शनिवार, 13 अगस्त 2022

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र

  * राजस्व कर्मचारी के पद के लिए 167 सफल अभ्यर्थियों की 17 अगस्त को होगी काउंसिलिंग

* जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में 10.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी काउंसिलिंग


बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के सभी सफल अभ्यर्थियों को शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति, सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र सहित पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ समय होना है उपस्थित.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुयी है.प्राप्त सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण जिला के लिए कुल-167 सफल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति की जानी है.

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र आदि की जांच की जाएगी. साथ ही प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उनके द्वारा दिये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम चम्पारण जिला के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए दिनांक-17.08.2022 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जांच गहनता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्थापना उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित करते निर्देशित किया गया है कि उक्त काउंसिलिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि उक्त अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के दौरान बैठने की समुचित व्यवस्था, सामग्री, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निम्नांकित कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.


(1) शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित).


(2) बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति.


(3) सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र.


(4) पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।


आलोक कुमार

अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने टेरेसा को सम्मानित किया

  राजकोट. क्राइस्ट स्कूल राजकोट. राजकोट के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में से एक है, इसलिए यह एक व्यवस्थित, सरल पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया के तहत दाखिला हो जाता है. यह प्रेम मंदिर परिसर, पंजाब नंबर 1501, कालवाड रोड, राजकोट-5 में स्थित है.

बताया गया कि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट, प्रमुख स्कूलों में शुमार है क्राइस्ट स्कूल.यह ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित है.स्कूल राजकोट धर्मप्रांत में पड़ता है.इस धर्मप्रांत के बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई हैं.स्कूल 2015 में स्थापित हुआ है.बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई और डॉ चेतना बेन व्यास डीपीईओ ने उद्घाटन किया था.

महज सात साल में फादर,सिस्टरों एवं शिक्षकों के बल पर क्राइस्ट स्कूल तरक्की व शिखर पर आ गया है.इसे बनाए रखने में स्कूल प्रबंधक कृतसंकल्प है.इस स्कूल का निदेशक फादर बीजू परम्बकथु और प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी हैं. प्रारंभ में प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी के नेतृत्व में 350 छात्रों के साथ स्कूल की शुरुआत बहुत ही विनम्र भाव से किया गया.

राजकोट के टॉप मिशनरी क्राइस्ट स्कूल में बेस्ट व हार्ड वर्क करने वाले टीचरों की बहाली की जाती है ताकि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट का और क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल नाम सर्वोच्चता में बने रहे.इसी बीच बेस्ट व हार्ड वर्क टीचरों में से चयन करके समय समय पर सम्मानित किया जाता है.इस बार सब से अच्छा टीचरों में किया गया है.

वह सामाजिक अध्ययन की शिक्षक है.वह कक्षा 6,7 और 8 में पढ़ाती हैं.सबसे बड़ी विशेषता है कि वह जिस टीम में लीडर रहती हैं,वह टीम विजयी हो जाती है.इसके आलोक में टेरेसा के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया गया.सम्मानित के रूप में अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने  दिया.

आलोक कुमार

रोमन कैथोलिक बेतिया धर्मप्रांत में फादर बर्टी के निधन पर मातम

 

बेतिया: बेतिया धर्मप्रांत में चखनी पल्ली है. इस पल्ली में स्थित अनाथालय में पले और बढ़े फादर बर्टी पौल का निधन हो गया है. वे 68 साल के थे. आज ईसाई धर्म रीति के अनुसार दफन कर दिया गया. वे कैंसर रोग से पीड़ित थे.बेतिया महागिरजाघर में बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस के नेतृत्व में मिस्सा पूजा किया गया.उनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिंटन साह,बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडीस, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर एलेक्स, फादर पास्कल आनंद, फादर सिल्वेस्टर के साथ सभी धर्म प्रांतीय पुजारी उपस्थित थे.फादर फिंटन साह ने अपने प्रवचन में फादर बर्टी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.

फादर बर्टी पौल करीब 28 वर्षों तक एक विनम्र पल्ली पुरोहित और समर्पित मिशनरी के रूप में काम किया. फादर बर्टी पौल का जन्म 16 नवंबर 1959 को चखनी पैरिश में हुआ था. उन्हें  फादर फ्रांसिस मोर येसु समाजी द्वारा चखनी मिशन अनाथालय में लाया गया था. उनकी एक बहन है जिसका नाम जेला है.

उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा चखनी पैरिश के सेंट टेरेसा मिडिल स्कूल में पूरी की, मुजफ्फरपुर के मसीही गुरुकुल में माइनर सेमिनरी अध्ययन, और  उन्होंने मेजर सेमिनरी रांची के सेंट अल्बर्ट कॉलेज और इलाहाबाद के सेंट जोसेफ सेमिनरी में पूरा किया.

वे  जून 1983 में मुजफ्फरपुर डायोसिस में शामिल हो गए, उन्होंने प्रभु के बुलावे को ‘पुरोहित बनने‘के आदर्श वाक्य के साथ समझ लिया.अति मान्यवर जॉन बी ठाकुर, बिशप मुजफ्फरपुर डायोसिस के द्वारा उनका पुरोहिताभिषेक, 19/3/1994 को चखनी के होली फैमिली चर्च में किया गया.

जब बेतिया को मुजफ्फरपुर डायोसिस से अलग किया गया, तो  वे बेतिया डायोसिस में पुरोहित के रूप में पदस्थापित हुए. उन्होंने 28 वर्षों तक एक विनम्र पल्ली पुरोहित और समर्पित मिशनरी के रूप में काम किया. बेतिया डायोसिस में, वे 1995 से 1999 तक चनपटिया पल्ली के पल्ली पुरोहित थे,  सन् 2000 में बिशप हाउस, बेतिया के मिनिस्टर के रूप मे कार्य संभाला, 2001 से 2008 तक नरकटियागंज पल्ली के पल्ली पुरोहित रहे,2009 से 2013 तक सिवान के पल्ली पुरोहित के पद पर सेवा किये तथा 2014 से 2016 तक चखनी पैरिश मे पल्ली पुरोहित एवं, 2017 से 2018 तक भिताहा तथा, 2019 में चुहड़ी पल्ली के सहायक पुरोहित के रूप मे कार्य किये , 2020 में चनपटिया के पल्ली पुरोहित और 2022 में छपरा मिशन के पल्ली पुरोहित रहे.


बेतिया डायोसिस में, वह क्रूस वीर, पवित्र वचन, संस्था के  प्रभारी भी थे.  वे डायोसिस  के जमीन के लिगल प्रबंधक एवं  सलाहकार भी थे. वे एक ऐसे पुरोहित थे जो विनम्र स्वभाव के साथ मिशन के कार्यों मे पूरी तरह से, समर्पित थे. वे डायोसिस में  काफी लोगों के करीब थे, जिनमें से अधिकांश को वह नाम से जानते थे. वे बेतिया डायोसिस और मिशनों के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ थे.

फादर बर्टी कुछ वर्षों से अस्वस्थ थे और कैंसर से पीड़ित थे , कई जगहों पर उनका इलाज किया गया था लेकिन इसी साल जून में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें 15 दिनों तक पटना के कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वह डायोसिस में लौट आए. डॉक्टर के सुझाव के बाद, उन्हें महावीर अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने हमें बताया कि अब कोई इलाज नहीं दिया जा सकता है क्योंकि चिकित्सक के अनुसार वह अपने अंतिम दिनों में थे. उन्हें पिछले सप्ताह बिशप हाउस वापस लाया गया था और 11 अगस्त 2022 को दोपहर 3.30 बजे बिशप हाउस, बेतिया में उनकी अंतिम सांस जाने तक उनकी पूरी देखभाल की जा रही थी. उनकी मृत्यु ने सभी पुरोहितो , धर्मबहनों और विश्वासियों को दुख और उदासी में छोड़ दिया है.


हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने उनकी बीमारी के दौरान उनकी  काफी मदद की. हम फादर के लिए  प्रभु को धन्यवाद करते हैं, फादर बर्टी पॉल और उनके दुखित परिवार  एवं दोस्तों के प्रति हम संवेदना  प्रकट करते है. हम सभी स्वर्गीय फादर बर्टी पॉल को अपनी तरफ से सम्मान देते है. फादर बर्टी पॉल और उनकी आत्मा की शांति के लिए हम सभी प्रार्थना करें.उनका सांसारिक जीवन 11 अगस्त, 2022 को अपराह्न 3ः30 बजे बिशप हाउस, बेतिया में समाप्त हुआ.

आलोक कुमार 

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

कतरीसराय में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आम लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

  * कतरीसराय में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आम लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

* जनता दरबार में कुल 29 आवेदन प्राप्त

* संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश




नालंदा: आज कतरीसराय प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में 29 आवेदन प्राप्त हुए. जिलाधिकारी ने स्वयं एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

पुराने राजकीय नलकूपों की मरम्मती,बिजली लाइन/ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, पुराने चापाकलों की मरम्मती एवं नए चापाकल लगाने, नल जल योजना में जलापूर्ति बाधित रहने आदि विषयों से संबंधित आवेदन लोगों द्वारा दिये गए.छाछू बीघा से लोहराजपुर पथ की मरम्मती के लिए कार्रवाई की मांग की गई. कतरीसराय के वार्ड नम्बर 15 में जल निकासी की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया. प्रखंड कार्यालय के पीछे से भी जल निकासी के लिए व्यवस्था की बात स्थानीय लोगों द्वारा की गई. जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता से जमीन उपलब्धता की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही.

सभी प्राप्त आवेदनों की कंप्यूटर में प्रविष्टि कराकर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए भेजा गया.सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. पीएचईडी के सहायक एवं कनीय अभियंता से चापाकलों की मरम्मती, नया चापाकल लगाने के बारे में जानकारी ली गई.बताया गया कि प्रखण्ड में 5 नए चापाकल लगाए गए हैं तथा 46 चापाकलों की मरम्मती की गई है. जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति को लेकर दोनों अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा.

इस क्रम में कुछ स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं को भी संज्ञान में लाया  गया. कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय पीएचसी में डेंटिस्ट की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार


नीलाम पत्र वाद से संबंधित कार्यों की समीक्षा

 


किशनगंज:किशनगंज जिले के समाहर्त्ता श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों,राजस्व संग्रहण एवं आंतरिक संसाधन समिति, नीलाम पत्र वाद से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.साथ ही, सरफेसी एक्ट के तहत बैक ऋणी के संपति निलामी के निमित सभी बैंक के समन्वयक ,बैंकर्स के साथ भी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,भू लगान वसूली,सेस ,मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि  बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी,भू-दान ,सरजमीं सेवा समेत कटाव निरोधक कार्य व बाढ़ संघर्षात्मक तैयारियो आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई.

समाहर्त्ता, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा संभावित बाढ़ की तैयारियों के मद्देनजर सभी अंचल में उपलब्ध संसाधन व उनका ससमय सही ढंग से उपयोग करने,नदियों के बढ रहे जल स्तर व कटाव की समीक्षा कर सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ के मद्देनजर नदियों के जल स्तर को मॉनिटर करते रहे.कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू कराए और आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ का सहयोग लें.नदी कटाव ,क्षतिग्रस्त तटबंध/बांध मरम्मति के लिए बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण के अंचल में कार्यरत कनीय अभियंता से समन्वय बनाकर संभावित बाढ़ की विभीषिका से लोगो को राहत दिलवाएं.

 इसी प्रकार वृहद परियोजनाओं के भू अर्जन यथा अररिया - गलगलिया रेल लाइन,इंडो नेपाल सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के निमित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अंचल अधिकारी,ठाकुरगंज,दिघलबैंक और टेढ़ागांछ को संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.

राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा उपरांत राजस्व वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया. ऑनलाइन दाखिल खारिज वाद सहित परिमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. लंबित म्यूटेशन को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चा वितरण,सर्वे सूची के आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदोबस्त पर्चा वितरण करने के लिए आधिकारिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया.

  सभी अंचलाधिकारी को कंपाइलेशन शीट भी पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया.खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर ,किशनगंज से समन्वय करते हुए ऑनलाइन अपलोड,एंट्री सुनिश्चित कराए. सरकारी भूमि,रैयती जमीन के अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. भूमि विवाद और राजस्व संग्रहण को लेकर जिलाधिकारी काफी गंभीर दिखे. अंचलाधिकारियो के प्रदर्शन पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर सीओ,टेढ़ागाछ और दिघलबैंक का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया.

 इसी प्रकार आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में  राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई.वाणिज्य कर,परिवहन, खनन,निबंधन,राष्ट्रीय बचत ,नगर परिषद किशनगंज,नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक,सहकारिता, विद्युत,मत्स्य,उत्पाद वन,कृषि,औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों ,प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में समाहर्ता, श्री शास्त्री ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया.

परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्य में कोताही नहीं बरतें.खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में विभागीय अधिकारियों के राज्य मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने की सूचना पर अलग से समीक्षा का निर्देश हुआ.माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की उनका वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण के लिए कार्य किया जा रहा है.डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता बरतें और रैंडम रूप से विभिन्न दुकान,पेट्रोल पंप पर माप तौल की जांच करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.निबंधन कार्यालय,किशनगंज बहादुरगंज और ठाकुरगंज के अवर निबंधक और स्थानीय अंचलाधिकारी के बीच सामंजस्य का अभाव देखते हुए समाहर्त्ता ने संबधित पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकारी भूमि के संरक्षण के लिए संकल्पित होकर दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईट - भट्ठा ,पेट्रोल पंप,होटल रेस्टोरेंट व अन्य वाणिज्यिक गतिविधि करने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनका भू संपरिवर्तन कॉमर्शियल रूप में करवाए ताकि राजस्व क्षति को रोका जा सके.नियमानुसार यथाशीघ्र प्रस्ताव एसडीएम के पास भेजना सुनिश्चित करें.
विधिक मापक को निर्देश दिया गया कि हाट बाजार में जाकर प्रयोग में लाए जा रहे माप तौल उपकरण व बाट,बटखरा की जांच औचक रूप से करें. साथ ही, नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों ,अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में प्रगति निराशाजनक रहने के कारण अधियाची पदाधिकारी के साथ समन्वय कर राजस्व वसूली तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए. दिनांक 26 अगस्त को शिविर आयोजित कर संधारित राजस्व पंजी नौ व दस का मिलान करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया. नीलम पत्र के वाद के निष्पादन में गंभीरता नहीं पाए जाने पर सीओ,ठाकुरगंज को सख्त चेतावनी देकर एक पक्ष में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

सरफेसी एक्ट 2002 अंतर्गत विभिन्न बैंक से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए है,उनके बैंकर्स के स्तर से वाद के निष्पादन में गंभीरता नहीं दिखाए जाने पर समाहर्त्ता,श्री श्रीकांत शास्त्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एलडीएम किशनगंज सुनिश्चित कराएंगे कि बैंक के प्रतिनिधि अनुमंडल दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर वाद का निष्पादन अर्थात् नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाएं.

उक्त बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार , डीएलएओ संदीप कुमार,प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रशाखा- सह- डीसीएलआर आफाक अहमद,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

वार्ड स्तर तक इन शिविरों की सूचना प्रेषित होगा

  * दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण को लेकर प्रखंडवार आयोजित होगा शिविर

* शिविर में यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिये जरूरी प्रमाण पत्र के साथ किया जा सकेगा आवेदन

* जिलाधिकारी के निर्देश पर शिविर के तिथि का हुआ निर्धारण,जरूरी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप


किशनगंज: जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें, दिव्यांगता प्रमाण पत्र पूर्व में निर्गत किया जा चुका है. लेकिन, किसी कारण से अब तक उनका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना पाया है. ऐसे दिव्यांगजनों के जिले में विशेष पहल की जायेगी. यूडीआईडी कार्ड निर्माण को लेकर दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जायेगा. निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार शिविर आयोजन को लेकर जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार आगामी 16 अगस्त से निर्धारित 14 सितम्बर तक तिथि के मुताबिक प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जायेगा.

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने इस संबंध में बताया कि प्रखंडवार आयोजित होने वाले शिविर के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. शिविर में यूडीआईडी कार्ड के लिये दिये जाने वाले आवेदन के साथ सभी जरूरी प्रमाणपत्र संलग्न करना जरूरी होगा. इसमें दिव्यांगजन के आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, दो फोटो, बैंक पासबुक की मूल प्रति के साथ-साथ एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है. इसके लिये किसी तरह का कोई शुल्क देय नहीं है.

जिलाधिकारी  श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर सहित अन्य 4 जगहों  में शिविर का आयोजन 16 , 17 , 18 एवं 20  अगस्त ,कोचाधामन प्रखंड  में शिविर का आयोजन 22,23 व 24 अगस्त पोठिया प्रखंड में 25, 26 एवं 27 अगस्त को, दिघलबेंक प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य 0 जगहों में शिविर का आयोजन 29 , 30 ,31 अगस्त एवं 01 सितम्बर , ठाकुरगंज प्रखंड में  शिविर का आयोजन 02 ,03 , 05 एवं 06 सितम्बर को तेधागाछ प्रखंड मुख्यालय  में शिविर का आयोजन 07,08 ,09 एवं 10 सितम्बर को वही किशनगंज प्रखंड में 12 , 13 एवं 14 सितम्बर को  शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किया जायेगा.

जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने बताया दिव्यांगजनों को यूडीआईडी निर्गत करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर आयोजित विशेष शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी नियंत्री पदाधिकारी के तौर पर कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे.वहीं संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संयोजक पदाधिकारी के तौर पर कार्यों का निष्पादन करेंगे. शिविर में प्राप्त ऑफलाइन आवेदनों एवं प्राप्त दस्तावेजों तथा लाभार्थी की विवरणी को http://www.swdbihar.in/UDID/Home.aspx

 पर प्रविष्टि किया जायेगा।उन्होंने बताया इन शिविरों में दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में अपना फोटो, आधार कार्ड,दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक खाता की छाया प्रति साथ में अवश्य लेकर आयें. वहीं यदि कोई नये दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इन शिविरों में आते हैं तो उन्हें यूडीआईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये जाने के लिए सिविल सर्जन कायार्लय से संपर्क किये जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री  ने बताया जिले में दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने वाले यूडीआईडी कार्ड के त्वरित निष्पादन एवं मॉनिटरिंग के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला प्रबंधक आदि का मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाना है,जो यूडीआईडी पंजीयन शिविर की व्यवस्था एवं प्राप्त आवेदनों की सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे.यदि कोई दिव्यांगजन निर्धारित तिथि के बाद अपना आवेदन लेकर आते हैं तो उनका आवेदन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जमा लेते हुए नियमानुसार सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने बताया इस शिविर के आयोजन से पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि,विकास मित्र, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्त्ता आदि का सहयोग लेते हुए वार्ड स्तर तक इन शिविरों की सूचना प्रेषित होना सुनिश्चित करेंगे.

आलोक कुमार


नियमित रूप से बी.एल.ओ के कार्यों की समीक्षा करें

 

मोतिहारी: ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में ज़िले में निर्वाचन से सम्बंधित चल रहे सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी.बैठक में वर्तमान में चल रहे निर्वाचको के आधार संग्रहण अभियान एवं निर्वाचक सूची की पुनरीक्षण से सम्बंधित पूर्व गतिविधियों के कार्यों की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देश के आलोक में ज़िले के सभी निर्वाचको का आधार डेटा संग्रहित कर निर्वाचक सूची में निर्वाचको के डेटा के साथ लिंक किया जाना है.

 उन्हें निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से बी.एल.ओ के कार्यों की समीक्षा करें तथा निर्वाचकों का आधार संग्रहण कार्य में प्रगति लाएँ.सभी बी.एल.ओ घर घर जाकर गरुड़ ऐप के माध्यम से सभी निर्वाचको का आधार संकलित करेंगे. यह कार्य हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर ली जानी है. निर्वाचक स्वयं भी चाहे तो भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप तथा वोटर पोर्टल या एन.वी.एस.पी. लिंक पर जाकर अपने निर्वाचक डेटा को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं इस सम्बंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया ताकि सभी निर्वाचक स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपने डेटा के साथ अपना आधार लिंक कर सकें.निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ज़िले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गयी.

बैठक में जदयू की ज़िला अध्यक्षा श्रीमती मँजू देवी, राजद के प्रतिनिधि श्री चंदेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा के ज़िला सचिव श्री विजय शंकर सिंह, माकपा के जिला सचिव श्री सुधीर प्रसाद सिंह, बसपा के प्रतिनिधि श्री ओम् प्रकाश राम एवं लोजपा के श्री धरनीधर मिश्र उपस्थित थे.

 सभी राजनैतिक दलों को परिवर्तित प्रपत्रों, वर्तमान में चल रहे निर्वाचको के आधार संग्रहण अभियान तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया की वे सभी मतदान केंद्रों पर अपना बी.एल.ए शीघ्र नियुक्त करें तथा आयोग के उपरोक्त कार्यक्रम में अपना प्रभावी सहयोग प्रदान करें.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत

 महंगाई के आंकड़े बनाम ज़िंदगी की हकीकत: क्यों आम आदमी आर्थिक दबाव में है? सरकारी आंकड़े कहते हैं—महंगाई नियंत्रण में है. रिपोर्टें बताती है...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post