वर, विनायक सावरकर, जयंत सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद एनुअल दिन खान, निखत परवीन, मोहम्मद सलीम, सोनू कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थीं।
संविधान दिवस के रूप में मनाया
संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया
इसके पश्चात संविधान सभा के सभी सदस्यों ने 24 जनवरी को को इस हस्ताक्षर किए।और 26 नवंबर 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस उद्देश्य से हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर यूथ पावर सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार,अभय कुमार छन्नू, देवव्रत कुमार आडवाणी आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी,लुशी कुमारी,पूजा कुमारी,जुली कुमारी आदि छात्र छात्राओं ने लोक कला संगीत पर आधारित मनमोहक गीत संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न
बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न हो गया.खास बात यह है कि यहां पर तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें धर्मप्रांत के भक्त शामिल हुए.झारखंड में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी वीसी और सिस्टर रेश्मी आये थे.इस टीम से भक्तगण को काफी लाभ मिला.
पहले दिन 24 नवंबर को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित किये.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर का दिन रहा. भक्तों को आशीष दिये और पवित्र मिस्सा अर्पित किये.काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर ख्रीस्त को ही राजाओं का राजा माना.इसके साथ ही तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन समाप्त हो गया.आलोक कुमार
शनिवार, 25 नवंबर 2023
ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने
ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने
गया। ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।
जनता दरबार में बिजली विभाग से संबंधित पांच मामले आए, जिसमें बिजली मीटर लगने के बावजूद एवरेज बिलिंग देने की बात बताई गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि एवरेज बिल्डिंग को समाप्त कर एक्यूरेट बिल देते हुए राशि को एडजस्ट करना सुनिश्चित करें।जनता दरबार में कुछ आवेदक कृषि विभाग से संबंधित रहने पर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर हाल में किसानों को उपलब्ध करवाई।
आलोक कुमार
राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ
गया के गांधी मैदान में आज से शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार
गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मौके पर गया के उप विकास आयुक्त(डीडीसी) श्री विनोद दूहन भी मौजूद रहें।
जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है।
इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार को काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।
इस मेला में बांके बाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री यथा साबुन तेल एवं फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है, जो लोगों को काफी भा रहा है।
हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। यह मेला 24 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10रू30 बजे से रात्रि 9रू00 बजे तक खुला रहेगा।
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है।
मेला में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।
खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।
आलोक कुमार
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू
पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गया
धर्मसभा जयंती 2024 से 2025 तक शुरू
बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष 23 मार्च 2023 में बनने के बाद बिशप जेम्स शेखर ने तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित करने में सफल हो गये. आज शुक्रवार 24 नवंबर से बक्सर धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू हुआ.सम्मेलन कमिटी के सदस्यों में बक्सर धर्मप्रांत के पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि आज धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन का प्रथम दिन है.पहले दिन लगभग 450 लोग उपस्थित हुए.आध्यात्मिक दृढ़ता प्रदान करने झारखंड राज्य में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी,वीसी और सिस्टर रेश्मी आये हैं. यह कहा गया कि यह सम्मेलन बक्सर के बिशप जेम्स शेखर के आशीर्वाद से शुरू हुआ. इसमें बक्सर के सभी पुरोहित उपस्थित थे. फादर थोमस,फादर जेम्स अम्माकट्ट, फादर आनंद, फादर अमलान,फादर मुकेश, फादर प्रताप, फादर भास्कर, फादर लूर्डू, फादर अनिल, फादर चार्ली, फादर मनोज, फादर जितेंद्र, फादर सुसाई, फादर एलेक्स, फादर डेनिस आदि.यहां धर्मबहनें भी शामिल हैं.पहले दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर मिस्सा अर्पित करेंगे.
पटना महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 2000 में बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण किया गया था. निर्माण के 23 साल हो गया. इन 23 साल में तीन बिशप बने है. मालूम हो कि इस धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा एसजे थे.उनको पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनाया गया. उसके बाद बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप का कोदजुएटर बनाया गया. बाद में उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप बनाया गया.पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में प्रथम बिशप बनने का गर्व सेबेस्टियन कल्लूपुरा को प्राप्त है.कुछ साल तक बक्सर धर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया था.उसके बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप जेम्स शेखर बने है.जो बेहतर ढंग से धर्मप्रांत को चला रहे हैं और प्रगति के पथ पर अग्रसर करवाने के लिए अग्रसर है.अंतिम दिन बक्सर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अनिल फादर को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.फादर एल्विन एसजे, फादर प्रताप, फादर. लूर्डू , फादर जितेंद्र और फादर. मुकेश उपस्थित रहेंगे.
आलोक कुमार
ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण
ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भंडार कक्ष, आवासन कक्ष, परिवीक्षा अधिकारी-सह-परामर्श कक्ष का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों से खानपान, आवासन, पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पर्यवेक्षण गृह में कोई परेशानी हो तो बताएं। बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें। इनके स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति सचेत रहे। बच्चों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनके विकास एवं कल्याण हेतु हमेशा प्रयासरत रहना है। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ठंड को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इनके पठन-पाठन को लेकर भी संवेदनशील रहें और कॉपी-किताब आदि मुहैया करायी जाय।इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, श्री सुजीत बरनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आलोक कुमार
कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित
कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित
खाजपुरा पटना में शांतियज्ञ एवं शांतिभोज तीन बजे से
आज विधायक जी के आवास आर्य भवन, खाजपुरा पटना में जाकर कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने ईसाई धर्मरीति के अनुसार प्रार्थना और माता जी की तस्वीर पर पवित्र जल का छिड़काव किया.प्रभु सर्वेश्रर से उनकी आत्मा को शांति देने और जन्नत में भेजने का निवेदन किया.इसके साथ कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किये. मौके पर विधायक डॉ संजीव चौरसिया, बीजेपी के नेता राजन क्लेमेंट साह आदि लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि विधायक जी के पिताश्री श्री गंगा प्रसाद जी सिक्किम के पूर्व राज्यपाल है.
सर्वश्री जमुना प्रसाद, विनय कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, संजीव चौरसिया (दीघा विधायक),उमेश कुमार (आईपीएस), दीपक चौरसिया,राजीव कुमार,अमित प्रकाश, मनीष कुमार, विकास कुमार,विवेक कुमार, राहुल, राघव, ऋषम, सोनू,ओंकार एवं समस्त शोकाकुल परिवार ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अनुगृहीत करें.
आलोक कुमार
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई
योजनाओं की सही जानकारी ग्रामीणों को हो, इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया लिया जा रहा है.
बुधवार, 22 नवंबर 2023
पश्चिम बंगाल से बिहार में आकर गोद लिया
पश्चिम बंगाल से बिहार में आकर गोद लिया
गया.एक परिवार ने लड़की को जन्म लेने पर दुत्कार दिया और मंगलवार को दूसरे परिवार ने अपनाया लिया.मंगलवार को सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल संजय साहा गया आये थे.उनके साथ धर्मपत्नी सेविका साहा भी थीं. पश्चिम बंगाल के दंपति हैं.दोनों दंपति को संतान की आवश्यकता थी.जो दोनों ने मांगा वह गया में मिल गया.
गया जिले में बालिका गृह संचालित है.यहां पर बालिका किरण कुमारी रहती थीं.जिले के जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के नियमानुसार पश्चिम बंगाल के दंपति श्री संजय साहा एवं श्रीमती सेविका साहा विश्वास को दत्तक में दिया गया.
श्री साहा आईटीबीपी से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल हैं जो हुगली जिले के कोन्नगर के निवासी हैं. दोनो दंपति बालिका को प्राप्त कर बहुत प्रसन्न और संतुष्ट हैं. ज़िला पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना की.
आलोक कुमार
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
नुक्कड़ नाटक का मंचन किया
लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने कहा कि 18 नवम्बर को वजीरगंज प्रखंड के महुएत पंचायत के पारपइन पाले गांव के भागलपुर टोले नुक्कड़ नाटक और भावना यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम हुआ.अगले दिन 19 नवम्बर को महुएत पंचायत के सरसा, बुध घरेया, पाले और फैदनगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.
उन्होंने कहा कि आज 20 नवम्बर को लक्ष्मीपुर, घरेया, मझौली, भीखमपुर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के मंचन पर कुछ लोगों ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि नाटक की प्रस्तुति बहुत सशक्त और देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थिति पर सटीक टिप्पणी है.
सभा को बुद्ध बिहार के पुतुल कुमारी, उपेंद्र सिंह, रामराज ,फादर अन्टो जोसेफ, लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन करने वाले साथी मझौली निवासी जगरूप और पंकज जी भी ने अपने विचार व्यक्त किए.
अंत में सभी कलाकारों का परिचय कराया गया.1.नरेश राम एकता परिषद रजौली नवादा,सुजीत, निरंकारी,धर्मेन्द्र कुमार ग्राम टियारी नूरसराय, नालंदा.सूरज कुमार यादव,, संजीत कुमार बोधगया और नुक्कड़ नाटक के निदेशक जगत भूषण है.
आलोक कुमार
रविवार, 19 नवंबर 2023
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती
इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी : डॉ. अखिलेश
पटना । देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व् राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली से भेजे अपने संदेश में कहा कि इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी। 1971 के युद्ध के बाद श्रीमती गाँधी विश्व स्तर की नेता बन गई। देश के नवनिर्माण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की इकलौते महिला प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की अहम भूमिका रही है।
डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान दिया है और अपने कार्यकाल में देश से गरीबी हटाने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजा-महाराजाओं के प्रीवी पर्स हटाने जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य किए। और अंत में उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपनी कुर्बानी तक दे दी। कृतज्ञ राष्ट्र अनन्त काल तक उनके त्याग और बलिदान को याद रखेगा।
इस मौके पर उपस्थित नेताओं व् कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, कौकब कादरी, डा0 अशोक कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, मुन्ना शाही, सरवत जहाँ फातिमा, मधुरेन्द्र सिंह, शशिकांत तिवारी, डॉ. विनोद शर्मा, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, डॉ. विनोद यादव, उमेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, ललित सिंह, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुदय शर्मा, प्रियंका सिंह, चितरंजन कुमार, अक्षत कुमार, बकी सज्जन, सुभाष झा, पवन केशरी, शर्मानंद पाण्डेय ने भी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
आलोक कुमार
शनिवार, 18 नवंबर 2023
डॉ० मदन मोहन झा ने छठ व्रतियों के बीच वितरित किया
बिहार कांग्रेस ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का किया वितरण
पटना. आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य द्वार पर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष द्वारा आयोजित छठ सामग्री को बिहार विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेताडॉ० मदन मोहन झा ने छठ व्रतियों के बीच वितरित किया ।
इस अवसर पर डॉ० मदन मोहन झा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार कांग्रेस के द्वारा छठ व्रतियों के लिए आवश्यक पूजा सामग्रियों का वितरण किया गया । लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा में बिहार कांग्रेस के सभी नेतागण और कार्यकर्ता अपने जिले में व्रतियों के सेवा के लिए अपने स्तर से कार्यरत हैं।
पूजा सामग्री वितरण में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, राजेश राठौड़, पूर्व विधायक भावना झा, पटना जिला महानगर अध्यक्ष शशि रंजन, चुन्नू सिंह, नीरज यादव, दौलत इमाम, सौरभ सिन्हा, विमलेश तिवारी, विशाल यादव, संतोष श्रीवास्तव, सुदय शर्मा सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
आलोक कुमार
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी, इसका रखें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी
छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी, इसका रखें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बगहा के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
बेतिया। छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं समय पूरा करने का निर्देश।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा कल देर संध्या बगहा के विभिन्न छठ घाटों यथा-दीनदयाल नगर घाट, शास्त्री नगर घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया तथा छठ महापर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों, माननीय जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवकों, स्थानीय नागरिकों से छठ घाट से संबंधित फीडबैक जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बगहा एवं एसडीएम, बगहा द्वारा लिया गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में छठव्रती महिला-पुरूष विभिन्न नदी घाटों एवं तालाब घाटों पर एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे।
इस दौरान अर्घ्य देने के समय भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं इसका खास ख्याल रखना है। छठ व्रत के दिन नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी जाय। घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं संचालन को नियंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि क्राउट मैनेजमेंट सहित अन्य व्यवस्थाएं छठ घाटों पर सुदृढ़ रखनी है ताकि छठव्रतियों को परेशानी नहीं हो।उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों पर समुचित साफ-सफाई, अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महिला छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर इसके आगे जाना खतरनाक है की तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें।कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बगहा को घाटों की तरफ जाने वाली सड़कों, पहुंच पथों की लेबलिंग कराने, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चूना/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाय। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। छठव्रती महिलाओं एवं पुरुषों को पूजा में व्यवधान नहीं हो, इसे के लिए कारगर कार्रवाई की जाय। घाटों पर सभी आवश्यक संसाधन की व्यवस्था की जाय।ज्ञातव्य हो कि छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सहित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा एवं जायजा लिया जा रहा है। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निर्देश के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आलोक कुमार
रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला
24 नवंबर को जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन
हेल्प सेन्टर के दूरभाष संख्या-06254-295737 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं
बेतिया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के प्रांगण में दिनांक-24.11.2023 को जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 24 नवंबर 2023 को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आमधनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी एवं मोल्डिंग ऑपरेटर के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-50 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा ट्रेनी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10275-12661 रूपया तथा मोल्डिंग ऑपरेटर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 11500-15500 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान की जायेगी। कार्यक्षेत्र नोयडा होगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेंटर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
आलोक कुमार
कुछ मार्गों पर रोक रहेगा
छठ महापर्व 2023 के अवसर पर नगर क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के सुगम संचालन के लिए बेतिया नगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी के दिशा-निर्देश के आलोक में बेतिया नगर क्षेत्र में छठ महापर्व 2023 के अवसर पर यातायात संचालन के लिए शहर के कुछ मार्गो को चिन्हित किया गया है। चिन्हित कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन संचालित रहेगा तथा कुछ मार्गों पर रोक रहेगा।
दिनांक-19.11.2023 को छठ महापर्व का संध्याकालीन अर्घ्य के समय अपराह्न -
02ः 00 बजे से दिनांक 20.11.2023 को पूर्वाह्न 08ः 00 बजे तक वाहनों की परिचालन पर रोक रहेगा, जो निम्न प्रकार हैं:-
● आलोक भारती रोड एवं सोआ बाबू चौक की ओर से आने वाली वाहनें नेपाली चौक से होकर जनता सिनेमा रोड में आएगी।
● नौरंगाबाग रोड से सागर पोखरा होकर आने वाली सभी परिचालन के वाहनों पर रोक रहेगी।
● नौरंगाबाग से आने वाली वाहनों को आलोक भारती रोड होते हुए भोला एम०पी० चौक से इमली चौक की ओर जायेगी।
● जगदीशपुर से चेकपोस्ट होकर आने वाली वाहनों को सर्किट हाउस से मुहर्रम चौक की ओर मोड़ देना है।
● बंगाली कॉलोनी एवं दुर्गाबाग मंदिर की ओर से सागर पोखरा रोड में आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● बंगाली कॉलोनी दुर्गा बाग मंदिर की ओर से आने वाली वाहनों को इमली चौक से होकर निकलेंगी।
● छठव्रती वाला छोटा वाहन का पर्किग सागर पोखरा के पास अवस्थित पेट्रोल पंप के पास पार्किंग किया जाएगा।
● छावनी जायसवाल पेट्रोल पंप से उतरवारी पोखरा की ओर जाने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● पुरानी गुदरी एवं द्वार देवी चौक से उतरवारी पोखरा के तरफ से आने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● गुलाब मेमोरियल कॉलेज एवं इन्दिरा चौक से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● छठव्रती का वाहन इंदिरा चौक से आगे स्थित अमर यादव के विवाह भवन में पार्किंग किया जाएगा।
● हाट सरैया चौक, श्रीनगर एवं बैरिया से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। ये वाहनें श्रीनगर एवं हाटसरैया की तरफ जायेगी।
आलोक कुमार
गुरुवार, 16 नवंबर 2023
बिहार में धार्मिक शोभा यात्रा और जुलूस के लिए कड़े प्रावधान
पटना.बिहार सरकार ने बिहार में धार्मिक शोभा यात्रा और जुलूस के लिए कड़े प्रावधान कर दिए गए हैं.कड़े प्रावधान का असर ईसाई समुदाय के यूखरिस्तीय यात्रा पर पड़ने की संभावना है.अब जुलूस में शामिल होने वाले 15 से 20 लोगों की लिस्ट देनी होगी.उनको यह बताना होगा कि जुलूस और शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं होगी.
सर्वज्ञात है कि ईसाई समुदाय के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से यूखरिस्तीय यात्रा निकाली जाती है.फिर भी असामाजिक तत्व के द्वारा विघ्न डालने का प्रयास हो सकता है तो सचेत रहना जरूरी ही है.जानकारी के अनुसार बक्सर धर्मप्रांत में 24 नवंबर से तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन होने वाला है.यहां के संत मेरीस कैथेड्रल,नयी बाजार में 24 और 25 नवंबर को साधना और प्रार्थना करने का कार्यक्रम है.उसके बाद साधना और प्रार्थना के अंतिम दिन 26 नवंबर को जुलूस निकाला जाएगा. झारखंड में स्थित डिवाइन आश्रम,हजारीबाग के लोगों के द्वारा आध्यात्मिक सम्मेलन का संचालन होगा. मौके पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा द्वारा पवित्र मिस्सा बलिदान और पटना महाधर्मप्रांत के एमेरिटस महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के द्वारा पवित्र यूखरिस्त अर्पित करेंगे.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर द्वारा समापन समारोह में शिरकत करेंगे.
बक्सर धर्मप्रांत में बक्सर, भोजपुर, भभुआ और रोहतास जिले हैै.आरा पल्ली के अलावे अन्य पीरो, शाहपुर, बक्सर, डुमरांव, इटाढ़ी, चेनारी, कोआथ और सासाराम पल्ली है.यहां पर ईसाई समुदायों की संख्या और आकार में वृद्धि हुई है. चर्च संस्थान और संगठनात्मक संरचनाएं उनके साथ बढ़ती गईं, जिससे क्षेत्र के बहुसंख्यक दलित ईसाइयों के बीच महत्वपूर्ण सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन आया है.इसके आलोक में भारी संख्या में लोग तीन दिवसीय अध्यात्मिक सम्मेलन में भाग लेने आएंगे.
इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है. बिहार गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में धार्मिक जुलूसों को विनियमित करने और जुलूसों को अनुज्ञप्ति निर्गत करने को लेकर कई नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे दृष्टांत सामने आए हैं जिनमें विभिन्न पर्व त्योहारों के अवसर पर धार्मिक जुलूसों शोभा यात्राओं में शामिल लोगों द्वारा माइक्रोफोन / लाउडस्पीकर से काफी उच्च ध्वनि में धार्मिक नारे लगाने, डीजे बजाने और परम्परागत हथियारों के प्रदर्शन को लेकर साम्प्रदायिक तनाव के कारण विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई.
इसमें कहा गया है कि धार्मिक जुलूसों की स्वीकृति एवं उनके लिए दिए जाने वाली अनुज्ञप्ति में यह शर्त निश्चित रूप से शामिल किया जाए कि धार्मिक जुलूसों में माइक्रोफोन / पब्लिक एड्रेस सिस्टम या अन्य विस्तारक के शोर का स्तर उस क्षेत्र के लिए निर्धारित मानक स्तर से अधिक न हो तथा जुलूस नेतृत्व द्वारा मात्र जुलूस के नियंत्रण के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक ध्वनि विस्तारक के उपयोग के लिए अलग से अनुज्ञप्ति निर्गत किया जायेगा.
प्रत्येक अनुज्ञप्ति में डेसिबल स्पष्ट रूप से अंकित हो. प्रत्येक ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसिबल मिलान किया जायेगा. डेसिबल मिलान के लिए मोबाइल पर ऐप उपलब्ध है जिसके माध्यम से सुगमतापूर्वक इसकी जांच की जा सकती है. जुलूस या शोभायात्राओं के दौरान कई लोगों द्वारा समूह में लाठी, भाला, तलवार, आग्नेयास्त्र एवं अन्य हथियारों का उत्तेजक प्रदर्शन किया जाता है. कुछ खास परिस्थिति यथा सिख समुदाय द्वारा धारित कृपाण को छोड़कर किसी भी जुलूस या शोभायात्रा में हथियार ले जाना अथवा प्रदर्शन किया जाना आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है. यदि किसी कारण से तलवार इत्यादि ले जाना आवश्यक हो तो उसके लिए अलग से प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जो तलवार इत्यादि धारित करेंगे को अनुमति लेना आवश्यक होगा. साथ ही जुलूस या शोभायात्राओं में भाग ले रहे कम से कम 10 से 25 लोगों से उपक्रम लिया जाय कि विधि व्यवस्था जुलूस में संधारित करेंगे एवं 10 से 25 लोगों का नाम, पता तथा आधार कार्ड का नंबर भी प्राप्त कर लिया जाय.
जो मजिस्ट्रेट अथवा पुलिस पदाधिकारी इस जुलूस में प्रतिनियुक्त रहेंगे, उपरोक्त कंडिकाओं में उल्लेखित शर्तों की जांच कर सुनिश्चित होने एवं कंडिका-5 के अन्तर्गत उपक्रम प्राप्त होने के पश्चात हीं प्रारम्भिक स्थल से जुलूस के प्रस्थान की अनुमति देंगे। संबंधित थाना के थाना प्रभारी को इसकी सूचना प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा तुरंत दी जाएगी.
जाहिर है कि लाठी, तलवार भाला, बरछी पर पाबंदी लगा दी गई है. अब जुलूस में शामिल होने वाले 15 से 20 लोगों की लिस्ट देनी होगी. उनको यह बताना होगा कि जुलूस और शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं होगी. बिहार सरकार में सभी जिला अधिकारी एसपी को इसे लेकर निर्देश जारी किया है. सरकार का कहना है कि शोभा यात्रा और धार्मिक जुलूस के दौरान माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर से काफी तेज आवाज होती है. धार्मिक नारे लगाने, डीजे बजाने, परम्परागत हथियारों के प्रदर्शन से साम्प्रदायिक तनाव फैसला है। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है.
आलोक कुमार
चुनाव निकट देख विशेष दर्जा पर राजनीति शुरू करते हैं नीतीश कुमार
*14 वें वित्त आयोग ने खारिज की विशेष राज्य की अवधारणा
*
चुनाव निकट देख विशेष दर्जा पर राजनीति शुरू करते हैं नीतीश कुमार
* केंद्र में पावरफुल मंत्री रहते लालू क्यों नहीं दिला पाए विशेष दर्जा
* केंद्रीय मदद से ही हुए बड़े विकास,
* 2.5 करोड़ लोगों की गरीबी दूर हुई
* कई मेगा ब्रिज, 6- लेन सड़कें, पटना-दरभंगा एयरपोर्ट विस्तार क्या केंद्रीय सहायता नहीं?
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग ने "विशेष राज्य" की अवधारणा को ही अमान्य कर दिया है और अब किसी राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देकर विशेष दर्जा से कई गुना अधिक मदद कर रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि स्वयं नीतीश कुमार की पहल पर कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जो रघुराम राजन कमेटी गठित करायी थी, उसने भी "विशेष राज्य" की मांग को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब केंद्र के विरोधी खेमे में रहते हैं, तब केंद्र की परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराने में अड़ंगेबाजी करते हैं और चुनाव निकट देख कर केंद्र को बदनाम करने के लिए विशेष दर्जे की मांग पर राजनीति शुरू कर देते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद केंद्र सरकार में ताकतवर मंत्री रहे, तब इन लोगों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया ?उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ से अधिक राशि खर्च कर बिहार में जो आधा दर्जन से ज्यादा मेगा ब्रिज और 4-लेन,6- लेन सड़कों का नेटवर्क तैयार हो रहा है, वह क्या केंद्रीय मदद नहीं है?
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में जो भी बड़ा ढांचागत विकास हुआ, वह विशेष आर्थिक पैकेज और केंद्र की सहायता से संभव हुआ। इससे बिहार के हजारों परिवारों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि क्या बिना केंद्रीय मदद के राज्य के 2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए? केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में बिहार को उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 1.02 लाख करोड़ की राशि मिलती है। क्या यह केंद्रीय सहायता नहीं है?
श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8,500 करोड़ रुपये खर्च कर बरौनी खाद कारखाना का आधुनिकीकरण कर इसे फिर चालू कराया। उन्होंने कहा कि यदि विकास की चिंता होती तो नीतीश कुमार उनके साथ नहीं जाते, जिनके शासन में बरौनी सहित कई कारखाने बंद हुए, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी और पलायन की नौबत आयी । श्री मोदी ने कहा कि दरभंगा , बिहटा और पटना एयरपोर्ट का विस्तार क्या बिना केंद्रीय सहायता के संभव था?
आलोक कुमार
बुधवार, 15 नवंबर 2023
लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ के अवसर पर गुड़ वितरण
पटना.आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ के अवसर पर गुड़ वितरण का कार्यक्रम चलाया गया. कांग्रेस नेता निर्मल वर्मा द्वारा उपलब्ध कराये गए खादी ग्राम उद्योग का शुद्ध गुड़ छठ करने वालों के बीच में वितरण किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व महामंत्री डॉ विनोद शर्मा, निर्मल वर्मा, उमेश राम, सुदय शर्मा, निधि पांडे के साथ-साथ अनेक नेता उपस्थित थे.
आलोक कुमार
आचार्य विनोबा जी को उनकी 41 जयंती पर श्रद्धांजलि
'जय जगत' का नारा देने वाले भारत रत्न आचार्य विनोबा है
आज भी नारा जयघोष करने वाले कहते है 'जय जगत' का नारा है सारा संसार हमारा है
आचार्य विनोबा जी को उनकी 41 जयंती पर श्रद्धांजलि
जन्म 11 सितंबर 1895- निधन 15 नवंबर 1982)
आज आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे की पुण्यतिथि है.उनका जन्म बंबई के दक्षिण में गागोडे गांव में 11 सितंबर 1895 एक उच्च कोटि के चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
भावे भूदान यज्ञ ("भूमि-उपहार आंदोलन") के संस्थापक थे.एक उच्च जाति के ब्राह्मण परिवार में जन्मे, उन्होंने 1916 में अहमदाबाद के पास साबरमती में गांधी के आश्रम (तपस्वी समुदाय) में शामिल होने के लिए अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी.गांधी की शिक्षाओं ने भावे को भारतीय ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित तपस्या पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. भूदान आंदोलन 1950 में भूमि व्यवस्था सुधार के उद्देश्य से शुरू किया गया एक आंदोलन था। इसे रक्तहीन आन्दोलन के नाम से भी जाना गया। संपूर्ण उत्तर: भूदान आंदोलन का उद्देश्य बड़ी मात्रा में भूमि रखने वाले अमीर लोगों को अपनी भूमि का कुछ हिस्सा स्वेच्छा से भूमिहीन लोगों को देने के लिए राजी करना था। विनोबा भावे सर्वोदय आंदोलन एवं भूदान आंदोलन के प्रणेता के रूप में परिचित विनोबा भावे ने सर्वोदय समाज के स्थापना की.भूदान आन्दोलन संत विनोबा भावे द्वारा सन् 1951 में आरम्भ किया गया था. यह स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था.विनोबा की कोशिश थी कि भूमि का पुनर्वितरण सिर्फ सरकारी कानूनों के जरिए नहीं हो, बल्कि एक आंदोलन के माध्यम से इसकी सफल कोशिश की जाए. जमीन जुटाने के लिए विनोबा ने जमींदारों से बात की और उससे प्रभावित होकर रामचंद्र रेड्डी ने अपनी सौ एकड़ जमीन दान दे दी. इसी घटना से प्रेरित होकर उनके मन में भूदान आंदोलन शुरू किया जो महाराष्ट्र में विशेष तौर पर सफल रहा. उन्होंने 13 लाख गरीब किसानों के लिए 44 लाख एकड़ जमीन हासिल की.
विनोबा भावे एक भारतीय राष्ट्रवादी और समाज-सुधार नेता थे.भावे का सबसे उल्लेखनीय योगदान भूदान (भूमि उपहार) आंदोलन का निर्माण था. आंदोलन का मुख्य उद्देश्य इसके नाम, "भूदान" या भूमि का उपहार में निहित है। इसका उद्देश्य भूस्वामियों को अपनी भूमि का एक छोटा सा हिस्सा स्वेच्छा से छोड़ने के लिए प्रेरित करके भूमिहीन किसानों के बीच भूमि वितरित करना था, जिससे अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हो सके. 15 नवंबर 1982 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वे 87 साल 2 महीना 4 दिन के थे.उनके अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने मास्को यात्रा तक स्थगित कर दी थी. विनोबा को 1958 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा गया था. उनकी मृत्यु के अगले साल ही उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
आलोक कुमार
सदाकत आश्रम में मनाई गई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की जयंती
सदाकत आश्रम में मनाई गई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की जयंती
पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की 104वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता बिहार विधान परिषद कांग्रेस दल डॉ मदन मोहन झा ने की।
इस अवसर पर डॉ मदन मोहन झा ने स्व. सीताराम केशरी के व्यक्तिव और कृतित्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केशरी जी बिहार की धरती से राष्ट्रीय राजनीति में सबसे बड़े दल के अध्यक्ष तक का सफर तय किया। वे बिहार कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे। वे केन्द्रीय मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस के विभिन्न पदों को भी सुशोभित किया। कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में उनके प्रति विशेष सम्मान था। स्व. केसरी ने जीवनपर्यंत कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया और गांधीवादी जीवन शैली के पक्षधर रहे।
स्व. सीताराम केसरी की 104वीं जयंती कार्यक्रम में डॉ मदन मोहन झा के अलावे ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, सरवत जहाँ फातिमा, उमेश कुमार राम, डॉ. विनोद शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, निधि पाण्डेय, मिथिलेश शर्मा मधुकर, विमलेश तिवारी, विश्वनाथ बैठा, मृगेंद्र कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, सुदय शर्मा, चितरंजन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, अब्दुल बकी सज्जन सहित अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहें।
आलोक कुमार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
घाटों एवं आने-जाने वाले रास्ते में पर्याप्त रोशनी, खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग, घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था करें सुनिश्चित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा समीक्षा की गयी
बेतिया। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पूर्व के पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व 17 नवंबर को नहाय खाय से प्रारंभ होकर 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को भगवान सूर्य को प्रथम अर्घ्य (संध्या कालीन) एवं 20 नवंबर को द्वितीय अर्घ्य (प्रातःकालीन) के साथ सम्पन्न होगा।
महापर्व छठ को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखना है। सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करेंगे।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर व्रतियों के साथ बच्चों, महिलाओं, युवकों एवं वृद्धों की भारी भीड़ एकत्र होती है, एवं भगदड़ होने की संभावना रहती है। नदी, तालाबों में कोई डूबे नहीं, इस के लिए एहतियातन सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर एहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखनी हैै। छठ घाटों सहित आने-जाने वाले मार्गों की समुचित साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी, खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग, घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्थाएं रहनी चाहिए। बड़े घाटों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अर्घ्य के समय बच्चे नदी, तालाबों आदि के पास नहीं जाए, इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इस के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार मैसेज प्रसारित किया जाय। नावों के परिचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं संचालन को नियंत्रित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित प्रत्येक छठ घाटों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे। बांस आदि के माध्यम से घाटों की गहराई का आकलन कर लेंगे। खतरनाक घाटों पर फ्लेक्स, बैनर का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। खतरनाक घाटों की समुचित घेराबंदी की जाए तथा वहाँ पर स्पष्ट सूचक बोर्ड एवं झंडे पर्याप्त संख्या में लगाया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों पर किये जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण सभी एसडीएम करेंगे। नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर छट घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही अस्थायी शौचालय का निर्माण भी कराया जाय। एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि छठ महापर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अलर्ट रहेंगे। नदियों में नाव का परिचालन नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। असामाजिक तत्वों पर नजर बनाकर रखेंगे और उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों अपील की गयी है कि जिलेवासी महापर्व छठ को कि शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। छठव्रतियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए पूजा आयोजन समितियों से समन्वय स्थापित कर छठ घाट, आने-जाने वाले मार्गों की समुचित साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी आदि की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित रहे तथा सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...
.jpeg)














.png)





















.jpg)


.jpeg)


