बुधवार, 1 जून 2022

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में पुरस्कृत किया जाएगा

 

चकिया. चकिया अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के सभी विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में जो  विकास मित्र बेहतर काम कर रहे हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा है.जिन्होंने बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने में भूमिका निभाया है उनको 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर जिला में पुरस्कृत किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बाल विवाह इस अनुमंडल में नहीं होना चाहिए इसके लिए विकास मित्रों को सजग रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज की घटना रोकने के लिए आप लोग तत्पर रहें.  राशन और किरासन वितरण में गड़बड़ी हो रही हो उसको भी आपको देखना है.इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुरक्षा  कोषांग धीरज कुमार ने कहा कि सभी बैठकों में  प्रेम प्रसंग में पलायन होने की घटना और दुष्परिणाम को बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किशोरी समूह की बैठक, विद्यालयों में बाल संसद और मीना मंच की बैठक में खासकर लड़को को बताना जरूरी है कि लड़की तो बाल गृह जाकर छूट जाती है,  मगर लड़का को जेल जाना पड़ता है.जिस पर पोक्सो एक्ट भी लग जाता है जिसके कारण उसकी जीवन बर्बाद हो जाता है.

धीरज कुमार ने कहा कि सभी लोगों को जीवन प्रमाणीकरण कराना जरूरी है तभी उनका पेंशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 1 जून से वृद्ध लोगों के लिए 30 जून तक जीवन  प्रमाणीकरण के लिए  भौतिक सत्यापन की व्यवस्था शुरू की गई है विकास मित्र, सेविका कार्यपालक सहायक के द्वारा पहचान की जरूरत है.इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग , महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 30 अप्रैल से 12 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस बाल श्रम निषेध दिवस तक लगातार अपने क्षेत्र में बाल श्रम ,बाल विवाह और दहेज प्रथा  को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.इसी क्रम में मेहसी प्रखंड में 4 जून को और चकिया प्रखंड में 6 जून को किशोरी सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.जिसमें बच्चों के प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

इस अवसर पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शशांक चौबे  उड़ान प्रोजेक्ट के  कृष्णा कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड रामकुमार रंजन, संदीप कुमार, उपेंद्र राम, बिपिन कुमार, ध्रुप बैठा, सुमित्रा कुमारी सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी विकास मित्र बैठक में शामिल हुए.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post