इस बीच चैनपुर मुख्यालय के संत जोन पैरिश के डीन फादर रजत एक्का के बारे में दुखद खबर आ रही है.खबर यह है कि उनका शव पैरिश परिसर में स्थित कुएं से बरामद किया गया है.यह भी खबर है कि गुरुवार की रात 8ः30 बजे फादर रजत एक्का और फादर पवन लकड़ा साथ में खाना खाकर दोनों अपने-अपने कमरे में सोने चले गए.
बताया जाता है कि प्रत्येक दिन सुबह 5ः30 बजे फादर रजत मिस्सा घंटी बजाते थे लेकिन शुक्रवार को मिस्सा की घंटी नहीं बजी तो फादर पवन लकड़ा ने बजाया. उसके बाद फादर रजत सुबह आठ बजे तक नाश्ते के लिए नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.
इसी बीच एक महिला को उनका चप्पल, नाइट लाइट कुएं के पास पड़ी दिखी. जब कुएं के पास जाकर देखा गया तो उनकी टोपी कुएं में तैरती दिखी. जिसके बाद शक के आधार पर लोगों ने कुएं में झागर डालकर फादर की तलाशी ली. इस पर उनका शव पानी से बाहर निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इधर पैरिश परिसर के कुएं से फादर के शव मिलने की खबर पूरे
चैनपुर मुख्यालय में फैल गई है जिसके बाद उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जुलाई, 2022 में अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हुटार गांव के ग्रामीणों के साथ रजत एक्का का काफी विवाद हुआ था.मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने फादर को जान से मारने की धमकी दे डाली थी. इसके बाद फादर के भाई ने डुमरी थाना में मामला दर्ज कराया था.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/