चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्षों की सुरक्षा कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
आलोक कुमार
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्षों की सुरक्षा कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
आलोक कुमार
जनजातीय मामले मंत्रालय ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) अनुसूचित जनजाति (एसटी) योजना शुरू की है जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को मध्यम और उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करती है. योजना अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए लाभकारी है....
उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि बगहा-02 अंचल के खरहट में 15 एकड़ भूमि को चिन्हित करा लिया गया है तथा भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि जल स्रोतों से आच्छादित नहीं है. यह भूमि सैरात, भूदान, भू-हदबंदी, मंदिर, मस्जिद एवं अन्य विवादों से मुक्त है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का हस्तांतरण अविलंब पूर्ण करा लिया जाय. साथ ही भूमि हस्तांतरित होने के उपरांत तीव्र गति से एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराने की कार्रवाई की जाए.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
मालूम हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) को वर्ष 1997-98 में शुरू किया गया था। भारत के संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत अनुदान से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित किए जाते हैं. राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, अनुच्छेद 275 (1) के तहत निर्माण के लिए मिली राशि को अपने अनुसार इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं. राज्य, मंत्रालय द्वारा स्वीकृत संख्या से अतिरिक्त ईएमआरएस का भी संचालन कर सकते हैं.अगर राज्य के सभी विद्यालय सुचारू रूप से काम कर रहे हैं तो राज्य केंद्र से और विद्यालयों की मांग कर सकता है.
आलोक कुमार
* फिलहाल जेट स्की स्कूटर, मोटर बोट/पैसेंजर बोट, टू सीटर क्यॉक, जॉर्बिंग बॉल का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक
* माननीय मंत्री, पर्यटन विभाग, श्री नारायण प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया विधिवत उद्घाटन
माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार, श्री नारायण प्रसाद द्वारा आज दिनांक-22.06.2022 को अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण द्वारा टिकट काउंटर से टिकट कटाकर विभिन्न वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आनंद लिया गया तथा पश्चिम चम्पारण जिले में वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के अधिष्ठापन पर प्रसन्नता जाहिर की गयी.माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार, श्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा अमवा मन को वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया गया है. इसे करने में जिला प्रशासन की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई आधारभूत संरचनाओं को तेजी के साथ डेवलप कराया जा रहा है. आने वाले निकट भविष्य में अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का ख्याति राज्य ही नहीं देश और विदेशों तक पहुंचेगी और वहां के पर्यटक भी यहां आकर लुत्फ़ उठायेंगे.जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है.गत माह पैरासेलिंग, मोटर बोट, क्याक, टॉय राइड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के संचालन की व्यवस्था वर्तमान में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग आदि की समुचित व्यवस्था है.संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को हर हाल में सुरक्षा मानकों का पूर्णतः अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.
उन्होंने कहा कि अमवा मन आने वाले पर्यटक पैरासेलिंग के साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमेनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है.उन्होंने कहा कि अमवा मन अवस्थित वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग आदि की सुविधा पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा.यहां पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सारी व्यवस्था की जा रही है. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था की गई है.
वरीय उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेंवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के दिशा-निर्देश के आलोक में वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में फिलहाल जेटस्की स्कूटर, मोटर बोट पैसेंजर बोट, टू सीटर क्यॉक, जॉर्बिंग बॉल का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. शीघ्र ही अन्य वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आनंद ले पाएंगे.उन्होंने बताया कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में टिकट काउंटर की व्यवस्था कर दी गयी है. जेटस्की स्कूटर का आनंद उठाने के लिए व्यस्क पर्यटकों को एक राउंड, एक पर्सन 400 रुपये दर निर्धारित किया गया है.साथ ही स्टूडेंट के लिए एक राउंड, एक पर्सन के लिए 300 रुपये दर निर्धारित है. मोटर बोट का लुत्फ एक पर्सन 100 रुपये में उठा सकेंगे.वहीं टू सीटर क्यॉक का आनंद उठाने के लिए 100 रूपये दर निर्धारित है, जिसमें 15 मिनट तक आनंद लिया जा सकता है.इसी तरह 100 रुपये में 10 मिनट तक जॉर्बिंग बॉल का आनंद एक पर्सन ले सकते हैं.
आलोक कुमार
जी हां,यह प्रथम आयोजन शनिवार 25 जून को होगा.ईसाई धर्मावलंबियों का कार्यक्रम होने के कारण परिवार दिवस के अवसर पर संध्या 5:00 बजे से नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी बेतिया चर्च में मिस्सा होगा.मिस्सा उपरांत रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम किया जाएगा.इसके बाद प्रीतिभोज का आयोजन है.प्रभु येसु ख्रीस्त के नाम प्रीतिभोज का लुफ्त उठाया जाएगा.इसके बाद परिवार दिवस संपन्न हो जाएगा.
पल्ली परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार दिवस-2022 की सफलता के लिए आयोजन समिति बनायी जाए.सर्वप्रथम बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो को आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाया गया.उसके बाद तेज तर्रार पल्ली परिषद के सदस्य जेम्स माइकल को संयोजक बनाया गया.इस आयोजन समिति के रेमंड रिचर्ड, आलवर्ट माइकल, मेल्विन, श्रीमती स्टेला श्रीमती वायलेट जैकब,सुश्री तारा और अन्य सभी सदस्य गण को सदस्य बनाया.इस समिति में फादर अमित को भी रखा गया है.जो सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार दिवस पूर्णत: जन आधारित है.चावल 100 किलोग्राम कीमत ₹1450 प्रति गोल्डेन चार बैग.सब्जी की कुल कीमत ₹4000. अंडा 4 कार्टून की कीमत ₹4000. रिफाइंड तेल 10 लीटर ₹2000 .चिकन 80 किलो ₹18000.बर्तन,टेंट, कुर्सी टेबल इत्यादि में ₹6000. कुक ₹4000. एलपीजी गैस और चूल्हा ₹1500.प्लेट और गिलास (1000) ₹5000. मसाला ₹7000. पानी और गिलास ₹3000. मिठाई ₹4000.कुल ₹69300.
आयोजन समिति परिवार दिवस के संयोजक जेम्स माइकल ने कहा कि इसमें से एक या अधिक मद का प्रयोजन आप अपने परिवार सहित कर सकते हैं.सार्थक सुझाव का स्वागत है.उन्होंने कहा कि पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो का फोन नंबर है 9304297344. संयोजक जेम्स माइकल का फोन नंबर है 9430488928. फादर अमित का फोन नंबर है 866919 3162.उपर्युक्त सामग्रियों को प्रायोजित कर सकते हैं.
आलोक कुमार
इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह को सजा होने से एक बार फिर साबित हुआ कि राजद अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों की पार्टी हैं. इसके सरगना चारा घोटाला के सभी मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद हैं.
मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में तत्कालीन मुख्यमंत्री के अलावा तीन मंत्री- विद्यासागर निषाद, चंद्रदेव प्रसाद वर्मा और भोला राम तूूफानी को इस्तीफा देकर कर जेल जाना पड़ा था. राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को अलकतरा घोटाले में सजा हुई.
उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में राजद विधायक राजबल्लभ यादव को सजा हुई और ऐसे ही मामले में पार्टी के संदेश से विधायक अरुण यादव फरार चल रहे हैं.राजद ने हत्या-अपहरण के कई मामलों में सजायाफ्ता सीवान के बाहुबली शहाबुद्दीन को आजीवन संरक्षण दिया था। राजद के राज्यसभा सदस्य एडी सिंह को फर्टिलाइजर घोटाले में जेल जाना पड़ा.
श्री मोदी ने कहा कि जिस दल में अपराधी चरित्र के लोग भरे पड़े हैं और प्रथम परिवार के कई सदस्य जमानत पर हैं, वे बिहार के गरीबों-युवाओं के मसीहा बनने के लिए नित नई नौटंकी करते हैं.
उज्जवल कुमार सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि जरा इस तस्वीर को देख लीजिए.यह तस्वीर को देखकर खुद ही तय कर लीजिये सीएम अपनी औकात और इज्जत.अनंत सिंह को झूठे केस में फंसाकर आप और आपके सुशासन बाबू खुद को बड़ा समझने का भूल न करें.अनंत सिंह भूमिहार जाति से है और उनकी गाथा अनंत है. वो बहुत ही जल्द बाहर आयेंगे.सत्य को परेशान किया जा रहा है.
आलोक कुमार
मेरी आडलीन ने बताया कि योग के महत्व को बताते हुए कहा कि कई बीमारियों की आसान दवा योग है. इसलिय रोग को भागना है, योग को अपनाना है, सेहतमंद रहना है, इस युक्ति को सार्थक बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को योग कराते हुए संबंधित योग के महत्व, लाभ एवं सावधानी के बारे में जानकारी दिया. साथ ही सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम, कपालभाति आदि योग को प्रतिदिन छात्रों को करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका आशा वर्मा, सोमा कुमारी, सुनीता कुमारी, सीमा भारती, शिक्षक राजकिशोर पांडेय, महमूद आलम, विनोद कुमार, मो० फारुक, राजन कुमार, आलोक कुमार, सुधीर कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, नसरीमुल्लाह रहमान, अरशद सहित अन्य उपस्थित रहें.
आलोक कुमार
विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का जन्म 6 नवंबर 1937 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनकी स्कूल और विश्वविद्यालय की शिक्षा पटना में हुई. उन्होंने 1958 में राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की. इसके बाद वे 1958 से 1960 तक पटना विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के टीचर रहे. सिन्हा 1960 में एक कठिन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (प्।ै) में शामिल हुए और अपने सेवा कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर 24 वर्षों से अधिक समय बिताया. उन्होंने 4 साल तक उप-मंडल मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया. वह 2 साल तक बिहार सरकार के वित्त विभाग में अवर सचिव और उप सचिव थे.
विपक्षी दलों की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर हुई बैठक में अहम फैसला हुआ.इसमें सर्वसम्मति से यशवंत सिन्हा को विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला किया गया. माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पिछली बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम भी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से प्रस्तावित किया गया था, लेकिन पवार ने दावेदारी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा गोपाल कृष्ण गांधी का नाम भी आया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यशवंत सिन्हा के कंपेन को आगे बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. वरिष्ठ कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसा प्रत्याशी सामने रखा जाए जो लोकतंत्र की रक्षा कर सके. खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आम सहमति बनाने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया.
कुछ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व नेता सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बन गई. यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि अब वह विपक्षी एकता के राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए काम करेंगे. सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ममता जी ने जो सम्मान मुझे तृणमूल कांग्रेस में दिया.मैं उसके लिए उनका आभारी हूं अब समय आ गया है जब वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग होना होगा. मुझे यकीन है कि वह ममता इसकी अनुमति देगी.
इस बैठक में कांग्रेस,एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस,ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहाद मुस्लिमीन,राष्ट्रीय जनता दल और असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में शामिल होने वाले कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश,तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी,डीएमके के तिरूचि शिवा आदि शामिल रहे.
जयराम रमेश ने संयुक्त विपक्ष का बयान पढ़ते हुये कहा कि हमें खेद है कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए साझा विपक्ष के उम्मीदवार चुने गए, वह भारत के धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए योग्य हैं.
जानकारों का कहना है कि यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर इसलिए लगाई गई क्योंकि विपक्ष जिनका नाम प्रस्तावित करता था, वे इनकार कर रहे थे. ऐसे में किसी ऐसे चेहरे की जरूरत थी जो कि तैयार भी हो और उसपर विवाद भी न हो. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यशवंत सिन्हा का समर्थन जेडीयू भी कर सकती है क्योंकि वह बिहार से आते हैं. दो बार ऐसा हो चुका है कि नीतीश कुमार ने लीक से हटकर उम्मीदवार का समर्थन किया है. एनडीए का हिस्सा होते हुए भी उन्होंने प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था. वहीं बात करें पिछले चुनाव की तो उन्होंने रामनाथ कोविंद का समर्थन किया जबकि वह उस समय महागठबंधन का हिस्सा थे.
About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...