शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

श्री बाबू पूरे प्रदेश को बनाया भी और संवारा भी


 


श्री बाबू में था विकास का मौलिक विजन : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

 पटना।घर को सजाना और बात है और घर बनाना और बात है। कहते हैं कि एक घर बनाने में लोग टूट जाते हैं और श्री बाबू पूरे प्रदेश को बनाया भी और संवारा भी। वे आधुनिक बिहार के निर्माता थे। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही। वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

    डा0 सिंह ने कहा कि श्री बाबू के पास विकास का मौलिक विजन था। उनकी सोच भविष्य को संवारने की थी। उनकी चिंता पीढ़ियों को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करने की रही न कि आज की तरह राजनीतिक लाभ के लिए पापुलिस्ट एजेन्डा के तहत काम करने की। यही कारण है कि उन्होंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए एक के बाद एक ढाँचागत औद्योगिक संस्थानों की नीव रखी क्योंकि वे नेहरू जी के अनुयायी थे जो कहते थे कि उद्योग आधुनिक भारत का मंदिर है।

उनकी 136वीं जयन्ती के अवसर पर सदाकत आश्रम में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने भाग लिया। कांग्रेस नेताओं ने श्री बाबू के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आज जो कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शरीक हुए उनका नाम है  पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीणा शाही, प्रेम चन्द्र मिश्र, समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, बंटी चौधरी, लालबाबू लाल, निर्मल वर्मा, पूनम पासवान, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, आई.पी. गुप्ता, डॉक्टर संजय यादव, आलोक हर्ष, राजकुमार राजन, प्रभात सिंह, इरशाद हुसैन,सुमन कुमार मल्लिक, कुमार आशीष, अफसर अहमद, चंद्र प्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, स्नेह आशीष वर्धन पांडे, शशिकांत तिवारी, अमरेंद्र सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, अनुराग चंदन, प्रद्युम्न कुमार, मिथिलेश शर्मा मधुकर, संजय कुमार पांडे, रीता सिंह, निधि पांडे, शशि रंजन, अखिलेश्वर सिंह, आदित्य पासवान, मनजीत आनंद साहू, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, इं. कमलेश कुमार, विश्वनाथ बैठा, उमेंद्र प्रसाद सिंह, फिरोज हसन, राम नरेश चौधरी, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, ललित सिंह, अरुणा सिंह, यशवंत कुमार चमन, प्रमोद राय, कामरान निजामी, अभय कुमार, शंभू सिंह, नीतू सिंह निषाद, संतोष यादव, जवाहरलाल चौधरी, हसीब खान,संतोष कुमार, सरिता वर्मा, विशाल रंजन, दिलीप कुमार सिंह, अफजल हुसैन, हीरा सिंह बग्गा, अरविंद ठाकुर।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post