मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 39 शहादत दिवस

 

39 युवाओं ने रक्तदान किया

पटना।  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 39 शहादत दिवस को प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया इस अवसर पर 39 युवाओं ने रक्तदान किया!प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा बताया गया कि बिहार के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है! जिसमें प्रदेश भर के युवाओं ने रक्तदान कर इंदिरा गांधी को याद किया तथा उनके शहादत पर चर्चा करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के प्रति योगदान और आम व्यक्ति तथा जनमानस के जीवन को खुशहाल बनाने में भारत की अर्थव्यवस्था को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है! कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर सेल के चेयरमैन डॉक्टर आलोक कुमार सिंह , बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुंजन पटेल , निशांत सिंह , विवेक चौबे  खुशबू कुमारी,  मुकुल यादव, अमितेश पांडे, चितरंजन कुमार , अरशद कमाल, नीरज कुमार झा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !


आलोक कुमार

‘आयरन लेडी’ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की शहादत को याद कर गमगीन हो जाते


पटना। आज का दिन भारतीय इतिहास में एक अनूठे संयोग का दिन है। और भारतवासियों, खासकर कांग्रेसियों के लिए, खुशी और गम दोनों एक साथ लेकर आता है। एक तरफ जहाँ हम ‘लौह पुरूष‘ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की शहादत को याद कर गमगीन हो जाते हैं। दोनों चट्टानी इरादों के धनी थे जिनके योगदान को इतिहास हमेशा संजो कर रखेगा। एक तरफ जहाँ सरदार पटेल ने भारत को एकीकृत किया वहीं श्रीमती गाँधी ने उसकी एकता और अखंडता के लिए अपने जान की कुर्वानी दे दी। इस तरह आज का दिन इन दोनों महानायकों की साझी विरासत को नमन करने का दिन है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरदार पटेल की जयन्ती एवं श्रीमती गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही।

        गौरतलब है कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की 148वीं जयन्ती एवं देश की पहली एवं एकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 39वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपने दोनों महानायकों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सदाकत आश्रम में इकट्ठा हुए थे। जिन नेताओं ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए उनमें शामिल हैं- प्रदेश  कांग्रेस    के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, नरेन्द्र कुमार, डा0 अशोक कुमार, श्रीमती ज्योति, विधायक इजहारूल हुसैन, बंटी चौधरी,  राजेश राठौड़, हरखु झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, शरवत जहां फातिमा, गरीब दास, राजेश कुमार सिन्हा, डा0 संजय यादव, विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, राजकिशोर सिंह, अरविन्द लाल रजक, दुर्गा प्रसाद, अजय कुमार चौधरी, सुधा मिश्रा, शशिकान्त तिवारी, शंकर स्वरूप, उमेश कुमार राम, मंजीत आनन्द साहू, गुंजन पटेल, रीता सिंह, अखिलेश्वर सिंह, नवनीत जयपुरयार, अनुराग चन्दन, शशि रंजन, धनन्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, पुरूषोत्तम मिश्रा, गुरूदयाल सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, प्रद्युमन कुमार यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, उदय शंकर पटेल, विमलेश तिवारी, शारीफ रंगरेज, राकेश कुमार सिंहा, मो0 शाहनवाज, सिद्धार्थ क्षत्रिय, नीतू सिंह निषाद, निधि पाण्डेय, अरूणा सिंह, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, राहुल पासवान, राज छविराज।




आलोक कुमार

कैटेचिस्ट का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

 



कैटेचिस्ट का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न 


पटना. नव ज्योति निकेतन में मंगलवार को प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न हुआ.इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कैजिटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ बक्सर धर्मप्रांत के तीन पुरोहित सर्वश्री फादर एल्विन एसजे, फादर अनिल और फादर भास्कर बोज्जा थे.

   बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि विभिन्न धर्मप्रांतों के 24 प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) को प्रमाण पत्र दिया गया.इसमें 4 विभिन्न धर्मसमाज की सिस्टर भी थीं. 20 पुरुष थे.उसमें एक जमशेदपुर धर्मप्रांत से बसंती और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत की सिस्टर थीं.उन्होंने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के शैलेश कुमार भी है.

       फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि तीन माह का धर्मप्रचारकों का प्रशिक्षण कोर्स है. नव ज्योति निकेतन के फादर माइकल प्रशिक्षक हैं.धर्मप्रचारकों का मूल्यांकन हर महीने नव ज्योति निकेतन में होता है. इसमें सफल होने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाता है.


आलोक कुमार

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

यूपीए की राह पर चलकर 1000 रू.देने की घोषणा कर दी


* ईपीएस के तहत छह करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी आते हैं

* उच्चतम न्यायालय के द्वारा 4 अक्टूबर, 2016 और 4 नवंबर, 2022 के फैसलों के अनुरूप वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान करने की मांग

पटना.जब से ईपीएस-95 लागू है,तब से पेंशन में बढ़ोतरी नहीं की गयी है.महामारी कोरोना के समय भी सरकार को तरस बुर्जुगों के उपर नहीं आयी.मजे की बात है कि केंद्र में 2014 में यूपीए की सरकार थी.यूपीए सरकार ने न्यूनतम 1000 रू.पेंशन देने की मन बना ली थी.जिसका विरोध बीजेपी के द्वारा कहा गया कि कम से कम 3000 रू.न्यूनतम पेंशन देनी चाहिए थी.2014 में ही चुनाव होने के बाद एनडीए की सरकार बनी.तो सरकार ने


यूपीए की राह पर चलकर 1000 रू.देने की घोषणा कर दी.जो 9 साल से जारी है.

 इस संदर्भ में ईपीएस-95 पेंशनर्स ने रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंप कर जल्द पेंशन बढ़ोतरी की मांग की है. ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने और फ्री मेडिकल सुविधा की मांग की. राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि लाखों ईपीएस-95 पेंशनर्स में गुस्सा है, जिसका असर चुनाव पर पड़ेगा. इसलिए पेंशन बढ़ोत्तरी पर फैसला तत्काल हो.रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया की पेंशन बढ़ोतरी और फ्री मेडिकल सुविधा के मुद्दे पर वह श्रम मंत्री से बात कर ठोस कार्रवाई कराएंगे. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, राज्य समन्वयक उमाकांत सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे के अलावा जयराम वर्मा व संजय मिश्रा मौजूद रहे.

   राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएसी) के संयोजक अशोक राउत ने बयान में कहा, ‘‘हमारी मांगें लंबे समय से लंबित है. हम अपनी मांगों के समर्थन में देश और प्रदेश में आंदोलन करते रहे हैं.मगर सरकार नहीं मान रही है.जिसके कारण प्रत्येक दिन 200 की संख्या में बुर्जुग मर रहे हैं.

  उन्होंने विरोध-प्रदर्शन का ब्योरा देते हुए कहा, राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीफसी) कार्यालय के सामने भूख हड़ताल की गयी. बारी-बारी से यह भूख हड़ताल सात अगस्त तक चली.मांगे पूरी नहीं होने पर उसके बाद आमरण अनशन किया गया. साथ ही आठ अगस्त से देशभर के लाखों पेंशनभोगी (ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन/रास्ता रोको अभियान चलाया.

   एनएसी के तहत आंदोलन कर रहे पेंशनभोगी ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 7,500 रुपये मासिक करने के साथ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ईपीएस-95 पेंशन भोगियों को उच्च पेंशन का विकल्प देने, सभी ईपीएस-95 पेंशनभोगियों और उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार अन्य पेंशन योजनाएं सुचारू रूप से चला रही है लेकिन ईपीएस-95 पेंशन भोगियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.’’

   उल्लेखनीय है कि ईपीएस- 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन का 12 प्रतिशत हिस्सा भविष्य निधि में जाता है. वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत हिस्से में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है.इसके अलावा पेंशन कोष में सरकार 1.16 प्रतिशत का योगदान करती है. अभी इस योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये मासिक मिलती है.

  राउत का दावा है, ‘‘ 30 - 30 साल काम करने और ईपीएस आधारित पेंशन मद में निरंतर योगदान करने के बाद भी कर्मचारियों को मासिक पेंशन के रूप में अधिकतम 2,500 रुपये ही मिल रहे हैं. इससे कर्मचारियों और उनके परिजनों का गुजर - बसर करना कठिन है. ’’


आलोक कुमार

राजाओं का राजा घोषित करने के लिए बेतियान्वी बेतिया की सड़कों पर उतरे

बेतिया में रोमन कैथोलिकों ने निकाली कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा

राजाओं का राजा घोषित करने के लिए बेतियान्वी बेतिया की सड़कों पर उतरे  

चर्च का घंटा बजता रहा और चर्च में आने लगे

 बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली में रविवार को कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा समारोह मनाया गया. इस अवसर पर पूरे ईसाई मोहल्ले की सड़कों को रंग-बिरंगे झंडी, गुब्बारें, फूलों से सजाया गया. कुछ जगहों पर तोरण द्वार भी बनाया गया था. सभी ईसाई परिवार अपने-अपने घर के सामने येसु ख्रीस्त की बेदी बनाये.

 बेतिया पल्ली के लोग नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में पहुंचे लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा निकालने के समय में चर्च का घंटा घनघना लगा.लोग दो के कतार में लग कर आगे बढ़ने लगे. धरती- अंबर के राज राजेश्वर तेरी जय जयकार, येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, परमेश्वर की महिमा हो... जयघोष करने लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में सबसे आगे क्रूस व मोमबत्ती लेकर बेदी सेवक चल रहे थे. उनके बाद बच्चे, महिलाएं और धर्मबहन माला बिनती करती, भजन गीत गाती हुई चल रही थी. सिस्टर के पीछे सक्रामेंट के आदर में फूल छिटती फ्लावर गर्ल, गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई झंडा लेकर युवतियां कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में शामिल थी.

कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में बेतिया धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन पीटर गोवेस,बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडिस,सलाहकार समिति के सदस्य माइकल जेम्स,गोडेन अंथोनी ठाकुर,पीटर इग्नासियुस आदि लोग शामिल थे.

आलोक कुमार


रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया

 

पोलियो उन्मूलन के लिए रैली


बेतिया. रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के साथ हाथ मिलाते हुए, पोलियो उन्मूलन के लिए रैली फॉर ड्राइव में रोटेरियन भाग लिए.

     रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से पोलियो उन्मूलन रैली निकाली गयी. रैली में रोटरी के सदस्य पल्स पोलियो जन जागरूकता फैलाने वाली स्लोगन की लिखित तख्तियों व बैनर को लेकर चल रहे थे. रैली शहर के मुख्य मार्ग से जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया.

रोटेरियन विजय विक्टर ने कहा कि  अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस सक्रिय है. यह पूरे विश्व में फैल सकता है. इसलिए इसे जड़ से मिटाने के लिए जागरूक होना बेहद आवश्यक है. रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि यदि जागरूक नहीं रहे तो फिर से पोलियो पैर पसार सकता है.इसमें रोटरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम में विश्व से पोलियो को समाप्त करने का संकल्प लिया गया.

       पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जंगली पोलियो वायरस के इंपोर्टेशन या वैक्सीन से उत्पन्न पोलियो वायरस के उभरने का जोखिम वैश्विक उन्मूलन तक बना रहता है.                            

इसके आलोक में बेतिया में पोलियो जागरूकता अभियान चलाया गया.ऐसा करने से देश में उच्च जनसंख्या प्रतिरक्षा और संवेदनशील निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता रेखांकित करती है.    

      डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के 10 अन्य देशों के साथ भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त प्रमाणित किया गया था. देश में पोलियो का आखिरी मामला 13 जनवरी 2011 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सामने आया था.

      अफगानिस्तान और पाकिस्तान स्थानिक जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (WPV1) संचरण (1) वाले दो शेष देश हैं.वाइल्ड पोलियो वायरस (WPV) पोलियो वायरस का सबसे सामान्य ज्ञात रूप है.हालांकि, पोलियो का एक और रूप है जो समुदायों के भीतर फैल सकता है: प्रसारित टीका-व्युत्पन्न पोलियो वायरस, या सीवीडीपीवी. जबकि सीवीडीपीवी दुर्लभ हैं, समुदायों के भीतर कम टीकाकरण दर के कारण हाल के वर्षों में उनमें वृद्धि हो रही है.

        डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान उन दो देशों में से एक है, जो अभी भी पोलियो वायरस से पीड़ित है. पाकिस्तान में टीकाकरण विरोधी मान्यताएँ इतनी व्यापक हैं कि एक पति ने अपने बच्चों को पोलियो का टीका लगाने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। 11 जुलाई को बच्चे को लकवा मार गया. मंगलवार, 1 अगस्त को इस्लामाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में पाकिस्तान नेशनल पोलियो प्रयोगशाला द्वारा मामले की पुष्टि की गई.बन्नू में यह पोलियो का दूसरा मामला है. “बन्नू में एक और बच्चा जंगली पोलियो वायरस से अपंग हो गया है.


आलोक कुमार

ग्लोबल प्रोग्राम अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप

 

नवादा.बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी, पटना जरूर ही गैर सरकारी संस्था जरूर है,परंतु उसके द्वारा अतीत में सरकार के साथ मिलकर काम करने में महारत हासिल है.उसी को आगे बढ़ाते हुए ग्लोबल प्रोग्राम अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप डिजास्टर रिस्क रिडक्शन होटल बुद्धा रिजेनसी,नवादा में आयोजित किया गया. इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि नवादा जिले के उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा थे.

   डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप डिजास्टर रिस्क रिडक्शन होटल बुद्धा रिजेनसी,नवादा में आयोजित किया गया.ग्लोबल प्रोग्राम समन्वयक श्री जौन डीकूज ने मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार मिश्रा,उप विकास आयुक्त का और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.इस वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के साथ अन्य अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया.

   तत्पश्चात श्री जौन डीकूज ग्लोबल प्रोग्राम समन्वयक ने पावर पॉइंट पर किए गए कार्य को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि पीडीआरए कर गांव के लोगों के साथ मिलकर विकास योजना बनाएं. पीडीआरए के द्वारा निर्मित योजना के मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास दिया गया. इससे 2022 - 2023 मे गांव मे तालाब निर्माण,पईन,पनसोख्ता , ड्रेनेज,पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया.प्रोग्राम समन्वयक जौन डीकूज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुखिया,वार्ड सदस्य  को धन्यवाद दिया कि आप सभी के सहयोग से कौवाकोल प्रखंड के पांच पंचायत के बीस गांव मे अच्छे कार्य किए गए.

      इस अवसर पर उप विकास  आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने कहा आपदा सिर्फ बाढ़ नहीं है. नवादा जिला मे आगलगी,वज्रपात, लू लगना, तालाब में डूबने ये सभी आपदा है. मुझे खुशी हुई पावर पॉइंट प्रदर्शन से जो जानकारी प्राप्त हुई. मै सिर्फ इतना कहुंगा कि ग्लोबल प्रोग्राम से लोगों को अधिकाधिक फायदा हुआ है.ग्लोबल प्रोग्राम कम अवधि के धान का बीज देकर लोगों को अधिक फायदा कराए और तड़ित चालक द्वारा लोगों को जागरूक किया है.

    इस कार्यशाला मे वरिष्ठ उप समाहर्ता श्री विकास पांडेय, मनोज कुमार  गिरी जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) जीविका, श्री सुशांत कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रशान्त अभिषेक,उप समाहर्ता, श्री अभिषेक कुमार,कारितास, राज्य कार्यक्रम सहयोगी बिहार, श्री प्रशान्त कुमार बिहार फोरम,पटना, प्रोग्राम समन्वयक, श्री अरविन्द कुमार, ग्राम निर्माण मंडल, सचिव,  25 एनजीओ,10 किसान और 5 बीडब्लूडीएस के स्टाफ भाग लिये.


आलोक कुमार


रविवार, 29 अक्टूबर 2023

जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) का पटना में 5वां राज्य सम्मेलन संपन्न

*



जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) का पटना में 5वां राज्य सम्मेलन संपन्न

* सम्मेलन में वक्ताओं ने मौजूदा चुनौतियां और जन संगठनों की भूमिका पर गहन चिंतन करते हुए अपने विचार रखे

पटना. जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) का पांचवा राज्य सम्मेलन पटना के बिहार वालंटियर हेल्थ एसोसिएशन के सभागार में हुआ. इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र  में प्रसिद्ध समाजसेवी मेधा पाटकर ने इजरायल-हमास युद्ध को तत्काल रोक कर शांति स्थापित करने की अपील की. भारत सदा अहिंसा का पक्षधर रहा है इसलिए भारतीय जनता और भारत की सरकार को युद्ध रोकने के पक्ष में भूमिका लेनी चाहिए.
         वर्तमान विकास के मॉडल को मनुष्य विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा, परिवर्तन के नाम पर हो रहे विकास से अगर मानव जीवन और प्राकृतिक संसाधन सुरक्षित नहीं हैं तो इस तरह का परिवर्तन हमें अस्वीकार है. खेतिहर, पशुपालन, मछुआरे, वनवासी, जल, जंगल, जमीन के असली मालिक हैं. इनके स्वामित्व और अधिकार को खारिज करने वाली राजनीति और कानून हमें नाकबूल है. अमेरिका और यूरोप में हजारों बाँधों को तोड़ कर नदियों को आजाद किया गया.
       पश्चिमी विकास मॉडल का अंधाधुंध अनुसरण करने वाली भारतीय राज्य व्यवस्था को बांध विरोधी नीति से सबक लेने की जरूरत है. सरकार की अमानवीय विकास मॉडल से भारत के गाँव तो तबाह हुए ही हैं, महानगरों में स्लम बस्तियों की जिंदगी हराम हुई है. मुंबई जैसे महानगर में 60 प्रतिशत आबादी झुग्गी झोपड़ी में रहती है, जहां जीवन की मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है. पूंजीवादी विकास मॉडल का सबसे शोषणकारी पहलू है कि जहां गरीबों को घर बनाने के लिए सवा लाख रुपया मिलता है, वहीं अंबानी का पांच हजार करोड़ का महल है.
        संघर्ष के मद्देनजर, वर्ष 2022-23 में, जातिवाद, धर्मवाद को खत्म कर सभी मुद्दों को घोषणापत्र में डाल कर यात्राएं निकाली गईं, जिसका भाजपा को छोड़ कर सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया. देश की सीमा से लगे सभी सरकारी जमीन को निजी कंपनियों को हाथ में सौंपने की साजिश चल रही है, जहां होटल, मॉल, पर्यटन स्थल, इत्यादि बनाने की योजना है. इस षड्यंत्र को जन आंदोलन से ही रोका जा सकता है. नर्मदा घाटी आंदोलन ने 38 साल में 50 हजार लोगों का पूर्णवास किया.

आलोक कुमार

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है पुलिस

 गुमला.गुमला जिले के जारी प्रखंड के रिगनी टोली गांव के रहने वाले थे फादर रजत एक्का.उनका जन्म 27.01.1962 में हुआ था. अभी फादर रजत 61 साल 9 महीना और 1 दिन के थे.उनके सात भाई-बहन थे.जब 31 साल के थे,तब उनका पुरोहिताभिषेक 1993 में हुआ था.जब 56 साल के थे,तब 2018 में उनके पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह मनाया गया था.2019 में फादर रजत एक्का डीन बनकर  चैनपुर   आए थे.     

    इस बीच चैनपुर मुख्यालय के संत जोन पैरिश के डीन फादर रजत एक्का के बारे में दुखद खबर आ रही है.खबर यह है कि उनका शव पैरिश परिसर में स्थित कुएं से बरामद किया गया है.यह भी खबर है कि गुरुवार की रात 8ः30 बजे फादर रजत एक्का और फादर पवन लकड़ा साथ में खाना खाकर  दोनों अपने-अपने कमरे में सोने चले गए.        
    बताया जाता है कि प्रत्येक दिन सुबह 5ः30 बजे फादर रजत मिस्सा घंटी बजाते थे लेकिन शुक्रवार को मिस्सा की घंटी नहीं बजी तो फादर पवन लकड़ा ने बजाया. उसके बाद फादर रजत सुबह आठ बजे तक नाश्ते के लिए नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. 
  
      इसी बीच एक महिला को उनका चप्पल, नाइट लाइट कुएं के पास पड़ी दिखी. जब कुएं के पास जाकर देखा गया तो उनकी टोपी कुएं में तैरती दिखी. जिसके बाद शक के आधार पर लोगों ने कुएं में झागर डालकर फादर की तलाशी ली. इस पर उनका शव पानी से बाहर निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर  पुलिस पहुंची.     
  
    वहीं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इधर पैरिश परिसर के कुएं से फादर के शव मिलने की खबर पूरे  चैनपुर   मुख्यालय में फैल गई है जिसके बाद उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है.  

मिली जानकारी के अनुसार जुलाई, 2022 में अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हुटार गांव के ग्रामीणों के साथ रजत एक्का का काफी विवाद हुआ था.मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने फादर को जान से मारने की धमकी दे डाली थी. इसके बाद फादर के भाई ने डुमरी थाना में मामला दर्ज कराया था.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

बेडसोर होने का खतरा

 

पीछे की जोड़ की हड्डी टूट गयी

बेतिया.किसी ईसाई व्यक्ति की मौत होने पर कमलनाथ नगर में स्थित बेतिया कब्रिस्तान में ईसाई धर्म रीति के अनुसार दफन किया जाता है.इसी कब्रिस्तान के नुक्कड़ पर आल्फ्रेड जोवाकिम रहते हैं.गिर जाने हड्डी तोड़वा बैठा है.वह घातक बेडसोर से पीड़ित है.

बता दें कि त्वचा पर लंबे समय तक दबाव के कारण त्वचा और उसके नीचे मौजूद ऊतकों को नुकसान हो रहा है.बेडसोर होने का खतरा ज़्यादातर उन लोगों को होता है जो अपनी स्थिति के कारण अपने शरीर को ज़्यादा चला नहीं पाते और लंबे समय तक एक ही अवस्था में रहते हैं.इसका शिकार बदनसीब आल्फ्रेड जोवाकिम हो गया है.वह किसी मसीहा की तलाश में ऐसी अवस्था से उबार दें.एक पर नजर है.वह परोपकारी संस्था संत विंसेंट डी पौल ही है.

फिलहाल यह बताया जाता है कि राजधानी पटना स्थित मरियम टोला से आकर बेतिया पल्ली में आल्फ्रेड जोवाकिम रहने लगा है.वह यहां ठेला चलाने का धंधा करता है.कम आमदनी होने के कारण आल्फ्रेड की धर्मपत्नी से संबंध विच्छेद है.

कहा जाता है कि वह एक दिन लड़खड़ा कर गिर गया था.धरती पर धड़ाम से गिर जाने के बाद हड्डी तोड़वा बैठा है. पीछे की जोड़ की हड्डी टूट गयी है.गरीबी के दलदल में रहने के कारण चिकित्सा नहीं करवा सक रहा है.एक लोकधर्मी के द्वारा निर्मित संत विंसेंट डी पौल समाज के यहां एरिया काउंसिल स्थापित है.इस एरिया काउंसिल का अध्यक्ष रंजीत केरोबिन है.जो हर संस्था/संगठन में ससम्मान शामिल रहते है.

बता दें कि एक विंसेंटियन होने के नाते एरिया काउंसिल का अध्यक्ष रंजीत केरोबिन होम विजिट करना अनिवार्य है.इसमें हॉस्पिटल और जेल भी शामिल है.संत विंसेंट डी पौल समाज के पटना सेंट्रल काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुशील लोबो ने दूरभाष पर बताया कि कमलनाथ नगर में स्थित कब्रिस्तान के नुक्कड़ पर रहने वाले पीड़ित आल्फ्रेड जोवाकिम के घर जाकर आवेदन लिख कर संत विंसेंट डी पौल समाज के उच्चतर अधिकारियों के पास आवेदन भेजना चाहिए.इस बीच एरिया काउंसिल को त्वरित कार्रवाई कर आल्फ्रेड जोवाकिम की जिंदगी बचानी चाहिए.

आल्फ्रेड जोवाकिम का पीछे की जॉइंट बोन की हड्डी टूटी है.लगातार बिस्तर पर लेटे रहने से बेडसोर हो गया है.आसपास के लोग मानवता के नाते पीड़ित की जान बजाने का आग्रह कर रहे है.बारम्बार चर्च के नाम पर चंदा देने वाले बेतिया भक्तगण चंदा करके हड्डी टूटे व बेडसोर से पीड़ित को सामान्य जिंदगी जीने लायक बना पाएंगे?यह तो कल ही पता चल जाएगा. 

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

23 वर्षों से श्रीबाबू की जयंती समारोह की तरह मनाते रहे



 सदाकत आश्रम में मना श्रीबाबू का जयंती महासमारोह

पटना। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना जब इसके प्रांगण में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पहली बार मनाई गयी। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह विगत 23 वर्षों से श्रीबाबू की जयंती समारोह की तरह मनाते रहे हैं।

      इस बार जयंती को महासमारोह की तरह मनाया गया। इसकी खासियत यह रही कि डा0 अखिलेश पहली बार प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से यह जयंती मना रहे थे। वहीं बिहार की पहली कांग्रेसी सरकार के मुखिया रहे डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पहली बार कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में मनायी गयी। पूरे प्रदेश से आये लगभग बारह हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा सदाकत आश्रम का परिसर आज अलग दिख रहा था। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया एवं सुमिरन जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी समारोह के मुख्य अतिथि थे। पार्टी हाईकमान की ओर से राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर एवं राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर इसमें शामिल हुए।

डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जब वे पहली बार वर्ष 2000 में विधायक चुन कर आये थे तो लालू यादव ने उन्हें श्रीबाबू की जयंती मनाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू आधुनिक बिहार के निर्माता थे जो उद्योग, कृषि, सिंचाई और शिक्षा के क्षेत्र में अपने कृत्य से इतिहास को अभिभूत कर दिया। जब वे मुख्यमंत्री थे तो खुद देवघर के वैद्यनाथ मंदिर में खड़ा होकर दलितों का प्रवेश कराया। इसके अलावा जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया जबकि प्रदेश के ज्यादातर जमींदार उनके स्वजाति थे लेकिन श्रीबाबू को दो पल भी नहीं लगा बंचितों को उनका हक दिलवाने में।

    राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने चीर-परिचित अंदाज में केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए विश्वास जताया कि भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए वह बौखलाई हुई है। 15-15 लाख का झाँसा देकर सबका एकाउन्ट बैंक में खोलवा दिया उसके बाद पैसा गायब। यह झूठों की सरकार है और इसको भगना ही होगा।

     मुख्य अतिथि के तौर पर भाग ले रहे प्रमोद तिवारी ने भी भाजपा सरकार को ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना करते हुए इसके शासन की बुराइयों पर प्रहार किया। तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर काम कर रही है। और इसके चंगुल से देश को आजाद कराना हमारी प्राथमिकता है। भारत को एक बार फिर आजाद करने की जरूरत है। समारोह में मंच का संचालन विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह ने किया।

       आज के इस महासमारोह में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मंच पर मौजूद था जिनमें प्रमुख हैं-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, मंत्री मुरारी गौतम, अफाक आलम, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, विश्व मोहन शर्मा, ब्रजेश पांडेय, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, डा0 अशोक कुमार, निर्मल वर्मा, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज,  नरेन्द्र कुमार, लाल बाबू लाल, मुन्ना तिवारी, अजित शर्मा, अजय कुमार सिंह, आनन्द शंकर, बिजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, नीतू सिंह, राजेश कुमार, जादुर रहमान, संतोष मिश्र, विश्वनाथ राम, बंटी चौधरी, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, मदन मोहन तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, पूनम पासवान। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे।


आलोक कुमार

आलोक कुमार

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

बिहार विभूति डा0 श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती 26 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में

 इस बार श्रीबाबू की जयंती होगी ऐतिहासिक  : डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह


पटना। बिहार विभूति डा0 श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती 26 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी जायेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार श्रीकृष्ण बाबू की जयंती शानदार ढंग से मनाया जाएगा.

  उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल का विधायक सन् 2000 में बना तो सबसे पहले आरजेडी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी ने डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाने के लिए मुझे प्रेरित किया और तब से हर साल इस  जयंती  को समारोह की तरह मनाता रहा हूँ.

    बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही. मालूम हो कि डा0 श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती इस बार 21 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी जायेगी। पहले यह कार्यक्रम मिलर हाई स्कूल ग्राउण्ड में होना था।

    इसके बारे में बताते हुए डा0 सिंह ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि दशहरा पूजा में कोई व्यवधान उत्पन्न हो इसलिए जयन्ती की तारीख आगे बढ़ाई गयी और इसे पार्टी मुख्यालय में आयोजित करने का फैसला लिया गया। डा0 सिंह ने कहा कि चूंकि श्रीबाबू की जयन्ती का आइडिया लालू जी का था इसलिए इसका उद्घाटन वही करेंगे.

    उन्होंने आगे कहा कि इस बार इसे ऐतिहासिक रूप में मनाने की योजना है जिसके तहत प्रदेश भर में बैनर, पोस्टर और तोरणद्वार आदि युद्ध स्तर पर लगाये जा रहे हैं।

     जयंती समारोह में भाग लेने वाले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, राज्यसभा में पार्टी के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर प्रमुख हैं। इसके अलावा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी बिहार वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी.

    प्रेसवार्ता के दौरान जो कांग्रेस नेता मौजूद रहे उनमें झारखंड के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समशेर आलम, ब्रजेश पाण्डेय, पूनम पासवान, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, कपिलदेव यादव, विनोद शर्मा, निर्मल वर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रभात कुमार सिंह, आई0पी0 गुप्ता, संजय यादव, सुमन कुमार मल्लिक, शशिकांत तिवारी, अखिलेश्वर सिंह प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

स्वतंत्र रूप से बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल पूरा

बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी का इतिहास 278 साल पुराना

     बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल पूरा

बिशप बनने के बाद पहली बार बक्सर के बिशप जेम्स शेखर बेतिया में


बेतिया. बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में क्रिश्चियन को बसाने में फादर जोसेफ मेरी को पूर्ण श्रेय जाता है.फादर जोसेफ मेरी के द्वारा बेतिया चर्च की स्थापना की गई.इस चर्च का नाम ‘नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी‘ है.बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी का इतिहास 278 साल पुराना है.वहीं स्वतंत्र रूप से बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल पूरा हो गया है.

                 फादर जोसेफ मेरी नामक ईसाई धर्म पुरोहित के बारे में बताया जाता है कि वे रोम से तिब्बत तक का सफर को पैदल ही तय किया था, क्योंकि तिब्बत में ईसाइयों पर काफी जुल्म किया जा रहा था, वहां मिलने के लिए नेपाल के रास्ते फादर जोसेफ मेरी काफी मुश्किलों का सामना करते हुए पहुंचे. 20 अप्रैल 1745 को तिब्बत मिशन बंद करना पड़ा और 1745 में पाटन, नेपाल पहुंचे.राजा ध्रुव सिंह के शासन काल 1715 से 1762 ईस्वी है, इन्हीं के समय में फादर जोसेफ मेरी जिनके द्वारा बेतिया चर्च की स्थापना की गई, 7 दिसंबर 1745 को इनके बेतिया आने का प्रमाण मिलता है.     

बताया गया कि पुराना गिरजाघर खाली जमीन पर स्थित था .सन 1934 के भूकंप में बेतिया की करीब-करीब सभी बड़ी पुरानी इमारतें तबाह हो गई ,जिनमें बेतिया अस्पताल, बेतिया राज इमामबाड़ा, महाराजा लाइब्रेरी, एवं कैथोलिक चर्च भी तबाह हो गया, अभी जो यह चर्च का बड़ा सा रूप देख रहे हैं वास्तव में 1934 के बाद 21 नवंबर 1949 को यह भव्य चर्च आपके सामने दोबारा बना.

यह कैथोलिक चर्च सामने बनाया गया !यहां पर बनाया गया चंद वर्ष पूर्व तक इस चर्च में लोगों को मुफ्त दवाएं दी जाती रही हैं. यह चर्च पूरे चंपारण में होम्योपैथिक के मुफ्त चिकित्सा का केंद्र के रूप में जाना जाता रहा है.

  सर्वज्ञात है कि प्रारंभ में विदेशी पुरोहितों का दबदबा रहा है.सभी उच्च पदों पर शोभा बढ़ाते थे.इस बीच पटना धर्मप्रांत के बिशप अगस्टीन वाइल्डरमुथ एसजे ने पोप जॉन पॉल द्वितीय के पास अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया.जिसे पोप ने बिशप ऑगस्टीन वाइल्डरमुथ एसजे का इस्तीफा 28 मार्च 1980 को स्वीकार कर लिया.पोप बेनेडिक्ट 15 ने क्रांतिकारी कदम उठाया. 10 सितंबर 1919 को इलाहाबाद धर्मप्रांत से अलग कर पटना धर्मप्रांत बना दिया.

पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 28 मार्च 1980 को ही पटना धर्मप्रांत और मुज़फ़्फ़रपुर धर्मप्रांत बनाने की घोषणा कर दी.उसके पहले भारतीय बिशप के रूप पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिशप बेनेडिक्ट जे ओस्ता एसजे को और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप के रूप में जौन बापतिस्ट ठाकुर को  6 मार्च 1980 को घोषित कर दिया.पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिशप के रूप में बेनेडिक्ट जे ओस्ता ने 21 जून 1980 को विधिवत बिशप के रूप में अभिषेक हुआ.उसी तरह मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप के रूप में जौन बापतिस्ट ठाकुर का बिशप अभिषेक 24 जून 1980 को हुआ.

                    मालूम हो कि 16 मार्च 1999 में पटना धर्मप्रांत को एक महाधर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया गया था.इस महाधर्मप्रांत में बेतिया, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया शामिल है. इस बीच मुज़फ़्फ़रपुर धर्मप्रांत को विभक्त कर बेतिया धर्मप्रांत 27 जून 1998 को सृजित किया गया. बेतिया धर्मप्रांत के लोकल कलीसिया चखनी पल्ली के विक्टर हेनरी ठाकुर को बिशप बनाया गया. बेतिया धर्मप्रांत के बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर 27 जून, 1998 से 3 जुलाई, 2013 तक रहे. उसके बाद भागलपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल पीटर सेबेस्टियन गोवेस को 22 जुलाई 2017 को बेतिया धर्मप्रांत का बिशप बनाया गया.

                   आज सोमवार को बेतिया धर्मप्रांत का सिल्वर जुबली 9ः30 बजे से समारोही मिस्सा के साथ प्रारंभ हुआ.बेतिया धर्मप्रांत का कैथेड्रल का नाम नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी है समारोही में मिस्सा में विभिन्न धर्मप्रांतों के 6 बिशप शामिल हुए.मेजमान बेतिया धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन पीटर गोवेस, मुजफ्फरपुर काजीटेन फांसिस ओस्ता, भागलपुर के बिशप कुरियन वलियाकंदथिल, बक्सर जेम्स शेखर, रायपुर महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप  विक्टर हेनरी ठाकुर और एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा थे. अभी तक पूर्णिया धर्मप्रांत में बिशप नियुक्त नहीं किये गए है.

                     इस समारोह के मुख्य बात रही कि बेतिया के लोकनायक फादर जोसेफ मेरी व फादर आजिलो के मूर्ति का अनावरण किया गया. समारोह के समापन पर  डेढ़ हजार की संख्या में फादर, सिस्टर एवं लोक धर्मियों का प्रतिभोज का आनंद लिये.


आलोक कुमार


विभिन्न प्रखंडों में घूम घूम कर निरीक्षण किया

 *दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला के विभिन्न प्रखंडों में घूम घूम कर कर रहे हैं निरीक्षण

हिलसा । दुर्गापूजा के अवसर पर जिला में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा के साथ विभिन्न प्रखंडों में घूम घूम कर निरीक्षण किया।

     अधिकारी द्वय ने विभिन्न पूजा पंडालों के साथ साथ विभिन्न निर्धारित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।

    इस अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं विसर्जन स्थल पर व्यवस्था को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

  उन्होंने  इसलामपुर के हनुमानगंज स्थित सिद्ध पीठ बड़ी देवी मंदिर एवं छोटकी ओंगारी (बूढ़ानगर सूर्य मंदिर तालाब) विसर्जन घाट का निरीक्षण किया।

 इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 22 अक्टूबर 2023

प्रत्येक साल खदानों की माता के आदर में ढोरी माता तीर्थस्थल



चमत्कारी ढोरी माता मरियम का वार्षिक समारोह

प्रत्येक साल खदानों की माता के आदर में ढोरी माता तीर्थस्थल, खदानों में गरीब मजदूरों के प्रति माता मरियम की चिंता और खासकर, मजदूरों के कल्याण के लिए उनकी शक्तिशाली मध्यस्थता का प्रतीक है...

कथारा.हजारीबाग धर्मप्रांत के जारंगडीह में संत अंथोनी चर्च है.कोयला खदानों की चमत्कारी ढोरी माता मरियम का वार्षिक समारोह शुक्रवार 20 अक्टूबर को झंडोत्तोलन एवं नोवेना के साथ शुरू की गई.हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  आनन्द जोजो ने माता मरियम के सम्मान में झंडोत्तोलन किया तथा मिस्सा बलिदान के द्वारा नोवेना की शुरूआत की. भक्तिपूर्वक रोजरी प्रार्थना करते हुए विश्वासियों ने भारी संख्या में माता मरियम का झंडा लिये हुए नोवेना के पहले दिन में भाग लिया.शुक्रवार के बाद शनिवार को नोवेना में शामिल होने के बाद तीसरे तीन श्रद्धा के साथ श्रद्धालु रविवार को नोवेना में शामिल होंगे.

जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय जारंगडीह में वार्षिक समारोह झंडोत्तोलन व नोवेना प्रार्थना के साथ शुक्रवार को प्रारंभ कर दिया गया. मुख्य अनुष्ठाता हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनन्द जोजो ने आशीष व प्रार्थना कर झंडोत्तोलन किया. तीर्थालय के पल्ली पुरोहित फादर माइकल लकड़ा, फादर विनोद लकड़ा व फादर विनय किंडो मुख्य रूप से मौजूद थे.

    धर्माध्यक्ष आनंद जोजो ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा, “आज हम ढोरी माता पर्व 2023 का शुभारंम्भ कर रहे हैं और इसके तहत नोवेना प्रार्थना भी शुरू कर रहे हैं. ढोरी माता के नाम पर हम झंडोत्तोलन कर रहे हैं. हम प्रार्थना करें कि ढोरी माता की ख्याती और उनके द्वारा आशीर्वाद ...दूर-दूर तक पहुँचे. जो लोग माता मरियम के नाम पर यहाँ आयेंगे उन्हें उनके पुत्र येसु का आशीर्वाद मिले. उनके मन, दिल और हृदय का परिवर्तन हो.वे बेहतर मानव बन सकें. और साथ ही साथ, इस क्षेत्र में जितने भी लोग हैं, दीन, दुःखी और गरीब तबके के लोग, जो कई प्रकार के दुःखों और पीड़ा में हैं सबों को माता मरियम शरण दे. उनका दुःख सुने और सबों को आराम दे, उनके दुःखों को हटा दे और उनका जीवन सुन्दर, पवित्र और समृद्ध बन जाए. हम पूरे देश के लिए भी प्रार्थना करते हैं कि हम सब के सब मित्र भाव से एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की महानता को बरकरार रखते हुए इस देश को हम उन्नति के शिखर की ओर ले चलें.”

 इसके बाद पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान धर्माध्यक्ष आनंद जोजो ने पूरा किया.नौ दिनों तक आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन संध्या 4 बजे नोवेना प्रार्थना इसके बाद मिस्सा पूजा का आयोजन किया जायेगा. 28 अक्टूबर को देर दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा यात्रा इसके बाद मिस्सा पूजा अनुष्ठान फादर बिशु बेंजामिन आइंद खूंटी धर्मप्रांत के वीजी के द्वारा किया जायेगा. वहीं 29 अक्टूबर को सुबह दस बजे समारोही मिस्सा पूजा का आयोजन होगा. जिसके मुख्य याजक हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनन्द जोजो होंगे. 

ढोरी माता को कोयला खनिकों की संरक्षिका माना जाता है

ढोरी माता को कोयला खनिकों की संरक्षिका माना जाता है.उनकी प्रतिमा बेरमो कोयलांचल के जारंगडीह के ढोरी माता तीर्थालय में स्थापित है, जो मसीही धर्मावलंबियों की आस्था का केंद्र है. यही कारण है कि ढोरी माता के प्रति अगाध श्रद्धा के कारण प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार एवं रविवार को होने वाले वार्षिकोत्सव में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां मन्नत मांगने जुटते हैं. सीसीएल कामगारों के लिए भी ढोरी माता रक्षा कवच हैं. यहां ईसाइयों के अलावा दूसरे संप्रदाय के लोग भी माथा टेकते हैं.

ढोरी खदान से निकली थी प्रतिमा 

विगत 12 जून 1956 को एक हिदू खनिक रूपा सतनामी को ढोरी खदान से कोयला काटने के क्रम में एक मूर्ति मिली थी, जो बाद में ढोरी माता के नाम से प्रसिद्ध हुई. वर्ष 1957 के अक्टूबर माह में फादर अलबर्ट भराकन की अगुवाई में ढोरी माता की मूर्ति जारंगडीह स्थित संत अंथोनी गिरजाघर में रखी गई. फादर बेतरम हेबर्ट लॉट के नेतृत्व में उक्त मूर्ति को गिरजाघर से बाहर लाकर वर्ष 1964 में तीर्थालय में स्थापित किया गया. 

वर्ष 2006 में मनाई गई स्वर्ण जयंती 

वर्ष 1956 में ढोरी माता की मूर्ति मिलने के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष 1981 में मनायी गई थी.ढोरी माता की मूर्ति मिलने के 50 वर्ष पूरे होने पर  वर्ष 2006 में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया. ढोरी माता की मूर्ति के बारे में पुरातत्वविदों का मत है कि उसकी बनावट भारतीय शैली की नहीं है और यह पुर्तगाली या फ्रांसीसी शैली से बनी है. वर्तमान में ढोरी माता का वार्षिकोत्सव भव्य रूप ले चुका है.

ढोरी माता तीर्थालय का इतिहास

*वर्ष 1965 में रांची धर्मप्रांत के पीयूष केरकेट्टा ने पहली बार ढोरी माता के पास विनती की एवं नोवेना प्रार्थना की रचना की.

*  वर्ष 1969 के अप्रैल माह में प्रशांत महासागर के पश्चिमी सीमा स्थित द्वीप के अजिया शहर से एक धन्यवाद पत्र आया, जिसमें फादर ए फिलिप तारसियुल की ओर से ढोरी माता के बारे में जानकारी दी गई.

* वर्ष 1971 में डालटेनगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जौर्ज सोपेन ने अपना पहला धर्माध्यक्षीय पवित्र मिस्सा बलिदान ढोरी माता को अर्पित किया था.

* वर्ष 1983 में ढोरी माता का भव्य एवं आकर्षक तीर्थालय भवन बनकर तैयार हुआ.

आलोक कुमार

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

मुसहर समुदाय की जमीन को जबरन कब्जा करने का रामदीप प्रसाद कर रहे हैं

 


गया.अत्यंत गरीब 35 साल का कारू मांझी को टी.बी.बीमारी हो गयी है.उसकी पत्नी का दिमागी हालत ठीक नहीं है.वह बोध गया में भीख मांगती है.एक बेटा है.इस तरह की पारिवारिक हालात का फायदा दबंग रामदीप प्रसाद उठा लिया है.

       पूरा प्रकरण यह है कि महादलित


मुसहर समुदाय की जमीन को जबरन कब्जा करने का रामदीप प्रसाद कर रहे हैं.एक आवेदन लिखकर पीड़ित कारू मांझी ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, गया को दिया है.उसका विषय है कि खाता न० 535 (पुराना) प्लौट (पुराना) 1689 एवं 1351 (पुराना) नया खाता न० 1127 प्लौट न० 3594 और 3595 में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके चारदीवारी किया जा रहा है.उसे रोकने का आग्रह किया गया है.

       स्वः रामस्वरूप मांझी का पुत्र कारू मांझी है.ग्राम मोचारीम रहते हैं. थाना बोधगया थाना न0 424 और जिला गया के निवासी है. कारू मांझी कहते हैं कि वर्ष 1970-71 मेरे दादा स्व० तिला मांझी पिता स्वः ऐतवार मांझी के नाम से बिहार सरकार के द्वारा भूमि वितरण के समय परवाना से प्राप्त हुआ है.कारू मांझी कहते है कि नीज ग्राम निवासी रामदीप प्रसाद पिता तुलसी महतो एवं अन्य के द्वारा के द्वारा जबरन मेरा दादा का प्राप्त जमीन से बेदखल कर रहा है.

   
उपरोक्त खाते-प्लौट की भूमि पर ईट,सिमेंट, छड़, छरी,बालू लगाकर जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है. कारू मांझी ने कहा कि रामदीप प्रसाद के द्वारा परवाना देखने के लिए कागजात हमसे छीन लिया और चला गया,जाते-जाते धमकी दिया तुम ज्यादा दिन धरती पर नहीं बचोंगे. रामदीप प्रसाद दबंग व्यक्ति है उनकी पत्नी आशा कुमारी बोधगया नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड न0 27 से वार्ड पार्षद है. ये राजनीतिक पहुँच रखती है व हमारे उपर कभी गलत केस मुकदमा कर फंसा सकती है, हमारे जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को अपने पद, पैसा और पैरवी से कानून व विभागीय रूप से गलत कर रही है और अपने पद का दुरुपयोग कर रही है और हमारे जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र रच रही है जो कभी भी खून खराबा मारपीट का रूप ले सकती है

   शांति भंग होने की संभावना है. निर्माण कार्य को अभिलंब रोकने की कृपा करें. और हमारे जमीन पर कब्जा दिलाने कि कृपा करे. अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस अत्यंत गरीब और असहाय व्यक्ति के पक्षधर बने. और मुझे न्याय दिलवाने में सहायक बने.

आलोक कुमार


श्री बाबू पूरे प्रदेश को बनाया भी और संवारा भी


 


श्री बाबू में था विकास का मौलिक विजन : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

 पटना।घर को सजाना और बात है और घर बनाना और बात है। कहते हैं कि एक घर बनाने में लोग टूट जाते हैं और श्री बाबू पूरे प्रदेश को बनाया भी और संवारा भी। वे आधुनिक बिहार के निर्माता थे। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही। वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

    डा0 सिंह ने कहा कि श्री बाबू के पास विकास का मौलिक विजन था। उनकी सोच भविष्य को संवारने की थी। उनकी चिंता पीढ़ियों को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करने की रही न कि आज की तरह राजनीतिक लाभ के लिए पापुलिस्ट एजेन्डा के तहत काम करने की। यही कारण है कि उन्होंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए एक के बाद एक ढाँचागत औद्योगिक संस्थानों की नीव रखी क्योंकि वे नेहरू जी के अनुयायी थे जो कहते थे कि उद्योग आधुनिक भारत का मंदिर है।

उनकी 136वीं जयन्ती के अवसर पर सदाकत आश्रम में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने भाग लिया। कांग्रेस नेताओं ने श्री बाबू के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आज जो कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शरीक हुए उनका नाम है  पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीणा शाही, प्रेम चन्द्र मिश्र, समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, बंटी चौधरी, लालबाबू लाल, निर्मल वर्मा, पूनम पासवान, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, आई.पी. गुप्ता, डॉक्टर संजय यादव, आलोक हर्ष, राजकुमार राजन, प्रभात सिंह, इरशाद हुसैन,सुमन कुमार मल्लिक, कुमार आशीष, अफसर अहमद, चंद्र प्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, स्नेह आशीष वर्धन पांडे, शशिकांत तिवारी, अमरेंद्र सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, अनुराग चंदन, प्रद्युम्न कुमार, मिथिलेश शर्मा मधुकर, संजय कुमार पांडे, रीता सिंह, निधि पांडे, शशि रंजन, अखिलेश्वर सिंह, आदित्य पासवान, मनजीत आनंद साहू, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, इं. कमलेश कुमार, विश्वनाथ बैठा, उमेंद्र प्रसाद सिंह, फिरोज हसन, राम नरेश चौधरी, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, ललित सिंह, अरुणा सिंह, यशवंत कुमार चमन, प्रमोद राय, कामरान निजामी, अभय कुमार, शंभू सिंह, नीतू सिंह निषाद, संतोष यादव, जवाहरलाल चौधरी, हसीब खान,संतोष कुमार, सरिता वर्मा, विशाल रंजन, दिलीप कुमार सिंह, अफजल हुसैन, हीरा सिंह बग्गा, अरविंद ठाकुर।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया विश्राम स्थल का उद्घाटन

 

*दुर्गापूजा में दूर दराज से मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए प्रशासन द्वारा श्रम कल्याण मैदान में की गई है नि:शुल्क व्यवस्था

*विश्राम स्थल में मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा रहेगी उपलब्ध, साथ में होगा प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष

* स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया विश्राम स्थल का उद्घाटन

बिहारशरीफ। दुर्गा पूजा के अवसर पर  दूर दराज से मेला देखने बिहारशरीफ आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए प्रशासन द्वारा श्रम कल्याण मैदान में विश्राम स्थल बनाया गया है।

  यहाँ मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। मेला अवधि में यहाँ प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क की गई है। आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विश्राम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

  इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, सहायक समाहर्त्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

आलोक कुमार


गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक

 

गया।  मंगलवार 24 अक्टूबर को गांधी मैदान गया में विजयदशमी के तिथि में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रुप से गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक  एवं निरीक्षण किया गया। दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। 

      बैठक में दशहरा आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि विजयदशमी की तिथि में रावण दहन कार्यक्रम के पहले गया रेलवे स्टेशन से दोपहर 2ः00 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होता है, जो गोल पत्थर, जीबी रोड, काशीनाथ होते हुए संध्या 4ः30 बजे के आसपास गांधी मैदान में पहुंचता है। शोभायात्रा में शामिल भगवान राम, सीता माता तथा अन्य देवी देवताओं का रूप बनाकर शोभायात्रा के शामिल लोग द्वारा रावण वध किया जाता है। उसके पश्चात संध्या 5ः00 बजे के आसपास रावण दहन का कार्यक्रम प्रारंभ होते हुए 15 से 20 मिनट में समाप्त हो जाता है। 

      जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि रावण दहन के पुतलो के बीच का रास्ता पूरी मजबूती से बेरीकटिंग करावे ताकि कोई भी व्यक्ति उस रावणदहन के डी-एरिया में प्रवेश ना कर सके।

      जिला पदाधिकारी ने दसहरा आयोजन समिति को स्पष्ट निर्देश दिया कि आतिशबाजी का कार्य एक्सपोर्ट व्यक्ति से ही करावे। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में सेंड बैग रखें आतिशबाजी से संबंधित पूरी प्रिकॉशन को पालन करें ताकि कोई भी छोटी से छोटी घटना ना हो सके।

      जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की स्थिति में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संख्या में लाइट तथा पर्याप्त रोशनी के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के अंदर जहां पर ही उबड़ खाबड़ रास्ता है उसे समतल करावे। इसके साथ ही गांधी मैदान से जितने भी एंट्रेंस वाले रास्ते हैं सभी स्थानों पर जंगल झाड़ को साफ करावे।

      उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि लोगों का भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो तथा भीड़ को नियंत्रण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर के साथ-साथ यथासंभव निरीक्षण करते हुए पूरी मजबूती बैरिकेडिंग करवाएं।

      उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि गांधी मैदान क्षेत्र के अंदर एवं बाहर जितने भी लूज वायर या जर्जर वायर हैं उसे हटाते हुए नए सिरे से वायर को बन्चिंग करें ताकि बिजली से संबंधित कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो सके।

      उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि क्राउड कंट्रोल पर पूरी नियंत्रित व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार करें इसके साथ ही पर्याप्त स्थानों पर पी एस सिस्टम भी लगवाए। भीड़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम का भी स्थापना करें। हर एक बिंदु पर सीसीटीवी कैमरा भी लगावे। इसके साथ ही एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की वाहन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें यह सुनिश्चित करावे। भीड़ पर नजर रखने हेतु ड्रोन से भी निगरानी करवाये।

      निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गांधी मैदान में कुल 9 गेट हैं। एंट्री एवं एग्जिट के लिए सभी गेटों को खोला जाएगा। इसके साथ ही सभी एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगाया जाएगा। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कुल 9 गेटों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी गेटों को फंक्शनल करावे। उन्होंने कहा कि क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट को अच्छे से रेगुलेट करना होगा।

      गांधी मैदान के परिधि में किसी भी व्यक्तियों का वाहन का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को रूट मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

      इसके पश्चात विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए हैं जिस पर विचार करते हुए और बेहतर व्यवस्था कराने के लिए अनुपालन कराया जा रहा है।

      अंत में जिला पदाधिकारी में कहां की पूरी डीप अंधेरा होने के पहले रावण दहन कार्यक्रम को संपन्न करवा ले ताकि रोशनी रहते हुए गांधी मैदान रावण दहन देखने आए सभी आगंतुकों को प्रोपर तरीके से निकास करवाया जा सके।

      निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एव दशहरा कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।


आलोक कुमार

नवप्रवर्तन के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी

 मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन का किया निरीक्षण, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की ली जानकारी

पटना । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री 5वें तल्ले पर स्थित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय गये और वहाँ के कार्यों तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा ने आपदा प्रबंधन के लिये किये जा रहे कार्यों, नई पहल, नवप्रवर्तन के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को सुरक्षित शनिवार और सुरक्षित रविवार को प्रशिक्षित किया जाता है। जीविका दीदियों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों आदि को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित किया जाता रहा है। नवीनतम तकनीक के आधार पर भी चेतावनी प्रणाली को द्रुत बनाया गया है। कई नई पहल और नव प्रवर्तन किये गये हैं। लोगों को आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जाता है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संवेदनशीलता के साथ आपदा से बचाव को लेकर बेहतर ढंग से कार्य करते रहें ।

            इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी०एन० राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्रा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे । 

आलोक कुमार

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह का महत्वपूर्ण योगदान

 ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है पादरी की हवेली

पटना.पौराणिक शहर पटना सिटी के गुरहट्टा स्थित पादरी की हवेली महागिरजाघर 395 वर्ष पुराना है. ईसाई समुदाय द्वारा 1628 ई. में स्थापित पादरी की हवेली सैकड़ों वर्ष बाद भी अपने भीतर उस दौर का सूबसूरत इतिहास समेटे हुए है.यहां पर बिशप हार्टमन रहते थे.इस लिए पादरी की हवेली महागिरजाघर को कैथेड्रल कहा जाता है.इस समय बांकीपुर में संत जोसेफ प्रो केथेड्रल में आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा रहते हैं.यह प्रो केथेड्रल 1927 में बना था.1934 में भूकंप आने से छत खराब होने से मरम्मत की गयी.

                 बिहार के सबसे पुराने गिरजाघर  पादरी की हवेली है.यहां बिशप हार्टमैन की कुछ अवशेष मौजूद हैं.बिशप हार्टमैन की मध्यस्थता से कई चमत्कार हुए हैं और उन्हें संत बनने की कड़ी में सर्वेंट ऑफ गॉड की उपाधि भी मिल गई है. बिशप हार्टमैन के कमरे भी है. जहां  उनके कपड़े का अंश, हड्डियां और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली कुर्सी थी.इजरायल के पत्थर भी है.

         

इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह कहते है कि शुरू से ही सामाजिक कार्य करते थे.इसी के बल पर स्थानीय कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में नौकरी लगी.यहां पर क्रेडिट मैनेजर पद पर कार्य किया.यहां बता दे कि इस हॉस्पिटल में सितंबर-अक्टूबर के बीच में हमेशा हंगामा होता था.ऐसे लोगों से मुकाबला करना पड़ता था.ऐसे लोगों से लोहा लेते-लेते बाद में कांग्रेस में चले गये.उस समय कांग्रेस में अकेले ईसाई थे.यहां बहुत जल्द ही कांग्रेसी नेता बन गए.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक बना दिया गया. बता दे कि कांग्रेस में मान सम्मान काफी मिलता है.अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह हैं.

                  कुर्जी पल्ली के निवासी होने के बाद भी पादरी की हवेली से संबंधित रहा हूं.मेरे परिवार के लोग पादरी की हवेली यानी संत मेरी चर्च में सेवा प्रदान किए है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक के कार्यकाल में केंद्र सरकार को पत्र लिखे.ऐतिहासिक पादरी की हवेली महागिरजाघर को पर्यटन स्थल घोषित किया.सिसिल साल कहते है कि मेरे चार वर्षों के अथक प्रयास रंग लाया, बिहार सरकार द्वारा  18 नवम्बर 2013 को मेरे नाम से पत्र द्वारा सूचित किया गया कि अब बिहार के पर्यटक स्थल में पादरी की हवेली, पटना सिटी चर्च को ले लिया गया ! इस तरह पर्यटन स्थल घोषित करवाने में कामयाबी हासिल कर पाये.इसमें उस समय का पल्ली पुरोहित फादर जेराेम का भी योगदान रहा.

             वर्ष 2013 के नवंबर माह में पादरी की हवेली पर्यटन विभाग के मानचित्र पर आ गया. पादरी की हवेली महा गिरजाघर के मुख्य द्वार का निर्माण फादर जेरोम ने वर्ष 2014 में कराया. पटना सिटी आने वाले पर्यटकों के लिए पादरी की हवेली महागिरिजाघर आकर्षण का केंद्र है.

 

आलोक कुमार



जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मुरगावां में तालाब का निरीक्षण किया


 



*जिलाधिकारी ने बेन प्रखंड में मुरगावां तालाब एवं उच्च विद्यालय का किया अवलोकन


 नालंदा। बेन प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मुरगावां में तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है।

        मुरगावां स्थित राजकीय कृत नेफा बलिदान स्मारक +2 उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया।

    क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने परवलपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ का भी भ्रमण किया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण मनरेगा के माध्यम से 9.94 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। चहारदीवारी निर्माण के उपरांत खेल मैदान का विकास किया जाएगा।

   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से

 ’जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

नालंदा। जिला में मनरेगा के  माध्यम से कई विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान के विकास का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

     इस संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी योजनाओं की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा रही है। परवलपुर प्रखंड में विगत दिनों आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी ऐसी कुछ आवश्यकताओं के बारे में बताया गया था।

     इनमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना स्थित पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। आज स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में दोनों योजनाओं का कार्यारम्भ किया गया।

    मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी का निर्माण 9.94 लाख रुपये एवं बबुरबन्ना में खेल मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण 7.26 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। खेल मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक, फुटबॉल एवं क्रिकेट पिच आदि भी तैयार किया जायेगा। लांग जम्प एवं हाई जम्प के लिए भी उपयुक्त पिट बनाया जाएगा।

   इस अवसर पर उपविकास आयुक्त , संबंधित पंचायत के मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



आलोक कुमार


बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए का कुनवा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया

 जमीनी नेताओं के आकर्षण का केन्द्र है कांग्रेसरू डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है और खामियाजा भुगत रही है भाजपा की नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन। कारण है एनडीए के घटक दलों से पलायन का सिलसिला। इसका एक नजारा कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज फिर देखने को मिला जहाँ एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों नेता अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए का कुनवा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। गौरतलब है कि जब से डा0 सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है तब से भाजपा समेत उसके सभी सहयोगी दलों से नेता और कार्यकर्त्ताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है। 

      आज रालोसपा की पूर्व गया जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला परिषद सदस्य श्वेता सिंह यादव कांग्रेस नेतृत्व के तेबर में आये बदलाव से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उसी तरह भाजपा नेत्री एवं गया जिला परिषद सदस्य संगीता चौधरी ने भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनका कहना था कि मोदी जी का जुमला और फरेबी वादा से तंग आकर उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने की मंशा बना ली। इसी तरह भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय मेहता ने भी प्रदेश कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के उद्देश्य से आज पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा करीब आधा दर्जन पूर्व मुखिया एवं उप मुखिया तथा वार्ड सदस्य अपने-अपने दल को छोड़कर आज कांग्रेस की विचारधारा में समाहित हो गए। इनमें पूर्व मुखिया राजेश रंजन, उप मुखिया धर्मेन्द्र यादव व अजय यादव, पूर्व जिला पार्षद अजित पासवान एवं उप मुखिया श्रीबाबू का नाम इसमें शामिल है। वार्ड सदस्यों की बात करें तो केदार राजबंशी, शम्भू कुमार और मनोज चौधरी प्रमुख नाम हैं जो आज कांग्रेस में शामिल हुए। 

       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने इन सभी जमीनी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि इससे यह बात साबित हो रही है कि जमीन से जुड़े नेताओं का कांग्रेस के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और यह सुखद संकेत है कि हमारी जमीनी राजनीति का दायरा बढ़ रहा है। 

        आज के इस आयोजन में कांग्रेस के जो नेता मुख्य रूप से शामिल हुए वे हैं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधायक मुन्ना तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, विनोद शर्मा, मनोज कुमार सिंह, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, डा0 संजय यादव, सुमन कुमार मल्लिक, शशि कांत तिवारी, राजकिशोर सिंह, अविनाश शर्मा, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, आजमी बारी, निधि पाण्डेय, फिरोज हसन, अखिलेश्वर सिंह, सुन्दर सहनी, अरूणा सिंह।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post