शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

मुसहर समुदाय की जमीन को जबरन कब्जा करने का रामदीप प्रसाद कर रहे हैं

 


गया.अत्यंत गरीब 35 साल का कारू मांझी को टी.बी.बीमारी हो गयी है.उसकी पत्नी का दिमागी हालत ठीक नहीं है.वह बोध गया में भीख मांगती है.एक बेटा है.इस तरह की पारिवारिक हालात का फायदा दबंग रामदीप प्रसाद उठा लिया है.

       पूरा प्रकरण यह है कि महादलित


मुसहर समुदाय की जमीन को जबरन कब्जा करने का रामदीप प्रसाद कर रहे हैं.एक आवेदन लिखकर पीड़ित कारू मांझी ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, गया को दिया है.उसका विषय है कि खाता न० 535 (पुराना) प्लौट (पुराना) 1689 एवं 1351 (पुराना) नया खाता न० 1127 प्लौट न० 3594 और 3595 में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके चारदीवारी किया जा रहा है.उसे रोकने का आग्रह किया गया है.

       स्वः रामस्वरूप मांझी का पुत्र कारू मांझी है.ग्राम मोचारीम रहते हैं. थाना बोधगया थाना न0 424 और जिला गया के निवासी है. कारू मांझी कहते हैं कि वर्ष 1970-71 मेरे दादा स्व० तिला मांझी पिता स्वः ऐतवार मांझी के नाम से बिहार सरकार के द्वारा भूमि वितरण के समय परवाना से प्राप्त हुआ है.कारू मांझी कहते है कि नीज ग्राम निवासी रामदीप प्रसाद पिता तुलसी महतो एवं अन्य के द्वारा के द्वारा जबरन मेरा दादा का प्राप्त जमीन से बेदखल कर रहा है.

   
उपरोक्त खाते-प्लौट की भूमि पर ईट,सिमेंट, छड़, छरी,बालू लगाकर जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है. कारू मांझी ने कहा कि रामदीप प्रसाद के द्वारा परवाना देखने के लिए कागजात हमसे छीन लिया और चला गया,जाते-जाते धमकी दिया तुम ज्यादा दिन धरती पर नहीं बचोंगे. रामदीप प्रसाद दबंग व्यक्ति है उनकी पत्नी आशा कुमारी बोधगया नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड न0 27 से वार्ड पार्षद है. ये राजनीतिक पहुँच रखती है व हमारे उपर कभी गलत केस मुकदमा कर फंसा सकती है, हमारे जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को अपने पद, पैसा और पैरवी से कानून व विभागीय रूप से गलत कर रही है और अपने पद का दुरुपयोग कर रही है और हमारे जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र रच रही है जो कभी भी खून खराबा मारपीट का रूप ले सकती है

   शांति भंग होने की संभावना है. निर्माण कार्य को अभिलंब रोकने की कृपा करें. और हमारे जमीन पर कब्जा दिलाने कि कृपा करे. अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस अत्यंत गरीब और असहाय व्यक्ति के पक्षधर बने. और मुझे न्याय दिलवाने में सहायक बने.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/